Union Bank से पर्सनल लोन कैसे ले? Union Bank Personal Loan Detail in Hindi 2024

Union Bank से पर्सनल लोन कैसे ले? UBI Personal loan with low interest Rate, अगर आपके मन में यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने से पहले यह प्रश्न उठ रहा है तो आपको इस पोस्ट में Union Bank of India Personal Loan से जुडी सारी जानकारी विस्तार पूर्वक मिलने वाली है.

इस पोस्ट में हम यूनियन बैंक से जुडी जानकारी के तहत पर्सनल लोन से सम्बंधित सभी प्रकार की डिटेल को कवर करने वाले है, यहाँ आपको यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने में लगने वाले डाक्यूमेंट्स की सूची, पर्सनल लोन की पात्रता व शर्ते, आवेदन का तरीका, Union Bank Personal Loan interest rate आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी आप अंत तक इस पोस्ट को जरूर पढ़े.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे में जानकारी – About Union Bank of India

Contents

Union Bank of India वर्तमान ने सरकारी स्वामित्व वाले बैंक में से एक बड़ा बैंक है, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 11 नवंबर 1919 को बॉम्बे (अब मुंबई) में सेठ सीताराम पोद्दार द्वारा की गई थी। बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन उस समय महात्मा गांधी ने किया था। 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय, बैंक की चार शाखाएँ थीं – इसमे से तीन मुंबई में और एक सौराष्ट्र में व्यापार केंद्रों में। सन 1969 में जब भारत सरकार ने Union Bank of India का राष्ट्रीयकरण किया, उस समय इसकी 240 शाखाएँ थीं। 1975 में UBI ने बेलगाम बैंक का अधिग्रहण किया, जिसकी स्थापना 1930 में  एक निजी क्षेत्र के बैंक के रूप में हुई थी, जिसका 1964 में एक बैंक में विलय हो गया था, श्री जडेया शंकरलिंग बैंक (बीजापुर; 10 मई 1948 को स्थापना)। 1985 में, इसने मिराज स्टेट बैंक का अधिग्रहण किया, जिसकी स्थापना 1929 में हुई थी और जिसकी 26 शाखाएँ थीं। 1999 में, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी आठ शाखाओं के साथ सिक्किम बैंक का अधिग्रहण किया।

2007 में अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात और शंघाई ( चीन) में कार्यालयों के उद्घाटन के साथ UBI का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार हुआ।  2008 में, इसने हांगकांग में एक शाखा की स्थापना की।  2009 में, यूनियन बैंक ने सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में एक प्रतिनिधि कार्यालय खोला।

30 अगस्त 2019 को, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में किया जाएगा। प्रस्तावित विलय यूनियन बैंक को ₹14.59 लाख करोड़ की संपत्ति और 9,609 शाखाओं के साथ देश का पांचवां सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बना देगा। आंध्रा बैंक के निदेशक मंडल ने 13 सितंबर को विलय को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 मार्च को विलय को मंजूरी दी, और यह विलय 1 अप्रैल 2020 को पूरा था. अब यह भारत का पांचवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जो देश भर में अपनी 9,316 शाखाओं के साथ और 12,957 ATM के साथ अपनी सेवाओं को पंहुचा रहा है. वर्तमान में बैंक के पास लगभग 75,201 कर्मचारी नियुक्त है.

Union Bank Personal Loan क्या है? UBI Personal Loan in Hindi

अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है जिसका इस्तेमाल आप अपनी व्यक्तिगत जरूरत जैसे घर की मरम्मत, स्कूल की फीस भरने, यात्रा व्यय, मेडिकल इमरजेंसी आदि के लिए करना चाहते है तो आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से कम समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.

Union bank Personal Loan वेतनभोगियो और स्व-वित्तपोषित दोनो प्रकार के व्यक्तियों के लिए प्रदान किया जाता है. यूनियन बैंक आपको कम ब्याजदर पर पांच वर्ष के लिए आपकी जरूरत के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आप एक Salaried Personal या Self – Employee है तो यूनियन बैंक पर्सनल लोन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. जिससे आप अपने व्यक्तिगत जरूरत को पूरा कर सकते है.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के प्रकार – Type of Union bank Personal Loan

Union Bank से पर्सनल लोन कैसे ले यूनियन बैंक अपने ग्राहंको की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की पर्सनल लोन स्कीम को चलाता है जिसके तहत आप अपनी जरूरत के हिसाब से उस लोन स्कीम से लोन के लिए आवेदन कर सकते है-

Myloanoffer.net

DCB Bank से पर्सनल लोन कैसे लें?

Myloanoffer.netMrec Max Life Insurance 2023 |

Myloanoffer.netHSBC se Personal Loan Kiase Le

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया डॉक्टर्स पर्सनल लोन

ऐसे डॉक्टर्स जिन्होंने कम से कम 4 साल अपनी प्रेक्टिस को पूरा कर लिया है और उनको अपने कीसी भी व्यावसायिक या व्यक्तिगत जरूरत के पैसो की आवश्यकता है वह यूनियन बैंक पर्सनल लोन के तहत डॉक्टर्स लोन के लिए आवेदन करके लोन ले सकते है.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया विवाह पर्सनल लोन

अगर आपकी या आपके परिवार में किसी की शादी है और उसके लिए आपको ऋण की आवश्यकता है तो आप विवाह के खर्चे के लिए पर्सनल लोन ले सकते है. यूनियन बैंक कम और सस्ती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाता है.

Myloanoffer.netAxis Bank Home Loan

Myloanoffer.netCashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सरकारी कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन

आप केंद्र या राज्य सरकार या निकाय के सरकारी कर्मचारी है और आपको किसी जरूरत के लिए लोन चाहिए तो Union Bank personal loan scheme के द्वारा आप अपने लिए पैसो का प्रबंध कर सकते है.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया डॉक्टर्स पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर

अगर अपने किसी दूसरी बैंक से कोई लोन ले रखा है और आप उसकी ब्याजदर या लगने वाले अतिरिक्त शुल्क से परेशान है तो आप इसके लिए अपने मौजूदा लोन को पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर के माध्यम से चुका सकते है.

Myloanoffer.netPersonal Loan Bank List 2023 | सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाले बैंक कौन सी है?

यूनियन बैंक पर्सनल लोन टॉप-अप

अगर अपने अपने किसी काम के लिए यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लिया है लेकिन प्रदान की गयी राशी आपकी कार्य को पूरा करने के इलिए पर्याप्त नहीं है तो आप पर्सनल लोन टॉप-अप का इस्तेमाल कर सकते है.

यूनियन बैंक पर्सनल लोन विवरण – Union Bank Personal Loan Detail in Hindi

लोन देने वाली संस्थाUnion Bank of India
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याजदर9.30% से 13.00% तक
EMI दर₹ 2,090 प्रति लाख न्यूनतम
आयु21 से 58 वर्ष
Loan Amount₹50,000 से लेकर ₹ 5 लाख तक
लोन की अवधि12 महीने से 60 महीने
प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 0.5% या न्यूनतम ₹ 500
फोरक्लोजर शुल्कशून्य
Union Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन की विशेषता व् लाभ – UBI Personal Loan Benefits and Features

  • UBI Personal Loan के लिए कोई भी वेतनभोगी या स्व-रोजगार करने वाला व्यक्ति अप्लाई कर सकता है.
  • यूनियन बैंक आपको ₹50,000 से लेकर ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन देता है.
  • यूनियन बैंक के द्वारा आपको बहुत ही कम ब्याजदर पर लोन उपलध कराया जाता है.
  • बहुत ही कम समय में मात्र तीन दिनों में ही आपको लोन की स्वीकृति मिल जाती है.
  • यूनियन बैंक आपको लोन चुकाने के लिए 5 साल का समय प्रदान करता है.
  • बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस यानि 0.5% पर आपको लोन दिया जाता है.
  • अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री सही है तो आपको बहुत ही सरलता और ज्याद अमाउंट का लोन मिल जाता है.

Union Bank से पर्सनल लोन कैसे ले दस्तावेज – Union Bank (UBI) Personal loan documents

  • पहचान का प्रमाण (ID Proof) – आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड/सरकार के द्वारा जारी अन्य कोई मान्य पहचान पत्र.
  • आवास के लिए प्रमाण (Address Proof) – किराया पत्र/ यूटिलिटी बिल/राशन कार्ड/पासपोर्ट.
  • आय का प्रमाण (Income Proof) – बैंक खाते का स्टेटमेंट पिछले 3 माह का, आयकर रिटर्न पिछले दो वर्षो का, पिछले 3  माह की वेतन पर्ची, फॉर्म 16.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए पात्रता –UBI Personal Loan Eligibility

  • आवेदक की उम्र 21 से 58 साल के मध्य होनी चाहिए.
  • आवेदक की कोई नियमित आय होनी चाहिए.
  • आवेदक एक वेतनभोगी या स्वनियोजित व्यक्ति होना चाहिए.
  • आवेदक का CBIL Score 700 या इससे अधिक होना चाहिए.

यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याजदर –Union bank Personal loan interest rate

UBI Personal Loan interest rate की बात करे तो आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर बैंक लोन प्रदान करती है. यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याजदर 9.30% से शुरू होती है. आपको अधिक्रम ब्याजदर 14.40% देनी होती है. बैंक के द्वारा आपकी ब्याजदर का निर्धारण आपके द्वारा लिए जाने वाले लोन अमाउंट, चुकौती अवधि. क्रेडिट स्कोर, आय, आयु आदि पर निर्भर करता है.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे – How To Apply Union Bank Personal Loan

Union Bank Persona Loan Online of Offline दोनों माध्यमो से Apply किया जा सकता है सबसे पहले हम आपको यूनियन बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका बताएँगे-

  • सबसे पहले आप Union Bank of India की Website unionbankofindia.co.in पर जाये.
  • यहाँ आपको apply online का option मिलेगा जिसपर क्लिक करे.
  • Union Bank से पर्सनल लोन कैसे लेअब आपको Apply Online Loan का आप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करे.
  • अगले पेज में आपको लोन लेने के कई आप्शन मिलेंगे यहाँ से आप पर्सनल लोन पर क्लिक करे.
  • Union Bank से पर्सनल लोन कैसे लेअब आपको यहाँ चार आप्शन मिलेंगे retail loan, MSME Loan, Personal Loan और Education Loan.
  • आपको पर्सनल लोन पर क्लिक करना है.
  • अब अको नए पेज में दो आप्शन मिलेंगे New Application, Incomplete Application.
  • आपको New Application पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको कुछ INSTRUCTIONS मिलेंगे जिनको आपको पढ़कर Proceed पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना पेंसन अकाउंट नंबर और अन्य डिटेल को भरना है.
  • फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी सही – सही भरे.
  • मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे .
  • फॉर्म कम्पलीट होने के बाद इसे सबमिट करदे.
  • आपके आवेदन की स्वीकृति के बाद आपसे बैंक के द्वारा संपर्क करके लोन प्रदान कर दिया जाता है.

यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया की नजदीकी शाखा में जाये.
  • यहाँ बैंक में लोन के लिए कर्मचारी से संपर्क करे.
  • बैंक के द्वारा लोन से जुडी जानकारी हासिल करे.
  • इसके बाद बैंक के द्वारा आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जिसे भरे.
  • जरूरी दस्तावेज की प्रति को फॉर्म के साथ सल्ल्ग्न करदे.
  • फॉर्म को बैंक में जमा करदे.
  • फॉर्म की जाँच के बाद आपको बैंक के द्वार लोन प्रदान करने के लिए आपको बुलाया जायेगा.
  • ऋण स्वीकृति की राशी को आपके खाते में भेज दिया जायेगा.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

  अगर आपको लोन से जुडी कोई जानकारी चाहिए या आपको अपनी पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में जानना है तो आप निम्न Toll Free Numbers पर संपर्क कर सकते है-

  • UBI Toll Free Numbers :- 1800 22 22 44 / 1800 208 2244
  • Landline Number :- 080 – 61817110
  • NRI के लिए :- +918061817110

Union Bank से पर्सनल लोन कैसे ले? इस सम्बन्ध में यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये पोस्ट को अपने दोस्तों तह शेयर जरूर करे.

Myloanoffer.net Indusind Bank Personal Loan | Indusind bank से पर्सनल लोन कैसे ले.

FAQ’s

हमें यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

अगर आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेना चाहते है और अगर आप एक वेतनभोगी या स्वनियोजित व्यक्ति है तो आप यूनियन बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करके लोन ले सकते है.

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम कितनी सैलरी होनी चाहिए?

अगर आपकी सैलरी ₹15,000 प्रतिमाह है तो आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

UBI Personal Loan इस्तेमाल की क्या शर्ते है?

आप पर्सनल लोन की राशी को अपने किसी भी निजी कार्य में इस्तेमाल कर सकते हा इसके लिए इस्तेमाल की कोई शर्त नहीं रखी जाती है.

यूनियन बैंक कितने समय के लिए पर्सनल लोन देता है?

यूनियन बैंक के द्वारा पांच वर्षो के लिए पर्सनल लोन दिया जाता है.

Leave a Comment

x