Ujjivan Bank Personal Loan 2023 | Ujjivan Small Finance Bank se personal loan kaise le

Ujjivan Bank Personal Loan, Ujjivan Small Finance Bank Loan, Ujjivan Personal Loan, Ujjivan Bank se loan kaise liya jata hai, ujjivan bank personal loan eligibility, ujjivan small finance bank personal loan documents, ujjivan bank loan interest rate. Ujjivan Bank Personal Loan in Hindi.

Ujjivan Bank Personal Loan 2023 : Ujjivan Small Finance Bank Limited India का एक प्राइवेट क्षेत्र का बैंक है. जो माइक्रोफाइनेंस के क्षेत्र के लिए अपनी सेवाओ को प्रदान करता है. भारत के छोटे और मध्यम व्यवसायों और कम आय वाले लोगो को अपनी वित्तीय और बैंकिंग सेवाओ को प्रदान करता है.

आज हम आपको उज्जीवन बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्रदान करनेवाले है. अगर आप उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से लोन लेना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट में आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी प्रदान की जाएगी. आम तौर पर अन्य संस्थाओ के द्वारा कम आय वाले लोगो को वित्तीय सेवाओ का मिलना काफी मुस्किल होता है लेकिन Ujjivan Small Finance Bank इन सभी ग्राहकों के लिए बहुत ही आसान तरीके से और सुगमता पूर्वक अपनी सेवाओ को पहुचाती है.

अगर आप उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से लोन लेना चाहते है और यह जानना चाहते है की उज्जीवन बैंक से लोनकैसे प्राप्त करे? उज्जीवन बैंक पर्सनल लोन कैसे देता है? उज्जीवन बैंक पर्सनल लोन ब्याजदर कितनी है? और उज्जीवन बैंक कितना लोन प्रदान करता है.

इन सभी सवालों के जवाब के लिए आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े आपको इसके सम्बन्ध में सारी जानकारी प्राप्त होगी.

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक क्या है | About Ujjivan Small Finance Bank

Contents

Ujjivan Smal Finance Bank Limited की स्थापना 2017 में एक Microfinance संसथान के रूप में हुई थी. इसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है. वर्तमान में उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक भारत भर के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो में अपनी 1000 से अधिक शाखाओ के माध्यम से वित्तीय सेवाओ को प्रदान कर रही है.

इस समय बैंक के पास 4.72 मिलियन से ज्यादा ग्राहक है जो इस बैंक के माध्यम से लाभ उठा रहे है. उज्जीवन बैंक लोन प्रदान करने के अतिरिक्त अन्य सभी बैंकिंग सेवाओ को प्रदान करती है जैसे खाते खोलना(चालू और बचत), सावधि जमा, क्रेडिट कार्ड और अन्य कई प्रकार की सेवाए प्रदान करती है.

Ujjivan Bank Personal Loan | उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से व्यक्तिगत ऋण

पर्सनल लोन एक Unsecured Loan होता है और जो अन्य किसी भी लोन की तुलना में कम समय और कम दस्तावेजो के आधार पर प्रदान कर दिया जाता है. Ujjivan Bank Personal Loan को लेने के लिए आपको कम प्रोसेसिंग समय और दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है.

उज्जीवन बैंक पर्सनल लोन राशी को खर्च करने के लिए कोई प्रतिबन्ध या शर्त नहीं है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका उपयोग कर सकते है जैसे यात्रा व्यय के लिए, स्कूल की फीस भरने के लिए, चिकित्सा खर्च के लिए, गर की मरम्मत के लिए या अपने किसी व्यावसायिक जरूरत को पूरा करने के लिए.

अगर आपको इमरजेंसी में वित्तीय जरूरत आ जाती है और आपके सामने कोई विकल्प न हो या आपको अपने यार दोस्तों से उधार नहीं मिल रहा हो तब उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन आपकी सहायता के लिए उपलब्ध रहता है.

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताए | Ujjivan Bank Personal loan benefits

Ujjivan Small Finance bank Personal Loan की कुछ प्रमुख विशेताए निम्न है-

  • आप अपनी जरूरत के लिए ₹50,000 से ₹15 लाख तक का Personal Loan आसानी से प्राप्त कर सकते है.
  • उज्जीवन बैंक के द्वारा पर्सनल लोन पर 16.49% 23.99 के मध्य ब्याजदर चार्ज करता है यह ब्याजदर व्यक्ति की आय, लोन हिस्ट्री, लोन अमाउंट और चुकौती अवधि पर निर्भर करती है.
  • बहुत कम समय में लोन का अप्रूवल मिल जाता है इसके लिए अधिकतम तीन कार्य दिवस का समय लगता है.
  • उज्जीवन बैंक से पर्सनल लोन के लिए बहुत ही कम दस्तावेज देने होते है.
  • पर्सनल लोन को कवर करने के लिए बैंक के द्वार बीमा पालिसी भी प्रदान की जाती है.
  • किसी भी प्रकार के कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है आप बिना किसी चीज को गिरवी रखे लोन ले सकते है.
  • अपने लोन को प्री-क्लोज करने के लिए आपसे 12 EMI से पहले भुगतान पर 2% बकाया धनराशी का और 12 EMI के बाद 1% प्री-क्लोज़र चार्ज लिया जाता है.
  • आप उज्जीवन बैंक पर्सनल लोन को 1 वर्ष से 5 वर्ष की अवधि के लिए ले सकते है और अपने लोन अमाउंट का EMI के रूप में समय पर भुगतान कर सकते है.

Ujjivan Small Finance Bank Persona Loan Eligibility – उज्जीवन बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • आवेदक की आयु 22 से 58 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का कोई नियमित स्रोत होना चाहिए जैसे आवेदक वेतनभोगी व्यक्ति हो या स्व-नियोजित पर्सन हो.
  • आवेदक की मिनिमम मासिक आय ₹15,000 होनी चाहिए.
  • आवेदक का CBIL Score अच्छा होना चाहिए.
  • आवेदक बैंक के द्वारा प्रदान की गयी अन्य शर्तो को पूरा करता हो.

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Ujjivan Personal Loan Documents

Ujjivan bank personal loan application process पूरी तरह से Digital माध्यम से होता है और आपको आवेदन के लिए न्यूनतम दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है. अगर आपके पास नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो आप उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है-

Myloanoffer.netShriram Finance Vehicle Loan Kaise Le

Myloanoffer.netSBI Aurum Credit Card apply online

  • पहचान का प्रमाण – पैन कार्ड/आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस
  • पते का प्रमाण – आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट
  • आय का प्रमाण – पिछले 3 महीने का वेतन प्रमाण, सैलरी खाते का पिछले तीन महीने का स्टेटमेंट.
  • कंपनी की आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो.

अगर आप इन डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन करते है तो आपको ओं लेने में सुगमता रहेगी और आपको पर्सनल लोन प्रदान कर दिया जायेगा. बैंक के द्वारा आवेदन के समय इन दस्तावेजो के अतिरिक्त अन्य डाक्यूमेंट्स भी मांगे जा सकते है जिसे आपको देना पड़ सकता है.

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे | How to Apply Ujjivan Small Finance bank Personal Loan

आइये अब जानते है उज्जीवन बैंक से लोन कैसे ले. अगर आप Ujjivan Small Finance Personal Loan Apply करना चाहते है तो इसके दो तरीके है-

Myloanoffer.netJupiter Bank Account Kaise Khole | How To Open Jupiter Zero Balance Account in 3 Minuets

Myloanoffer.netHero Housing Finance se Home Loan Kaise le

Myloanoffer.netAxis Bank Home Loan

  1. Online Application Process
  2. Offline Application Process

हम आपको दोनों तरीको से Apply करने के Process के बारे में Step by Step जानकारी दे रहे है आप जिसे फॉलो करके आवेदन कर सकते है-

Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan Apply Online

  • सबसे पहले आप ujjivan Bank की Official Website ujjivansfb . in पर जाये.
  • यहाँ आपको Home Page के Menu Bar में personal Loan Section मिलेगा उस पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने Apply Now का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे.
  • अगले पेज में आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको सारी जानकारी भरनी है.
  • सभी दस्तावेज अपलोड करे.
  • सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • आपका फॉर्म सत्यापन के लिए बैंक के पास जायेगा.
  • सत्यापन के पश्चात् आपका लोन मंजूर कर लिया जायेगा.
  • आपके पर्सनल लोन की राशी आपके खाते में ट्रान्सफर कर सी जाएगी.

Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan Apply Offline

  • सबसे पहले आप उज्जीवन बैंक की नजदीकी शाखा में जाये.
  • वहां आप पर्सनल लोन के लिए बैंक के अधिकारी से संपर्क करे और बताये.
  • आपको बैंक के द्वारा पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी.
  • बैंक के द्वारा आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा जिसे भरकर उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज सल्लग्न करे.
  • फॉर्म पर यथा स्थान पर अपनी फोटो चिपकाये.
  • फॉर्म को बैंक में जमा करे.
  • बैंक के द्वारा आपको एक नंबर दिया जायेगा जिसे सुरक्षित रखे.
  • एप्लीकेशन मंजूर होने के बाद आपको लोन प्रदान कर दिया जायेगा.

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर | Ujjivan Small Finance bank Personal Loan Interest Rate

उज्जीवन बैंक के द्वारा लोन पर कितनी ब्याज दर है इसके बारे में जानकारी ले लेते है. Ujjivan Bank Personal Loan पर 16.49% से लेकर 23.99% प्रति वर्ष की दर से Interest लिया जाता है. अगर आपका CBIL Score अच्छा है और आपकी आय अधिक है तो आपको कम ब्याज दर पर ज्यादा अमाउंट का लोन प्रदान कर दिया जाता है.

Myloanoffer.net ICICI Bank KYC Form कैसे भरा जाता है |

Myloanoffer.netICICI Bank Home Loan

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन फीस | Ujjivan Small Finance bank Personal Loan Charges

Fees And Charges for Ujjivan Small Finance bank persona loan

उज्जीवन बंक के द्वारा प्रदान किये जाने वाले पर्सनल लोन पर नीचे दी गयी दर से फीस और शुल्क लिए जाते है-

अगर आपका सैलरी खाता अन्य किसी बैंक में है

प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 2% + GST या अधिकतम ₹2000
प्री-क्लोज़र चार्ज12 EMI से पहले बकाया राशी का 2% + Tax 12 EMI के बाद बकाया राशी का 1% + Tax
लेट पेमेंट फीसEMI में देरी पर 2.50% का ब्याज
स्टाम्प ड्यूटीस्टेट के अनुसार
क्रेडिट ब्यूरो शुल्क₹35 + tax

सैलरी खाता उज्जीवन बैंक में होने पर

प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 2% + GST या अधिकतम ₹2000
प्री-क्लोज़र चार्ज12 EMI से पहले बकाया राशी का 2% + Tax 12 EMI के बाद बकाया राशी का 1% + Tax
लेट पेमेंट फीसEMI में देरी पर 2.50% का ब्याज
स्टाम्प ड्यूटीस्टेट के अनुसार
डुप्लीकेट अकाउंट स्टेटमेंट शुल्क₹100+GST
शाखा के माध्यम से प्री-क्लोज़र स्टेटमेंट₹500+GST
क्रेडिट ब्यूरो शुल्क₹35 + tax

Ujjivan Small Finance Bank personal loan customer care number

लोन से सम्बंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए आप उज्जीवन बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है-

उज्जीवन बैंक टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर- 1800-208-2121

Email IDcustomercare@ujjivan.com

Ujjivan small finance Bank EMI Calculator

अगर आप उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर रहे है तो आपके द्वारा लिए जाने वाले लोन पर कितनी EMI पड़ेगी. इसकी जानकारी आप Ujjivan Small Finance Bank EMI Calculator का इस्तेमाल करके जान सकते है.

आप नीचे दिए गए अकडो का इस्तेमाल करके अपनी ईएमआई की जानकारी प्राप्त कर सकते है-

  1. लोन अमाउंट
  2. ब्याज दर
  3. लोन अवधि

Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan का उपयोग किस कार्य के लिए किया जा सकता है?

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन का उपयोग आप अपने किसी व्यक्तिगा कार्य की वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते है.

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक कितना पर्सनल लों मिलता है?

उज्जीवन बैंक के द्वारा ₹15 लाख तक का लोन मिल सकता है, ₹10 लाख तक के लोन के लिए किसी भी प्रकार के कोलेटरल की आवश्यकता नहीं होती है.

उज्जीवन बैंक से लोन कैसे ले सकते है?

उज्जीवन बैंक के द्वारा पर्सनल लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमो से लोन लोन लेने का विकल्प मिल जाता है. आप सामान्य दस्तावेज के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते है. आपको 12 महीने से 60 महीने की चकौती अवधि के लिए लोन मिल जाता है.

₹15000 की सैलरी पर उज्जीवन बैंक कितना लोन देता है?

अगर आपकी मासिक आय या सैलरी ₹15000 है तो आप उज्जीवन बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है, आपको किसी भी बैंक के द्वारा ₹3.6 लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है. पर्सनल लोन आपकी मासिक आय का 24 गुना तक मिल सकता है लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है.

Leave a Comment

x
%d bloggers like this:
Join WhatsApp Group