sbi aurum credit card blog by prince negi, SBI Aurum Credit Card apply, How To Apply SBI Aurum Credit Card, Aurum Credit Card Kya Hai, State Bank of India Credit Card Apply, SBI Ka Credit Card Kaise Milega, SBI Aurum Credit card Kya Hai. Full Application Process for SBI Aurum premium Metal Card.
State Bank of India Aurum Credit Card – Benefits, Features, Eligibility, How to apply in Hindi
लेख में क्या है?
Aurum Credit Card From SBI Card : अगर आप पहले से SBI credit card का इस्तेमाल कर रहे है तो आपके लिए एक और खुशखबरी है! जी हाँ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड ने एक और प्रीमियम कार्ड लंच किया है, जिसका नाम हैAURUM.
AURUM क्रेडिट कार्ड क्या है – sbi aurum credit card blog by prince negi
SBI Card की तरफ से लांच किया गया यह एक Metal Credit Card है, जिसका नाम AURUM रखा गया है!
यह कार्ड ज्यादा आय वाले लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है, AURUM शब्द एक लैटिन भाषा का है जिसका मतलब होता है Gold यानि सोना!
SBI AURUM credit card के निर्माण में 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल भी किया गया है, यह SBI Cards में Super Premium credit Card है!
यह धातु निर्मित क्रेडिट कार्ड Matte Finish में साथ गोल्डन टच को लेकर काले रंग में आता है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है!
इसकी बनावट ही इसको प्रीमियम कार्ड्स के साथ शामिल कर देती है, Aurum की खूबसूरती के कारण कई लोग इसे लेने के लिए काफी लालायित है!
ऑरम क्रेडिट कार्ड कब लाँच हुआ था? – AURUM Card Launch Date
AURUM को काफी खूबसूरती से Design किए गया है, जो कार्ड का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के Status symbol को प्रदर्शित करता है!
AURUM Credit Card को Officially 3rd February 2021 को Live किया गया था!
AURUM credit card के लाभ – Benefits of AURUM card
AURUM Premium credit card के इस्तेमाल करने अपर आपको कई लाभ होते है
वार्षिक शुल्क
AURUM Card Annual Fee के रूप में कार्ड धारक को 10,000 रु.+ जीएसटी देना पड़ेगा लेकिन अगर आप वर्ष भर में AURUM card से 12 लाख या इससे ज्यादा खर्च करते है तो आपको नवीनीकरण पर छूट दी जा जाएगी!
Aurum card Rewards
कार्ड लेते समय आपको 40,000 Aurum rewards Point मिलते है इनकी कीमत 10,000 रुपये होती है! जिन्हें रिडीम किया जा सकता है! तथा इनका इस्तेमाल आप होटल बुकिंग, गिफ्ट कार्ड को खरीदने और फ्लईट्स को बुक करने आदि में कर सकते है!
इसके अलावा 4.7% तक आपको reward मिलता है इसमें आपको 1% रेगुलर रूप में मिलेगा!
मेम्बरशिप
SBI Aurum Card लेने के बाद आपको कई Platforms जैसे Zomato, Amazon Prime (999 Per Year), Discovery Plus (299 Per Year), Eazydiner Prime (2095 Per Year), BBStar (598 6 months), Lenskart Gold (708 Per Year) आदि की membership मिल जाती है!
मनोरंजन
- Entertainment के लिए आपको प्रतिवर्ष 12000 रु. मिलते है यानि आप प्रत्येक महीने 1000 रुपये मूवी देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है!
- प्रत्येक महीने 4 Movie Ticket Free
- महीने में Entertainment के लिए 4Transection करने पेट 250 रु. तह की छूट मिल जाती है.
SBI AURUM Cards Milestone Benefit
ऑरम कार्ड का इस्तेमाल करने से आपको कई तरह के लाभ मिलते है जो ऊपर हमने बताये है लेकिन इसके अतिरिक्त आपको Tata Cliq Voucher, विक्टोरिनॉक्स, आरबीएल और ताज एक्सपीरियंस के Monthly E Voucher मिल जाते है!
एअरपोर्ट बेनिफिट
आपको अपने काम से अगर ज्यादा हवाई यात्रा करनी पड़ती है तो आपके लिए SBI AURUM credit card काफी Benefits दे सकता है-
- Unlimited International लोंगेस access
- Domestic प्रत्येक तीन महीने में
SBI AURUM credit card annual Fee
जैसा की हम ऊपर बता चुके है कि SBI AURUM card का Fee Structure दो प्रकार का है-
- Joining Fee
- Annual Fee
joining fee और वार्षिक शुल्क के रूप में आपको दस- दस हजार रुपये देने होते है लेकिन लेकिन एक वर्ष में कार्ड के द्वारा 12 लाख या उससे अधिक का खर्च क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करने पर वार्षिक शुल्क में छूट दे दी जाती है!
SBI Aurum Credit card Apply Online – स्टेट बैंक AURUM क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करे
यह एक प्रीमियम कार्ड है जिसे आम ग्राहक नही ले सकते है, इसको उन लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिनकी सालाना आय बहुत ज्यादा है!
अगर कहा जाये की sbi aurum credit card VIP लोगो के लिए है तो सही रहेगा, जो लोग अपने भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है वह Eligibility Check कने के लिए अपने SBI NET Banking का इस्तेमाल कर सकते है!
यह भी पढ़े .......
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के लाभ
फ़ोन पे लोन मिलेगा No Interest
Gold Loan लेने के फायदे
पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमरी इस पोस्ट में अपने जाना कि AURUM क्रेडिट कार्ड क्या है, sbi aurum credit card blog by prince negi, SBI Aurum Credit Card apply online in Hindi, SBI Credit Card के फायदे, AURUM Card के Charges क्या है, क्या हमें भी Aurum card mil sakta hai , SBI AURUM card ke benefit kya hai.
अगर आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल गए है तो ठीक इसके अतिरिक्त आपके मन में कोई प्रश्न रह गया है तो कमेन्ट सेक्शन में जाकर लिख सकते है!
इस प्रकार के जानकारी युक्त और महत्वपूर्ण लेख पढने के लिए आप नियमित रूप से हमारी वेबसाइट myloanoffer.net पर आते रहे, यहाँ आपको जानकारी के साथ साथ उस विषय से सम्बंधित Sites, कंपनी, संस्था, व्यक्ति या Offer की जानकारी और Contact link मिल जायेगे! जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है!