Reliance Petrol Pump Dealership 2023 : Apply Online For Reliance Petrol Pump Dealership Yojana

Reliance Petrol Pump Dealership 2023 | Apply Online | Bank Loan Offers | RIL Petrol Pump Dealer Agency List For Application | Eligibility | Profile | आवेदन की प्रक्रिया

Reliance Petrol Pump Dealership 2023 : आज के समय में जहाँ भारत देश बहुत तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है. तो इसके कारण देश में यातायात के साधन भी बढ़ रहे है. इसके वजह से पेट्रोल की खपत भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको रिलायंस पेट्रोल पंप फ्रैंचाइजी को कैसे खोले? रिलायंस पेट्रोल पंप की डीलरशिप कैसे ले? रिलायंस पेट्रोल पंप एजेंसी कैसे मिलेगी? इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

आज के समय में जहाँ देश सुर दुनिया कोरना जैसी महामारी से गुजर रहा है, और लोगो के पास रोजगार की दरकार है. लेकिन सभी को रोजगार मिल पाना संभव नहीं है. इसलिए सरकार लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत के योजना के तहत कई कार्यक्रम चला रही है. लोग इसके लाभ को उठाकर अपने लिए नए व्यवसाय को शुरू कर सकते है. तो अगर आप भी अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते है तो रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप योजना 2023 आपके सपनो को पूरा करने में पूरी मदद करेगी.

 Reliance Petrol Pump Dealership के माध्यम से आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है, बस आपको थोड़े इन्वेस्मेंट की जरूरत होगी. सरकार भी MSME के तहत आपको Low Interest Rate पर Loan  प्रदान कर रही है. तो आप लोन लेकर भी इस रिलायंस पेट्रोल पंप को खोल सकते है.

Reliance Petrol Pump Dealership 2023 – रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप

लेख में क्या है?

RIL (Reliance Industries Limited) India के Privet Sector की बहुत बड़ी कंपनी है. वर्तमान समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास देश भर में लगभग 2500 पट्रोल पंप है. भारत को एशिया की दूसरी सबसे बड़ी तेल और गैस रिफाइनरी माना जाता है। भारत में 21 रिफाइनरियों के साथ, भारत के पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के अनुसार, भारत में सन 2018 तक,कच्चे तेल का भंडार लगभग  594.49 मिलियन टन है. वर्तमान समय में भारत चीन के बाद सबसे बड़ा तेल आयातक देश माना जाता है. और इसकी मात्र प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है. इसकी खपत को ध्यान में रखते हुए रिलायंस कंपनी और ब्रिटिश पेट्रोल कंपनी (BPC) मिलकर इंडिया में 5500 के करीब नए पेट्रोल पंप की डीलरशिप देने और पेट्रोल पंप खोलने के बारे में लोगो से आवेदन मंगाएगी.

रिलायंस और BP में हिस्सेदारी

अब दोनों कंपनियों ने साथ में मिलकर पेट्रोल पंप को खोलने को लेकर जब प्रतिबद्ध है तो आपको यह जान लेना जरूरी है कि दोनों कंपनियों में किसकी कितनी हिस्सेदारी  रहेगी. दोनों कंपनियों के मुताबिक दोनों मिलकर एक नयी Company का गठन करेगी और इसमें RIL अपने पास 51% की हिस्सेदारी रखेगी बाकी 49% की हिस्सेदारी BP के पास रहेगी.

अगर आप भी रिलायंस के साथ मिलकर पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेकर पट्रोल पंप को खोलकर इससे लाभ कमाना चाहते है तो आप Reliance petrol Pump Dealership Yojana 2023 के तहत Online Apply कर सकते है. और अपने सपनो को पूरा कर सकते है.

रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड का इतिहास – History of reliance petroleum Limited

Reliance Industries Limited ने सन 1991 में पेट्रोलियम कारोबार में अपनी पैठ बनाने और अपने को इस इंडस्ट्री में स्थापित करने हेतु रिलायंस रिफायनरी प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी की शुरुआत की. जिसका नाम बाद में बदल कर रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटड कर दिया गया.  

1993 में रिलायंस ने अपना IPO लांच किया जो उस समय भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आइपीओ था. इस आईपीओ के माध्यम से रिलायंस ने देश और विदेशो से काफी पूँजी को श्रजित किया. रिलायंस लक्ज़मबर्ग में विदेशी बाजार में पूंजी जुटाने वाली पहली कंपनी बन गई. लेकिन इसका सफ़र 1997 में शुरू हुआ जब इसने तेल और गैस के क्षेत्र में प्रवेश करने का मौका मिला इसका कारण उस समय भारत का तेल और गैस उद्योग काफी परेशानियों से गुजर रहा था.

उस समय की तत्कालीन सरकार ने रिलायंस पट्रोलियम को सीधे पेट्रोल आयत करने का अधिकार दे दिया. इसलिए रिलायंस ने जामनगर में लगभग 6 बिलियन डॉलर में दुनिया की सबसे बड़ी और आधुनिक पेट्रोलियम रिफाइनरी  का निर्माण किया। जिसको 1999 में चालू किया गया था. इसके कारण रिलायंस पेट्रोलियम कंपनी की उत्पादन क्षमता किसी भी अन्य भारतीय रिफाइनरी की तुलना में दोगुनी हो गई। 2002 में, रिलायंस पेट्रोलियम का रिलायंस इंडस्ट्रीज में विलय कर दिया गया, जो तब भारत की शीर्ष तीन कंपनियों में से एक बन गई.

रिलायंस इंडस्ट्री हमेशा नए तेल संसाधनों को खोजने और अपने परिष्कृत उत्पादों को बेचने के लिए उपयुक्त विपणन और वितरण चैनल खोजने के लिए नई और अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करता है.

 रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ विलय करके, रिलायंस पेट्रोलियम दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनिंग हब और दुनिया की 17वीं सबसे बड़ी रिफाइनिंग कंपनी बन गई है, जिससे उनकी कंपनी को एक मजबूत और प्रतिष्ठित पहचान मिली है.

    Reliance Petrol Pump Dealership के लाभ

अगर आप भी रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक बनकर इसके तहत फ्रेंचाइजी लेकर लाभ कमाना चाहते है, रो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. रिलायंस पेट्रोल पंप फ्रेंचाइजी के लाभ इस प्रकार है-

  • RPL (Reliance Petrol Pump) 24 घंटे सेवा प्रदान करती है.
  • प्रत्येक डीलरशिप आउटलेट में आपको प्रशिक्षित, और जानकार और विनम्र परिचारक मिलेंगे.
  • अत्याधुनिक प्रणली से लैश पेट्रोल पंप पर सटीक मात्रा और गुणवत्ता को प्राथमिकता मिलती है.
  • रिलायंस पेट्रोल पंप आपको इलेक्ट्रोनिक बिलिंग की सुविधा और आधुनिक Online payment method को प्रदान किया जाता है.
  • उच्च गति वाले डिस्पेंसर उपकरण के कारण समय की काफी बचत होती है.
  • प्रत्येक डीलरशिप आउटलेट में मुफ्त पेयजल, free air service, स्वच्छ शौचालय की सुविधा प्रदान की जाती है.
  • कंपनी के आउटलेट देश भर में डीजल, पेट्रोल, ऑटो एलपीजी और लुब्रिकेंट जैसे उत्पाद को उपलब्ध कराते है.

Reliance Petrol Pump Dealership की विशेषताए

  • Reliance Industries अपने पेट्रोल और डीजल के कारोबार को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है.
  • RIL & BP के द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित होने वाली कंपनी डीजल, पेट्रोल, LPG सहित विमान कंपनियों को प्रदान किये जाने वाले विमानन ईधन की आपूर्ति पर भी फोकस कर रहीए है.
  • जल्द ही कंपनी 5500 नए पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवेदन प्रदान करने वाली है.
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों के लिए RIL फ्रेचाइजी प्रदान की जायेंगी.
  • आप अपने शहर या गाँव के निकट के लिए डीलरशिप ले सकते है.
  • पेट्रोल और डीजल के अतिरिक्त यह अन्य लुब्रीकेन्ट और CNG को भी बेचने का अधिकार देती है.

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए पात्रता – Eligibility of Reliance Petrol Pump Dealership

RIL के नए नियमो के तहत Petrol Pump Dealership के लिए कुछ अतिरिक्त छूट प्रदान की जा रही है जैसे SC Category के लिए फाइनेंसिंग की शर्त को ख़त्म कर दिया गया है और सिक्यूरिटी डिपाजिट को कम कर दिया गया है. तथा महिलाओ के लिए 33% आरक्षण की व्यवस्था के साथ फ्रेचाइजी प्रदान की जाती है.

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • आवेदक की उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक कम से कम 10th पास होना चाहिए.

रिलायंस पेट्रोल पंप के लिए कितनी जमीन होनी जरूरी है.

Reliance Petrol Pump Dealership लेने के लिए आपको सबसे पहले जमीन की आवश्यकता होती है, यह जमीन आपकी अपनी या लीज पर ली हुई हो सकती है. जमीन सम्बन्धी अन्य जानकारी नीचेहै- Indusind bank से पर्सनल लोन कैसे ले.

  • रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने के लिए नगरीय और शहरी क्षेत्र के लिए 800 वर्ग मीटर जमीन होनी जरूरी है.
  • नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए 1200 वर्ग मीटर से 1600 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए.
  • जमीन अपनी या कानूनी तौर पर लीज पर ली गयी हो.
  • जमीन समतल होनी चाहिए.
  • पानी और बिजली के सुविधा उपलब्ध हो.
  • जमीन अगर कृषि योग्य है तो उसे गैर कृषि योग्य करवाना जरूरी है.
  • जमीन अगर खुद की नहीं है तो NOC होना जरूरी है.
  • लीज पर ली गयी जमीन का Lease Agreement होना चाहिए और अगर खरीदी गयी है तो उसका Registered Sale Deed होना जरूरी है.

प्रशिक्षण की आवश्यकता

  • RIL डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी आउटलेट पर नियुक्त स्टेशन मैनेजर को प्रबंधकीय और बैक-हैंड ऑफिस प्रशिक्षण प्रदान करता है।
  • फ्रेंचाइजी मालिक पर कंपनी के नियमों और विनियमों को लागू करने की जिम्मेदारी होती है. इसलिए मालिक को यह समझने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण की जरूरत पड़ेगी कि कंपनी अपने खुदरा दुकानों के तहत अपने व्यापार का सञ्चालन किस प्रकार करती है इसके तहत कौन से नियमो का निर्धारण किया गया है. SBI IRCTC Platinum Credit Card | फ्री में बुक करे ट्रेन टिकट, शानदार कैश बैक, और अन्य फायदे

न्यूनतम स्टाफ की आवश्यकता

  • 3 गैस स्टेशन प्रबंधकों की आवश्यकता है क्योंकि यह पेट्रोल पंप आउटलेट 24  घंटे कार्य करता है.
  • 24*7 पेट्रोल पंप आउटलेट होने के कारण 8 पंप अटेंडेंट की आवश्यकता होती है.
  • 24 घंटे डी=सेवा के लिए 2 वायुदाब परिचारक की आवश्यकता है.

जमीन सम्बन्धी दस्तावेज

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आपके पास जमीन से सम्बंधित निम्न दस्तावेज होने जरूरी है-

  • जमीन का नक्शा
  • Non-Agricultural जमीन होनी चाहिए.
  • जमीन खुद की न होने पर जमीन के मालिक से NOC होनी जरूरी है.
  • लीज पर ली गयी जमीन का Lease Agreement .
  • खरीदी गयी जमीन की Registered Sale Deed .
  • परिवार के किसी दूसरे सदस्य के नाम जमीन होने पर NOC और उसके द्वारा प्रदान किया गया सहमती प्रमाण पत्र (Affidavit).

रिलायंस पेट्रोल पंप के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज –

  • The application form -Expression of Interest (EOI)
  • Land Documents including 7/12 extract and sale deed
  • Photographs of the site
  • Circle Rate Circular
  • Site Plan
  • Specific documents needed to establish financial and business capability
  • DD (Demand Draft) for the application fee

भारत में रिलायंस पेट्रोल पंप शुरू करने में कितना खर्च आता है? – How much does it cost to start a Reliance petrol pump in India?

Reliance Petrol Pump Dealership Investment की बात की जाये तो अगर आप रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप फ़्रैंचाइज़ी लेने के बारे में सोच रहे है तो रिलायंस पेट्रोल पंप को प्रारंभ करने के लिए आपको 60-80 लाख रुपयों का निवेश करना होगा. यह रकम जमीन के अतिरिक्त होगी. जमीन की लगत को इसमें शामिल नहीं क्या गया है. बिज़नेस लोन कैसे मिलेगा | Full Process of get Business Loan on low interest rate

पेट्रोल पंप के निर्माण और उसके संचालन में लगने वाले कर्मचरियों की व्यवस्था पेट्रोल पंप मालिक को स्वयं करना होगा. इसमें कंपनी किसी भी तरह की सहायता प्रदान नहीं करती है.

RIL Company द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता

  • आपके आवश्यकता के लिए तकनीकी और इंजिनियर प्रदान करना.
  • आउटलेट की डिज़ाइनिंग और ब्रांडिंग में मदद करना.
  • ग्राहकों तक पहुच के लिए नयी तकनिकी जैसे मोबाइल एप्प आदि की सुविधा प्रदान करना.
  • कर्मचारियों और मेनेजर को ट्रेनिंग प्रदान करना.
  • विज्ञापन के द्वारा ग्राहकों तक आपकी पहुच प्रदान करना.

Reliance Petrol pump Dealership के तहत Dealer Commission

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि हमें रिलायंस पेट्रोल पंप खोलने पर कितना लाभ मिलेगा और कितना कमीशन मिलता है. तो आपको बताना चाहुगा कि पेट्रोल पंप पर कई तरह के उत्पाद बेचे जाते है और उनपर कमीशन भी अलग-अलग होता है.

यह कमीशन रिलायंस पेट्रोल पंप संचालक का प्रॉफिट होता है जिसके माध्यम से वह सभी प्रकार के खर्चो का निर्वहन करता है.

Commission Chart Of Petrol Pump Dealers

Petrol₹2.50 से ₹3 तक प्रति लीटर  
Diesel₹1.80 से 2.40 तक प्रति लीटर

Reliance Petrol Pump Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आप RIL petrol Pump Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको https://www.reliancepetroleum.com/businessEnquiry इस लिंक पर जाना होगा और वहा आपको Application Form में मांगी गयी जानकारी को सही और प्रमाणिक रूप माँ भरना होगा. आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना होगा.

Petrol Pump खोलने के लिए बैंक लोन कैसे मिलगा?

पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत पड़ती है इसलिए आपको Bank Loan के जरूरत पद सकती है. Reliance Petrol Pump Dealership Bank Loan Facility के लिए आपको नजदीकी बैंक में संपर्क करना होगा. और जब आपको पेट्रोल पंप के लिए मंजूरी मिल जाये तो आप सम्बंधित Documents के साथ बैंक से संपर्क कर सकते है और जरूरत के अनुसार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.इसलिए आप बैंक के साथ मिलकर कम पूँजी में भी पेट्रोल पंप की शुरुआत कर सकते है.

यह भी जाने ..
फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा..
Phon Pe लोन कैसे मिलता है..
बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले 
SBI Aurum credit card के है ..
पर्सनल लोन लेने से पहले जान ले ..
एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा .
होम लोन मिलने का आसान तरीका..
(केसीसी) किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे | किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है

Leave a Comment

x
%d bloggers like this: