बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन मात्र आधार कार्ड से

पर्सनल लोन के द्वारा आप अपनी किसी भी वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए आवेदन कर सकते है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा आकर्षक ब्याज दर पर ₹ 20 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण बिना किसी गारंटी और जमानत के प्रदान किया जाता है. आप बहुत ही कम समय में इस लोन को प्राप्त कर सकते है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन क्या है? What is BOB Personal Loan

Bank of Baroda के द्वारा वेतन भोगियो के लिए और स्व-नियोजित व्यक्ति या व्यावसायिक व्यक्ति के लिए ₹20 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा व्यक्तिगत ऋण के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोलैटरल या गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है. पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए पात्रता

अगर लोन राशी ₹2 लाख से कम है तो लोन लेने वाले व्यक्ति का BOB या किसी अन्य बैंक के साथ 6 महीने या इससे ऊपर का सम्बन्ध होना आवश्यक है.बैंक की तरफ से यह भी देखा जाता है कि आप अपनी आय के कितने प्रतिशत को अन्य कामों पर खर्च करते है और इस लोन के भुगतान के लिए आपको कितना व्यय करना पड़ेगा. आपकी सकल मासिक आय का 40% से कम अन्य लोन और इस लोन के भुगतान पर खर्च नहीं होना चाहिए. ₹75,000 से ₹2 लाख तक की मासिक आय के लिए यह सीमा 50% रखी गयी है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के आवश्यक दस्तावेज

तीन पासपोर्ट साइज़ की फोटेForm 135 (पूरा भरा हुआ)पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट या अपडेटेड पासबुकनिवास का प्रमाण– पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल, पंजीकृत रेंटल एग्रीमेंट.पहचान का प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचानपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,सक्षम अधिकारी के द्वारा प्रदत्त कर्मचारी आईडी.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन प्रोसेसिंग शुल्क और अन्य शुल्क

प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 2% (₹ 1,000 -10,000)+GST   जिन सरकारी कर्मचारियों का बैंक ऑफ बड़ौदा में वेतन खाता है- उनके लिए कोई फीस देय नहीं है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 50,000 का लोन कैसे ले?

गर आप एक ग्रामीण या अर्ध-शहरी निवासी है तो आप 50000 रुपये से लेकर 2 लाख तक के लिए लोन के आवेदन कर सकते है. आपको बैंक के द्वारा ₹ 50,000 का लोन आसानी से प्रदान कर दिया जायेगा. अगर आपकी कोई निश्चित मासिक आय है और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप पचास हजार के लोन के लिए BOB से आवेदन कर सकते है.

Bank of Baroda Personal Loan Apply

सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा की वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in पर जाये.यहाँ आपको होम पेज पर आपको Loan का Section मिलेगा यहाँ से Personal Loan पर क्लिक करें.अब आप इसपर क्लिक करेंगे तो आपको Persona Loan Section में baroda Personal Loan पर क्लिक करना होगा.इसके बाद आपको नए पेज में लोन से जुडी कुछ जानकरी मिलेगी और Apply Now का Button मिलेगा जिसपर क्लिक करे.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन

सबसे पहले आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की नजदीकी शाखा में जाये.यहाँ आप लोन के लिए बैंक कर्मचारी से कहे.बैंक के द्वारा आपको लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी.आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा जिसे आप भरे.सभी जरूरी दस्तावेजो की प्रति को आवेदन पत्र के साथ सल्लग्न कर दे.फॉर्म को बैंक में जमा करदे.

Bank of Baroda Personal Loan Application Status कैसे Track करे?

सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा की वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in पर जाये.यहाँ आपको होम पेज पर आपको Loan का Section मिलेगा यहाँ से Loan Status  पर क्लिक करें.इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर लोन स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है

बैंक ऑफ़ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर

oll Free Numbers : 1800-258-4455 / 1800-102-4455

Click Here

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के आवश्यक दस्तावेज

तीन पासपोर्ट साइज़ की फोटेForm 135 (पूरा भरा हुआ)पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट या अपडेटेड पासबुकनिवास का प्रमाण– पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल, पंजीकृत रेंटल एग्रीमेंट.पहचान का प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचानपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,सक्षम अधिकारी के द्वारा प्रदत्त कर्मचारी आईडी.