Tata Capital Personal Loan – Interest Rate, Loan Amount, Tenure, Documents, Eligibility,How To Apply in Hindi
Tata Capital Personal Loan In Hindi – टाटा समूह के द्वारा संचालित टाटा कैपिटल लिमिटेड एक वित्तीय सेवा और निवेश प्रदान करने वाली संस्था है. भारत भर में यह लोन प्रदान करने के अतिरिक्त अन्य कई वित्तीय लेनदेन सा सम्बंधित सेवाए प्रदान करती है.
वर्तमान में Tata Capital Limited की देश भर में 100 से अधिक शाखाएं है टाटा कैपिटल की स्थापना 2007 में Tata Sons Limited की सहायक कंपनी के रूप में हुआ था. TCFSL Tata Security Limited, Tata Capital Housing limited की पूरक कंपनी है.
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन क्या है – TATA Capital Personal loan Hindi
अगर आप किसी लोन को किसी विशेष उद्देश्य से इस्तेमाल करना चाहते है तो आप टाटा कैपिटल पेर्सोनाल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
टाटा कैपिटल लिमिटेड आपको बिना कसी संम्पत्ति के गिरवी रखे बस कुछ सामान्य डाक्यूमेंट्स पर व्यक्तिगत ऋण प्रदान कर देता है. आप इस ऋण राशी को अपने तत्काल खर्चो को उठेने के लिए इस्तमाल कर सकते है. जैसे स्कूल की फीस भरना, शादी का खर्च, मकान की मरम्मत करवाना आदि. Indusind bank से पर्सनल लोन कैसे ले.
आप Tata capital Personal Loan के माध्यम से ₹ 25 लाख तक का लोन आकर्षक ब्याज दरो पर ले सकते है. यह लोन आपको 6 वर्षो के लिए प्रदान किया जाता है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान कर सकते है.
Google Pay se Loan kaise milega
Tata Capital Personal Loan Review in Hindi
लोन का नाम (Loan Type) | टाटा कैपिटल व्यक्तिगत ऋण (TATA Capital Personal Loan) |
लोन दाई संस्था | टाटा कैपिटल लिमिटेड |
लोन की राशी (Loan Amount) | ₹ 25 लाख |
ब्याज दर (Interest Rate) | 10.99 % से शुरू |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशी का 2.75% + GST |
Official Website of tata capital Personal Loan | tatacapital.com |
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन पर कितना ब्याज पड़ता है – Tata Capital Personal Loan Interest Rate
Tata Capital interest rate के बारे में बात की जाये तो Tata capital Interest rate @10.99 से शुरू होता है. टाटा कैपिटल की ब्याज दर आपके CBIL Score, Loan Amount , Loan History और अन्य कई कारणों को धयान में रखकर निर्धारित किया जाता है, लेकिन अगर आप सभी मानदंडो को पूरा करते है तो आपके द्वारा लिए गए ऋण राशी पर मात्र 10.99 फ़ीसदी की दर से ब्याज देना होता है. Axis Bank Home Loan apply
आप हमेशा किसी भी लोन को लेने से पहले तुलनात्मक अध्ययन जरूर करे ताकि आपको सही ब्याज दर पर लोन मिले और आपको ज्यादा ब्याज न देना पड़े.
टाटा कैपिटल व्यक्तिगत ऋण की धनराशी – Tata Capital personal loan Amount
Tata Capital Personal loan लेने पर आपको ₹ 75,000 से लेकर ₹ 25,00,000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है आपके लिए लोन राशी के निर्धारण में आपके क्रेडिट स्कोर, आपकी आय, आपके पुराने लोन के इतिहास और अन्य कई चीजो को देखकर तय किया जाता है.
HSBC se Personal Loan Kiase Le
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है – Tata Capital Personal Loan Tenure
कोई भी बैंक या NBFC हो आपको पर्सनल लोन या होम लोन, एजुकेशन लोन, कार लोन, बाइक लोन, गोल्ड लोन अथवा अन्य कोई भी लोन एक निश्चित समय के लिए देता है. आपको उस निर्धारित समय में आपको EMI के रूप में अपने लोन को वापस अकर्ण होता है.
Tata Capital Personal Loan Hindi आपको अन्य किसी भी ऋण दाई संस्था से अधिक समय के लिए मिलता है सामान्यतः अन्य कई संस्थाए पर्सनल लोन 5 वर्षो के लिए देती है परन्तु टाटा कैपिटल पर्सनल लोन आपको 12 महीने से 72 महीने के लिए मिलता है जिसके कारण अदा की जाने वाली EMI प्रत्येक माह में कम पड़ती है जिसके कारण क़िस्त के भुगतान में आसानी होती है. बिज़नेस लोन कैसे मिलेगा | Full Process of get Business Loan on low interest rate
Tata Capital Personal Loan Fee & Charges
पर्सनल लोन एक unSecure Loan होता है और इसको प्रदान करने के लिए बैंक या ऋण प्रदान करने वाली संस्था ब्याज के अतिरिक्त अन्य कई शुल्क भी वसूल करती है. Kredit bee से पर्सनल लोन कैसे ले
यहाँ हम आपको Tata Capital Interest Rate के अतिरिक्त Other Fee & Charges की List दे रहे है जो नीचे दी गयी है-
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) | 2.75% +GST (ऋण राशी का) |
दंडात्मक ब्याज (Penal Interest) | 3% + GST (On Over Due Amount per Month) |
फॉरक्लोजर और प्री-पेमेंट शुल्क | 4.50% +GST (बकाया मूल धन का) |
टॉप अप के लिए फॉरक्लोजर चार्ज | 2.50% +GST (बकाया मूल धन का) |
सावधि ऋण सुविधा पर फॉरक्लोजर शुल्क | 4.50% +GST (बकाया मूल धन का) |
बाउंस शुल्क | ₹ 600 (प्रत्येक चेक बाउंस पर) |
जनादेश अस्वीकृत सेवा शुल्क | ₹ 450 +GST |
CCOD वार्षिक रखरखाव शुल्क | ड्रापलाइन राशी पर 0.25% + GST या अधिकतम ₹ 1000 |
बाहरी संस्करण शुल्क | ₹ 100 + GST प्रति चुकौती अवधि |
स्टेटमेंट शुल्क | ₹ 250 |
ऋण रद्दीकरण शुल्क | ऋण राशी का 2% या ₹ 5,750 जो भी अधिक हो +GST |
इंस्टूमेंट स्वैप शुल्क | ₹ 550 + GST |
डुप्लीकेट एनओसी | ₹ 550 + GST |
पोस्ट डेटेड चेक शुल्क | ₹ 850 + GST |
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए पात्रता – Tata Capital Personal Loan Eligibility
Tata capital Personal loan Eligibility के लिए आपको कई कारको का ध्यान रखना पड़ता है आप टाटा कैपिटल पर्सनल लोन लेना चाहते है अतो आपको अपनी निश्चित मासिक आय, आपका किस प्रकार से आय का अर्जन करते है, आपका पेशा क्या है, आपकी आयु क्या है और आपका CBIL Score कितना है.
- आवेदक की उम्र 22 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- न्यूनतम मासिक आय कम से कम ₹ 15,000 होनी आवश्यक है.
- कम से कम एक वर्ष का कार्य करने का अनुभव
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन डाक्यूमेंट्स
- पहचान प्रमाण पत्र
- पते का प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण
- वेतन पर्ची
- रोजगार प्रमाण पत्र
Tata Capital personal Loan EMI Calculator
टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे ले– अगर आप टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है और यह जानना चाहते है कि हमारे द्वारा लिए जाने वाले लोन अपर हमको कितनी EMI का भुगतान करना पड़ेगा. इसके लिए आप टाटा कैपिटल पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है. TATA Capital EMI Calculator से आप अपनी मासिक किस्तों का प्लान कर सकते है.
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करे – How To Apply Tata Capital Personal Loan
TATA Capital personal loan Apply करने के लिए आप दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन.
हम यहाँ आपको दोनों तरीको को बताने वाले है आपको जो भी तरीका उचित और सुविधा पूर्ण लगे आप उसका इस्तेमाल करके Tata Capital Personal Loan Hindi ले सकते है-
ऑनलाइन अप्लाई
- सबसे पहले आप Tata Capital की Official Website पर जाये.
- यहाँ आप अपने आवश्यक दस्तावेजो के साथ दिए गए आवेदन फॉर्म को फिल करे.
- दिए गए फॉर्म में आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी के अतिरिक्त Income आदि की जानकारी भरे.
- फिर आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होगे.
- सारी जानकारी को दुबारा चेक करने के उपरांत फॉर्म को Submit कर दे.
- फिर आपके पास बैंक का अधिकारी संपर्क करेगा
- आपके डॉक्यूमेंट वैरीफाई होने के बाद आपका ऋण मंजूर कर लिया जाता है. और ऋण राशी को आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.
ऑफलाइन आवेदन
- सबसे पहले नजदीकी बैंक शाखा में जाये.
- ऋण अधिकारी से पर्सनल लोन के लिए अगर करे.
- बैंक अधिकारी से लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी ले.
- अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स और क्रेडिट स्कोर, आय के आधार पर आपको ऋण राशी, ब्याज दर आदि की जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपको पर्सनल लोन आवेदन फॉर्म दिया जायेगा.
- फॉर्म को भर कर और हस्ताक्षर करके बैंक में जमा करना होगा.
- लोन मंजूरी के बाद आपके खाते में ऋण राशी को ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.
Tata Capital Personal Loan Customer Care Number
आप टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के सम्बन्ध में कोई जानकारी लेना चाहते है या आपको लोन लेने में कोई समस्या आ रही है तो आप टाटा कैपिटल पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याओ का समाधान पा सकते है.
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन टोल फ्री नंबर – 1860 267 6060 (Monday to Saturday 9 AM to 8 PM)
E Mail ID – contact@tatacapital.com / customercare@tatacapital.com
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर
प्र. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
उ. ₹ 75.000 से ₹ 25,00,000 तक.
प्र. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?
उ. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.99% से शुरू होती है.
प्र. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन कितने समय के लिए दिया जाता है?
उ. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन 6 वर्ष के लिए दिया जाता है.
प्र. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन कितने समय में मंजूर होता है?
उ. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन आपको कुछ दिनों मंजूर कर लिया जाता है.
प्र. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए CBIL Score क्या होना चाहिए?
उ. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन लेने के लिये आदर्श क्रेडिट स्कोर 700 या इससे ऊपर होना चाहिए.
प्र. Tata Capital Personal Loan Status कैसे चेक कर सकते है?
उ. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की स्थिति चेक करने के लिए आपको tatacapital.com पर जाना होगा, या आप कस्टमर केयर हेल्प लाइन नंबर 1860 267 6060 पर कॉल कर सकते है.
प्र. मैं अपनी ईएमआई की जाँच कर सकता हूँ?
उ. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की जाँच आप Tata Capital EMI Calculator पर जा सकते है.