SBI Business Loan : Loan Amount, Required Document, Interest Rate, How To Apply & More In Hindi
SBI Business Loan In Hindi India में भारतीय स्टेट बैंक सार्वजानिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है. देश भर के सभी शहरों में इसकी शाखाये है.
SBI अपने Customers के लिए Banking से जुडी हुई सभी सेवाए प्रदान करता है.
करोडो ग्राहकों के लिए एस बी आई बहुत फ़ास्ट सर्विस प्रदान करने वाला बैंक है, यहाँ से आपको बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा खाता, बीमा, ऋण आदि की सुविधा मिलती है.
SBI Loans में आपको SBI Personal Loan, Sbi Vehicle Loan, Sbi Car Loan, SBI Home Loan, SBI Credit Card, Sbi Krishi Rin, SBI Mudra Loan आदि की सुविधा मिल जाती है.
SBI Business Loan in Hindi
State Bank of India सभी तरह के व्यापरिक जरूरतों के लिए ऋण देता है, Business Loan के लिए आपके पास कोई पहले से कोई बिज़नस होना चाहिए या आपके पास कोई ठोस बिज़नस प्लान होना चाहिए.
SBI Business Loan Bank और NBFS के द्वारा प्रदान किया जाने वाला Unsecured Financial Assistance की श्रेणी में आता है. Business Loan सभी तरह के व्यापारिक जरूरतों को तुरंत पूरा करता है.
एसबीआई बिज़नेस लोन क्या है (What Is SBI Business Loan)
कोई भी व्यापार हो छोटा या बड़ा, उसको शुरू करने या उसको सुचारू रूप से सञ्चालन करने के लिए पूँजी की अवश्य्कता होती है.
इसके लिए समय समय पर सरकार द्वारा या अन्य Financial institutions के द्वारा Business Loan Schemes को लागू किया जाता है. जिसके कारण बिज़नेस को बहुत संबल मिलता है और इस Sector में रोजगार का सृजन होता है.
SBI Business के लिए Term Loans और Fixed Loan प्रदान करता है. यह लोन सभी प्रकार के बिज़नेस जैसे Privately Held Company, PartnerShip Firms, Sole Proprietorship , Self-Employed Individuals and retailers प्रदान किया जाता है.
Government के द्वारा शुरू की गयी योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(PMY), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), क्रेडिट गारंटी फण्ड ट्रस्ट (CGTMSE),
स्टैंड अप इंडिया के तहत व्यपारिक ऋण प्रदान किया जाता है.
SBI Business Loan का शूक्ष्म परिचय
State bank of india Business Loan के बारे में विस्तार पूर्वक जानने से पहले हम आपको भारतीय स्टेट बैंक व्यापारिक ऋण के बारे में शोर्ट में जानकारी देने वाले है. ताकि आपको एक idea लग सके कि हम अपने SBI Business Loan In Hindi में आगे क्या जानकारी देने वाले है.
Introduction To SBI Business Loan
ऋण का नाम | SBI Business Loan |
ब्याज दर | 11.20% से 16.30% तक |
ईएमआई | ₹ 2,594 प्रति लाख |
ईएमआई को चुकाने का समय | 1 साल से 4 साल तक |
लोन अमाउंट | कम से कम ₹ 5,00,000 और अधिकतम ₹ 1,00,00,00,000 |
री-पेमेंट चार्जेज | 6th EMI के बाद Nil |
प्रारंभिक फोरक्लोज चार्जेज | 6th EMI के बाद Nil |
SBI Business Loans Schemes और उनके Interest Rate
जैसाकि हम पहले ही बता चुके है कि बिज़नेस में कई प्रकार की अवश्य्कताए लगी रहती है और उसको पूरा करने के लिए हमें ऋण की आवश्यकता पड़ती है. एस बी आई की तरफ से इन व्यापारिक जरूरतों को ध्यान में रखकर SBI Business Loan Scheme को समय समय पर Launch किया जाता है.
व्यपारिक प्रवृत्ति के अनुसार इनके लोन अमाउंट में और इनके ब्याज दर में काफी असमानता देखने को मिलती है.
नीचे दी गयी लिस्ट में हम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की लोन स्कीम और उनपे लगाने वाले ब्याज की जानकारी लेंगे.
SBI Business Loan की योजनाये | ब्याज दर |
स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) एसेट बैकड लोन | 09.30% से शुरु |
कमर्शियल रियल स्टेट के लिए स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) एसेट बैकड लोन | 10.05% से शुरु |
स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) फ्लीट फाइनेंस स्कीम | 7.75% से शुरु |
आर्थियस प्लस योजना | 8.00% से शुरु |
सप्लाई चैन फाइनेंस | 8.00% से शुरु |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना | 11.15% से शुरु |
CGTMSE | 7.40% से शुरु |
डॉक्टर प्लस | 10.45% से शुरु |
वेयरहाउस रसीद फाइनेंसिंग | 8.00% से शुरु |
PMEGP/ KYIC | 9.00% से शुरु |
इलेक्ट्रॉनिक डीलर फाइनेंस योजना | 7.55% से शुरु |
लीज रेंट डिस्काउंटिंग | 10.10% से शुरु |
मेडिकल मशीनरी फाइनेंस योजना | 9.50% से शुरु |
SBI ई-स्मार्ट एसएमई ई-कॉमर्स लोन | 9.50% से शुरु |
SBI Construction Equipment Loan Scheme | 8.50% से शुरु |
दाल मिल प्लस | 7.90% से शुरु |
SME Credit card | 9.50% से शुरु |
बुनकर Credit Card | 9.75% से शुरु |
कॉटन जिनिंग प्लस | 7.90% से शुरु |
कारीगर क्रेडिट कार्ड | 9.75% से शुरु |
एसबीआई व्यापारिक ऋण के लिए पात्रता मानदंड
अगर आपको भी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए या उसे शुरू करने के लिए लोन की आवश्यकता है तो आप भी भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नस लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
परन्तु SBI BUSINESS LOAN APPLY करने से पहले SBI Business Loan Eligibility को Check करना जरूरी है.
आप अगर नीचे दी गयी शर्तो को पूरा करते है तो आप SBI Business Loan के लिए आवेदन कर सकते है
- आवेदक भारत नागरिक हो
- आवेदक की उम्र 25 से 65 वर्ष के अन्दर हो
- आवेदक के पास 2 साल पुराना बिज़नेस हो या कोई बेहतरीन बिज़नेस प्लान हो
- SBI Business Loan लेने के लिए आपको कम से कम 2 वर्ष का व्यापारिक अनुभव होना चाहिए
- आवेदक का बिज़नेस पिछले दो वर्षो से लाभ दे रहा हो
- आवेदक का पिछला बैंक और लोन रिकॉर्ड अच्छा हो
- आवेदक पिछले एक वर्ष से ITR Fill कर रहा हो
एसबीआई (SBI) बिज़नेस लोन Apply के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
Required Documents For Applying Business Loan From SBI के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेज देने होगे. इस दस्तावेज आपके लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा व्यावसायिक ऋण को लेने में मदद करते है.
- पहचान का प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- निवास का प्रमाण – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली/पानी के बिल की कॉपी
- ITR – पिछले दो वर्षो का
- Pan Card- प्रोपराईटर/कंपनी या फ़र्म का
- कार्यालय के मालिकाना या जमीन के किराये सम्बन्धी प्रमाण
- व्यापारिक लाइसेंस और व्यापर जारी रखने सम्बन्धी प्रमाण
- पिछले दो वर्षो के लाभ का विवरण
- नए बिज़नस के लिय Business Plan
SBI Business Loan में लिए जाने वाल Other Charges
भारतीय स्टेट बैंक से व्यावसायिक ऋण लेने पर आपको ब्याज के अतिरिक्त अन्य शुल्क का भुगतान भी करना पड़ता है.
तो आइये जानते है State Bank Of India Business Loan Other Charges के बारे में
Processing Fee | 2 से 3 प्रतिशत |
Part PrePayment Charges | 3 प्रतिशत |
Early Foreclosure Charges | 3% 6 किस्तों के बाद लागू |
SBI Business Loan Calculator
अगर आप भी एसबीआई से व्यापरिक ऋण के लिए आवेदन करते है तो आपको SBI की तरफ से SBI Business loan Eligibility Calculator के माध्यम से अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है-
- सबसे पहले आप अपने बेसिक जानकरी को बहरे
- अपने व्यवसाय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को डाले
- अपने Business Nature के बारे जानकारी दे
- अपने लोन अमाउंट को भरे
- लोन कितने समय के ले रहे है यह डाले
- सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे
SBI Business Loan Eligibility Calculator के मध्यम से आप जान सकते है की आपको कितना लोन मिल सकता है अब आगे देखते है SBI Business Loan Kaise le
एसबीआई की व्यापारिक ऋण योजनाये – SBI Business Loan Scheme 2021
स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया सभी प्रकार के बिज़नस के लिए लोन देता है फिर चाहे आपका व्यापर छोटा हो या बड़ा.
आपकी कोई प्राइवेट फ़र्म हो, सामूहिक व्यापार चलता हो, कोई कंपनी हो या ट्रस्ट.
आप इन सभी की जरूरतों के हिसाब से लोन लेकर आपने व्यावसायिक खर्चो को पूराकर सकते है.
हम यहाँ भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बिज़नस लोन के रूप में कई स्कीम्स को शुरू किया गया है और जिनके नाम नाम नीचे दिए गए है-
SBI एसेट बैकड लोन
SBI एसेट बैकड लोन | लोन अमाउंट | ₹ 10 लाख से ₹ 20 करोड़ |
पुनः भुगतान अवधि | 15 साल तक | |
मार्जिन | NFB के लिए 25% नकद मार्जिन |
कमर्शियल रियल एस्टेट के लिए SBI लोन
Loan Amount | ₹ 10 लाख से ₹ 50 करोड़ |
पुनः भुगतान अवधि | 6 साल तक |
Processing Fee | 1% |
Margin | 25% |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फ्लीट फाइनेंस
लोन अमाउंट | ₹ 50 लाख से ₹ 10 करोड़ |
पुनः भुगतान अवधि | 66 Months |
Processing fee | Loan राशी का 1% |
SBI SME e BIZ Loan
ऋण राशी | ₹ 50 लाख से ₹ 5 करोड़ |
Types | Cash Credit |
Processing fee | 1% |
स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) डॉक्टर प्लस स्कीम (State of India (SBI) Doctor Plus Scheme)
- कम से का कम लोन राशी :- ₹ 10 Lakh
- अधिकतम लोन राशी :- ₹ 5 crores
- Repayment period :- 3-7 years
- Processing fees card rates :- 50% discount
- Margin :- 15%
- स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) सरल लघु बिज़नेस लोन State of India (SBI) Saral Small Business Loan
- Minimum loan amount:- ₹ 10 लाख
- Maximum loan amount:- ₹ 25 लाख
- पुन: भुगतान अवधि :- 5 साल तक
- प्रोसेसिंग फीस :- ₹ 7,500
- मार्जिन :- 10%
Axis Bank Home loan
SBI सरल लघु बिज़नेस लोन योजना
- maximum loan amount :- ₹ 25 लाख
- Repayment period :- 5 years
- Processing fees card rates :- ₹ 7500
- Margin :- 10%
एसबीआई से बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे – How To Apply online Business Loan
भारतीय स्टेट बैंक से व्यावसायिक ऋण लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है. यह प्रक्रिया आपको नीचे स्टेप बी स्टेप नीचे बता है-
Step 1- सबसे पहले आप sbi.co.in पर जाये
Step 2- यहाँ आपको SBI Business Loan Eligibility Calculator मिलेगा यहाँ से आपको अपने योग्यता की जाँच करे
Step 3- यहाँ आप अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, उम्र, व्यावसाय का प्रकार, लोन अमाउंट आदि की जानकारी दे
Step 4- पात्रता की जाँच होने के बाद आप SBI Business Loan Form PDF को Download करे
Step 5- state bank business loan form भरने के बाद आप बैंक में उसे जमा करे
Step 6- loan मंजूर होने के बाद आपकी राशी बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी
Stat Bank of India Business Loan Customer Care Number
एसबीआई व्यावसायिक ऋण के लिए Toll free Number 1800 11 2211 / 1800 425 3800
इसके अतिरिक्त आप 080-26599990 नंबर पर काल कर सकते है इस पर आपको कॉल करने का शुल्क देना करना पड़ता है.
>>>> फ़ोन पे से लोन कैसे मिलेगा तुरंत पाए बिना ब्याज के लोन
Google Pay se Loan kaise milega
FAQs About SBI Business Loan
Q. SBI से बिज़नेस लोन कैसे मिलता है?
A. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से आप बैंक जाकर बिज़नेस लोन मिल सकता है.
Q. एसबीआई से कितना बिज़नेस लोन ले सकता हूँ?
A. भारतीय स्टेट बैंक से ₹ 100 करोड़ का लोन ले सकते है.
Q. SBI Business Loan कितने समय के लिए मिलता है?
A. स्टेट बैंक व्यावसायिक ऋण 15 वर्षो के लिए मिलता है.