SBI Personal Loan Kaise Le 2023 | एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

SBI Personal Loan Kaise Le, SBI Personal Loan In Hindi, Sbi से व्यक्तिगत ऋण कैसे मिलेगा, SBI Personal Loan Interest Rate, SBI Personal Loan Eligibility, SBI Personal Loan Documents, भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन लेने का तरीका, एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, एसबीआई से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है, SBI Se Personal Loan kitna Milta Hai.

SBI Se Personal loan Kaise le : एसबीआई पर्सनल लोन, SBI Personal Loan in Hindi : State Bank Of India भारत के सार्वजानिक क्षेत्र का प्रमुख और सबसे बड़ा बैंक है. और यह अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के लिए कई प्रकार की लोन स्चीम को संचालित करती है, जैसे SBI Home Loan, SBI Personal Loan, SBI Education Loan, SBI Car Loan, SBI Business Loan आदि.

लेकिन आज के समय में सबसे Popular Loan Scheme SBI Personal Loan है, जिसके माध्यम से आप अपनी किसी भी व्यक्तिगत जरूरत के लिए लोन ले सकते है. आज हम आपको इस आर्टिकल में भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन लेने के तरीके के बारे बताएँगे ताकि अगर आप एसबीआई से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने वाले है तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

एसबीआई अपने मौजूदा ग्राहकों और नए ग्राहकों को आकर्षक ब्याजदरों पर ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करती है. आप SBI Personal Loan Online or Offline दोनों माध्यमों से Apply आर सकते है. आपको आज हम इस पोस्ट में SBI Personal Loan पात्रता, दस्तावेज, और ब्याजदर के बारे में विस्तृत बताएँगे इसलिए आपसे आग्रह है आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

SBI Personal Loan क्या है – SBI Personal Loan in Hindi

Contents

Personal Loan यानि व्यक्तिगत ऋण – भारतीय स्टेट बैंक के द्वार ग्रहको की आकस्मिक और व्यक्तिगत आर्थिक आवश्यकता की पूर्ती के लिए प्रदान किया जाने वाला एक ऋण है. Personal Loan Unsecured Loan की श्रेणी में गिना जाता है. SBI Personal Loan शादी के खर्च के लिए, घर की मरम्मत के लिए, स्कूल की फीस भरने के लिए, मेडिकल इमरजेंसी के लिए, यात्रा व्यय के लिए या अपने किसी अन्य कार्यो को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है. एसबीएआइ पर्सनल लोन को खर्च करने  के लिए बैंक के द्वारा कोई बाध्यता नहीं है. अगर आपको अपने किसी पुराने ऋण को अदा करना है और आप बैंक के दद्वारा लिए जाने वाले भरी भरकम ब्याजदर से मुक्ति लेना चाहते है तो आप SBI Personal Loan Apply करके इसके लाभ को ग्रहण कर सकते है.

यह भी जाने >>>>>Myloanoffer.net

बैंक से लोन कैसे मिलेगा | बैंक से लोन कैसे

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होती है, आप बिना किसी गारंटी के और किसी संपत्ति को गिरवी रखे बिना स्टेट बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है.

State Bank of India Personal Loan लेने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका CBIL Score अच्छा होना चाहिए, आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा बैंक के द्वारा पर्सनल लोन प्रदान करने में उतना ही कण समय लिया जायेगा और बैंक के द्वारा आपको SBI Instant Personal Loan Approved कर दिया जायेगा.

Myloanoffer.netअप्लाई करे पाये 50 लाख तक का तुरंत पर्सनल लोन

एसबीआई पर्सनल लोन के प्रकार – Types of SBI Personal

SBI Personal Loan कितने प्रकार का होता है, आइये जानते है. भारतीय स्टेट बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन के मध्यम से अपने ग्राहकों की जरूरत को पूरा करता है. SBI Personal Loan List हम नीचे दे रहे है-

  • एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट [SBI Express Credit]
  • एसबीआई पेंशन लोन [SBI Pension Loan]
  • एसबीआई कवच पर्सनल लोन [SBI Kavach Personal Loan ]
  • योनो पर पूर्व स्वीकृत पर्सनल लोन [Pre-Approved Personal Loan on YONO]
  • एसबीआई क्विक पर्सनल लोन [SBI Quick Personal Loan]
  • प्रतिभूतियों के प्रति ऋण [Loan Against Securities]

एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट [SBI Express Credit]

अगर आप कोई कर्मचारी है और आपका Salary Account SBI में है तो आप एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट [SBI Express Credit] लोन के लिए Apply कर सकते है. एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन राशी को आप अपने किसी भी निजी कार्य को पूरा करने के इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन को लेने के लिए बन के द्वारा कुछ नियम और शर्तों को रखा गया है जिसके बारे में हम आगे विस्तार पूर्वक जानेंगे. IDFC First Wealth Credit Card Kaise Banwaye

SBI Express Loan Eligibility (पात्रता)

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक का CBIL Score अच्छा होना चाहिए.
  • यह लोन केवल वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए है.
  • आपका Salary Account SBI में होना चाहिए.
  • आवेदक की मासिक आय ₹ 15,000 से कम नहीं होनी चाहिए.
  • EMI/NMI का अनुपात 50% से कम होना चाहिए.

SBI Express Credit Loan Documents (दस्तावेज)

आपका बैंक खाता पहले से बैंक में होता है इसलिए बैंक के द्वारा आपसे कोई अतिरिक्त दस्तावेज नहीं लिए जाता है. फिर भी आपके पास KYC के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स होने जरूरी है-

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक)
  • मोबाइल नंबर

SBI Credit Loan Amount – एसबीआई क्रेडिट लोन के तहत मिलने वाली ऋण राशी

  1. Term Loan Amount- इसके तहत आपको कम से कम ₹25,000 और अधिकतम ₹20लाख तक का पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है.
  2. Overdraft Loan- इसके लोन के अंतर्गत आपको ₹5 लाख मिनिमम और ₹20 लाख तक अधितम राशी का लोन प्रदान किया जाता है. इसके तहत आपको अपनी EMI का 24 गुना तक की राशी का लोन मिल सकता है.

सबी एक्सप्रेस क्रेडिट लोन की विशेषताएं

  • अधिकत्तम ₹20 लाख तक कई ऋण राशी का लोन आपको आसानी से मिल सकता है.
  • एसबीआई क्रेडिट पर्सनल लोन पर ब्याजदर बहुत कम लगाई जाती है.
  • कम दस्तावेज में लोन को मंजूर कर दिया जाता है.
  • Processing Fees बहुत ही कम देनी होती है.
  • किसी भी प्रकार की गारंटी या सिक्यूरिटी की आवश्यकता नहीं.
  • दैनिक घटते अधिवेश पर ब्याज लिया जाता है.
  • दूसरे ऋण को लेने का प्रावधान.
  • कम से कम ₹25,000 की राशी का लोन लिया जा सकता है.
  • Loan Tenure कम से कम 6 महीने और अधिकतम 6 साल तक का है.
  • आपकी EMI का भुगतान ओटोमेटिक तरीके से बैंक के द्वारा आपके सेलरी खाते से काट लिया जाता है. इसलिए EMI में देरी की समस्या नहीं होगी.

स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया पेंशन लोन – SBI Pension Loan

अगर कोई व्यक्ति पेंशनभोगी है और उसको किसी कार्य के लिए लोन की आवश्यकता पड़ती है तो वह SBI Pension Personal Loan Scheme के तहत ऋण के लिए आवेदन कर सकता है. आइये इस इस लोन के बारे में जानने से पहले यह जान लेते है कि इस लोन की खास बातें क्या है-

  • अधिकतम ₹14 लाख तक की ऋण राशी का लोन लिया जा सकता है.
  • कम प्रोसेसिंग फीस पर यह ऋण प्रदान किया जाता है.
  • इस लोन को लेने के लिए आप भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा से संपर्क कर सकते है.
  • कम दस्तावेज में इस लोन को मंजूर कर लिया जाता है.
  • इस लोन को अप्रूव होने में बहुत की कम समय लिया जाता है.
  • पारिवारिक पेंशनभोगियों को छोड़कर अन्य सभी पेंशनभोगियों के मामले में ईएमई / एनएमआई 50% से अधिक नही होगी.

एसबीआई पेंशन पर्सनल लोन के लिए पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • आवेदक की आयु 76 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • Pension payment  Order Stat Bank of india के पास होना चाहिए.
  • पारिवारिक पेंशनभोगियो में पेंशन पाने वाले व्यक्ति की म्रत्यु के उपरांत पेंशन पाने के लिए परिवार का कोई सदस्य अधिकृत होना चाहिए.

ऋण राशी और चुकौती अवधि

नीचे हम सरणी के माध्यम से एसबीआई पेंशन स्कीम के तहत लोन की राशी और उसकी अदायगी के समय के बारे में विस्तृत तरीके से जानेंगे-

[LIC HFL] एलआईसी से होम लोन कैसे ले

केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनरों के लिए
लोन लेने का समय आयुMaximum Loan Amount (अधिकतम एं राशीLoan Tenure (ऋण चुकौती अवधि)पूर्ण भुगतान के समय आयु
72 साल से कम₹14 लाख60 माह77 वर्ष
72 – 74 वर्ष के मध्य₹12लाख48 माह78 वर्ष
74 से 76 वर्ष तक₹7.50 लाख24 महीने78 वर्ष तक
रक्षा सेवाओ के वेतनभोगियो के लिए SBI Pension Personal loan
लोन लेने के समय आयुअधिकतम ऋण राशी (36 महीने की पेंशन)पुनर्भुगतान की समय सीमापूर्ण चुकौती के समय उम्र
56 साल से कम₹14 लाख84 माह63 वर्ष
56 – 72 वर्ष₹ 14 लाख60 माह77 वर्ष
72 – 74  वर्ष₹12 लाख48 माह78 वर्ष
74 –  76 वर्ष₹7.50 लाख24 माह78 वर्ष
पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए (रक्षा सेवाओं के पेंशनभोगियो सहित) SBI Pension Personal Loan Scheme
लोन लेने के समय आयुअधिकतम ऋण राशी (18 महीने की पेंशन)पुनर्भुगतान की समय सीमापूर्ण चुकौती के समय उम्र
72 साल से कम₹5 लाख60 माह77 वर्ष
72 – 74  वर्ष₹4.50 लाख48 माह78 वर्ष
74 –  76 वर्ष₹2.50 लाख24 माह78 वर्ष

SBI कवच पर्सनल लोन

COVID 19 के दौरान यह लोन दिया जाता है. इसे SBI Covid Personal Loan भी कहा जाता है. 1 अप्रैल 2021 के बाद आप या आपके परिवार में कोई Covid पॉजिटिव हो जाता है तो आप उसके बेहतर इलाज के लिए एसबीआई कवच पर्सनल लोन लिया जा सकता है. जो कोविड के बेहतर इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

एसबीआई कवच पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • SBI Kavach personal Loan लेने के लिए कोई सिक्यूरिटी नहीं देनी होती है.
  • 0 Processing Fees पर यह लोन प्रदान किया जाता है.
  • Minimum ₹25,000 Maximum ₹5 लाख तक का Loan Amount
  • अधिकतम ऋण चुकौती अवधि (60 महीने)
  • बहुत कम ब्याज दर (8.50%)
  • वेतन/पेंशन/बचत खाते/चालू खाते के माध्यम से लोन चुकाने की सुविधा.

प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन (YONO App पर नौकरीपेशा और पेंशनभोगी व्यतियों के लिए)

SBI YONO App के माध्यम से Pre-Approved Personal Loan के लिए सीधे आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में सेलरी अकाउंट होना चाहिए. अगर आप वेतन भोगी व्यक्ति है तो आप इस एनऋण का लाभ ले सकते है. आप बिना किसी बैंक शाखा को विजिट किये सीधे अपने मोबाइल के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते है.

प्री-एप्रूव्ड लोन के विशेषताएं

  • आप अपने मोबाइल में YONO App के माध्यम से लोन के लिए सीधे आवेदन कर सकते है.
  • इसमें न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस ली जाती है.
  • Pre-Approved Personal Loan आपको Instant प्रदान कर दिया जाता है.
  • इसमें आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है.
  • आप कभी भी और कही भी इस लोन के लिए Apply कर सकते है.

एसबीआई एक्सप्रेस बंधन पर्सनल लोन – SBI Xpress Bandhan Personal Loan

कोई भी Salaried Person जिसका Account SBI में नहीं है और वह पर्सनल लोन लेना चाहता है. तो वह SBI Express  Bandhan Personal  Loan Scheme के तहत Loan Apply कर सकता है. इसके अंतर्गत केंद्र/ राज्य सरकार/ रक्षा प्रतिष्ठानों/ अर्ध सरकारी निकायों/Public Sector/शैक्षिक संस्थानों और चुनिन्दा कॉर्पोरेट के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी लोन ले सकते है.

एसबीआई एक्सप्रेस बंधन पर्सनल लोन की विशेषता

  • आपका सेलरी अकाउंट किसी भी बैंक में हो आप लोन के लिए पात्र माने जायेंगे.
  • आपकी सकल मासिक आय ₹50,000 से कम नहीं होनी चाहिए.
  • इस लोन स्कीम के तहत Term Loan और Overdraft Loan दोनों की सुविधा मिल जाती है.
  • यह लोन 60 महीने में चुकाया जा सकता है.
  • Processing Fees 1% तक ही ली जाती है
  • NCH/SI Mode के माध्यम से लोन को चुकाने की सुविधा मिल जाती है.
  • No Hidden Charges

SBI Express Bandhan Personal Loan Amount

  1. Term Loan : न्यूनतम ₹25,000 और 24 बार NMI अधिकतम ₹15 लाख
  2. Overdraft Loan : न्यूनतम ₹5 लाख और 24 बार NMI अधितम ₹15 लाख

SBI Persona Loan Interest rate 2023 – एसबीआई पर्सनल लोन पर ब्याज कितना पड़ता है

कोई भी संस्था या बैंक हो वह अपने द्वारा प्रदान की जाने ऋण राशी पर एक निश्चित मात्रा और दर से ब्याज को वसूल करती है. अब हा आपको बताएँगे कि भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लेती है. आप अगर एसबीआई के मौजूदा ग्राहक है और आपका वेतन खाता पहले से बैंक में है तो आप ब्याज दर पर 0.25% PA की दर से छूट प्राप्त कर सकते है.

अगर आप SBI Personal Loan Hindi को लेने के बारे में सोच रहे है तो आपके मन में यह सवाल आता होगा की हमें लोन पर कितना ब्याज देना पड़ेगा. इसलिए आपको SBI Personal Loan Interest rate 2023 के बारे में जानकारी होनी जरूरी है. ताकि आप भविष्य में भुगतान की परेशानियों से बचे रहे और अपनी EMI का भुगतान सुगमता पूर्वक समय पर करते रहे.

एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट (पीएएक्ससी प्री-एप्रूव्ड क्रेडिट सहित)

औसतन ब्याजदर -10.90%

रक्षा/अर्ध- सैनिक/ भारतीय कोस्ट गार्ड के नौकरीपेशा आवेदकों के लिए ब्याजदर

  1. टर्म लोन पर   
2 वर्ष के MCLR2 वर्ष के MCLR में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याजदर
7.20%pa3.40% – 3.90%10.60% – 11.10%
  • Overdraft पर
2 वर्ष के MCLR2 वर्ष के MCLR में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याजदर
7.20%3.90% – 4.40%11.10% – 11.60%

अन्य आवेदको के लिए

  1. टर्म लोन पर
2 वर्ष के MCLR2 वर्ष के MCLR में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याजदर
7.20%3.40% – 5.40%10.60% – 12.60%
  • Overdraft Loan पर
2 वर्ष के MCLR2 वर्ष के MCLR में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याजदर
7.20%3.90% – 5.90%11.10% – 13.10%

एक्सप्रेस इलाइट स्कीम पर

जिनका सेलरी खाता एसबीआई बैंक में है, उनको पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर क्या लगेगी इसको हम नीचे दी गयी सरणी के माध्यम से जानते है-

2 वर्ष के MCLR2 वर्ष के MCLR में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याजदर
7.20%2.40% – 3.90%9.60% – 11.10%
2 वर्ष के MCLR2 वर्ष के MCLR में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याजदर
7.20%2.65% – 4.15 %9.85% – 11.35%

जिन लोगो ने सेलरी पैकेज खाता SBI Bank में नहीं खुलवाया है उनको नीचे दी गयी ब्याजदर को चुकाना पड़ेगा. SBI में खाता न होने पर आपको 0.25% अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करना पड़ता है-

एक्सेस क्रेडिट – गैर – स्थाई कर्मचारियो के लिए ब्याजदर (NPES)

केंद्र और राज्य सरकार, अर्ध सरकारी, केन्द्रीय सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रम में कार्य करने वाले लोअग, डिफेन्स कर्मी, राष्ट्रीय तौर पर शैक्षिक संस्थानों में कार्य को करने वाले कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन पर निम्न ब्याजदर का भुगतान करना होगा-

Co – Operative अथवा ऐसी संस्थाएं जिन्हें नियमित रूप से एक्सप्रेस क्रेडिट लोन स्कीम में शामिल नहीं किया गया है. इन संस्थाओ में कार्य करने वाले कार्मिको के लिए ब्याजदर निम्न रहेगी-

2 वर्ष के MCLR2 वर्ष के MCLR में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याजदर
7.20%5.05% – 6.65 %12.25% – 13.85%

SBI Unsecured Personal Loan Interest Rate (अन्य के लिए)

SBI के द्वारा प्रदान किये जाने वाले पर्सनल लोन योजनाओ के लिए ब्याजदर इस प्रकार रहेगी-

लोन का प्रकार (SBI Personal Loan Scheme)ब्याजदर (Interest Rate)
क्लीन ओवर ड्राफ्ट15.65%
प्रे-एप्रूव्ड पर्सनल लोन (PAPL)12.60%
SBI पेंशन लोन (PAPL सहित)9.75% – 10.25%
एक्सप्रेस क्रेडिट इन्स्टा टॉप-अप10.70%

SBI पर्सनल लोन पात्रता (SBI Persona Loan Eligibility)

कोई भी बैंक हो वह पात्र व्यक्तियों के लिए लोन की मंजूरी प्रदान करती है. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक से व्यतिगत ऋण के लिए आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको पात्रता की जाँच करनी होगी. आप जिस भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहे है आप SBI Personal Loan Check Eligibility पर जाकर अपनी कुछ बेसिक जानकारी को भरकर पात्रता की जाँच कर सकते है. अगर आप पात्र होंगे तो आपको आगे के प्रोसेस के कहा जायेगा अन्यथा आप उस स्कीम के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents For SBI Personal loan)

  • KYC Document (आधार कार्ड)
  • पहचान का प्रमाण – वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट आदि.
  • पते का प्रमाण – आधार कार्ड/ राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / यूटिलिटी बिल / प्रॉपर्टी एग्रीमेंट आदि
  • आय का प्रमाण – आईटीआर / बैंक खाते का स्टेटमेंट / सैलरी स्लिप
  •  इसके अतिरिक्त बैंक के द्वारा अन्य दस्तावेज भी मांगे जा सकते है.

सबी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे – How To Apply SBI Personal Loan in Hindi

SBI Personal Loan को Online और Offline दोनों माध्यमो से Apply किया जा सकता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार आवेदन के विकल्प का चयन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन के लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से SBI की Official Website पर जाकर अप्लाई कर सकते है. अगर आप इसके लिए तैयार नहीं है तो आप बैंक जाकर भी ऑफलाइन माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते है.

How To Apply SBI Personal Loan Online – स्टेट बैंक से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले State Bank of India की Official Website पर जाये.
  • यहाँ आपको Home Page पर Persona Loan का Option मिलेगा उस पर Click करे.
  • अब आपके सामने SBI Personal Loan Scheme की List दिखेगी.
  • जिस भी लोन योजना के लिए आवेदन करना है उसे क्लिक करे.
  • अब आपके सामने Personal Loan Registration Form Open हो जायेगा.SBI Personal Loan Kaise Le
  • Get Eligibility Form में मांगी गयी जानकारी सही सही भरनी है जैसे खाता संख्या, मोबाइल नंबर आदि
  • फॉर्म को भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना है.
  • अब अगले चरण में आपको Loan Offer की जानकारी प्रदान की जाएगी अगर आपके लिए बैंक के द्वारा कोई ऑफर दिया जा रहा है तो उसका लाभ आप ले सकते है.
  • अगले चरण में आपके सामने  Complete Application Form Open होगा यहाँ आपको फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरने के पश्चात् अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट कर देना है.
  • आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी और आपका आवेदन मंजूर होने के बाद आपको बैंक के द्वारा लोन के लिए सूचित कर दिया जायेगा.
  • SBI Personal Loan Approved होने के बाद आपके बैंक खाते में ऋण राशी को प्रदान कर दिया जायेगा.

How To Apply SBI Personal Loan Offline – स्टेट बैंक से पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

SBI Bank Personal Loan Online Apply करने के अतिरिक्त आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है. अगर आप किन्ही कारणों से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते तो हम आपको ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे बता रहे है. जिस को फॉलो करके आप सबी पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है.

Kotak Mahindra Credit Card Status CheckMyloanoffer.net

Myloanoffer.netबैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन : ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, पात्रता

  • SBI पर्सनल लोन लेने के लिए आप नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में जाये.
  • वहा लोन लेने के लिए बैंक मेनेजर या कर्मचारी से संपर्क करे.
  • बैंक के कर्मचारी के द्वारा लोन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी आपको प्रदान की जाएगी.
  • जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् आपको एक Personal Loan Application Form दिया जायेगा.
  • आप उस फॉर्म के बताये गए दिशा निर्देशों को पढ़कर फॉर्म को भरे.
  • फॉर्म भरने के उपरांत सभी जरूरी और मांगे गए दस्तावेजो को फॉर्म के साथ सल्ल्ग्न कर दे.
  • अब फॉर्म को बैंक में जमा कर दे.
  • बैंक के द्वारा आपको दस्तावेजो का निरिक्षण के बाद अगली प्रक्रिया के बाद लोन आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.

SBI Personal Loan EMI Calculator

कोई भी व्यक्ति हो वह लोन लेने से पहले उसकी चुकौती की जानकारी रखना चाहता है. और वह यह जानना चाहता है कि लोन लेने के बाद उसकी अदायगी कैसे होगी. और इसके लिए कितनी EMI का भुगतान उसको करना पड़ेगा.

Myloanoffer.netHero Housing Finance se Home Loan Kaise le

Myloanoffer.netDhani One Freedom Card क्या है

Myloanoffer.netटाटा कैपिटल पर्सनल लोन – ब्याज दर, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया

इसके लिए आप SBI Personal Loan EMI Calculator का इस्तेमाल कर सकते है. आप अपने द्वारा लिए जाने वाले लोन की राशी, समयावधि और अन्य जानकारी को भरकर EMI की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

SBI Personal Loan Application Status Check

अगर अपने पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर दिया है तो आप अपनी एप्लीकेशन के स्टेटस के बारे Online जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले आपको SBI की official Website पर जाना होगा.
  • अगर आप Direct SBI Personal Loan Application Status Check करना चाहते है तो यहाँ Click करे.
  • अब आपके सामने Application Tracker का Option दिखेगा उसपर Click करे.
  • अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जहाँ आपको अपना Reference Number और Mobile Number डालना है.
  • इसके बाद आप Track Button पर Click करे आपकी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी.
  • इस प्रकार आप अपने व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन की प्रगति को जान सकते है.

एसबीआई पेसोनल लोन के लिए योनो एप्प से आवेदन कैसे करे – How to Apply Sbi Personal Loan Through YONO App

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store से YONO Application को Install करे.
  • अब आपको इस एप्लीकेशन पर पंजीकरण करना होगा.
  • Registration के उपरांत आपके सामने YONO App का Dashboard दिखेगा.
  • यहाँ आपको बायीं तरफ तीन लाइन दिखेंगी उम्पर क्लिक करे.
  • यहाँ आपको नीचे की तरफ लोन का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे.
  • Loan पर क्लिक करने के बाद आपको Personal Loan को Select करके आगे बढ़ना है.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को सही – सही भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे.
  • सारी प्रक्रिया करने के बाद फॉर्म में भरी गयी जानकारी को दुबारा चेक करने के बाद फॉर्म को सबमिट करदे.
  • इस प्रकार से आप SBI  के YONO App से  आवेदन कर सकते है.

SBI Bank के Portal पर Login कैसे करे?

  • सबसे पहले आप एसबीआई की वेबसाइट पर जाये.
  • यहाँ होम पेज में आपको Login का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे.
  • अब आपसे आपका User name और password Inter करने के लिए कहा जायेगा.
  • आप अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालने के बाद कैप्चा कोड भरकर लॉग इन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार आप SBI Bank में लॉग इन क्र पाएंगे.

SBI Personal Loan और अन्य बैंक Personal loan की तुलना – SBI Personal Loan vs Other Banks

Bank NameInterest RatePeriodLoan Amount MaximumProcessing Fees
SBI9.60% से शुरु6 माह से लेकर 6 साल तक₹20 लाखऋण राशी का 1.50% तक
HDFC Bank11.25% से 21.50% तक12 से 60 महीने₹40 लाखऋण राशी का 2.50% तक
CITY bank10.50% से शुरू12 से 60 महीने₹30 लाखऋण राशी का 3% तक
Axis Bank12% से 24%12 से 60 महीने₹15 लाखऋण राशी का 2% तक + GST
ICICI Bank11.50% से 19.25%12 से 60 महीने₹20 लाखऋण राशी का 2.50% तक +GST
Bajaj Finserv12.99%  से  शुरू12 से 60 महीने₹25 लाखऋण राशी का 3.99% तक
PNB8.80% से 15.35%12 से 60 महीने₹20 लाखऋण राशी का 2.50% तक

SBI Personal Loan Pre-Closer

लोन प्री-क्लोज़र का मतलब होता है अगर आप कोई लोन एक निश्चित समय सीमा के लिए लेते है. परन्तु आप किसी वजह से उसे समय से पहले चुकाना चाहते है तो उसे लोन प्री-क्लोज़र कहा जायेगा.

बहुत सी बैंक लोन समय से पहले चुकाने पर Loan Pre-Closer Charge लेती है. परन्तु एसबीआई के द्वार समय से पहले लोन अदा करने पर कोई प्री क्लोज़र चार्ज नहीं लिया जाता है. आप कभी भी अपने द्वारा लिए गए लोन को अदा करके लोन खाते को बंद कर सकते है.

SBI Personal Loan Customer Care Number

SBI Personal Loan कैसे ले से सम्बंधित किसी जानकारी या शिकायत के लिए आप नीचे दिए गए एसबीआई पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है –

Myloanoffer.netMI Credit Loan कैसे मिलेगा

  • Customer care Number – Tollfree  1800 425 3800 या 1800 11 2211
  • Sbi Personal Loan Missed Call Number 7208933142
  • SMS “PERSONAL” send to 7208933145
  • E-Mail  – contactcenter@sbi.co.in

Leave a Comment

x