[January] RBI Registered Loan App List 2024 | पाए घर बैठे आधार से तुरंत लोन

RBI Approved Best Loan App In India in 2023, RBI Registered Loan App List, RBI Registered NBFC Loan App List, RBI Registered Loan Companies List In India, RBI Registered online Loan application on Play store, Best Aadhaar Loan trusted App List, आरबीआई द्वारा मंजूर लोन एप्प लिस्ट 2023, RBI Approved Loan App List in Hindi, Top App For Instant Loan,

आज के समय में लोन लोगो की आर्थिक जरूरत को पूरा करने का महत्त्व पूर्ण साधन बनता जा रहा है और यह बहुत ही आसान है. अगर आप घर बैठे इंस्टेंट लोन लेना चाहते है तो आप किसी भी Trusted Loan App के माध्यम से आसानी से और तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है.

Instant personal Loan Provide करने वाली कई कंपनी और एप्प है जो बहुत कम डॉक्यूमेंट पर आपको लोन प्रदान कर देते है लेकिन आपको किसी भी एप्प के माध्यम से लोन लेने से पहले उस Loan App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना बहुत जरूरी है. क्या जिस भी Personal loan app के माध्यम से आप लोन के अप्लाई कर रहे है वह RBI Registered Loan App है या आप किसी Fake Loan App के चक्कर में पड़कर किसी परेशानी में तो नहीं पड़ने जा रहे है.

इन सभी सवालों के जवाब के साथ आज हम आपको कुछ बेहतरीन RBI Registered Loan App List की जानकारी देने वाले है जहाँ से आप अपनी जरूरत के लिए लोन के लिए आवेदन कर सकते है और लोन को ले सकते है.

RBI Registered Loan App List क्या है | What is RBI Approved Loan App List

RBI यानि Reserve Bank of India (भारतीय रिज़र्व बैंक) भारत का सबसे बड़ा और प्रमुख बैंक है. यह बैंक भारत के सभी बैंको की कार्यप्रणाली को नियंत्रित और उसके लिए नियमो का निर्धारण करता है. सभी बैंको को RBI के तहत ही अपने वित्तीय लेनदेन के लिए लाइसेंस प्राप्त है बिना आरबीआई की मंजूरी के कोई भी बैंक या संस्था किसी कार्य की नही कर सकती है.

Myloanoffer.net

Reliance Home Finance share price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 and 2050

Myloanoffer.netVikas Lifecare Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 and 2050

Myloanoffer.netSBI Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2035 and 2040 

Myloanoffer.netYES Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050

बैंक में होने वाली परेशानियों से अपने नागरिको को बचाने और सभी तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुच सुनिश्चित करने के लिए RBI ने कुछ Privet companies और संस्थान को NBFC (Non Banking Financial Company) के तहत License प्रदान करना प्रारम्भ कर दिया है.

आज के समय में जहाँ लोग Digital Technology को अपना रहे है वही अब Bank भी अपने ग्राहकों के लिए अपनी सारी सुविधाओ को Digital माध्यम से जोड़ रही है और काफी हद तक Banks Digital हो चुकी है. ऐसे में कई कंपनिया App के माध्यम से लोगो तक बैंकिंग सर्विसेज प्रदान कर रही है. इनमे सबसे प्रचिलित है लोन प्रदान करना.

Loan App के मध्यम से बहुत ही आसानी और कम समय में आपको घर बैठे लोन मिल जाता है और आपको किसी बैंक के चक्कर भी नहीं काटने पड़ते है. लेकिन इन सभी चीजो का फायदा उठाकर कई Fake Loan App Customer को अपने जाल में फसाकर उसका गलत इस्तेमाल करते है और उनसे मनमानी उगाही करते है लेकिन अगर कोई ऐसी Loan Application है जो RBI द्वारा पंजीकृत की गयी है तो वह भारत के 1956 ACT के तहत आरबीआई के दिशा निर्देशों को पालन करते हुए लोन के कार्य को कर सकती है अगर कोई संस्था या कंपनी या Application ऐसा नहीं करती है तो उसपर कानून के मुताबिक कार्यवाही की जा सकती है.और उसका License भी रद्द किया जा सकता है. इसलिए किसी भी प्रकार का Urgent Cash Loan  किसी मान्यता प्राप्त संस्था, कंपनी या App से ही प्राप्त करे.

Myloanoffer.netICICI Bank Home Loan

Myloanoffer.netHero Housing Finance se Home Loan Kaise le

Myloanoffer.netउज्जीवन बैंक दे रहा है सबको तुरंत लोन Ujjivan Bank Personal Loan

Myloanoffer.netSBI Aurum Credit Card apply online

RBI Registered Loan App के फायदे (Benefits)

Reserve Bank of India Registered Instant Loan App के इस्तेमाल करने से आपको क्या फायदे है और अको RBI Registered Application का ही इस्तेमाल क्यों करना चाहिए यह हम आपको नीचे बताने वाले है-

  • आपकी पर्सनल या किसी अन्य प्रकार की जानकारी लीक नहीं होगी आपका डाटा सुरक्षित रहेगा.
  • एक निश्चित ब्याज दर पर आपको लोन मिलेगा.
  • Loan Repayment करने का निश्चित समय और सुविधा मिलेगी.
  • समय पर लोन का भुगतान करने पर क्रेडिट स्कोर में सुधार होगा.
  • आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशी का चयन कर सकते है.
  • लिए गए लोन पर कोई जबरदस्ती का शुल्क नहीं वसूला जायेगा.
  • कम समय में और कम से कम डॉक्यूमेंट में लोन प्राप्त होगा.
  • आपसे कोई अतिरिक्त और अनवश्यक जानकारी या डॉक्यूमेंट नहीं लिए जायेंगे.
  • समय के साथ Loan App आपकी Credit Line को बढ़ाएगा.
  • Online Loan लेने के लिए आपको कही जाने की आश्यकता नहीं होगी.
  • आधार के माध्यम से कई एप्लीकेशन बिना ब्याज के लोन प्रदान करती है.
  • आप पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, स्टूडेंट लोन, क्रेडिट कार्ड या अन्य कई प्रकार के लोन ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.
  • Mobile Application For Loan के लिए आपके पास मोबाइल फ़ोन होना आवश्यक है तभी आप Phone Se Instant Loan ले सकते है.

Eligibility For RBI Registered Loan App (पात्रता)

सभी लोन प्रदान करने वाली बैंक या संस्था अथवा App लोन लेने वाले व्यक्ति के लिए कुछ योग्यता और शर्तो को रखते है यह सभी संस्थानों के अलग-अलग हो सकती है अगर आप Instant Loan App Eligibility Check करना चाहते है तो आप उस App पर जाकर चेक कर सकते है लेकिन कुछ सामान्य योग्यता है जो आपके पास होनी आवश्यक है-

Myloanoffer.netMI Credit Loan कैसे मिलेगा | जाने Full Application Process

Myloanoffer.netBharat Pe Loan Kaise Le 2023

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • आवेदक की उम्र 21वर्ष से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
  • आवेदक का कोई निश्चित आय का श्रोत होना आवश्यक है.
  • Loan App के लिए Smartphone और Internet  होना चाहिए.
  • आवेदक के पास Net Banking युक्त Saving Account होना आवश्यक है.
  • आवेदक के पास KYC के लिए मोबाइल लिंक आधार कार्ड होना चाहिए.
  • CBIL Score ठीक होना चाहिए.

आरबीआई रजिस्टर्ड एप्प से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ड्राईवरी लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • बैंक खाते का स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • फॉर्म 16
  • Photo /सेल्फी

लोन प्रदान करने वाला App इनमे से कुछ या सभी अथवा इसके अतिरिक्त भी किसी डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है जिसे आपको लोन लेते समय या आवेदन के समय प्रस्तुत करना पड़ सकता है.

Myloanoffer.netPay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le [2023] |

Myloanoffer.netReliance Petrol Pump Dealership 2023

RBI Approved  Loan Apps Interest Rate And Other Charges And Fess

Interest Rateलगभग 36%
Processing Fee2% से 3% तक लगभग
Loan Assessment FessApp पर निर्भर
Late Feesप्रतिदिन 0.5% लगभग
Loan Pre-Payment ChargeApp पर निर्भर
GST18%

RBI Registered Loan App List 2023 (RBI Approved Loan Application List In Hindi)

App NameMaximum  Credit Limit (Loan Amount)
Kreditzy₹ 2 लाख तक
Kreditbee₹ 2 लाख तक
Paysense₹ 5 लाख तक₹
Freopay (Credit Line)₹ 10,000 तक
Lazypay (Credit Line + Personal Loan)₹ 1लाख तक
MI Credit            ₹ 5 लाख + तक
Cashbean₹ 1 लाख तक
Dhani (Credit Line)₹ 5लाख तक
Avail Finance₹ 50,000 तक
Branch₹ 50,000 तक
Rupeek App (Gold Loan)₹ 50 लाख तक
Mobikwik (Credit Line + Consumer Loan)₹ 2 लाख तक
Simple Pay Later (Credit Line)₹ 2 लाख तक
Smartcoin₹ 2 लाख तक
Krazybee (Consumer Loan)₹ 2 लाख तक
Paytm Personal Loan₹ 2 लाख तक
Paytm Postpaid (Credit Line)₹ 1 लाख तक
Slice (Credit Line)₹ 1 लाख तक
Bharatpe (Business Loan)₹ 5 लाख तक
Zest Money (Consumer Loan)₹ 2 लाख + तक
Tata Capital₹ 10 लाख तक
Amazon Pay Later₹ 60,000 तक
Flipkart Pay Later₹ 60,000 तक
Tata neu Credit card (Qik EMI Card)₹ 10 लाख तक
Jupiter credit limit₹ 50,000 तक
Paisabazaar credit limit₹ 50,000 तक
mPokket₹ 30,000 तक
Kissht: Instant Line of Credit₹ 1 लाख तक
OneCard App₹ 1.50 लाख तक
Rufilo Loan App₹ 25,000 तक
Early Salary₹ 5 लाख तक
Money View₹ 5 लाख तक
CASHe₹ 3 लाख तक
Tata Neu App (Qik Personal Loan)₹ 10 लाख तक
True Caller₹ 1 लाख तक
Khatabook App₹ 10 लाख तक
SBI YONO APP₹ 60,000 तक
Bajaj Finserv App₹ 5 लाख तक
MoneyTap₹ 60,000 तक
FlexSalary Instant Loan App₹ 25,000 तक
Mystro Loans & Neo Banking app₹ 50,000 तक

आरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप्प की लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे

RBI Approved Loan App List को आप Online Check कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. How To check RBI Registered application list –

  1. सबसे पहले RBI की Official Website पर जाये. Click Here.
  2. यहाँ आपको मुख्या प्रष्ट पर कई Option दिखाई देंगे.
  3. यहाँ Non Banking Financial Companies (NBFCS) List पर क्लिक करे.
  4. अब आपको NBFCS List Excel या PDF format में Download करने का Option मिलेगा.
  5. NBFCS File Download होने  के बाद उसको ओपन करे यहाँ आपको कंपनी का नाम, पता, ईमेल और कांटेक्ट नंबर आदि की डिटेल मिल जाएगी.

RBI Registered Loan App List PDF Direct Download Link

अगर आपको लोन प्रदान करने वाले विस्वसनीय एप्लीकेशन की लिस्ट को सीधे डाउनलोड करना है तो हम यहाँ आपको RBI Approved Loan App List 2023 PDF में Download करने का Direct Link प्रदान कर रहे है जहाँ से आप बिना किसी परेशानी के इसे अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है-

RBI Registered Loan App List PDF in 2023 Click Here For Download

आरबीआई से रजिस्टर्ड एप्प से लोन के लिए आवेदन कैसे करे | How To Apply Loan From RBI Registered Loan App

  1. सबसे पहले आपको जिस भी आप से लोन लेना है उसके बारे में अधिकतम जानकारी प्राप्त करे.
  2. फिर अपने मोबाइल में उस Loan App को डाउनलोड करने के लिए Play Store Open करे.
  3. अब आप Loan App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे.
  4. अब आप ईमेल अकाउंट या मोबाइल नंबर के माध्यम से App में Sign UP करे.
  5. आपके द्वारा प्रदान किये गए मोबाइल नंबर भेजे गए OTP को डालकर Verify करे.
  6. अब आप अपनी बेसिक जानकारी, पता, KYC Document की जानकारी, बैंक खाता नंबर आदि को भरे.
  7. अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे.
  8. अपनी फोटो खीचकर उसे अपलोड करे.
  9. सारी जानकारी भरने के बाद Form Submit कर दें.
  10. अब आपकी एप्लीकेशन जाँच के लिए चली जाएगी.
  11. सारी जानकारी जांचने के बाद आपको लोन प्रदान कर दिया जायेगा.

FAQ’s

RBI Registered loan App से लोन लेना कितना सुरक्षित है?

RBI क द्वारा मंजूर किये गए एप्प से लोन लेना काफी Safe है और इसमें Fraud होने की सम्भावना काफी कम होती है.

RBI Approved Loan App Company की कौन सी जानकारी हमें RBI की Website से मिल सकती है?

Company Name, Address, Contact Detail आदि की जानकारी आपको मिल जाती है.

अगर कोई कंपनी लोन देने के दौरान Fraud करे तो हमें क्या करना चाहिए?

RBI Registered Company or App Fraud करे तो इसकी शिकायत RBI Portal पर जाकर की जा सकती है या कानूनी सहारा लिया जा सकता है.

Leave a Comment

x