टाटा कैपिटल पर्सनल लोन

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन आपके लिए इमरजेंसी में धन का प्रबंध करता है, अगर आपको अपनी किसी आकस्मिक जरूरत के लिए पैसो की आवश्यकता होती है तो आप टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के माध्यम से जल्द ही इसकी पूर्ती कर सकते है.

टा कैपिटल का पूरा नाम टाटा कैपिटल फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड (Tata Capital Financial Services Limited (TCFSL)है जिसकी स्थापना टाटा टाटा संस के द्वारा 2001 में हुई थी और यह पिछले 15 सालो से लगातार वितीय सेवाओ को ग्राहकों तक पंहुचा रही है. Tata Capital Financial Services Limited (TCFSL), Tata Securities Limited और Tata Capital Housing Finance Limited की holding company है।

टाटा कैपिटल (TCFSL) क्या है – About Tata Capital

Tata capital को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वार एक गैर – बैंकिंग वित्तीय कंपनी के रूप में मान्यता मिली हुई है. टाटा कैपिटल वाणिज्यिक वित्त, निवेश बैंकिंग, उपभोक्ता ऋण, निजी इक्विटी, ट्रेजरी सलाहकार और क्रेडिट कार्ड जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है. इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है.

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन क्यों लें?

पर्सनल लोन लेने के वैसे तो कई कारण हो सकते है, क्योकि सभी व्यक्तियों की अलग-अलग जरूरते होती है और वह अपनी जरूरत के हिसाब से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करता है. लेकिन कुछ महत्वपूर्ण परिस्थितिया होती है या आप इन कार्यो की पूर्ती के लिए Tata Capital Personal Loan Apply कर सकते है.

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए पात्रता – Tata Capital Personal Loan Eligibility

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के ऐसे सभी व्यक्ति पात्र है जो नियमित वेतन प्राप्त करते हो जैसे निजी/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों, सरकारी कर्मचारी, बहुराष्ट्रीय निगमों, प्रतिष्ठित साझेदारी फर्मों और अन्य कंपनियों में काम करने वाले salaried Individuals आदि.इन सभी वेतन भोगियो की न्यूनतम मासिक आय ₹ 15,000 होनी आवश्यक है.इसके अतिरिक्त स्व-नियोजित (Self-Employed Professionals) व्यक्ति जैसे चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट वर्क अकाउंटेंट, डॉक्टर, इंजीनियर, कंपनी सेक्रेटरी, आर्किटेक्ट आदि भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

अगर आप टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके मन में यह सवाल आता होगा हमें कितनी राशी का पर्सनल लोन मिल सकता है. तो आपको जानकारी देना चाहूँगा कि टाटा कैपिटल के द्वारा आपको ₹ 40,000 से लेकर ₹ 35 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है.

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर

Tata Capital Personal Loan के लिए आपका CBIL Score 300 से 900 तक होना चाहिए. 700 या इससे ऊपर के सिबिल स्कोर को अच्छा माना जाता है.

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए निर्धरित आयु सीमा

Tata Capital Personal Loan लेने के लिए आपकी उम्र 22 साल से 58 साल के मध्य होनी चाहिए, इस आयु वर्ग के लोग चाहे वह नौकरी पेशा व्यक्ति हो या स्व-वित्तपोषित आवेदन कर सकता है.

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे

सबसे पहले आप टाटा कैपिटल की नजदीक शाखा में जाये.यहाँ आप लोन से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त करे..शाखा के दद्वारा आपको एक लोन एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा.उस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी सही-सही और साफ भरे.फॉर्म में अपने फोटो ग्राफ चिपकाए.सभी मांगे गए दस्तावेज की कॉपी फॉर्म के साथ सल्लग्न कर दे.

टाटा कैपिटल कस्टमर केयर नंबर

Toll Free – 1860 267 6060 Between 9 AM to 8 PM, Monday to Saturday (Closed On Sundays And Public Holidays)

Click Here

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन क्या है?

टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे ले? यह जानने से पहले हम यह जान लेते है कि टाटा कैपिटल पर्सनल लोन क्या है? अगर आपको तुरंत या कुछ समय में धन की आकस्मिक जरूरत पड़ जाती है और जिसका प्रबंध करना आपके लिया कठिन हो जाता है और उस आवश्यकता की पूर्ती भी जरूरी है जैसे कोई मेडिकल इमरजेंसी, यात्रा व्यय, स्कूल या कॉलेज की फीस को चुकाना, शादी का खर्च या फिर आपको अपने घर की मरम्मत करवाना हो तो आप टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है