Spice Money का Registration कैसे करे | Spice Money Registration 2023

Spice Money का Registration कैसे करे Spice Money Apply Online 2023 | Spice Money AEPS App | Spice Money B2B Service | b2bspicemoney | B2B Spice Safar | Spice Money Distributor

Spice Money का Registration कैसे करे :  स्पाइस मनी का नाम तो अपने सुना होगा अगर नहीं सुना है तो आज हम आपको स्पाइस मनी के बारे आपको पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है. आपको जानकारी देना चाहूँगा की Spice Money एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको B2B और B2C सेवाओ का लाभ प्रदान करता है.

आप स्पाइस मनी के माध्यम से कई काम कर सकते है जैसे आधार से पैसे निकलना, रेल टिकट बुक करना, बिल का भुगतान करना, बैंक में पैसे जमा करना, बैंक खाते की बैलेंस इन्क्वारी करना, खाते का स्टेटमेंट प्राप्त करना, और एटीएम की सेवा प्रदान करना आदि.

Spice Money का Registration करके आप अपने ग्राहकों के लिए या खुद के लिए एक ही प्लेटफार्म पर कई प्रकार की Spice Money b2b और B2c सेवाओ का लाभ ले सक्ते है. अगर आपका कोई छोटा मोटा व्यवसाय या दुकान है तो आप स्पाइस मनी का रजिस्ट्रेशन करके इसके द्वारा अधिक कमाई कर सकते है.

स्पाइस मनी के द्वारा ऑनलाइन फ्रैंचाइज़ी लेकर आप अपने इलाके में ग्राहकों के लिए मिने एटीएम सेवा के द्वारा एटीएम की सुविधा भी प्रदान कर सकते है और आपको इसके लिए अच्छा कमीशन भी दिया जाता है.

Spice money क्या है?               

स्पाइस मनी के बारे में अगर बात की जाये तो यह Spice group का एक हिस्सा है. Spice Group इंडिया में कई क्षेत्रो जैसे Telecom, Technology और Finance में काम करता है. स्पाइस मनी वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी और तकनिकी रूप से सक्षम लोकल पेमेंट नेटवर्क है. Spice Money CSP को अपना अधिकारी नियुक्त करता है और स्पाइस मनी सीएसपी ग्राहकों तक cash withdrawal, cash deposit, bill payment, aeps service, mobile&DTH Recharge, POS Services, Rail Ticket, Bank Statement जैसी विभिन्न प्रकार की सेवाओ को पहुचता है.

Spice Money को RBI के द्वारा B2B और B2C सर्विसेज के लिए prepaid Instuments License (PPI) और भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS) के लिए मान्यता प्रदान की गयी है. स्पाइस मनी के द्वारा VLE  अपने स्टोर पर डिजिटल भुगतान की सेवाओ को प्रदान कर सकता है. स्पाइस मनी देश के दूर दराज इलाको तक जहाँ लोगो को पैसे निकलने या जमा करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. और बैंक में लाइन लगाना पड़ता है उनके लिए सेवाओ को पहुच को सुनिश्चत करता है.

Spice Money CSP Highlight 2023

CSP NameSpice Money 2023
संस्था का नामSpice Money Limited
Lanch Year2014
WebsiteSpicemoney.com
Spice money Registration FeesFree of Cast
सर्विस का प्रकारB2B & B2C
Contact Numbers+91 120 3986786, +91 120 5077786
Spice Money AppDownload
CSP Full FormCustomer Service Point

  स्पाइस मनी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं – Spice Money Services List 2023

जैसा कि हम आपको ऊपर जानकारी दे चुके है कि स्पाइस मनी कई प्रकार की सुविधाए प्रदान करता है और समय समय पर यह इसमें नयी सेवाओ को जोड़ता रहता है. यहाँ हम नीचे आपको Spice Money Services List 2023 प्रदान कर रहे है जो Spice Money के द्वारा प्रदान की जा रही है.

इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेज के द्वारा आप स्पाइस मनी का रजिस्ट्रेशन करके महीने के लाखो रूपये का कमीशन कम सकते है.

Spice Money b2b & B2C Service list

  • AEPS (Aadhar Enabled Payment System)
  • Mobile Prepaid Recharge
  • Spice ATM
  • Cash Collection
  • Money Transfer (DMT)
  • Bhim Aadhar Pay             
  • Apply Pan Card
  • MPO     
  • Loan Repayment
  • CBIL Check         
  • Udyam Aadhar Registration
  • Loan     
  • Bill Payment      
  • Lic Payments     
  • Credit Card        
  • MPOS  
  • IRCTC
  • Flight Booking
  • Bus Ticket           
  • Hotel Booking

स्पाइस मनी में कितना कमीशन मिलता है?

अगर आप स्पाइस मनी की CSP लेना चाहते है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आपको इसकी सर्विस के लिए कितना और कब कमीशन दिया जाता है.तो हम आपके लिए लिए spice Money Commission List 2023 के बारे में Commission Chart नीचे दे रहे है जहाँ से आपको यह मालूम हो जायेगा कि आपको स्पाइस मनी के साथ मिलकर कितनी कमाई की जा सकती है.

Kotak Mahindra Credit CardMyloanoffer.net

Spice Money AEPS Commission Chart Slab – 1

Amount SlabCommission
₹ 200 to ₹ 299₹ 0.50
₹ 1000 to ₹ 1499₹ 1
₹ 1500 to ₹ 1999₹ 3
₹ 2000 to ₹ 2499₹ 4
₹ 2500 to ₹ 2999₹ 5
₹ 3000 to ₹ 7999₹ 7
₹ 8000 & Above₹ 10

 Spice Money AEPS Commission Chart Plan 2

Amount SlabCommission
₹ 200 to ₹ 299₹ 0.50
₹ 1000 to ₹ 1499₹ 1
₹ 1500 to ₹ 1999₹ 2
₹ 2000 to ₹ 2999₹ 3
₹ 3000 to ₹ 3499₹ 10
₹ 3500 to ₹ 10000₹ 5

Spice Money CSP लेने के लिए पात्रता

स्पाइस मनी CSP लेने के लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी आवश्यक है-

  • आवेदक भारत का नागिरक हो.
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर हो.
  • आवेदक के पास आधार कार्ड हो जो मोबाइल से लिंक हो.
  • आवेदक के पास अपना स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी है.
  • आवेदक का किसी बैंक में खाता होना चाहिए.
  • आवेदक के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है.

Spice Money CSP लेने के आवश्यक दस्तावेज

अगर आप ऊपर बताई गयी शर्तो को पूरा करते है तो आप नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स के साथ स्पाइस मनी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Spice Money का Registration कैसे करे – How to Do Spice money Registration 2023

अब अंतिम चरण आता है कि हमें स्पाइस मनी की आईडी कैसे मिलेगी या स्पाइस मनी के लिए हम रजिस्ट्रेशन कैसे करे. तो आपको जानकरी देना चाहूँगा कि Spice Money का Registration करना बहुत आसान है, आप ऑनलाइन या ऑफ लाइन दोनों माध्यमो से इसकी आईडी प्राप्त कर सकते है. अगर आप Spice Money CSP बनकर अच्छी कमाई करना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास स्पाइस मनी की आईडी होने आवश्यक है. Spice Money ID कैसे मिलेगी इसके बारे में हम आपको नीचे चरण बद्ध तरीके से बताएँगे.

Myloanoffer.netReliance Petrol Pump Dealership 2023 : Apply Online For Reliance Petrol Pump Dealership Yojana

Myloanoffer.netEkart Logistics फ्रैंचाइज़ी कैसे मिलेगी

अगर आप स्पाइस मनी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको Spice Money के Official Website पर जाना होगा और अगर आप Offline ID लेना चाहते है तो आपके अपने नजदीकी स्पाइस मनी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना पड़ेगा.

Spice Money Distributor के द्वारा आप spice Money ID Free में प्राप्त कर सकते है और Spice Money B2B & B2C Services का लाभ अपने ग्राहकों तक पंहुचा सकते है. आप किसी स्पाइस मनी CSP के द्वारा स्पाइस मनी डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर लेकर उनसे संपर्क कर सकते है और उनसे आईडी लेने के बारे में कह सकते है. डिस्ट्रीब्यूटर आपके शॉप पर आकर आपको तुरंत आईडी प्रदान कर देगा और आप Spice Money के द्वारा AEPS, BBPS, Mini ATM जैसी सुविधाओ का लाभ प्रदान कर सकते है.

Myloanoffer.netबैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन : ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, पात्रता

Myloanoffer.netटाटा कैपिटल पर्सनल लोन – ब्याज दर, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया

Spice Money ID Online Registration

  • सबसे पहले आप Spice Money की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
  • यहाँ आपको ऊपर मेनू बार में join Now का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करे या नीचे भी आपको Join Now का बटन दिखेगा उस पर भी क्लिक कर सकते है.Spice Money का Registration कैसे करे
  • Join Now  बटन पर क्लिक करते ही आपको दो आप्शन दिखेंगे पहला है Join As Adhikari and Join As Partner अगर आप CSP ID लेना चाहते है तो Adhikari और Distributor के लिए Partner पर क्लिक करे.Spice Money का Registration कैसे करे
  • Click करते ही आपको नए पेज में आपको नीचे की तरफ Share Your Detail Our Team will Contact you का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे.Spice Money का Registration कैसे करे
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको मांगी गयी जानकारी भरनी है.
  • Registration Form में आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिन कोड, शहर का नाम, पैन कार्ड नंबर, निवास का प्रमाण आदि जानकारी को भरना है और फोटो, पैन कार्ड, और निवास के प्रमाण को अपलोड करना है.Spice Money का Registration कैसे करे
  • सारी जानकारी भरने के बाद आप इस फॉर्म सबमिट करदे.
  • इसके बाद स्पाइस मनी टीम के द्वारा आपसे संपर्क किया जायेगा और आगे की कार्यवाही के उपरांत आपको स्पाइस मनी आईडी प्रदान कर दी जाएगी.

डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा स्पाइस मनी आईडी कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना पड़ेगा, संपर्क के लिए आप किसी भी स्पाइस मनी CSP से नंबर ले सकते है.
  • डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क होने के बाद वह आपकी शॉप पर आयेगा.
  • आपसे ऊपर बताये गए दस्तावेज मांगेगा.
  • आपकी KYC करेगा.
  • सारी प्रक्रिया के पश्चात् आपको आईडी प्रदान कर दी जाएगी.

Spice Money Adhikari App Download

स्पाइस मनी का कामकरने के लिए आपके पास एक फिंगर प्रिंट स्कैनर का होना जरूरी है. जिसके माध्यम से आप ग्राहक का आधार और फिंगर स्कैन करके पैसे का लेनदेन कर सकते है. आप अपने मोबाइल में Spice Money Adhikari App Download करने के बाद इस सेवा का लाभ ले सकते है.

Myloanoffer.netNAVI App से Loan कैसे ले

Myloanoffer.netमहिलाओं के लिए होम लोन

Myloanoffer.netIDFC First Wealth Credit Card Kaise Banwaye

स्पाइस मनी अधिकारी ऐप को आप स्पाइस मनी वेबसाइट या गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते है Spice Money Adhikari App Download Direct Link हम नीचे प्रदान कर रहे है. Click Here

Spice Money Customer Care Number

अधिक जानकारी के लिए या किसी समस्या के लिए आप स्पाइस मनी कस्टमर केयर नंबर या ईमेल आईडे पर संपर्क करे सकते है.

Spice Money customer Care Number – +91 120 3986786, +91 120 5077786

Email ID – customercare@spicemoney.com

स्पाइस मनी की आईडी कैसे ले?

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमो स्पाइस मनी की आईडी ले सकते है इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर होना जरूरी है.

Spice Money CSP ID Cost कितनी है?

स्पाइस मनी की आईडी लेने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर आईडी लेते है तो आपसे कुछ फीस ली जाती है.

क्या मैं स्पाइस मनी का काम ले सक्ता हूँ?

अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है और आप बैंकिग में रूचि रखते है और पैसा कमाना चाहते है तो आप स्पाइस मनी CSP बन सकते है.

स्पाइस मनी से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

स्पाइस मनी से पैसा कमाने के लिए आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते है.

क्या स्पाइस मनी को लैपटॉप पर चला सकते है?

जी हाँ! स्पाइस मनी को लैपटॉप या कंप्यूटर से भी चलाया जा सकता है.

Leave a Comment

x
%d bloggers like this: