Pay Rupik Loan App Review, Pay Rupik Instant Loan , Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise le, Pay Rupik Customer Care Number, Pay Rupik App Loan Apply, Pay Rupik App Download
आज के समय में Play Store पर कई ऐसे लोन एप मौजूद है जो Instant Personal loan, Home Loan, Education Loan, Car Loan, Bick Loan, Home Loan और Gold Loan Provide करते है. आज हम ऐसे ही एक Loan App के बारे में बताने वाले है, जो आपको Instant Personal Loan प्रदान करता है जिसका नाम है Pay Rupik Instant Personal Loan App. Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे और Pay Rupik Loan Application Process के बारे में विस्तार से बतायेंगे. यह आर्टिकल पे रुपिक लोन एप्प के बारे में आपको सपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा. जिसकी मदद से आप Pay Rupik App से Personal Loan बहुत ही आसानी से प्राप्त कर पाएंगे.
Pay Rupik Loan App क्या है
लोग अपनी जरूरत के लिए अपनी आय में से कुछ धन बचत के रूप में जमा करते है ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके और किसी के सामने उधार लेने या मांगने की जरूरत न पड़े. लेकिन कभी-कभी कोई ऐसा समय आता है जब आपकी बचत कम पड़ जाती है तो आप लोन की तरफ देखते है. Gold Loan from Bank of Baroda in Hindi | बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गोल्ड लोन कैसे ले
अगर आपको Short Terms के लिए व्यक्तिगत ऋण चाहिए और आपका CBIL Score कम है. आप बैंक में होने वाले लम्बे Documentation से बचाना चाहते है तो आप अपने मोबाइल के माध्यम से अपनी ज़रूरत को पूरा करने के लिए Pay Rupik App से Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है और आपको कुछ ही मिनटों में लोन की मंजूरी मिल जाती है.
HDFC Bank दे रहा है ₹40 लाख तक का Personal Loan आज ही अप्लाई करें
Pay Rupki App Sayyam Investment Pvt LTD के द्वारा विकसित त्वरित व्यक्तिगत ऋण प्रदान करने वाला अप्प है जिसको RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है. अगर आप अपने Mobile Se loan लेना चाहते है तो आप अपने Aadhar के माध्यम से Instant Personal Loan ले सकते है. यह ऐप आपको Minimum Document के द्वारा आपकी जरूरत के लिए लोन देता है जिसे आप अपने किसी भी पर्सनल कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते है. Pay Rupik Loan Amount को अपने किसी भी व्यक्तिगत काम के लिए इस्तेमाल की छूट होती है और आप लिए गए लोन को निश्चित समयावधि के अन्दर ब्याज के सहित EMI के द्वारा वापस कर सकते है.
Pay Rupik Loan App कितना लोन प्रदान करता है – Pay Rupik App Loan Amount
पे रुपिक ऐप के द्वारा आपको Short Terms Loan प्रदान किया जाता है और अगर आपको अपनी किसी भी जरूरत के लिए Instant ₹10,000 तक की जरूरत है तो आप Pay Rupik Application से Loan Apply कर सकते है. Pay Rupik App Minimum ₹1,000 और Maximum ₹10,000 तक के Amount का Loan देता है. MI Credit Loan कैसे मिलेगा | जाने Full Application Process
Pay Rupik Loan कितने समय के लिए मिलता है – Pay Rupik Loan Tenure
अब बात आती है अगर हम ₹10,000 का लोन पे रुपिक एप्लीकेशन से लेते है तो यह हमें कितने समय में चुकाना होगा? Pay Rupik App Repayment के लिए Customer के लिए 3 महीने से 1 साल का समय मिलता है. यानि 91 दिनों से 365 दिनों के अन्दर आपको अपने लोन की EMI का भुगतान करना होगा. इसलिए आप अगर कुछ समय के लिए लोन को लेना चाहते है तो आप इस अप्प के माध्यम से लोन ले सकते है.
Pay Rupik App Interest Rate, Processing Fees and Other Charges
अब हम आपको Pay Rupik Loan पर लगने वाले ब्याज की दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है जिसे हम नीचे की टेबल के माध्यम से समझते है- आज का सोने का भाव | आज सोने का रेट क्या है
शुल्क का प्रकार | दर |
ब्याज दर (Interest Rate) | 35% वार्षिक |
लोन प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Charge) | ₹80 से लेकर ₹2,000 तक (लोन अमाउंट के आधार पर) |
जीएसटी (GST) | 18% |
Pay Rupik Loan Calculation
अब हम आपको एक उदहरण के माध्यम से बताने वाले है कि Pay Rupik Loan App Interest और Payable Amount की गणना कैसे होती है. For Example हम यहाँ ₹ 5,000 का लोन 30% वार्षिक ब्याज की दर से 180 दिनों के लिए लेते है तो हमें कितने रुपये का ब्याज पड़ेगा और हमें कितनी राशी वापस करनी होगी- बैंक में खाता कैसे खोलते है
Interest = ₹5,000 x 30% /365 x 180 = ₹591
Processing Fees = ₹400
GST = ₹400 x 18 = ₹52
Total Repayment Amount in 180 Day Shall Be ₹5,000 + ₹591 + ₹400 + ₹52 = ₹6,043
पे रुपिक लोन के लिए पात्रता – Eligibility for Pay Rupik Personal Loan
Pay Rupik App से Loan लेने से पहले आपको निचे बताई गयी शर्तो को पूरा करना होगा तब आप व्यतिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है- Muthoot Finance Gold Loan | जाने कैसे मिलेगा मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर हो.
- आवेदक का किसी बैंक में खाता होना चाहिए.
- आवेदक की कोई निश्चित मासिक आय होनी चाहिए.
Pay Rupik Loan app से लोन लेने के लिए जरूरी Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी
- ईमेल आईडी
- कार्यदाई करने वाली संस्था की जानकारी
Pay Rupik Loan App Review in Hindi
अगर आप Pay Rupik Application से लोन लेना चाहते है और आप Pay Rupik App Download करना चाहते है तो तो इस ऐप के बारे में बारे में Pay Rupik Loan App Review in Hindi के माध्यम से हम बेसिक जानकारी नीचे प्रदान कर रहे है-
[LIC HFL] एलआईसी से होम लोन कैसे ले
App Name | Pay Rupik Instant Personal Loan App |
Loan Amount | ₹1,000 to ₹10,000 |
Interest Rate | Up To 35% Pa |
Loan Tenure | 91 to 365 Days |
Processing Fees | ₹80 to ₹2,000 |
GST | 18% |
Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le – How To Apply Pay Rupik Personal Loan
Pay Rupik App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे यह जानकारी हम Step By Step नीचे दे रहे है-
- सबसे पहले आप Google Play Store से Pay Rupik Instant Personal Loan App को अपने Mobile में Install करे.
- यहाँ आपको Sign up का Option मिलेगा आप अपने Mobile Number को डाले.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे आपको डालकर रजिस्टर करना है.
- अगले चरण में आपको अपना आधार नंबर डालना है.
- इसके बाद आपको एक फॉर्म में अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी, आय की जानकारी, लोन अमाउंट आदि को भरना है.
- सारी डिटेल सही सही भरने के पश्चात Form को Submit कर दें.
- अब आपका फॉर्म review में चला जायेगा जहाँ 5 से 6 मिनट का समय लगेगा और आपकी Eligibility Check होने के बाद आपसे कुछ जानकारी और मांगी जाएगी.
- इसके बाद आपको लोन एग्रीमेंट पढ़कर शर्तो को सहमत प्रदान करना है.
- 15 मिनट के बाद आपको लोन की राशी आपके द्वारा प्रदान किये बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
Pay Rupik Loan App Customer Care Number
Pay Rupik App से सम्बंधित अन्य किसी भी जानकारी या Loan Related Query के लिए आप सीधे Pay Rupik Customer Care Number पर कॉल कर सकते है. Kissht App से लोन कैसे ले
Pay Rupik App Customer Support Numbers – 0224-8930188
Email ID- service@payrupik.in
Disclaimer
Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le से सम्बंधित प्रदान की गयी जानकारी आपको इसके बारे में केवल जानकारी देना मात्र है हमारी वेबसाइट myloanoffer.net किसी भी App या बैंक अथवा संस्था से लोन लेने के लिए प्रेरित नहीं करती है. किसी भी तरह के ऋण लेने से पहले आप उसकी Official Website पर जाकर उसके बारे में जरूर पढ़े. और अपने विवेक के अनुसार ऋण के लिए आवेदन करे. हम आपके लिए इस प्रकार की जानकारी से युक्त पोस्ट लाते है और आप रेगुलर हमारी वेबसाइट पर विजिट जरूर करे.