Rufilo Loan App, Rufilo Se Personal Loan, Rufio Loan App Se Loan Kaise Le, Rufilo Personal App Review, Download Rufilo App, Rufilo Loan Documents, Rufilo Personal Loan Documents, Rufilo Loan App Se Loan Kaise Le, Rufilo Customer Care Number
आज हम आपको ऐसे लोन ऐप के बारे में बताने वाले है जो आपको Instant Aadhar Card पर बहुत ही कम ब्याज दर पर Instant Loan Provide करता है. Rufilo Loan App Se Loan Kaise Le? रुफिलो लोन ऐप क्या है? Rufilo App कौन सा लोन प्रदान करता है? रुफिलो ऐप से लोन लेना सुरक्षित है? रुफिलो लोन पर कितना ब्याज लगता है? आदि के सम्बन्ध में हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे.
सभी को कभी न कभी तत्काल पैसे की जरूरत लग जाती है और आपको जब कोई रास्ता नजर नहीं आता तो आप लोन लेने को सोचते है. बैंक के माध्यम से आपको लोन लेने मे बहुत समय लग जाता है इसलिए आप अपने मोबाइल के माध्यम से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है. Rufilo Loan App आपको Instant Loan प्रदान करता है. Rufilo Loan App Personal Loan के अतिरिक्त Business Loan भी देता है. अगर आप कोई व्यापारी है और आपको अपने व्यापरिक जरूरत के लिए ऋण की जरूरत है तो Rufilo Loan App ऋण आपकी मदद कर सकता है.
Dhani One Freedom Card क्या है | Dhani One Freedom Card Apply Online
Rufilo App से लोन लेने की लिए आपको बहुत कम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है आप आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है. अब आगे हम जानते है रुफिलो लोन ऐप से लोन कैसे ले इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी. Rufilo Loan Application Review के माध्यम से.
रुफिलो लोन एप्प क्या है | What is Rufilo Loan App in Hindi
लेख में क्या है?
Rufilo Loan App RBI के द्वारा पंजीकृत एक NBFC संस्था है जो ग्राहकों को लोन प्रदान करने का कार्य करती है. Rufilo Application की मदद से आप ₹5,000 से लेकर ₹25,000 तक का Loan बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है और इसके लिए आपको कोई सिक्यूरिटी भी प्रदान करनी होगी. CashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले |
Rufilo Loan App से Business Loan कैसे लें | Rufio Loan App Se Loan Kaise Le
आप अपनी जरूरत के हिसाब से घर बैठे रुफिलो एप्प के माध्यम से लोन लेना चाहते है तो Rufilo loan App आपकी पूरी तरह से सहायता करेगा. इसके अतिरिक्त अगर आप कोई बिज़नस करते है तो आप अपने बिज़नेस के लिए भी बिना किसी गारंटी के ₹1,00,000 तक का Instant Business Loan प्राप्त कर सकते है.
जैसा कि आप जानते है बैंक के माध्यम से Business Loan के लिए आपको कई सरे डाक्यूमेंट्स और सिक्यूरिटी प्रदान करना पड़ता है वहीं Rufilo Application Business Loan आपको अपनी व्यापारिक जरूरत को पूरा करने के लिए तुरंत प्रदान कर दिया जाता है. आपको Minimum Documents की जरूरत पड़ती है. SmartCoin App से Personal Loan कैसे ले |
Rufilo Business Capital Loan Collateral Free है जो Small Business Store के लिए अपनी Business Activity को बढ़ाने के लिए प्रदान किया जाता है. NAVI App Loan Kaise le
रुफिलो व्यावसायिक ऋण कौन ले सकता है?
- किराना स्टोर, ग्लोसरी स्टोर Provision Store और जेनेरल स्टोर को चलाने वाला व्यक्ति.
- मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक शॉप का मालिक.
- Snacks And Juice shop और Quick Cash Brakery का Owner.
- फल और सब्जी विक्रेता और रेहड़ी पटरी वाले दुकानदार.
- आभूषण विक्रेता, स्वर्णकार, मेडिकल स्टोर और फार्मेसी वाले दुकानदार.
- कपड़ो के विक्रेता और टेलर शॉप के मालिक. MI Credit Loan कैसे मिलेगा
रुफिलो लोन ऐप के फायदे | Benefits Of Rufilo App Loan
- Rufilo App के माध्यम से घर बैठे Instant Loan प्राप्त किये जा सकता है.
- Fully Digital Process के माध्यम से कही भी आपको जाने की जरूरत नहीं.
- ₹25,000 तक का Personal Credit Loan और ₹1,00,000 तक Business Loan अपने Mobile से प्राप्त करे.
- लोन लेने के लिए आपको कोई गिरवी या गारंटी (Collateral) की आवश्यकता नहीं.
- पर्सनल लोन 5 मिनट में Approve.
- RBI द्वारा Registered संस्था.
- लोन राशी अप्रूवे होने के बाद तुरंत खाते में क्रेडिट कर दी जाती है.
- बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिलना.
- Loan EMI के भुगतान के लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चयन कर सकते है जैसे UPI, Net Banking, Debit Card, Bank Transfer और Wallet आदि.
- लोन की राशी का इस्तेमाल आप अपने किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए कर सकते है.
Rufilo App Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है? | Rufilo App Loan Tenure
Personal Loan के माध्यम से प्रदान की जाने वाली ऋण राशी को आपको EMI के रूप में वापस करना होता है Rufilo Personal Credit Loan 3 महीने से 24 महीने के लिए प्रदान किया जाता है. Bueno Finance se Loan Kaise le
रुफिलो ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता | Rufilo Loan App Eligibility
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आवेदक की उम्र 21 साल से ऊपर हो.
- आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल से लिंक होना चाहिए.
- आवेदक के पास स्मार्टफोन होना चाहिए.
- आवेदक की कोई निश्चित मासिक इनकम होनी चाहिए.
Rufilo Loan App के लिए जरूरी Documents
- ID Proof– पैनकार्ड
- Address Proof- आधार कार्ड
- सेल्फी
- आधार लिंक मोबाइल नंबर OTP के लिए
Rufilo App Interest Rate, Fees & Other Charges
For Personal Loan | For Business Loan |
Interest Rate – 22% वार्षिक की दर से | Interest Rate – 16% (Tenure 6 Months) |
प्रोसेसिंग फीस – ₹1250 (12 महीने के लिए) | प्रोसेसिंग फीस – ₹300 (6 महीने के लिए) |
Onboarding Fees – ₹350 |
नोट- ऊपर दिए गए चार्जेज के अलावा आपको 18% GST का भुगतान अतिरिक्त करना होगा. ऊपर दिए गए चार्ज फिक्स्ड नहीं है यह Customer Profile, Loan Amount, Credit Score, आदि के अनुसार कम या ज्यादा हो सकते है.
Rufilo App Loan Tenure
रुफिलो ऐप आपके लिए Short Terms loan Provide करता है जिसको चुकाने के लिए आपको 3 माह से 24 महीने तक का समय दिया जाता है आप इस समयावधि में EMI के रूप में अपने ऋण का भुगतान कर सकते है.
Rufilo Loan App Se loan Kaise le | How To Apply Rufilo App Loan in Hindi
- सबसे पहले अपने मोबाइल से Google Play Store से Rufilo Instant Credit and small Business App Install करे.
- अब अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.
- अब अपने बारे में पर्सनल जानकारी को दे औरCheck Eligibility पर क्लिक करे.
- अपने जॉब या बिज़नस Bank Detail के बारे में जानकारी प्रदान करे.
- KYC के लिए अपने आधार नंबर को डाले.
- अपने Documents Upload करे.
- अपनी Selfi अपलोड करे.
- अब आपके नंबर पर एक OTP आयेगा उसे फिल करे.
- फॉर्म को सबमिट करे.
- कुछ ही समय में आपके खाते में ऋण राशी को भेज दिया जायेगा.
Rufilo App Review in Hindi
App Name | Rufilo App |
Personal Loan Amount | Up To ₹25,000 |
Business Loan Amount | Up To ₹1,00,0000 |
Interest Rate | @22% |
Tenure | 3 To 24 Months |
Income | ₹10,000 to ₹15,000 |
SBI Aurum Credit Card apply online
Rufilo App Customer Care Numbers & Supports
Website – rufilo.com
Email – care@rufilo.com
Customer Care Number – 022 48913684, 022 68244224