Bueno Finance App Review : Get Instant Personal loan in just few minutes, interest rate, Loan Ammount, How To apply & More in Hindi
लेख में क्या है?
आज के समय में लोगो क्र पास Financial Problems होना आम बात है, और लोग इसके लिए Instant Loan की तलाश में रहते है. वर्तमान में कई ऐसे app और Website है जो आपको आधार पर तुरंत लोन provide कराती है.
तो आज हम एक ऐसे ही App का Review करने वाले है जो आपको बस चन्द मिनट में ऋण प्रदान करता है. इसका नाम है Bueno Finance.
Bueno Finance आपको आपकी जरूरत में 10,000रु. का लोन प्रदान करता है यहाँ से आप बहुत ही आसानी से लोन का आवेदन करके ऋण को ले सकते है.
Bueno Finance क्या है?
Bueno Finance ‘Bueno Gig Growth Technologies Pvt Ltd‘ का एक उपक्रम है, जो अपने ग्राहकों की जरूरत के लिए Short Terms Loan को Provide करता है. Bueno Finance App के माध्यम से Customer पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है, और यह लोन आपकी Credit Score को बढ़ने में भी मदद करता है.
Bueno Finance के द्वारा आप Maximum 10,000 का Instant Personal Loan ले सकते है, यहाँ आपको बिना किसी Hidden Charge के लोन को प्रदान किया जाता है.
Bueno Gig Growth Technologies Pvt Ltd एक NBFCs है जो आपको लोन को देने की सुविधा देता है आप Bueno Finance App से लोन लेकर Instant Cash को अपने किसी भी बैंक में Transfer करवा सकते है.
Bueno Finance से आप अपने आधार और पैन कार्ड के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते है यह एप और लोन छोटे और माध्यम कामगारों को ध्यान में रख कर बनाया गया है. जो अपनी जरूरत के लिए कभी भी और कही भी लोन ले सकते है.
Bueno Finance App कितना लोन देता है : Bueno Finance Loan Amount
अगर आप किसी जरूरत के लिए Bueno Finance Personal Loan को लेना चाहते है तो आप यह अवश्य जान ले कि इसके माध्यम से आप अधिकतम 10,000रु. का लोन ले सकते है. अगर आप अपनी किसी छोटी मोटी जरूरत को पूरा करना चाहते है जैसे स्कूल की फीस भरना, कोई शोपिंग करना, या अन्य किसी काम के लिए पैसे कम पड़ने पर आप इस लोन अमाउंट का इस्तमाल कर सकते है.
Bueno Finance Loan कितने समय समय के लिए देता है : Bueno Finance loan Maximum Period of repayment
जैसा की हम आपको बता चुके है कि Bueno Finance short Terms Personal Loan provide करता है. आप अपनी तुरंत की आवश्यकता के लिए लोन को ले सकते है. यहाँ से आप अधिकतम 3 महीने के लिए ही व्यक्तिगत ऋण ले सकते है और आपको अपने द्वारा लिए गए लोन को तीन माह के अन्दर ब्याज सहित वापस करना होगा.
Bueno Finance लोन पर कितना ब्याज लगता है : Bueno Finance loan Interest Rate @ 20% to 52%
कोई भी ऋण देने वाली बैंक या NBFCs हो आपको प्रदान किये जाने वाले लोन अमाउंट पर एक निश्चित दर पर ब्याज वसूल करता है. Bueno Finance से लोन लेने पर आपको लगभग 20% से लेकर 52% तक का साधारण ब्याज देना पड़ता है.
यह कंपनी आपसे Compound Interest नहीं लेती बल्कि Simple Interest को लेती है जोकि काफी सही है.
यह लोन दर आपके लोन की राशी, जोखिम, आय का श्रोत और अन्य बातों पर निर्भर करता है. वैसे Bueno Finance App Interest Rate @ 2% Monthly लिया जाता है.
यह भी जाने
शिक्षा के लिए लोन कैसे ले कम ब्याज दर पर
Bueno Finance से लोन के लिए पात्रता क्या क्या है? : Eligibility Of Get Personal Loan From Bueno Finance
अगर आप Bueno Finance App/Website से Loan Apply करते है तो आपको नीचे दिए गए शर्तो को पूरा करना होगा अगर आप नीचे की शर्तो को पूरा करते है, तभी आप personal Loan के लिए Eligible होगे-
- आप भारत के नागरिक हो.
- आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के मध्य हो
- आपका कोई Regular Income Source होना आवश्यक है.
Bueno App से लोन लेने पर किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी : #Documents for Apply Bueno Finance Loan
किसी भी Bank या NBFCs से लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज देने पड़ते है Bueno Finance आपको मिनिमम डाक्यूमेंट्स पर लोन देता है. Documents की List नीचे दी गयी है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- बैंक स्टेटमेंट
Bueno Finance App से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे : How Can Apply Online Personal Loan From Bueno Finance App
- सबसे पहले आप Google Play Store से Bueno Finance – Personal Loans & Instant Cash App Download और Install करे.
- अपने मोबाइल नंबर को डालकर Sign Up करे.
- Apply For Personal Loan पर tap करे.
- अपनी Personal Detail जैसे नाम, पता, Email ID, आधार और पैन कार्ड नंबर को डाले.
- समस्त विवरण को भरने के पश्चात अपने दस्तावेजो को ऑनलाइन अपलोड करे.
- अपने द्वारा भरी गयी Detail को दुबारा Check करने के पश्चात् Submit Button पर Clickकरके Application को Submit कर दे.
- आपके आवेदन की जाँच के उपरांत अगर आप लोन के लिए पात्र है तो आपको जानकारी दे दी जाएगी की आपको कितना और किस ब्याज दर पर लोन मिलेगा.
- फिर आपके Loan Amount को आपके द्वारा Provide किये गए बैंक खाते पर भेज दिया जायेगा.
Bueno Finance App से लोन Approve होने में कितना समय लगता है
Bueno Finance App से आपको पर्सनल लोन को मंजूर होने में 48 घंटे का समय लगता है.
Bueno Finance personal loan कितने समय में वापस करना होता है?
Bueno Finance लोन आपको तीन माह के लिए दिया जाता है आपको 90 दिनों में इसे ब्याज सहित EMI के द्वारा वापस करना होता है.
Bueno Finance App Full Detail
App Name | Bueno Finance – Personal Loans & Instant Cash |
App Size | Varies with device |
Version | Latest Version |
Downloads & Installs | 100,000+ |
System Required | Android 5.0 UP |
Bueno Finance App personal Loan Full Detail
For example Loan Amount 10,000
ऋण राशी | 10,000 |
ब्याज दर | 2 प्रतिशत प्रति माह (साधारण ब्याज) |
समय सीमा | 3 माह |
क़िस्त (EMI) | मासिक (Monthly) |
प्रोसेसिंग फीस | 200 रु. |
ऋण राशी जो बैंक में आयेगी | 9800रु. |
दिया जाने वाला ब्याज | 600रु. (2% मासिक ब्याज की दर से = 200*3) |
अदा की जाने वाली मासिक क़िस्त के राशी | 3533.33रु. |
कुल देय राशी ब्याज सहित | 10600रु. |
कुल अतिरिक्त अदा किया गया धन | 800रु. (600रु ब्याज + 200रु. प्रोसेसिंग फीस) |
यह भी पढ़े >>>
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन : रेट प्रति ग्राम
शिक्षा के लिए लोन कैसे ले कम ब्याज दर पर PHONE PE लोन कैसे ले घर के लिए लोन कैसे लिया जाता है आधार कार्ड पर personal लोन लेने का तरीका LIC होम लोन सबसे कम ब्याज दर पर बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई पांच मिनट में २५ लाख खाते में Fair Money लोन किसे मिलगे
Bueno Finance Customer Support Number
अगर आप Bueno Finance के लोन के बारे में कोई जानकारी या सहायता चाहते है तो आप Bueno Finance Customer Care Number +91-8920495330 पर call कर सकते है. अथवा care@buenofinance.in पर mail भेज कर अपनी समस्या को बता सकते है.