[LIC HFL] एलआईसी से होम लोन कैसे ले | Home Loan From LIC HFL In Hindi

LIC HFL Home Loan – Benefits, Interest rate, Loan Amount, Documents, Eligibility, Time Period, Online Application Process & More

अपना एक खुद का घर हो ऐसा सपना हर कोई देखता है, और दिन रात उसको पूरा करने का प्रयत्न करता है. लेकिन कभी – कभी पैसो के अभाव के कारण हम उसे पूरा नहीं कर पाते. एलआईसी होम लोन आपके इसी सपने को पूरा करवाता है. आप Lic से गृह ऋण का आवेदन करके अपने घर के निर्माण, उसकी मरम्मत, प्लाट को खरीदने या उससे सम्बंधित किसी भी जरूरत को पूरा कर सकते है.

LIC यानी Life Insurance Company भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है, जो Insurance sector में लोगो की पहली पसंद है. और लोगो का इसपर बहुत विश्वास है.

क्या है LIC HFL

एलाआईसी हाउसिंग फाइनेंस स्वरोजगार, नौकरी करने वाले और पेंशन पाने वाले लोगो के लिए घर बनाने के लिए होम लोन प्रदान करता है LIC HFL Home Loan का उपयोग  प्लाट को खरीदने, घर का निर्माण करने या पुराने घर की मरम्मत आदि के लिए किया जा सकता है.

एलआईसी एचएफ़एल के द्वार आपको मिनिमम 1 लाख का लोन आकर्षक और कम ब्याज दर (6.90% प्रति वर्ष) पर मिलता है.

इसके अतिरिक्त अगर कोई महिला होम लोन के लिए अप्लाई करती है तो उसे ब्याज दर में अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है.

एलआईसी एचएफ़एल द्वारा प्रदान किये जाने वाले होम लोन के प्रकार

LIC के माध्यम से कई प्रकार के होम लोन को प्रदान किया जाता है जो नीचे दिया गया है-

Types Of Home Loansविवरण
Home Loanहोम लोन आपको गृह निर्माण के लिए दिया जाता है
Grah Varishtha Home Loan For Pensionerपेंशन पाने वाले व्यक्तियों के लिए यह Loan Provide किया जाता है
Griha Suvidhaगृह सुविधा ऋण आपको अपना घर के निर्माण करने में दिया जाता है
Home Renovation Loanपुराने घर की मरम्मत लिए दिया जाने वाला ऋण
Top Up Home Loanपहले से दिए गए Home Loan की राशी कम पड़ने पर दिया जाने वाला लोन
Plot Loanघर निर्माण हेतु खरीदे जाने वाले प्लाट के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला ऋण
Pradhan Mantra Awas Yojna (PMAY)घर के निर्माण के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 2.67 लाख की सब्सिडी
Home Extension Loanपुराने घर में कुछ बढ़ने जैसे नया बेडरूम, बालकनी आदि के निर्माण हेतु ऋण
Home Construction Loanनए घर के निर्माण हेतु दिया जाने वाला गृह ऋण
Home Loan Balance Transferकिसी दूसरी बैंक या संस्था के द्वारा प्रदत्त पुराने होम लोन को चुकाने के लिए दिया जाने वाला ऋण
Housing Loan For NRIअप्रवासी भारतीय के लिए घर निर्माण हेतु दिया जाने वाला ऋण

LIC HFL Home Loan की विशेषता

  • आकर्षक और कम ब्याज दर 6.90% से शुरू
  • घर निर्माण से सम्बंधित सभी जरूरतों के लिए ऋण की सुविधा
  • भुगतान के लिए 30 वर्ष तक का समय
  • महिलाओ के लिए होम लोन ब्याज दर में विशेष रियायत
  • होम लोन चुकाने के लिए सुविधानुसार भुगतान के कई विकल्प
  • सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए टॉप अप की सुविधा
  • होम लोन में टैक्स पर छूट
  • पेंशनर्स के लिए भी होम लोन की सुविधा
  • अप्रवासी भारतीय के लिए घर निर्माण के लिए लोन
  • दूसरी संस्था के द्वारा लिए गए अपने पुराने ऋण को भुगतान के लिए लोन

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस होम लोन पर ब्याज दर क्या है : LIC Housing Finance home loan interest rates 2021

ऋण राशीनौकरी पेशा और प्रोफेशनल लोगो के लिएNon Salaried & Non Professional
50 लाख तक की ऋण राशी पर6.66% से 7.50% तक6.76% से 7.60% तक
50 लाख से 1 करोड़ तक की ऋण राशी पर7.00% से  7.70% तक7.10% से  7.80% तक
1 करोड़ से 3 करोड़ के लोन अमाउंट पर  7.10% से  7.70% तक7.20% से  7.80% तक
3 करोड़ से 15 करोड़ के लोन अमाउंट पर 7.20% से  7.80% तक7.30% से  7.90% तक
(अगस्त 2021 तक) समय के अनुसार और शर्तो के तहत बदलाव संभव 

LIC HFL Home Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • एप्लीकेशन फॉर्म विधिवत भरा हुआ
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • NRI के लिए पासपोर्ट
  • निवास प्रमाणपत्र
  • वेतन पर्ची और फॉर्म 16 वेतन भोगियो के लिए
  • पिछले तीन वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न स्व वित्तपोषित आवेदको के लिए
  • 6 माह से लेकर 12 माह तक का बैंक खाते का स्टेटमेंट
  • प्रॉपर्टी के मालिकाना हक़ का प्रमाण
  • अथवा बिल्डर या सोसाइटी द्वारा प्लाट अलोटमेंट लैटर
  • टैक्स पे करने की रसीद

एल आई सी होम लोन के द्वारा मिलने वाले लोंन की धनराशी

LIC के द्वारा आपको कमसे कम 1 लाख और अधिकतम 15 करोड़ की धनराशी का लोन मिल सकता है, यह आपके आय अ[के क्रेडिट स्कोर और अन्य कारको परानिर्भर करता है.

भुगतान की अवधि

LIC Home Loan के भुगतान के लिए आपको 30 वर्षो का समय दिया जाता है, इस समय के दौरान आपको अपने ऋण राशी को ब्याज समेत किस्तों के रूप में चुकाना होता है.

एलआईसी एचएफएल आवास ऋण के Online आवेदन कैसे करे : How can apply LIC HFL Home Loan

  1. सबसे पहले lichousing.com पर जायेएलआईसी से होम लोन कैसे ले
  2. नीचे आपको Apply for Loan का Option मिलेगा उस पर क्लिक करे
    1. आपको process loan पर क्लिक करकेनये पेज में जाना होगाएलआईसी से होम लोन
    2. यहाँ आपको apply for home loan section में Click To Apply Buttone दिखेगा वहां क्लिक करेLIC HFL Home Loan kaise milega
  3. अगले पेज में आपको application section में आपको Get Eligibility, Loan Offers, Complete Application और Upload Document में आपको मांगी गयी Detail को भरना होगा
  4. पूरी प्रक्रिया होने के पश्चात् आप अपनी डिटेल को सबमिट कर दे आपका आवेदन स्वीक्रत होने के पश्चात आपको जानकारी दे दी जाएगी

यह भी पढ़े ……. बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा 

पर्सनल लोन क्या होता है 

Fair Mony App से  Laon ले 

फ़ोन पे पर्सनल लोन कैसे ले 

होम लोन कैसे मिलेगा

Gold Loan लेने के तरीके 

शिक्षा के लिए मुफ्त ब्याज दर पर लोन मिलेगा 

और अंत में

एलआईसी से होम लोन कैसे ले ( Home Loan From LIC HFL In Hindi) से सम्बंधित जानकारी को पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताये, और अगर आपको इससे सम्बंधित कोई अन्य जानकारी जो हमारे द्वारा छूट गयी हो या आप लेना चाहते हो तो आप हमें लिखकर बता सकते है.

Leave a Comment

x