Paisa Bazaar App CIBIL Score Check करने के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना आवश्यक है. अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आप Paisa Bazaar से Free CIBIL Score Check कर सकते है. पैसा बाज़ार से क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले paisabazaar.com वेबसाइट पर जाना होगा, या Paisa Bazaar App को Open करना होग. यहाँ पर आपको Free Check Credit Score का आप्शन मिलेगा यहाँ क्लिक करने के बाद आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर, नाम आदि की जानकारी भरनें के बाद सबमिट करदे. इस प्रकार आपको फ्री में पैसा बाज़ार से सिबिल स्कोर मिल जायेगा.
आज के समय में अगर आपको लोन लेना है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना अत्यंत आवश्यक है. बिना Good CIBIL Score के आपको अच्छे ब्याजदर पर और अच्छे ब्याजदर पर लोन मिलना मुश्किल है. इस लिए आप समय-समय पर अपना सिबिल स्कोर अवश्य जांचते रहे ताकि अगर आपका CIBIL Scoer Down हो रहा है. तो आप उसको समय पर सही करते रहे. अपने पुराने लोन की EMI का समय पर सुनिश्चित करे और समय पर लों की अदायगी करे.
आज हम आपको इस पोस्ट में पैसा बाज़ार डॉट कॉम से फ्री में सिबिल स्कोर चेक करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए आप इस पोस्ट को अंता तक अवश्य पढ़े इसके अतिरिक्त आप पैसे बाज़ार से लोन कैसे ले सकते है, इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर इसकी जानकारी भी ले सकते है.
Paisa Bazaar Cibil Score Check | पैसा बाज़ार क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करे?
जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके है कि पैसा बाज़ार आज के समय में बहुत ही पोपुलर वेबसाइट है और Paisa Bazaar.com की ही Sister Website है Policy Bazaar .com. पैसा बाज़ार वेबसाइट से आप पर्सनल लोन, होम लोन, Loan Against Property, Free CIBIL Score Check जैसी सेवाओं का मुफ्त में लाभ ले सकते है. वही पालिसी बाजार पर आपको बीमा से सम्बंधित सेवाए प्रदान की जाती है.
अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको कई प्रकार के मुफ्त Loan Offer मिलते रहते है. और अगर आपको लोन की आवश्यकता होती है तो बहुत ही कम समय और डाक्यूमेंट्स के द्वारा आसानी से लोन मिल जाता है.
पैसा बाज़ार पर 30+ Bank/ NBFC है जो ग्राहकों के लिए लोन उपलब्ध करवाती है. अगर आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है. ऐसे में आप पैसा बाजार डॉट कॉम पर जाकर अपना Paisa Bazaar Cibil Score Free में चेक कर सक्रते है.
How To Check Cibil Score From Paisa Bazaar online
Paisa Bazaar Cibil Score Online Check करने के दो तरीके है-
इन दोनो तरीको में से आप किसी भी तरीके का इसतेमाल पैस पैसा बाज़ार से क्रेडिट स्कोर को फ्री में जानने के लिए कर सकते है. पैसा बाज़ार से सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपके पास पैन कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से जान सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस या शुल्क नहीं देना होता है. आगे हम आपको पैसा बाजार से सिबिल स्कोर फ्री में चेक करने का आसान तरीका बताने वाले है.
समूह सखी कैसे बने 2023 | समूह सखी क्या है
Paisabazaar Check Cibil Score free
पैसा बाज़ार वेबसाइट से सिबिल स्कोर चेक करने के लोए आपको पैसा बाज़ार की ऑफिसियल वेबसाइट paisabzaar.com पर जाना होगा और हाँ आपके पास पैन कार्ड का होना आवश्यक है. अन्यथा आप सिबिल स्कोर की जाँच नही कर पायेगें. अब हम नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे है जिनके माध्यम से आप आसानी से अपना सिबिल स्कोर जाँच सकते है.
- सबसे पहले पैसाबाजार वेबसाइट पर जाएँ.
- यहाँ आपको होम पेज में Get Credit Score for Free का Option मिलेगा उस पर क्लिक करे.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन कर लेना है या आप अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है.
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने Cibil Score Check करने के फॉर्म खुलेगा यह आपको भरना है
- अब आपको अपना नाम (पैन कार्ड के अनुसार), मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस अदि डालना है और Get Your Credit Score पर Click कर देना है.
- अब आपके सामने अगला पेज ख्हुलेगा जहाँ आपको अपना पैन नंबर डालना है.
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको डालकर अन्तर कर देना है और आपका Cibil Score आपके सामने आप जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है.
Paisa Bazaar App CIBIL Score Check
- सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना है.
- यह आपको Paisa Bazaar App Search करना है.
- ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लेना है.
- इसके बाद अप्क्प अपना मोबाइल नंबर डालकर Paisa Bazaar App Login कर लेना है.
- Login करने की बाद आप ऐप के डैशबोर्ड में पहुच जायेंगे.
- यहाँ आपको कुछ पर्सनल डिटेल जैसे अपना नाम, जन्म तिथि और पिन कोड डालना होगा.
- इसके बाद आपको अपनी कांटेक्ट डिटेल में अपना ईमेल एड्रेस, पैन नंबर और मोबाइल नंबर डालना है और कंटिन्यू करना है.
- अब आपके नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको OTP वाले Section में डालकर Get Your Cibil Score पर क्लिक कर देना है.
- इस तरह से आप Paisa Bazaar App Cibil Score Chek कर सकते है.
Paisa Bazaar Credit Score Report PDF कैसे Dowload करे?
पैसा बाज़ार के माध्यम से आपको सिबिल स्कोर की जाँच अकरने के लिए आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस आदि डालने के बाद आपको Credit Score की रिपोर्ट दिख जायेगी जिस आप अपने मोबाइल में Download CIBIL Score Reopt in PDF में दोएन्लोअद कर सकते है जिसे आप प्रिंट करने के बाद लोन लेने में इस्तेमाल कर सकते है.

पैसा बाज़ार से सिबिले स्कोर चेक करने पर लगने वाले डाक्यूमेंट्स
- Pan Card
- Mobile Number
- E-Mail Address
Conclusion
Paisa Bazaar App CIBIL Score Check करने के Full Process के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी प्रदान की है, पैसा बाजार के अतिरिक्त आप कई ऐसी और वेबसाइट है जहाँ से आप फ्री में क्रेडिट स्कोर को चेक कर सकते है इसमें से एक वेबसाइट है Cibil.com. जहाँ से आप साल में एक बार में अपना Cibil Score Free में जाँच सकते है. अगर आपको ऐसी ही अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेन्ट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है. अगर आपके पास ऐसी ही अन्य किसी वेबसाइट की जानकारी है जहाँ से आसानी से और फ्री में सिबिल स्कोर की जाँच की जा सकती तो आप हमें बता सकते है. हम उसके बारे में विस्तृत जानकारी आपके साथ शेयर करेगे.
FAQ’s
Pan Card के माध्यम से आप Paisabazaar.com पर जाकर अपना Cibil Score Free में चेक कर सकते है.
पैसा बाज़ार वेबसाइट आपको अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेती है आप फ्री में सिबिल स्कोर की जाँच कर सकते है.
हाँ! आधार के द्वारा भी कोई व्यक्ति अपने क्रेडिट स्कोर की जाँच कर सकता है.
पैसा बाज़ार से सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको पैसा बाज़ार ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की के बाद अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर, अपना नाम और ईमेल दर्ज करने के बाद आपको सिबिल स्कोर मिल जाता है.
जी हाँ! पैसा बाज़ार के माध्यम से पर्सनल लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी पर लोन और अन्य लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.