Trip Money Travel Loan Kiase le – Make My Trip Personal Loan In Hindi – मेक माई ट्रिप ऐप से लोन कैसे मिलेगा – Makemytrip कॉम क्या है – मेकमाईट्रिप डॉट कॉम से लोन कैसे मिलेगा.
Trip Money Travel Loan : आज के समय में लोग यात्रा के बहुत कम समय निकाल पाते है. लोगो की जिन्दगी में समय का आभाव बहुत ज्यादा है, परन्तु अगर कही से समय को निकाल लिया जाये तो अपनी यात्रा के लिए चुने गए स्थान पर जाने के लिए धन की जरूरत होती है. Trip Money Travel Loan आपकी इन्ही यात्रा जरूरतों को ध्यान में रखकर दिया जाता है.
Makemytrip आज के समय में आपके Travel की जरूरतों को पूरा करता है, मेकमाईट्रिप कॉम के माध्यम से आप एक ही जगह से होटल. फ्लाइट टिकट, ट्रेन या बस को बुक कर सकते है. यह एक बहुत ही Trusted Website है. और आप Makemytrip App के माध्यम से अपनी यात्रा जरूरतों के हिसाब से अपने खर्चे को Manage कर सकते है.
लेकिन अगर आप के पास तुरंत पैसे की कमी है और आप यात्रा करने के लिए प्रतिबद्ध है या आपके परिवार के लोग जाना चाहते है तो आपको इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नही है. MakeMyTrip के द्वारा अपनी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Trip Money Travel Loan का विकल्प भी दिया जाता है जिसके माध्यम से आप अपनी यात्रा को सुगमता पूर्वक संपन्न कर सकते है.
Make My Trip Travel Loan किसे मिलेगा? Trip Money Loan क्या है? ट्रिप मनी लोन कैसे अप्लाई किया जाता है? इन सभी विषयों के बारे में हम आपको आज इस लेख में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो दोस्तों आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े. Axis Bank Home Loan | Axis Bank Se Home Loan Kaise Le
ट्रिप मनी क्या है – What Is Trip Money in Hindi
लेख में क्या है?
Trip Money के माध्यम से ग्राहक ₹ 1 लाख तक की क्रेडिट लाइन का विशेष क्रेडिट दिया जाता है. जिसे आप अपने यात्रा व्यय में इस्तेमाल कर सकते है. ट्रिप मनी लोन का इस्तेमाल आप यात्रा के दौरान रेल. बस, होटल, फ्लाइट आदि को बुक करने में कर सकते है. Trip Money Credit आपको बहुत की सुविधा जनक और लचीली EMI पर दिया जाता है जिसका भुगतान करने में आपको आसानी होती है. Make My Trip द्वारा प्रदान किया जाने वाला trip Money Loan 1% तक के ब्याज पर प्रदान किया जाता है. और इसका भुगतान 12 महीने में EMI के रूप में किया जा सकता है. Trip Money Travel Loan को प्राप्त करने में आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती है. आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और आपका क्रेडिट इतिहास का इसमें बहुत बड़ा योगदान होता है.
आपके द्वारा Trip Money Apply करने के 30 सेकंड में Online Loan का Approval मिल जाता है. आप इस लोन का उपयोग देश या विदेश में ट्रेवल के लिए और छुट्टियों में अपने परिवार को घुमाने के लिए कर सकते है और उनकी यात्रा को सुखद बना सकते है.
Trip money credit Loan के फायदे
- ₹1,00,000 तक का Instant Credit Loan
- आसान भुगतान के विकल्प
- कम ब्याज दर 1% तक
- Instant Trip Money Credit 30 मिनट में
- फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, रेल टिकट और बस का टिकट बुक करने में उपयोग
- अपने प्रियजनो को यात्रा का उपहार प्रदान करना.
- अपनी बचत का इस्तेमाल अन्य खर्चो में करने की आजादी
- Instant Booking में आपको फायदा
ट्रिप मनी लोन की विशेषताएं
Make my trip com के द्वारा प्रदान किये जाने वाला Trip Money Travel Credit Loan की कई विशेषताएं है जो नीचे दी गयी है-
- ट्रिप मनी के द्वारा भुगतान पर कई ऑफर्स का लाभ मिलता है.
- समय पर EMI के भुगतान करने पर आपको क्रेडिट सीमा की चिंता करने की जरूरत नहीं आपकी क्रेडिट सीमा समाप्त नहीं होगी.
- टिकट के रद्द करने की दसा में आपके ट्रिप मनी खाते में रकम वापस हो जाती है.
- समय पर भुगतान से आपकी क्रेडिट सीमा अपने आप बढ़ा दी जाती है.
- EMI भुगतान के लिए खाते से E-NCH करने पर नियत तिथि पर स्वचालित भुगतान विकल्प को शुरू किया जा सकता है जिससे आपको भुगतान के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं.
Trip Money क्रेडिट कैसे काम करता है
ट्रिप मनी क्रेडिट के लिया आप डिजिटल माध्यम से आवेदन कर सकते है. और यह क्रेडिट लिमिट मात्र 30 सेकेण्ड में Approve कर दी जाती है. आप अपने यात्रा और छुट्टियों के दौरान यात्रा के लिए व्यय और होटल या लक्ज़री रिसॉर्ट में ठहरने के लिए इसके क्रेडिट का उपयोग कर सकते है. आप ट्रिप मनी का उपयोग यात्रा के दौरान खरीद पर या अन्य किसी खर्चे के लिए नहीं कर सकते है, आप ट्रिप मनी क्रेडिट लोन के माध्यम से एक बार में सभी टिकटों का भुगतान करके यात्रा को सुगम बना सकते है और समय की बचत कर सकते है.
आप अपने यात्रा खर्चो को धीरे – धीरे ईएमआई के रूप में भुगतान करके तनाव मुक्त रहा सकते है. Trip Money Loan के लिए आपसे कोई संपार्श्विक (collateral) नहीं लिया जाता है. यह आपको पूरी तरह से डिजिटल मोड में क्रेडिट प्रदान करता है. आपके पास अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है. आप एक बार आवेदन करने के पश्चात् इसको जीवन भर अपनी यात्रा खर्चे के लिए उपयोग में ला सकते है बस आप अपने EMI का समय पर भुगतान सुनिश्चित करे. अगर आप अपने लोन के भुगतान समय पर करते है तो आपकी क्रेडिट सीमा को समय इ साथ बढ़ा दी जाती है और आप उसका उपयोग कर सकते है. आप Trip money Account से जितना खर्च करते है उतने की ही EMI निर्धारित की जाती है और आपको उसका भुगतान ब्याज के साथ करना पड़ता है.
Trip Money Travel Credit Loan के लिए अवश्यक Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पते का प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली/पानी/टेलीफोन का बिल आदि
- सेल्फी
- बैंक खाता
- क्रेडिट स्कोर
Trip Money लोन कितने समय के लिए मिलता है? – How To Apply Trip Money Credit Loan
आप मेक माई ट्रिप के द्वारा प्रदान किया जाने वाला ट्रेवल लोन ट्रिप मनी को 12 महीने के लिए ले सकते है और आसन किस्तों में इसका भुगतान कर कर सकते है. ट्रिप मनी क्रेडिट आपको जीवन भर के उपयोग के लिए दिया जाता है और जब भी आप इस क्रेडिट का उपयोग करे तो उसका भुगतान समय पर करके इसका लाभ हमेशा के लिए प्राप्त कर सकते है. SBI e-Mudra Loan : पांच मिनट में ₹ 100000 का लोन
Trip Money Credit पर ब्याज दर
आग आप ट्रिप मनी लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको 1% मासिक दर से ब्याज का भुगतान करना होता है और यह ब्याज आपके द्वारा प्रदान की जाने EMI में जोड़ दिया जाता है. लेकिन यह ब्याज दर आपके द्वारा पुराने लोन के भुगतान और आपके क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है और यह इससे ज्यादा भी हो सकती है.
Dhani One Freedom Card क्या है |
Make My Trip Loan – Trip Money Credit Amount
मेकमाईट्रिप के द्वारा यात्रा खर्चे के रूप में आपको आसान किस्तों पर 1 लाख रुपये तक का क्रेडिट प्रदान किया जाता है, और यह आपके द्वारा भुगतान करने की प्रतिबद्धता को देखते हुए समय के साथ बढाया भी जाता है.
Trip Money Credit Travel Loan के लिए Online Apply कैसे करे. How To Apply Online For Trip Money
- सबसे पहले आप Google Play Store से makemytrip App Download करे.
- यहाँ आप अपनी E-Mail ID या मोबाइल नंबर के द्वारा Sign up करे.
- यहाँ आपको Home Page में My Section मिलेगा जहाँ click करे.
- अब आपको Trip Money Banner देखेगा उस पर Click करे.
- यहाँ आपको एक Form मिलेगा जिसमे आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी. पते का विवरण और अपने Pan Card की Detail भरनी है.
- अब आपको Check Eligibility पर Click करना है.
- 30 second में आपको आगे की प्रक्रिया के लिए कहा जायेगा.
- यहाँ आपको कुछ बेसिक जानकारी प्रदान करनी होगी जैसे बैंक डिटेल, यात्रा विवरण और अन्य
- अब आपसे Document Upload करने के लिए कहा जायेगा जिसे अपलोड करे.
- अपनी सेल्फी खीचकर अपलोड करे.
- अब आपको क्रेडिट प्रदान कर दिया जायेगा.
Trip Money Loan Other Charges
ट्रिप मनी लोन के लिए आपको प्रदान की जाने वाले समय सीमा में अपने बिल का भुगतान करना जरूरी है अन्यथा आपके द्वारा EMI का भुगतान समय पर न करने पर आपसे Late Fee को लिया जायेगा और अगर आप लगातार भुगतान करने में असफल रहते है तो आपकी क्रेडिट लाइन को निष्क्रिय कर दिया जाता है. जिसका प्रभाव आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक पड़ता है.