Navi Loan App : Loan Amount, Interest Rate, Documents, Eligibility, How To Apply Online & More In Hindi
NAVI App से Loan कैसे ले :- आज के समय में ऋण लेना बहुत ही आसान है, लेकिन अगर आप बैंक जाकर लोन लेना चाहते है तो आपको एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसलिए आज कम आपको एक ऐसे ही लोन आप Navi Loan App के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है जहाँ से आप अपने किसी भी जरूरत के लिए Instant Personal Loan Apply कर सकते है. NAVI App Loan लेना चाहते है, तो आपको कुछ जरूरी बाते ध्यान रखना जरूरी है.
हम इस पोस्ट में आपको नावी एप से लोन लेने के लिए सभी जरूरी चरण बताने वाले है जिनके माध्यम से आप ₹20 लाख तक का personal loan और ₹5 करोड़ तक का Home Loan कुछ ही समय में और आसानी से पा सकते है.
व्यक्तिगत ऋण लेना अन्य लोन के मुकाबले काफी आसान और कम समय में मिलने वाला लोन है, आज के डिजिटल युग में कई सारे एप मौजूद है जो आपको Instant Personal Loan Provide करते है, और वो भी कम ब्याज दर पर.
Personal Loan की आपके लिए कभी भी जरूरत पड़ सकती है आप Navi App Personal Loan को अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सकते है. जैसे –इलाज के लिए, एजुकेशन के लिए, घर पर होने वाले खर्चो के लिए, विवाह में इस्तेमाल, किसी यात्रा खर्च के लिए आदि.
Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le
Union Bank से पर्सनल लोन कैसे ले?
Navi Loan App Review के माध्यम से हम आज नावी पर्सनल लोन और होम लोन दोनों के बारे में बताएँगे और जानेंगे कि Navi Loan App क्या है, नावी एप से लोन कैसे मिलेगा, Navi Instant Personal Loan के लिए क्या जरूरी है और navi App download कैसे करे.
Navi Loan App क्या है – What Is Navi app
लेख में क्या है?
Navi Instant Personal Loan App Navi Financial Services द्वारा संचालित एक ऋण प्रदान करने वाला एप है जो बिना किसी गारंटी के तुरंत कम ब्याज दर पर व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है.
नवी फाइनेंसियल सर्विसेस को RBI और NBFC के माध्यम से मान्यता प्राप्त है.
नवी एप को 30 अप्रैल 2020 में लांच किया गया था और अपनी बेहतरीन सर्विस के द्वारा यह कम समय में ही लोगो में काफी Popular हो चुका है.
वर्तमान में 10+ Million से ज्यादा लोगो के द्वारा Download किया जा चुका है.
Navi App Review
App Name | Navi Instant Personal And Home loan |
App Size | 13 MB |
Downloads | 10+M |
Version | Latest |
Offered By | Navi.com |
Navi Personal Loan की विशेषता और लाभ
इतने कम समय में Navi Instant Personal Loan App क्यों पोपुलर हुआ है आइये इसकी कुछ ख़ास बातो को जानते है-
- बीस लाख तक का पर्सनल लोन तुरंत
- सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट की जरूरत नही
- पूरी तरह से पेपर लेस प्रक्रिया
- बैंक में पैसे का स्थानान्तरण तुरंत
- Flexible Loan
- EMI को जमा करने के विकल्प का चयन की छूट
- कोई सिक्यूरिटी डिपाजिट नहीं
- तुरंत पात्रता चेक करने की सुविधा
- ₹ 5 करोड़ तक का Home Loan
Navi Loan Application Eligibility
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- Navi app पूर्णतयः भारतीय ऐप है और केवल भारतीय लोगो के लिए लोन देता है.
- आवेदक की कोई नियमित इनकम हो
- Navi App पूरे भारत में लोन नहीं प्रदान करता है कुछ चुनिन्दा राज्यों में अभी यह सर्विस प्रदान कर रहा है आप इसे एप्लीकेशन में जाकर चेक कर सकते है.
- आवेदक की लोन हिस्ट्री अच्छी हो
- आपका CBIL Score अच्छा हो तभी आप अधिकतम लोन पा सकते है.
Navi App से कितना Loan Amount मिलता है – Loan Amount From Navi Application Personal Loan
अगर आपको किसी आवश्यकता की पूर्ती के लिए पैसो की आवश्यकता है और आपको कही कोई राह नजर नहीं आ रही तो आप Navi Personal Loan App के माध्यम से लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते है.
नवी एप व्यक्तिगत ऋण के रूप में आपको ₹ 10,000 से ₹ 20,00,000 तक का इंस्टेंट लोन प्रदान करता है.
आप इस Loan Amount को किसी भी Personal Use में ले सकते है. इसके अतिरिक्त अगर आपको अपने घर के निर्माण के लिए होम लोन चाहिए तो आप पांच करोड़ तक होम लोन भी नवी एप्प से अप्लाई कर सकते है.
Navi App Personal Loan Interest Rate
Navi App से लोन लेने पर आपको 9.9% से लेकर 45% तक का ब्याज देना पड़ता है. Navi App Personal Loan Starting @9.9%
Navi App Home Loan Interest Rate
Home Loan एक Sequred Loan होता है और नवी ऐप होम लोन भी प्रदान करता है पर्सनल लोन की अपेक्षा नावी होम लोन की ब्याजदर कम है. Navi App Home Loan Interest Rate 8.39% से शुरू होती है.
Navi App कितने समय के लिए लोन देता है – Tenure of Navi loan
Navi Application के माध्यम से लोन लेकर आप उसको EMI के जरिये आसानी से चुका सकते है. Navi App 72 महीने तक के लिए पर्सनल लोन देता है आपको इस समयावधि में अपने लोन को चुकाना होता है.
इसके अतिरिक्त अगर आप नावीहोम लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको Navi HomeLoan अदा करने के लिए 30 साल का समय दिया जाता है. नावी होम लोन तीस साल के अन्दर अदा करना होता है.
नवी एप व्यक्तिगत ऋण पर प्रोसेसिंग फीस क्या है
आपके द्वारा लिए गये लोन अमाउंट का 3.99% की दर से Processing Fee लिया जाता है. जो आपके द्वारा दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट से अलग होगा.यह प्रोसेसिंग फीस आपको पर्सनल लोन पर देनी होती है लेकिन अगर आप होम लोन लेते है तो आपको होम लोन पर 0 Processing Fee Charg की जाती है. होम लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है.
Navi App Personal Loan के लिए लगने वाले Documents
नवी एप लोन की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपर लेस होती है और आपको किसी विशेष कागज की जरूरत नहीं पड़ती है. आइये जानते है Navi App Loan के लिए जरूरी दस्तावेज-
- पैन नंबर
- आधार नंबर
Navi App से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करे – How to apply personal loan from Navi loan app
आप Navi App loan कैसे ले सकते है इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है-
- सबसे पहले Google Play Store से Navi Instant Personal And Home loan App को Download and Install करे.
- App permission को Allow करे.
- App में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे.
- यहाँ आपको Personal Loan And Home Loan दो Option मिलेंगे.
- Personal Loan पर Click करे.
- Navi App Personal Loan Eligibility Check पर जाकर कुछ सामान्य जानकारी देकर एलिजिबिलिटी को चेक करे.
- अगले चरण में अपना Loan Amount और EMI को चुने.
- अपनी KYC के लिए अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करे.
- जिस भी बैंक में आपको पैसे लेने है उसकी डिटेल डाले.
- अपने मंजूर किये गए लों की राशी के बैंक में ट्रान्सफर करे.
Navi App से Home Loan कैसे लें?
हमने आपको ऊपर Navi Persona Loan के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है इसके अतिरिक्त अगर नावी होम लोन के बारे में में भी आपको हम यहाँ जानकारी दे रहे है. आप Navi Loan App के माध्यम से ₹5 करोड़ तक का होम लोन भी ले सकते है, यह होम लोन आपको 30 सालो के लिए दिया जाता है और आपसे 8.39% की दर से ब्याज लिया जाता है. होम लोन लेने की प्रक्रिया भी पूरी तरह से पेपर लेस है आपको किसी भी प्रकार के अतिरिक्त दस्तावेज नहीं देने होते है आप बहुत ही कम दस्तावेजों पर होम लोन पा सकते है.
आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे लें
महिलाओं के लिए होम लोन कैसे लें
Rufio Loan App Se Loan Kaise Le
Navi Home Loan की विशेषताएं और लाभ
- Navi Home Loan के अंतर्गत आपकी टोटल प्रोपर्टी का 90 प्रतिशत लोन प्रदान किया जाता है. अगर आपकी प्रॉपर्टी की कीमत ₹4 करोड़ है तो आप ₹3.60 करोड़ का लोन ले सकते है.
- आप अपने लिए EMI का चयन कर सकते है जिससे आपको लोन अदा करने में कोई परशानी न हो.
- Navi Home Loan लेने में आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है, जैसे Processing Fees, Leagle fee, Application Fee इत्यादि.
- Navi Home Loan Amount का इस्तेमाल आप नए घर के निर्माण, अपने पुराने घर की मरम्मत के लिए कर सकते है.
- नावी होम लोन डिजिटल प्रोसेस के द्वारा प्रदान किया जाता है जिससे आपको लोन लेने में ज्यादा समय नहीं लगता है.
- लोन मंजूर होने के बाद आपको लोन राशी तुरंत आपके खाते में डाल दी जाती है.
Navi Loan Customer Care Number
अगर आपको नवी से लोन लेने में कोई समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए कांटेक्ट पर जाकर अपनी जानकारी को ले सकते है
Customer SUPPORT Number – +8010833333
E mail – help@navi.com
Website – navi.com