क्रेडिट कार्ड क्या होता है | Credit Card का इस्तेमाल कैसे करे

क्रेडिट कार्ड क्या होता है  What Is credit Card in Hindi | Types, Benefits, Limit, How To Use, Charges.

Credit Card Financial Institutions द्वारा वित्तीय भुगतान के लिए जारी किया गया एक कार्ड है, जो प्लास्टिक या धातु से निर्मित होता है! क्रेडिट कार्ड आपको अपनी खरीद के लिए भुगतान हेतु वित्तीय संस्था द्वारा पहले से निर्धारित लिमिट में से फण्ड को उधार देने की सुविधा प्रदान करता है! क्रेडिट कार्ड क्या होता है आइये इस विषय में विस्तार से जानते है@

क्रेडिट कार्ड क्या है!

एटीएम या डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान जब किया जाता है या धनराशी का अहरण किया जाता है तो आपके बैंक खाते जिस पर वह डेबिट कार्ड जारी है, उससे आपकी बचत के पैसो को काट लिया जाता है! परन्तु क्रेडिट कार्ड में आपके भुगतान के लिए बैंक, अथवा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी एक निश्चित धनराशी को आपकी खरीद हेतु पहले से निर्धारित कर देती है!

Myloanoffer.net

बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन | ₹20 लाख तक का लोन अब बहुत ही कम ब्याज दर पर कैसे लें

इसे Credit Limit कहा जाता है, क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाला व्यक्ति इस लिमिट के अन्दर किसी भी खरीदारी को कर सकता है और उसके लिए Online Pay कर सकता है!

Types of Credit card | क्रेडिट कार्ड के प्रकार

आज के समय में प्रत्येक खरीद करने के लिए अलग-अलग क्रेडिट कार्ड को लिया जा सकता है, और उनसे ऑनलाइन भुगतान को किया जा सकता है!

Myloanoffer.netPay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le

Myloanoffer.net[Instant] ₹50000 का लोन कैसे ले | मात्र आधार कार्ड से मिलेगा ₹50,000 का लोन तुरंत आपके खाते में.

वर्तमान समय में कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड बाजार में उपलब्ध है जिनके नाम नीचे दिए गए है-

  • शोपिंग – सामान्य  खरीददारी हेतु इस्तेमाल के लिए
  • ट्रेवेल – यात्रा के दौरान भुगतान के लिए
  • फ्यूल – वाहन में ईंधन जैसे डीजल, पेट्रोल आदि की खरीदारी हेतु
  • रिवार्ड – भुगतान पर रिवार्ड प्राप्त करे
  • एंटरटेनमेंट कार्ड – मनोरंजन जैसे मूवी टिकट, OTT प्लेट फॉर्म के भुगतान के लिए
  • जीरो वार्षिक शुल्क  डेविड कार्ड – बिना किसी वार्षिक शुल्क के जारी किया जाने वाला कार्ड
  • सिक्योर्ड कार्ड – भुगतान के लिए  अधिक सुरक्षित
  • को-ब्रांड डेविड कार्ड
  • प्रीमियम डेविड कार्ड

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए Eligibility

प्रत्येक क्रेडिट कार्ड Issue करने वाली कम्पनी आपके लिए कार्ड जारी करने से पहले यह सुनिश्चित करती है कि आप इसके लिए योग्य है या नहीं!

Credit card लेने के लिए कुछ नियम और शर्तों को दिया गया है-

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  • आपके पास आय का नियमित श्रोत होना आवश्यक है, जिससे आप क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर भुगतान कर सके.
  • आपकी पिछली क्रेडिट हिस्ट्री ख़राब नहीं होनी चाहिए.
  • आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए.

क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज

प्रत्येक क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली संस्था कार्ड जारी करने के पहले और क्रेडिट कार्ड के आवेदन के समय कुछ डाक्यूमेंट्स को लेती है, जिनका विवरण निम्न है-

Myloanoffer.netPhonepe से लोन कैसे ले

Myloanoffer.netMI Credit Loan कैसे मिलेगा

पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, कर्मचारी पहचान प्रमाण पात्र
पते का प्रमाण (Address Proof) Voter ID Card, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, टेलीफोन / बिजली / पानी का बिल या नगर निगम द्वारा लय जाने वाला टैक्स की प्रति
हस्ताक्षर प्रमाण (Signature Proof) पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
आयु प्रमाण पत्र (Age Proof) Class 10th  certificate, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट
आय प्रमाण पत्र (वेतन भोगियो के लिए ) [Income Proof] 6 महीने का बैंक खाते का स्टेटमेंट, तीन महीने की सेलरी स्लिप
आय प्रमाण पत्र (स्व-रोजगार, व्यवसायियों के लिए) [Income Proof] नवीनतम आई टी आर  की कॉपी और व्यापार चलने का प्रमाण

Benefits of Credit card | क्रेडिट कार्ड के लाभ

  • जब भी क्रेडिट कार्ड को लिया जाता है तो क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाली कंपनी या बैंक Welcome Offer के रूप में गिफ्ट वाउचर, बोनस या छूट प्रदान करती है जिनका लाभ उठाया जाता है!
  • जब भी कोई  वाहन में ईधन (Fuel) भरवाता है, और बिल भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करता है, तो उसे सरचार्ज में छूट प्राप्त होती है!
  • Credit Card से भुगतान को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक भुगतान पर कुछ न कुछ कैश बैक और रिवार्ड्स पॉइंट मिलते है! कैशबैक आपके अकाउंट में सीधे जुड़ जाता है, जबकि रिवार्ड्स पॉइंट का इस्तेमाल किसी उपहार को पाने या वस्तु का दाम घटाने के लिए किया जा सकता है!
  • प्रत्येक क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाली बैंक अपने ग्राहक का दुर्घटना बीमा भी प्रदान करती है दुर्घटना होने पर आपको एक निश्चित राशी का बीमा कवर दिया जाता है!
  • अगर आपको कही नकद राशी की जरूरत पड़ती है, तो आप ATM जाकर नकद राशी को भी निकाल कर इस्तेमाल कर सकते है!
  • credit card का इस्तेमाल आप अपनी  EMI का भुगतान करने के लिए कर सकते है!

क्रेडिट कार्ड क्यों जरूरी है?

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहते है, लेकिन यह निश्चित नहीं कर पा रहे है. कि Credit Card इस्तेमालहमें क्यों करना चाहिए, तो नीचे कुछ कारक दिए गए है जिसके कारण आपको भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए|

  1. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप समय पर इसके बिल का भुगतान करके अपने CBIL Score को अच्छा कर सकते है जो आपको भविष्य में लोन दिलाने में मदद कर सकता है!
  2. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से भुगतान कर सकते है!
  3. किसी भी बड़ी खरीद का EMI के रूप में भुगतान करे!
  4. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर छूट, कैशबैक, रिवार्ड्स और उपहार मुफ्त में प्राप्त  होते है!
  5. प्रत्येक भुगतान सुरक्षित तरीके से करे, OTP और PIN वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करके!

इंडिया में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली टॉप बैंक और NBFC

भारत में क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करने वाली बैंको और एजेंसियों के नाम नीचे दिए गए है-

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
  • ICICI बैंक
  • HDFC Bank
  • Axis Bank
  • अमेरिकन एक्सप्रेस
  • RBL Bank
  • Indusind Bank
  • सिटी बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा
  • पंजाब नॅशनल बैंक
  • बजाज फिनसर्व
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • यस बैंक
  • Standard Chartered Bank
  • HSBC Bank
  • RBL Bank

क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान

जब भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है, तो आपको कार्ड के साथ दिए गए डॉक्यूमेंट पर आपके द्वारा खर्च की गयी धनराशी के भुगतान की तिथि भी लिखी होती है! इस से पहले  आपके लिए बिल जनरेट किया जाता है, जिसका भुगतान आपको समय पर या बिलिंग डेट से पहले कर सकते है!

जब भी आप समस्त राशी का भुगतान करने में असमर्थ होते है तो आपको न्यूनतम राशि के भुगतान का विकल्प भी प्रदान किया दिया जाता है उसका भुगतान करके आप लेट फी को बचा सकते है!

परन्तु जितना बके शेष रह जाता है बैंक उस राशी पर ब्याज वसूलती है, इसलिए ब्याज से बचने के लिए अपने पूरे बिल का समय पर भुगतान करना सुनिश्चित करे!

अगर आप बार-बार क्रेडिट कार्ड के भुगतान में देरी करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर कम होता जाता है! आपकी credit History ख़राब होने की दशा में आपको  Future में क्रेडिट कार्ड या Loan मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है!

Credit card के Bill के भुगतान का तरीका

किसी भी क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान को दो तरीको से किया जा सकता है-

  1. Online Bill Pay – अपने कार्ड के बिल का भुगतान आप ऑनलाइन तरीको जैसे Net Banking, Mobile Banking, Mobile App, UPI और Mobile Wallet के माध्यम से कर सकते है!
  2. ऑफलाइन बिल का भुगतान – जिनके पास ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध नहीं है, या जो ऑनलाइन भुगतान करने में सहजता नहीं महसूस करते है! वह बैंक जाकर चेक, नकद कैश को बैंक में जमा करके अपने बिल का समय पर भुगतान कर सकते है! Offline credit card Bill Pay करने में 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है!
जरूर पढ़े....
           शिक्षा ऋण (Education Loan) आसानी से कैसे मिलेगा 
           ब्याज मुक्त लोन कैसे मिलेगा फ़ोन पे के द्वारा 
           होम लोन सबसे कम ब्याज दर पर ले 
           व्यक्तिगत ऋण मिलने का क्या Process है 

Credit Card के इस्तेमाल पर लगने वाला शुल्क

Credit Card Use करने पर कई प्रकार के Charges देने पड़ते है जिनको निचे दिया गया है-

  • यदि कार्ड धारक समय पर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं कर पाता है, तो उसे Late Payment Fees को देना पड़ता है, यह शुल्क ब्याज के अतिरिक्त लिया जाता है!
  • ATM से पैसो को निकालने पर आपको Cash Withdrawal Charge का भुगतान करना पड़ता है!
  • जब भी कार्ड धारक अपनी निर्धारित लिमिट से ज्यादा का भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर देता है तो उसे Over Limit Fees का भुगतान करना पड़ता है!
  • जब भी आप बिल का भुगतान चेक के माध्यम से करते है लेकिन चेक बाउंस हो जाता है! तो यह चार्ज लगाया जाता है!
  • क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर वास्तु एवं सेवा कर GST को लगाया जाता है!
  • किसी भी विदेशी भुगतान पर उसके मूल्य के अनुरूप Foreign currency Transaction Charge देना पड़ता है!

How To Use Credit Card | क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करे?

क्रेडिट कार्ड का उपयोग कीसी भी रिटेल शॉप से खरीददारी पर भुगतान के लिए POS मशीन में स्वैप करके किया जा सकता है! इसके अतिरिक्त आप कार्ड नंबर कार्ड की वैधता की तिथि और सीवीवी का इस्तेमाल कटके भी भुगतान कर सकते है!

आप नकद राशी के लिए एटीएम में जाकर भी कैश को निकाल सकते है, आप पेट्रोल पंप पर जाकर वहां में भराए जाने वाले ईंधन की राशी का भुगतान भी क्रेडिट कार्ड के द्वारा कर सकते है!

निष्कर्ष

क्रेडिट कार्ड क्या होता है? क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करे, यह कितने प्रकार के होते है इस सम्बन्ध में जानकारी को पढ़कर आपको कैसा लगा हमें जरूर बताये!  और इस जानकारी को अपने दोस्तों तक शेयर करना न भूले! धन्यवाद

3 thoughts on “क्रेडिट कार्ड क्या होता है | Credit Card का इस्तेमाल कैसे करे”

Leave a Comment

x