e-Mudra Loan – Scheme Detail, Eligibility, Documents, Interest Rate, How To Apply
लेख में क्या है?
SBI e-Mudra Loan : आत्म निर्भर भारत के लिए सबसे जरूरी यह है, कि यहाँ के लोग स्वावलंबी हो. वह अपने जीवन यापन के लिए और अपने विकास के लिए अपनी स्किल के अनुरूप कोई काम कर सके. इसी उद्देश्य को लेकर 2015 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुवात की थी, जिसके माध्यम से करोड़ो लोगो ने मुद्रा लोन लेकर अपने सपने को साकार किया है.
सार्वजनिक क्षेत्र बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने इस योजना को सफल बनाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई. वर्तमान समय डिजिटल युग है, और जहाँ कई ऐसी बैंक या NBFS चुटकियो में लोन को प्रदान करते है वही मुद्रा लोन के Digital बना दिया गया है. एसबीआई ई-मुद्रा लोन के माध्यम से आप डिजिटल तरीके से मात्र कुछ मिनटों में एक लाख तक के लोन को ले सकते है. Dhani One Freedom Card क्या है |
SBI e-Mudra Loan Yojna in Hindi के तहत कोई भी वह व्यक्ति जो लघु व्यवसाय को करता है और अपने व्यापार को बढाने के लिए या उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए इ-मुद्रा लोन के माध्यम से ऋण ले सकता है. और देश के विकास में अपने योगदान को दे सकता है, क्योकि जबतक हमारे देश के लोगो का विकास नहीं होगा देश का विकास असंभव है.
आज हम आपको E-Mudra Loan Scheme के बारे पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके माध्यम आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है, इसके क्या लाभ है? मुद्रा योजना के तहत ऋण कैसे ले, ई मुद्रा लोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज, और इ मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करे आदि के बारे जानकारी देंगे. Axis Bank Home Loan | Axis Bank Se Home Loan Kaise Le
Stat Bank of india E-Mudra Laon
मुद्रा योजना के तहत लोन प्रदान करने का उद्देश्य लोगो को अपना व्यापार शुरू करने के लिए ऋण के रूप में कम ब्याज पर और Minimum Document पर पूँजी को प्रदान करना था, स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया ई मुद्रा योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जो अपने व्यवसाय को शुरू करना चाहता है या जिसका कोई लघु व्यापार चल रहा है और वह उसको बढ़ाना चाहता है.
एसबीआई ई मुद्रा लोन स्कीम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक ऋण हेतु SBI e-Mudra portal पर online Apply कर सकता है और कुछ ही समय में लोन को पा सकता है.
एसबीआई ई-मुद्रा लोन की कुछ खास बाते
भारतीय स्टेट बैंक से ई मुद्रा लोन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु-
- घर बैठे अप्लाई करने से लोन मिलेगा.
- ₹50,000 तक का online Loan
- ₹1,00,000 तक के लोन के लिए Bank Visit करना पड़ेगा.
- Interest rate 8.40% से 12.35% तक.
- कम से कम डॉक्यूमेंट.
SBI e-Mudra Loan Detail
Scheme | SBI e-Mudra Loan |
Loan Amount | Up To ₹1,00,000 |
Interest Rate | 9.75% |
Beneficiaries | Indian MSME,s |
Loan Duration | 3 To 5 Years |
Process Time | 3 To 5 Days |
Year | 2022 |
Application Method | Online |
Official Website | www.emudra.sbi.gov.in |
एसबीआई इ-मुद्रा ऋण के लिए पत्रता – SBI E-Mudra Loan 2020 Eligibility
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक के पास SBI में 6 माह पुराना बचत या चालू अकाउंट होना चाहिए.
- आवेदक एक [Micro or Small] लघु एवं सूक्ष्म व्यापारी होना चाहिए.
- आवेदक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
SBI e-Mudra Loam के अवश्यक डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर और खाते से लिंक)
- बचत या चालू खाता
- जाति का विवरण (अनु. जाति, अनु. जनजाति, ओबीसी, जनरल, अल्पसंख्यक)
- व्यावसाय प्रमाणपत्र (नाम, प्रारम्भ की तिथि और पता)
- GST या उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
- व्यावसाय रजिस्ट्रेशन प्रमाण (Optional)
एसबीआई ई-मुद्रा लोन के ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – How to Apply SBI e-Mudra Loan
₹5,000 तक के लोन के लिए Online Application Process को हम step by step नीछे बता रहे है आप उसको Follow करके मुद्रा लोन घर बैठे प्राप्त कर सकते है-
Step 1: सबसे पहले आप SBI E-Mudra Loan की Official Website पर जाये – Click Here
Step 2: यहाँ आपको Home Page में Process For e-Mudra Button पर Click करना होगा.
Step 3: यहाँ आपको आवेदन के सम्बन्ध में कुछ जानकारी दी होगी जिसे पढ़े और OK पर क्लिक करें.
Step 4: अगले चरण में अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डाले,और मोबाइल पर आये OTP को डालकर Verify करे.
Step 5: फिर SBI बचत या चालू खाता संख्या और अवश्य ऋण राशी को दर्ज करे, और Proceed पर Click करें.
Step 6: अगले सेक्शन में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी और बिज़नेस की डिटेल भरना हिया और सम्बंधित डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है. (Documents PDF,JPEG, PNG Format में अधिकतम 2 MB के होने चाहिए)
Step 7: SBI e-Mudra के नियम और शर्तो को स्वीकार करे और E sign के लिए आधार के उपयोग के लिए सहमती के लिए चेक बॉक्स को टिक करे.
Step 8: अपना आधार नंबर डाले और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करे.
Step 9: पूरी प्रक्रिया होने के पश्चात् Submit Button पर क्लिक करे.
SBI e-Mudra Loan Interest Rate
ई-मुद्रा लोन के लिए SBI के द्वारा 8.40% से लेकर 12.35% तक का ब्याज लिया जाता है, यह ब्याज दर आपके द्वारा लिए गए लोन अमाउंट, समयावधि और आपके लोन हिस्ट्री पर निर्भर करता है.
एसबीआई ई-मुद्रा लोन चुकाने का समय EMI Calculator
SBI e-Mudra Loan Repayment आपको 60 महीने में करना होता है. आपको लोन पांच वर्ष में ब्याज के सहित वापस करना होता है, आप हमारे EMI Calculator के माध्यम से EMI के गड़ना कर सकते है.
SBI e-Mudra Loan Helpline Numbers
किसी भी सहायता या जानकारी के लिए SBI E-Mudra Loan National Toll Free Numbers का इस्तेमाल कर सकते है-
- 1800 180 1111
- 1800 11 0001
SBI E-Mudra Loan Customer Care Number 1800 11 2211 / 1800 425 3800
Email – customercare@sbi.co.in / contactcenter@sbi.co.in
पर ईमेल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
FAQS About SBI e-Mudra Loan
Q. SBI e-Mudra Loan क्या है?
A. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत प्रदान किये जाने वाले ऋण का एक डिजिटल स्वरूप ही ई-मुद्रा लोन योजना है, इसके लिए आप बिना SBI की Branch में Visit किये Online Process से ₹50,000 तक को लोन ले सकते है.
Q. एसबीआई इ-मुद्रा लोन कौन ले सकता है?
A. कोई भी SBI का खाता धारक जिसका अपना कोई व्यावसाय हो, और उसकी उम्र 18 से 60 वर्ष के मध्य हो.
Q. SBI e-Mudra loan के तहत ₹1,00,000 का लोन कैसे मिलेगा?
A. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से ई-मुद्रा के तहत एक लाख के लिए लोन का आवेदन करते है, तो आपको EKYC प्रोसेस के बाद SBI की निकटतम शाखा में जाकर कुछ प्रोसेस और Complete करना होगा.
Q. SBI ई-मुद्रा लोन पर कितना ब्याज देना होता है?
A. SBI मुद्रा लोन के लिए आपको 9.75% वार्षिक की दर से ब्याज देना होता है.
Q. SBI मुद्रा लोन पर कितनी छूट (Subsidy) मिलती है?
A. Mudra Loan पर कोई सब्सिडी उपलब्ध नहीं है.
Q. SBI ई-मुद्रा लोन कितने समय के लिए मिलता है और कितने समय में अदा करना होता है?
A. Q. SBI ई-मुद्रा लोन 60 महीनो के लिए दिया जाता है.
Q. SBI Mudra Loan Application Form कहाँ से डाउनलोड करे?
A. एसबीआई ई मुद्रा के तहत एक लाख के लोन के लिए आवेदन पत्र यहाँ से डाउनलोड करे – Click Here