रिंग ऐप से लोन कैसे लें [2024] Ring Loan App Review

रिंग ऐप से लोन कैसे लें – नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी लेकर आये है जहाँ से आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है, इस एप्लीकेशन का नाम है Ring App.

Ring Loan App के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से और तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। सबसे पहले, आपको अपने स्मार्टफ़ोन में Ring Application को Install करना होगा, इसके बाद ऐप्लीकेशन में साइन-अप करे, जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद, आपको अपनी निजी जानकारी और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा ताकि KYC वेरिफिकेशन पूरा हो सके। एक बार जब आप यह स्टेप पूरा कर लेते हैं, तो आपको अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से लोन की राशि और समय अवधि चुनने का विकल्प मिलेगा।

रिंग एप्लीकेशन के माध्यम से आप बहुत जल्दी और सरलता से लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपकी आपातकालीन आर्थिक जरूरतें पूरी हो सकती हैं। यह ऐप आपके लिए लोन प्रदान करने का अच्छा तरीका है अगर आपके पास इमरजेंसी में किसी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप Ring App Instant Personal Loan ले सकते है और आप इसे बाद में चुकता कर सकते हैं। इस प्रकार, रिंग एप्लीकेशन आपको आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने में मदद कर सकता है और आपको आपकी आवश्यकताओं का समाधान तत्परता से करने में सहायक हो सकता है।

Ring App क्या है?

Ring App अपने ग्राहकों को Pay later Service प्रदान करता है जिससे लोगों को उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलती है। इस ऐप के माध्यम से आप 30,000 से लेकर 2,00,000 रुपये का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिसका उपयोग क्रेडिट लिमिट के रूप में किया जा सकता है। इसके लिए बहुत ही कम डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता होती है, और इससे लोग बिना ज्यादा कठिनाईयों ,अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

Ring App Most Powerful Feature यह है कि यह आपको आवश्यकता होने पर उपयोगकर्ताओं को इस्तेमाल करने का उचित समय देता है ताकि वे अपनी खरीदारी कर सकें और उन्हें बार-बार लोन के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके साथ ही, आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको अपनी सुविधा के हिसाब से लेन-देन करने में कोई तकलीफ नहीं होगी।

Ring Application Review

Ring App इंडिया का बहुत ही Popular Mobile Loan App है जहाँ से सभी प्रकार के डिजिटल लेनदेन किये जा सकते है. यहा से आप QR Code मध्यम से भुगतान कर सकते है. आप किसी भी तरह की Online Shopping के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है. यह ऐप अपने ग्राहकों को Pay Later के माध्यम से 2 लाख तक की क्रेडिट लिमिट का लोन भी प्रदान करता है. आप इसे बहुत ही कम ब्याजदर पर इस्तेमाल कर सकते है.

Ring App Review के माध्यम से अब हम इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को इस टेबल के माध्यम से समझते हैं-

Ring Application Review in Hindi

App NameRing App
Loan TypeCredit Limit
उम्र 21 से 55 वर्ष
दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ
ब्याजदर 18% से 36% वार्षिक
लोन अमाउंट ₹35,000 से ₹2,00,000 तक
समयावधि 3 महीने से 24 महीने तक
OwnerOnemi Technology Solutions Pvt. Ltd.
Official Website Click Here>>>>
Ring App Download
Ring Application Review

रिंग ऐप की विशेषताएं –

Ring App की कुछ प्रमुख विशेषताए और लाभ निम्न है-

  1. देश भर के 8 लाख से ज्यादा RING merchant stores पर भुगतान करने की सुविधा
  2. अपने बैंक खाते में तुरंत पैसे भेजने की सुविधा
  3. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के लेनदेन की सुविधा
  4. सभी तरह के बिल भुगतान की सुविधा
  5. UPI Payment की सुविधा
  6. 2 लाख तक के लोन की सुविधा
  7. मात्र 5 मिनट में लोन अप्प्रूव
  8. किसी भी प्रकार की कोई कागजी कार्यवाही नही.
  9. किसी भी गिरवी या गारंटी की आवश्यकता नहीं
  10. 100% Secure और सुरक्षित ऐप

Ring Pay Later App Interest Rate Fees & Charges

सभी लोगो के मन में किसी भी बैंक या संस्था या घर बैठे लोन प्रदान करने वाली संस्था से लोन लेने से पहले लोन पर लगाने वाले ब्याज और फीस तथा अन्य चार्जेज के बारे में जानने की इच्छा होती है.

तो हम आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी को नीचे टेबल के माध्यम से प्रदान कर रहे है-

Ring App Charges
ब्याजदर 18% से 36% वार्षिक
Processing Fees3%
GST18%
लेट फीस क्रेडिट लिमिट राशी के अनुसार
Hidden Charges Na
Pre-Payment ChargesNA
Documents FeesNa
Annual ChargesNa
Ring Pay Later App Interest Rate Fees & Charges list

Ring App से लोन के लिए आवेदन कैसे करे | रिंग ऐप से लोन कैसे लें ?

अगर आप भी यह जानना चाहतें है कि रिंग ऐप से लोन कैसे लें तो अब हम आपको आगे इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसके माध्यम से आप आसानी से Ring App Loan Apply कर सकते है.

रिंग एप्लिकेशन के माध्यम से लोन प्राप्त करने का प्रक्रिया अत्यंत सरल है। सबसे पहले, आपको रिंग एप्लिकेशन में साइन अप करना होगा, जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट जोड़कर अपनी निजी जानकारी और पैन कार्ड नंबर सबमिट करेंगे। इसके बाद, कुछ ही मिनटों में आपको लोन की लिमिट मिल जाएगी।

लोन की लिमिट प्राप्त करने के बाद, आपको वेरीफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसमें आप अपने आधार कार्ड नंबर डालकर प्रोसेस को पूरा करेंगे। इसके बाद, आप अपनी लोन की लिमिट को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर आप QR कोड स्कैन करके डायरेक्ट पेमेंट भी कर सकते हैं।

रिंग एप्लिकेशन का उपयोग करके लोन प्राप्त करना एक आसान और सुरक्षित प्रक्रिया है, जिससे आप अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

Ring App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)

रिंग एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको किसी विशेष दस्तवेज की आवश्यकता नहीं होती है रिंग ऐप से लोन कैसे लें फिर भी 35000 का लोन लेने के लिए लगने वाले दस्तावेजों की सूची हम नीचे प्रदान कर रहे है-

Myloanoffer.netLoan Tap App Personal Loan कैसे लें | तत्काल व्यक्तिगत ऋण के लिए अभी आवेदन करे

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Email ID

रिंग ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता (Ring App Loan Eligibility)

Ring Application के द्वारा मोबाइल से घर बैठे लोन कैसे प्राप्त करे इसके लिए आपको कुछ मानदंडो को पूरा करना होगा-

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से कम न हो.
  • आवेदक की कोई इनकम होनी चाहिए.
  • आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चहिये.
  • आवेदक के पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना आवश्यक है.
  • आवेदक के पास एक स्मार्टफ़ोन होना चाहिए.

रिंग ऐप से हमें कितना लोन मिल सकता है?

अगर आप भी रिंग एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते है तो हम आपको बताने वाले है कि रिंग ऐप से किस-किस को लोन मिल सकता है-

  1. ऐसा व्यक्ति जिसकी निश्चित मासिक आय है आवेदन कर सकता है.
  2. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है.
  3. आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हो.

Ring App Pay Later का उपयोग कहाँ किया जा सकता है?

  • ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग के लिए
  • मोबाइल या डीटीएच के रिचार्ज के लिए
  • मूवी टिकट बुकिंग के लिए
  • किसी भी बिल पेमेंट के लिए
  • पैसे ट्रान्सफर के लिए
  • या अन्य किसी खर्चे के लिए

Ring App Loan Application Process in Hindi

अब हम आपको Step by Step Ring App Pay Later Loan Apply करने के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है-

Myloanoffer.netKotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le

  1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Ring App को अपने मोबाइल में Install करे.
  2. इसके बाद एप्लीकेशन को Open करे.
  3. मांगी गयी सभी Permission को Allow करे.
  4. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट या फेस बुक खाते से Sign up करे.
  5. इसके बाद आप अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, ईमेल जन्म तिथि और जेंडर आदि को भरे और Proceed करे.
  6. इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है.
  7. इसके बाद कुछ बेसिक जानकारी को भरे और अपने क्रेडिट की जाँच करे.
  8. इसके बाद आपको पे लेटर क्रेडिट लिमिट प्रदान कर दी जाएगी.
  9. इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को दर्ज करना है जिसमे आपको लोन राशी चाहिए.
  10. भुगतान की राशी का चयन करे.
  11. चयनित राशी का अपने खाते में ट्रान्सफर करे.

क्या Ring App सुरक्षित है?

जी हाँ रिंग एप्लीकेशन RBI Approved है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है .

Myloanoffer.netApna Sahakari Bank Limited se Personal Loan kaise le

Myloanoffer.netPaySense Se Personal Loan Kaise Le

रिंग एप्लीकेशन का सुरक्षा स्तर सराहनीय है, क्योंकि यह SSL प्रमाणित है और इसके माध्यम से होने वाली सभी ट्रांजैक्शन को पूरी तरह से सुरक्षित बनाए रखता है। इसके अलावा, यह एप्लीकेशन ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी का पूरा ध्यान रखता है और किसी भी अनधिकृत स्थान पर उपभोक्ता डेटा का उपयोग नहीं करता है।

रिंग एप्लीकेशन के सुरक्षा को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण इसे एक अग्रणी चयन बनाते हैं। समय-समय पर होने वाले सुरक्षा अपडेट्स से सुनिश्चित होता है कि एप्लीकेशन में कोई भी नई सुरक्षा कमी नहीं हो रही है और उपयोगकर्ताओं का डेटा सुरक्षित रहता है। रिंग एप्लीकेशन न केवल तकनीकी दृष्टि से सुरक्षित है, बल्कि यह उपभोक्ताओं के व्यक्तिगत गोपनीयता को भी महत्व देता है।

क्या रिंग लोन ऐप आरबीआई रजिस्टर्ड है (Ring Loan App RBI Registered)

Ring Application पूरी तरह से RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी Si Creva Capital Service Pvt. Ltd के साथ मिलकर सेवाएं प्रदान करने वाला मेड-इन-इंडिया एप्लीकेशन है। इसका संचालन Onemi Technology Solutions Pvt. Ltd. कंपनी द्वारा हो रहा है, जो आरबीआई की सभी गाइडलाइंस और नियमों का पूरा पालन करती है। यह एक सुरक्षित और विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म है जो उपभोक्ताओं को क्रेडिट लिमिट की सुविधा प्रदान करता है। Ring एप्लीकेशन की यह सुविधा उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता का अनुभव करने में मदद करती है, साथ ही उन्हें आर्थिक स्थिति को सुधारने का एक सामर्थ्यपूर्ण साधन प्रदान करती है।

रिंग लोन ऐप कस्टमर केयर (Ring App Customer Service Number)


Ring App Customer Service Number = 022-41434302
Ring App Email ID = care@paywithring. com
Ring Loan App Website = Paywithring .com

Ring App Customer care Number क्या है?

रिंग ऐप का कस्टमर केयर नम्बर है 022-41434302

रिंग ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है?

Ring Mobile App से ₹35,000 से ₹2,00,000 तक की क्रेडिट लिमिट मिल सकती है.

रिंग ऐप से लिमिट कितनी देर में मिल जाती है?

Ring एप्लिकेशन के माध्यम से मिलने वाली ₹35000 तक की त्वरित क्रेडिट लिमिट ने आपको आपके वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में केवल कुछ ही मिनटों का समय लिया है, जिसे आप बड़े आसानी से अपने बैंक खाते में स्थानांतरित कर सकते हैं या QR कोड स्कैन करके कहीं भी भेज सकते हैं.

रिंग ऐप लोन पर कितना ब्याज लगता है?

Ring App के द्वारा लिए गए लोन पर आपको 18% से 36% वार्षिक ब्याजदर से ब्याज देना होता है.

Leave a Comment

x
%d bloggers like this:
Join WhatsApp Group