Phone pe से लोन कैसे ले 2024 | फ़ोन पे दे रहा है बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन

Phone pe से लोन कैसे ले, फोनपे कितना लोन देता है, फोनपे से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा, Phonepe से कौन लोन ले सकता है. फोनपे से लोन कैसे अप्लाई करे, Phonepe Personal Loan Amount, Phone Pe Loan Documents, Eligibility

How To Get Loan from Phone Pe Without any interest in Hindi | How To apply Phone Pe Loan Online

Phonepe से लोन कैसे ले: आज हम आपको इस पोस्ट में फ़ोनपे लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.  आज के आधुनिक युग में Loan लेना एक आम बात है! Phone Pe Loan आपके लिए एक अच्छा Option है, जहाँ से आप बिना किसी अतिरिक्त documents  के आसानी से अपने लिए लोन ले सकते हैl अगर आप अपनी किसी जरूरत के लिए बैंक से लोन लेना चाहते है तो आपको लोन लेने के लिए कई बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ेंगे और उसमे काफी समय भी लग जाता है.

लेकिन आपको हम Phonepe Instant Personal लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी देंगे जहाँ से आप बिना बैंक जाये केवल अपने मोबाइल के तुरंत अपने किये लोन ले सकते है. अगर आप भी यह जानना चाहते है कि Phonepe से लोन कैसे मिलता है, Phone Pe Loan लेने के लिए कितने और कौन से Documents लगते है तथा PHONE PE Loan कितने दिनों के लिए मिलता है? आज हम अपने इस पोस्ट में इन सभी विषयों पर विस्तार से जानेंगे!

फ़ोन पे से ऋण लेने पहले आइये यह जान लेते है कि फ़ोन पे क्या है, Phone Pe Loan के अलावा और किन क्षेत्रों में काम करता है! Phonepe से लोन कैसे ले 

 What Is PhonePe | फ़ोनपे क्या है?

Phone Pe एक मोबाइल Transaction app है, जिसके माध्यम से आप  Real Time Online Transaction कर सकते है! Phone Pe App का इस्तेमाल करके आप Money Transfer, Bill Payments, Recharge आसानी से कर सकते है! इसके अलावा आप फ़ोन पे से कई प्रकार के बीमा सुविधाओं का लाभ भी ले सकते है आज के समय में इंडिया में कई UPI App है लेकिन Phone Pe के माध्यम से करोडो लोग प्रति दिन अपने लेनदेन को करते है. फोनपे से ट्रांजेक्शन करना काफी सरल और सुरक्षित है.

[Instant] ₹50000 का लोन कैसे ले

Digital India Mission के अंतर्गत भारत सरकार ने Cash Less India Campaign को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किये और कई भुगतान माध्यमों को Develop करने में प्रोत्साहन दिया!

इसी का परिणाम आज यह है कि लोग Online Transaction पर ज्यादा जोर दे रहे है, और इन माध्यमों से भुगतान करना लोग पसंद भी कर रहे है!

PhonePe का Registration 26 August 2014 को हुआ था, लेकिन  April 2016 में Flipkart द्वारा इसका अधिग्रहण कर लिया गया था!

फ़ोन पे कैसे काम करता है Phonepe से लोन कैसे ले

UPI (Unified Payments Interface) के आने के बाद कई  Bhim App, Google Pay, PayTM जैसे कई Mobile App है जो ऑनलाइन भुगतान के लिए काम करते है, PhonePe सहित यह सभी एप UPI का इस्तेमाल करते हैl इसके अतिरिक्त फोनेपे बिल पेमेंट के BBPS का इस्तेमाल करता है आप अपने किसी भी बिल का भुगतान, EMI का भुगतान, बिमा पालिसी का भुगतान और रेल टिकट जैसी सेवाओ का लाभ भी फोनेपे के माध्यमस से ले सकते है.

SBI Personal Loan Kaise Le

UPI Platform सरकार द्वारा समर्थित एक Easy, Fast, Secure and Free माध्यम है जहाँ पर आपको भुगतान के लिए किसी भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है! लेकिन यह बहुत कम लोगो को मालूम है कि फ़ोन पे से अपनी जरूरत के लिए लोन भी लिया जा सकता है, आज हम आपको इस आर्टिकल में Phonepe से लोन कैसे ले के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे.

Get Instant Loan From PhonePe App | Phonepe से लोन कैसे ले?

अब आगे हम आपको बताएँगे कि Phone Pe से लोन कैसे ले!  Phone Pe से लोन लेना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस आपको हमारे पोस्ट में आखिर तक बने रहना होगा!

Hero Housing Finance se Home Loan Kaise le

Aadhar Card se Paise Kaise Nikale

Spice Money का Registration कैसे करे

फ़ोन पे आपको Direct Loan Provide नहीं करता है, क्योकि हम इसके पहलें आपको बता चुके है कि 2016 के बाद Phone Pe को Flipkart ने खरीद लिया था, इसलिए आपको अब यह बताएँगे की  Phone Pe Loane Kaise deta hai, और Phonepe se loan kaise le.

How To Take Loan From PhonePe |Phone pe से लोन कैसे ले,

आप भी Phone pe लोन के लिए Apply करना चाहते है तो हम आपको नीचे Step By Step Full Process बताने वाले है, जिसके माध्यम से आप Instant PhonePe से अपने mobile में Loan प्राप्त कर सकते है!

Axis Bank Home Loan | Axis Bank Se Home Loan

Step – 1 

  • सबसे पहले आप अपने Smart Phone में Phone Pe App Install करे, इसके लिए हम नीचे Direct Link दे रहे है! जहा से आप सीधे अपने फ़ोन में फ़ोन पे इनस्टॉल कर सकते है-

Download From Google Play Store

Download From Apple App Store

Step – 2 

  • आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगा जो bank के साथ Register है उस Phone Number को डालकर आपको Register करना है!

Step – 3 

  • Mobile Number डालने के बाद जाने के बाद आपके पास OTP आएगा जो आपको डालना है!

Step – 4

  • इसके पश्चात आप अपने बैंक खाते को  Phone Pe के साथ Link करें!

Step – 5

  • अब आपको अपने फ़ोन में Flipkart App को भी Install करना हैl

Step – 6 

  • Flipkart install होने के बाद आप उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर Register कर ले (याद रहे दोनों में Same Mobile Number डालना है)

Step – 7

  • अब आपको अपनी Flipkart Profile को अपडेट करना है इसमें नाम पता पिन कोड ईमेल आई डी आदि की जानकारी सही सही भरनी है!

Step – 8

  • अब आप अपनी फ्लिपकार्ट प्रोफाइल में जाना है वहां आपको एक Option मिलेगा Flipkart Pay Later इसे Activate करना है!

Step – 9

  • Flipkart Pay Later Option को activate करने के लिए आपको कुछ Document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड को Upload करना होगा! इसके अतिरिक्त आपका CBIL Score 700 या इससे अधिक होना जरूरी है!

Step – 10

  • जब आपका Flipkart Pay Later चालू हो जायेगा तो आपको 1000 से 5000 तक का लोन मिल जाता है! यह आपको आपके PhonePe app के My Money Option में Credit हो जायेगा और जब भी आप किसी भुगतान को करेंगे तो Payment Method में यह आपको दिखाई देगा!

आवश्यक Documents  

Bank से Loan लेने के लिए कई प्रकार के दस्तावेज आपको देने पड़ते है और काफी मसक्कत के बाद आपका Loan Approve होता है! लेकिन Phone Pe Loan लेने में आपको कोई विशेष Documents नहीं लगाने पड़ते बस आपके पास नीचे दिए गए दस्होतावेज होने जरूरी है-

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड

इन दो के अलावा आपको किसी अन्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ओर आपको आपकी जरूरत के लिए लोन मिल जायेगा!

Interest Rate | PhonePe लोन पर ब्याज कितना पड़ता है

आप जब भी कोई लोन लेते है या लेना चाहते है, तो सबसे महत्वपूर्ण इसकी ब्याज की दर होती है जिसे हर कोई जानना चाहता है! लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य और ख़ुशी होगी कि फ़ोन पे अपने द्वारा दिए गए ऋण पर कोई ब्याज नहीं लेता है, यानि Phone Pe Loan Interest Less होता है! आप जीतनी रकम को खर्च करते है उसे एक निश्चित अवधि में जमा करने पर कोई ब्याज देय नहीं होगा!

फ़ोनपे लोन कितने समय में मंजूर होता है?

Loan को मंजूर होने में ज्यादा समय नहीं लगता है, आपके डॉक्यूमेंट के वेरीफाई होने के बाद तुरंत आपका लोन Approve कर दिया जाता है जिसे आप 45 दिनों के लिए इस्तेमाल कर सकते है!

आपके लिए महत्वपूर्ण  >>>>>>
आईसीआईसीआई बिज़नेस लोन ले और अपना व्यापार स्टार्ट करे 
शिक्षा के लिए लोन कैसे ले कम ब्याज दर पर
PHONE PE लोन कैसे ले 
घर के लिए लोन कैसे लिया जाता है 
आधार कार्ड पर personal लोन लेने का तरीका  
LIC होम लोन सबसे कम ब्याज दर पर 
बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई पांच मिनट में  २५ लाख खाते में 
Fair Money लोन किसे मिलेगा 
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन : रेट प्रति ग्राम
 Gold Loan Kaise milega 
 Bueno Finance से 10000 का लोन तुरंत प्राप्त करे 

Disclaimer

तो दोस्तों आज हमने आपके लिए Phone Pe के माध्यम से Loan लेने की जानकारी शेयर की!  Phonepe से लोन कैसे ले ? आपको Phonepe से लोन कैसे मिलता है, कितना समय और कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. इन सभी विषयों की विस्तृत जानकारी हासिल की!

आपको ऐसे ही किसी विषय या किसी Bank Lone के बारे में जानकारी लेनी हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में जाकर अपने विषय से सम्बंधित Question को लिख कर पूछ सकते है, हमारे द्वारा उससे सम्बंधित पूरी जानकारी आपको हिंदी में प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा!

आपने हमारे लिए अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस पोस्ट में आखिर तक रहे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment

x