स्टेट बैंक से शिक्षा ऋण कैसे मिलेगा | SBI Education Loan In Hindi

SBI Education Loan In Hindi :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा सर्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, यह दुनिया का 43वां सबसे बड़ा बैंक है State Bank Of India दुनिया के सबसे बड़े Fortune Global List 2020 में 500 में से 221वें स्थान पर आता है. यह एक मात्र भारतीय बैंक है जो इस सूची में आता है. समस्त बाजार पर सम्पत्ति के हिसाब से बाजार पर 23% और जमा बाजार पर 25% हिस्सेदारी भारतीय स्टेट बैंक की है.

State Bank of india का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है, 1944 में भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना हुई और इसमें सरकार की हिस्सेदारी 61.58% है. भारतीय स्टेट बैंक के इतिहास की बात की जाये तो इसकी शुरुआत 2 जून 1806 को बैंक ऑफ़ कलकत्ता की स्थापना के साथ हुई. फिर तीन साल बाद 2 जनवरी 1809 को बैंक ऑफ़ बंगाल के रूप में इसका पुनर्गठन किया गया. इसके बाद 15 अप्रेल 1840 को बैंक ऑफ़ बाम्बे और 1 जुलाई 1843 को बैंक ऑफ़ मद्रास की स्थपना हुई. 24 जनवरी 1921 को इन तीनो बैंको का विलय करके इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना हुई. और बाद में यही बैंक State Bank of India कहलाया. CashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले

आज हम इस पोस्ट में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) एजुकेशन लोन स्कीम (Education Loan Scheme) एसबीआई स्टूडेंट लोन स्कीम पर जानकारी प्रदान करने वाले है. तो अंत तक इस पोस्ट में बने रहे.

स्टेट बैंक एजुकेशन लोन क्या है – State Bank of India Education Loan

वर्तमान समय में शिक्षा बहुत महँगी होती जा रही है और उच्च शिक्षा को प्राप्त करना एक आम इन्सान के बस के बहार होती जा रही है, इसके कारण कई प्रतिभवान बच्चे अपने हुनर और अपनी काबिलियत को दुनिया के सामने नहीं ला पाते. और इन सबका कारण बनता है आर्थिक हालात. State Bank Of india Student loan scheme बच्चो की इसी प्रतिभा को निखारने और उनके आगे बढ़ने के लिए दिया जाता है.

SBI Education loan के माध्यम से शिक्षार्थी ऋण लेकर उच्च शिक्षा के सपने को पूरा कर सकते है और SBI Education Loan आपको अपने देश और विदेश में पढ़ने के लिए उपलब्ध कराया जाता है वह भी कम ब्याज दर पर. आप अपने पाठ्क्रम की अवधि पूरी होने के उपरांत इस लोन को चूका सकते है Low Interest Rate पर Education लोन आपको SBI  के द्वारा दिया जाता है.

SBI Bank Education Loan Eligibility Criteria – एसबीआई शिक्षा ऋण के लिए पात्रता

अगर आप भी SBI Student loan Scheme के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दी गयी शर्तो को पूरा करते हो तो आप भी State Bank of India Student loan scheme के लिए Apply कर सकते है-

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट में पाक एडमिशन हो चुका हो.
  • Higher Secondary Complete होने के बाद UGCआप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.

Types of SBI Student Loan Schemes

  • एसबीआई स्टूडेंट लोन योजना
  • स्कॉलर ऋण
  • विदेश में पढ़ाई हेतु ऋण योजना
  • स्किल लोन
  • शिक्षा ऋणों का टेक ओवर
  • विदेश में पढने हेतु डॉ अम्बेडकर ब्याज सब्सिडी योजना
  • विदेश में पढ़ाई के लिए पढो परदेश में ब्याज सब्सिडी योजना

एसबीआई एजुकेशन लोन किन पाठ्यक्रमो पर मिलता है

SBI Student loan scheme में नीचे दिए गए पाठ्यक्रमो को सामिल किया गया है – HSBC se Personal Loan Kiase Le

भारत में अध्ययन करने पर

  • UGC/AICTE/IMC  एवं सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के द्वारा तकनीकी एवं व्यावसायिक डिग्री, डिप्लोमा या स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए
  • IIT, IIM आदि की डिग्री या डिप्लोमा के लिए स्वायत्त संस्थानों में भी पढने हेतु
  • नागरिक उड्डयन/शिपिंग या सम्बंधित नियामक प्राधिकरण के महानिदेशक के द्वारा अनुमोदित पायलट प्रशिक्षण, Aeronautical, Shipping की डिग्री या डिप्लोमा हेतु
  • MCA, MBA, MS की डिग्री/डिप्लोमा हेतु   

ndusind bank से पर्सनल लोन कैसे ले.

विदेशो में अध्ययन हेतु

  • प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा ऑफर किए जाने वाले नौकरी से सम्बंधित व्यावसायिक या तकनीकी स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और MCA, एमबीए, MS इत्यादि डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
  • सीआईएमए (चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स), लंदन द्वारा संचालित पाठ्यक्रम, यूएसए में सीपीए (Certified public Accountant)  इत्यादि। . बिज़नेस लोन कैसे मिलेगा | Full Process of get Business Loan on low interest rate

SBI Education Lone में किन  से खर्चों को कवर किया जाता है

  • कॉलेज / स्कूल / छात्रावास की फीस
  • परीक्षा / लाइब्रेरी / प्रयोगशाला शुल्क
  •  Study के लये पुस्तकों / कंप्यूटर/ उपकरण / यंत्रों / यूनिफार्म खरीदने के लिए
  • कौषन डिपाजिट (Caution deposit)/ बिल्डिंग फण्ड / कोई रिफंडेबल (refundable) डिपाजिट
  • विदेश में पढाई के लिए आने जाने का खर्चा (travel expenses)
  • बाइक या दुपहिया वाहन खरीदने के लिए 50,000 रुपये तक
  • अन्य खर्चे जैसे अध्ययन के लिए यात्रा करना या प्रोजेक्ट पर खर्च

SBI Education Loan पर क्या सिक्यूरिटी (Collateral) देना होता है

आप अपने आवश्यकता के अनुसार शिक्षा ऋण लेते है और उसके अनुरूप आपको गारंटी देनी हेती है लेकिन भारतीय स्टेट बैंक शिक्षा ऋण पर निम्न शर्तो के तहत छूट प्रदान करता है- क्रेडिट कार्ड क्या होता है | Credit Card का इस्तेमाल कैसे करे

₹ 7.5  लाख तक के ऋण पर :- अगर आप ₹ 7.5 लाख तक का ऋण लेते है तो आपके साथ माता-पिता या अभिभावक का सह उधार करता बनना जरूरी है, लेकिन किसी भी तरह की गारंटी की Security के जरूरत नहीं है.

₹ 7.5 लाख से अधिक के ऋण पर :- अगर आपको ₹ 7.5 लाख से ज्यादा लोन लेना है तो आपके माता पिता या सह-उधारकर्ता के साथ अपनी संपत्ति या अन्य किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी देनी पड़ती है. टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे ले

अगर आपका विवाह हो चूका है तो आप सह-उधारकर्ता के रूप में अपने सास-ससुर, पति/पत्नी को शामिल कर सकते है.

एसबीआई शिक्षा ऋण कितना मिल सकता है – SBI Education loan Amount

SBI के माध्यम से आप Maximum Education  Loan Amount के रूप में भारत में पढ़ने के लिए ₹ 10 लाख तक और विदेश में शिक्षा के लिए ₹ 20 लाख तक का ऋण पा सकते है.

कोई भी बैंक आपकी शिक्षा का पूरा खर्चा नहीं उठती है उसके लिए आपको अपने पास से भी कुछ धन लगाना पड़ता है, सभी बैंक अलग अलग Margin रखती है. हम सबी के मार्जिन का बारे में जानने वाले है-

SBI  Education Loan Margin

  • ₹ 4 लाख तक के लोन पर किसी मार्जिन की आवश्यकता नहीं.
  • ₹ लाख से ऊपर के लोन पर भारत में अध्ययन पर 5% और विदेश में पढ़ाई पर 15% का खर्च स्वयं उठाना पड़ता है, बाकि का बैंक आपको लोन के रूप में प्रदान करती है.

भारतीय स्टेट बैंक एजुकेशन लोन पर ब्याज दर कितनी है – Interest Rate SBI Education Loan

SBI Education Loan Interest rate @8.65% से शुरू होता है और यह आपके द्वारा लिए जाने वाले लोन, पाठ्क्रम, इंस्टिट्यूट, माता-पिता की आय आदि को ध्यान में रखकर ज्यादा भी हो सकता है इसके अलावा SBI Student Loan Scheme के तहत अन्य सभी स्कीमो पर Interest Rate और Processing Fee के जानकारी नीचे दिए गए Table के मध्यम से आसानी से समझेंगे.

SBI Student Loan Scheme Detail

Education Loan Scheme Name (योजना का नाम)Interest Rate (ब्याज दर)Processing Fee (प्रोसेसिंग फीस)Tenure (चुकौती अवधि)
SBI Education Loan8.65%₹ 20 लाख से ऊपर ₹ 10,000+Taxपाठ्यक्रम समाप्ति के 1 वर्ष बाद से 15 वर्ष तक
एसबीआई स्कॉलर लोन योजना6.85% से 8.15% तकशून्यपाठ्यक्रम समाप्ति के 1 वर्ष बाद से 15 वर्ष तक
एसबीआई ग्लोबल एड-विंटेज स्कीम8.15% से 8.65%₹  10,000 प्रति आवेदन पर15 वर्ष
SBI Acquisition of Education Loan Scheme8.15% से 8.65%शून्य15 वर्ष
एसबीआई कौशल लोन स्कीम8.15%शून्य7 वर्ष

SBI एजुकेशन लोन कितने समय के लिए मिलता है

एजुकेशन लोन आपको अध्ययन के लिए मिलने वाला ऋण है और आपके अध्ययन होने के पश्चात् या आपकी डिग्री या डिप्लोमा मिलने 1 वर्ष के बाद से आपको EMI के रूप में अपने लोन को वापस करना होता है. एसबीआई एजुकेशन लोन चुकौती अवधि 15 वर्ष तक है. Axis Bank Home Loan apply

इसके अतिरिक्त आप अपने लोन का भुगतान इससे पहले भी कर सकते है इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है.

SBI एजुकेशन लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • Class 10th, 12th अथवा graduation का प्रवेश परीक्षा परिणाम.
  • प्रवेश दर्शाने के लिए प्रवेश पत्र, आईडी कार्ड एडमिशन लेटर आदि
  • खर्च के रसीद शिक्षा पर लागत का विवरण
  • Scholar प्रदान करने वाले पत्र की प्रतिलिपि
  • छात्र/माता-पिता/ सह-उधारकर्ता/गारंटर की पासपोर्ट साइज़ फोटो.

SBI Education Loan Amount ₹ 7.5 लाख से ऊपर होने पर वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए

  • नवीनतम वेतन की रसीद
  • ITI Return या फॉर्म 16

SBI Education Loan Amount ₹ 7.5 लाख से ऊपर होने पर अन्य व्यक्तियों के लिए

  • बिज़नेस प्रूफ
  • ITI Return नवीनतम

अन्य कागजात

  • माता-पिता, अभिभावक, गारंटर के पिछले छः महीने का बैंक खाते का विवरण.
  • जमानत के लिए लगाई गयी संम्पत्ति के विवरण की कॉपी
  • छात्र/माता-पिता/गारंटर या अभिभावक का पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पते का प्रमाण पत्र :- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड,वोटर कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पानी/बिजली/टेलीफोन का बिल आदि.
फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा..
Phon Pe लोन कैसे मिलता है..
बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले 
SBI Aurum credit card के है ..
पर्सनल लोन लेने से पहले जान ले ..
एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा .
होम लोन मिलने का आसान तरीका..
(केसीसी) किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे | किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है

SBI Education Loan के लिए आवेदन कैसे करे.

  • सबसे पहले SBI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • वहां लोन सेक्शन में एजुकेशन लोन को सेलेक्ट करे
  • दिये गए निर्देशो को पढ़े
  • नीचे Apply Now के Button पर Click करे.
  • दिए गये फॉर्म में मांगी गयी सारी डिटेल भरे
  • जानकारी भरने के पश्चात् फॉर्म को सबमिट करे

एसबीआई एजुकेशन लोन Eligibility Calculator

अगर आप यह जानना चाहते है कि आपको भारतीय स्टेटे बैंक ले शिक्षा ऋण मिलेगा या नहीं तो आप SBI Education loan Emi Calculator और Eligibility Calculator का इस्तेमाल कर सकते है.

Leave a Comment

x