SmartCoin App : Loan Amount, Interest Rate, How to Apply, App Review & More
SmartCoin App से Personal Loan कैसे ले – आज के समय में पैसा कमाना जितना आसान है उतनी ही महंगाई के कारण लोगो की बचत कम होती जा रही है. और जब अचानक कोई खर्चा आपके पास आ आ जाता है. तो ऐसे वक्त के लिए आपके द्वारा जमा की गयी धनराशी भी कम पड़ जाती है.
तो आपको किसी न किसी रूप में हम लोन की तरफ देखते है वह चाहे बैंक के माध्यम से हो या किसी व्यक्ति से उधार के रूप में, हम अपने खर्चे को निपटाने की कोसिस करते है.
SmartCoin App आपके पर्सनल खर्चे के लिए लोन देता है जिसे आप अपने बच्चो की फीस, मकान की मरम्मत, किराया, शादी या यात्रा आदि में होने वाले खर्चो में इस्तेमाल कर सकते है.
आज हम ऐसे ही एक एप SmarCoin App का Review करने वाले है और यह जानने वाले है कि स्मार्टकॉइन एप क्या है, SmarCoin App कितना लोन देता है, SmartCoin App का Interest Rate क्या है.
स्मार्टकॉइन एप द्वारा लिए गए लोन को आप पाने किसी भी निजी काम में ला सकते है, इसके लिए आपको कोई बाध्यता नहीं है.
यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप लोन अमाउंट को किस मद में इस्तेमाल कर रहे है. आप किसी भी इमरजेंसी के लिए SmartCoin Loan के लिए Apply कर सकते है.
स्मार्टकॉइन एप आपको आधार कार्ड पर इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करता है और आपको ज्यादा कागज देने की जरूरत नहीं होती.
SmartCoin App review
Instant Personal Loan App SmartCoin | File Type Apk |
Downloads | 5 M+ |
App Size | 17 MB |
Reviews | 4.1* |
Version | Latest |
Relies Date | June 15, 2016 |
SmartCoin App क्या है : What is SmartCoin App in Hindi
स्मार्टकॉइन अप्प एक लोन एप्प है जो आपके लिए Instant Loan Provide करता है. आप SmartCoin के माध्यम से Online Loan Application को करके बहुत कुछ ही मिनट में व्यक्तिगत ऋण को अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है.
बैंक के माध्यम से लोन लेने में काफी समय लगता है लेकिन अगर आप Smartcoin Loan के लिए आवेदन करते है तो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
SmartCoin RBI के द्वारा NBFS के तहत मान्यता प्राप्त Companies के साथ मिलकर लोन देने का कार्य करती है.
SmartCoin app से लोन लेने के लिए पात्रता : Eligibility for smartcoin App loan
स्मार्टकॉइन एप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपनी पात्रता की जाँच करनी होती है.
Smartcoin App पर जाकर आप स्वयं पता लगा सकते है कि आप व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए पात्र है या नहीं. आप यहाँ अपर अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालकर आपको मिलने वाले SmartCoin App Loan Amount, Rate of Interest को जान सकते है. आपका लोन अमाउंट और ब्याज दर आपकी इनकम पर निर्भर करती है.
- लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक हो.
- उसकी उम्र 21 वर्ष से 65वर्ष के बीच हो.
- नौकरी पेशा व्यक्ति की सेलरी कम से कम ₹ 12,000होनी चाहिए और अगर आप व्यवसाय करते है तो आपकी मासिक आय ₹ 20,000 होनी आवश्यक है.
- आवेदक का पहले से किसी बैंक में अकाउंट होना जरूरी है.
- आपके पास वैध KYC Documents होने आवश्यक है.
SmartCoin App लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स – Documents for Personal Laon From SmartCoin App
स्मार्टकॉइन एप से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेज होने जरूरी है-
- ID Proof – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- निवास का प्रमाण – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली पानी का बिल आदि
- बैंक खाते का विवरण
- इनकम प्रूफ – बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप
SmartCoin App से लोन पर कितना ब्याज लगता है
Smartcoin App personal loan Interest rate की बात की जाये तो यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, कि अगर आप लोन लेते है तो उस पर आपको कितना ब्याज देना पड़ता है. क्या स्मार्टकॉइन एप्प से अन्य लोन एप्प के मुकाबले सस्ता है या महंगा.
अगर बात की जाये Smartcoin personal Loan Interest Rate के तहत 0% से लेकर 30% वार्षिक के दर से लिए गए ऋण पर ब्याज देना होता है.
आपके लोन अमाउंट पर लगने वाले ब्याज के गड़ना आपके पिछले लोन इतिहास, आपको दिए गए लोन पर कितनी रिस्क है यह तय करता है.
Smartcoin App पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है =
स्मार्टकॉइन एप के द्वारा लिए गए लोन के पुनर्भुगतान के लिए आपको कितना समय मिलता है यह जान लेना जरूरी है.क्योकि उसी के हिसाब से हम अपने EMI को अदा करने के बारे प्रबंध करते है.
Loan Tenure के आधार पर ही आपकी किस्तों का निर्धारण होता है SmartCoin Loan आपको 62 दिनों से लेकर 1 साल तक के लिए मिलता है. और आप अपने ऋण को इससे अवधि में किस्तों के रूप में भुगतान करके लोन को चुका सकते है.
SmartCoin App Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करे – How to Apply Instant Personal Loan From SmartCoin App
- सबसे पहले Google Play store जाकर Smart Coin App को इनस्टॉल करे
- अब अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अप्प में लॉग इन करे
- मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करे
- App के Dashboard से Apply for Personal Loan पर क्लिक करे
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करे
- अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करे और सेल्फि भी अपलोड करे
- पूरी जानकारी डालने के बाद Application को Submit करे
SmartCoin App Other Charges
स्मार्टकिन अप्प से लोन लेने पर आपको ब्याज के अतिरिक्त अन्य कई चार्ज देने पड़ते है इसमें GST, Processing Fee, Penalty आदि शामिल है. स्मार्टकॉइनएप्प से लोन लेने पर आपको निमनेनिम्न चार्ज देने होंगे
आप वार्षिक एमपीआर के आधार पर इसको जान सकते है
कम रिस्क वाले आवेदक के लिए | 18% से 36% वार्षिक |
मध्यम रिस्क वाले आवेदक के लिए | 24% से 39% वार्षिक |
अधिक रिस्क वाले आवेदक के लिए | 30% से 42% वार्षिक |
अत्यधिक रिस्क वाले आवेदक के लिए | 30% से 70% वार्षिक |
तो दोस्तों SmartCoin App से Personal Loan कैसे ले यह जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताये और हमारी इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट प् जरूर शेयर करे ताकि हमें आपकी तरफ से पप्रोत्साहन मिले और हम और परिश्रम से आपके लिए Useful जानकारी जाते रहे.