मुथूट गोल्ड लोन स्कीम – Muthoot Gold Loan Apply – Muthoot Finance near Me – Muthoot Finance Help Line Number – मुथूट फाइनेंस गोल्ड पर लोन
Gold Loan आज के समय में सबसे आसान और तुरंत प्राप्त होने वाला लोन है Muthoot Finance Gold Loan के माध्यम से आप आसानी से और कम ब्याज दर तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है. आप पाने पास रखे हुए सोने पर ऋण के लिए भारत की सबसे विस्वसनीय लोन प्रदान करने वाली संस्था मुथूट फाइनेंस के साथ मिलकर स्वर्ण ऋण लेकर अपनी तत्काल जरूरतों को पूरा कर सकते है.
वर्तमान समय में कई बैंक और NBFC Gold लोन प्रदान करते है आप पाने घर के Gold को गिरवी रखकर उसपर ऋण ले सकते है, इससे आपके पास पड़ा गोल्ड भी सुरक्षित रहता है और आपको अपनी जरूरत के लिए धन की भी प्राप्ति हो जाती है.
आज हम Muthoot Finance Gold Loan In Hindi के माध्यम से आपको मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन स्कीम के बारे विस्तार पूर्वक बताएँगे और आपको गोल्ड पर लोन प्रति ग्राम कितना मिलेगा. आप मुथूट गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है इसं सभी विषयो पर बात करेंगे.
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है? – What is Muthoot Finance Gold Loan in Hindi?
लेख में क्या है?
Muthoot Finance Gold Loan आकर्षक और कम ब्याज दर पर आपके सोने पर ऋण प्रदान करता है. जैसा कि कहा जाता है कि गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन है. मुथूट फाइनेंस के पास आप सोने के गहने और अन्य किसी भी रूप में रखे हुए गोल्ड को गिरवी रखकर उस पर तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है.
मुथूट फाइनेंस भी आपको गोल्ड पर लोन प्रदान करने वाली एक लोकप्रिय और विस्वसनीय कंपनी है. यहाँ आपको लगभग 1 घंटे में गोल्ड लोन प्रदान कर दिया जाता है. अगर आपको अपनी किसी इमरजेंसी के लिए लोन चाहिए तो मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन का विवरण Interest Rate& More |
|
ब्याज दर (Interest Rate) |
12% से प्रारम्भ |
न्यूनतम लोन राशि (Minimum Loan Amount) |
₹1,500 |
अधिकतम लोन राशी (Maximum Loan Amount) |
कोई सीमा नहीं |
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) |
कम से कम ₹500 या लोन राशी का 1% (जो भी अधिक हो) |
लोन अवधि (Loan Tenure) |
7 दिन से 3 वर्ष तक |
गिरवी (Collateral) |
18 कैरेट से 22 कैरेट की शुद्धता वाली कोई भी सोने की वस्तु या आभूषण |
पुनर्भुगतान शुल्क (Prepayment Charges) |
कोई शुल्क नहीं |
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की विशेषताएं – Muthoot Finance Gold Loan Features in Hindi
वर्तमान में मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन प्रोवाइड करने वाली और अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखने वाली बहुत ही अच्छी कंपनी है. जो ग्राहकों की मांग और उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई गोल्ड लोन स्कीम चलाती है और Customers अपनी Need के अनुरूप Muthoot Finance Gold Loan Schemes को अपनाकर अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है. इसके अतिरिक्त इसकी कई विशेषताएं है जो नीचे दी गयी है-
टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे ले | TATA Capital Personal Loan in Hindi
- कम ब्याज दर – Muthoot finance Gold Loan schemes पर अन्य कई Gold Loan Provider Companies और Banks के मुकाबले अपने ग्राहक से कम ब्याज लिया जाता है.
- समय की बचत – इस कंपनी के माध्यम से आप मात्र 1 घंटे में लोन ले सकते है.
- न्यूनतम दस्तावेज – मुथूट गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपने पहचान और पते के प्रमाण को KYC के रूप में प्रदान करना होता है.
- लोन के कई विकल्प – मुथूट अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कई लोन स्कीम चलाती है आप उनमे से अपने लिए सुविधाजनक गोल्ड लोन स्कीम का चयन कर सकते है.
- बेहतरीन सुरक्षा – आपके द्वारा प्रदान किया जाने वाला सोना मुथूट के पास सुरक्षित रहता है.
- न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस – gold loan पर मुथूट फाइनेंस के द्वारा बहुत ही कम Processing Fees ली जाती है.
- जीरो प्रीपेमेंट चार्ज – अगर आप अपने ऋण का भुगतान समय से पहले करना चाहते है तो आपसे कोई भी अतिरिक्त मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पुनर्भुगतान शुल्क नहीं लिया जाता है.
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए पात्रता –Eligibility Criteria of Muthoot Gold Loan
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम न हो.
- आवेदक गोल्ड का स्वयं मालिक हो अन्यथा सोने के मालिक का सहमती पत्र हो.
- गोल्ड 18 कैरेट से कम और 22 कैरेट तक का होना चाहिए.
- आवेदक के पास वैध KYC दस्तावेज हो.
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन स्कीम 2022 – Muthoot Gold Loan Scheme on 2022
Muthoot Gold Loan छोटे से छोटे और बड़े से बड़े ग्राहक को ध्यान में रखकर अपनी स्वर्ण ऋण योजनाओ को चलाता है. Muthoot Gold Loan schemes 2022 के बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे है.
HSBC se Personal Loan Kiase Le | HSBC Personal Loan in Hindi
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन : ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया
1. Muthoot One Percent Loan
मुथूट वन परसेंट गोल्ड लोन स्कीम उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गयी है जो कम ब्याज दर पर छोटा लोन लेना चाहते है.
- लोन राशी – ₹1,500 से ₹50,000 तक
- समयावधि – एक वर्ष
- OGL – ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा उपलब्ध
- मुफ्त बीमा – गिरवी रखे गए सोने पर उपलब्ध
- ब्याज दर – 12% वार्षिक यदि प्रति माह 100% ब्याज का भुगतान होता है.
2. Muthoot Ultimate Loan
मुथूट अल्टीमेट गोल्ड लोन स्कीम के द्वारा आप अधितम राशी तक का लोन ले सकते है.
Indusind Bank Personal Loan | Indusind bank से पर्सनल लोन कैसे ले.
- लोन राशी – ₹1,500 से शुरू
- समयावधि – एक वर्ष
- OGL – ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा उपलब्ध
- मुफ्त बीमा – गिरवी रखे गए सोने पर उपलब्ध
- ब्याज दर – 22% प्रतिवर्ष 4% कटौती के साथ यदि प्रति माह 100% ब्याज का भुगतान होता है.
3. Muthoot Delight Loan
मुथूट डिलाइट गोल्ड लोन स्कीम के द्वारा ग्राहक 3 लाख तक का लोन ले सकते है.
- लोन राशी – ₹1,500 से ₹3,00,000 तक
- समयावधि – एक वर्ष
- OGL – ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा उपलब्ध
- मुफ्त बीमा – गिरवी रखे गए सोने पर उपलब्ध
- ब्याज दर – बहुत ही कम
4. Muthoot EMI Scheme (MES)
- लोन राशी – ₹20,000 अधिकतम कोई लिमिट नहीं
- समयावधि – 6, 12, 18, 24, 30, और 36 महीने
- प्रीपेमेंट पेनल्टी – नहीं
- अधिकतम मूल्य ऋण की पेशकश
- EMI के देर से भुगतान के लिए 3 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा.
- अपनी सुविधा के अनुसार एक या अधिक EMI का भुगतान करने की स्वतंत्रता
- आकर्षक 21% ब्याज दर (घटती शेष राशि पर)
5. Muthoot Mahila Loan
स्पेशल महिलाओ की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मुथूट फाइनेंस मुथूट महिला लोन स्कीम को बनाया गया है.
CashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले |
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन – ब्याज दर, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया
- महिलाओ के लिए स्पेशल गोल्ड लोन स्कीम
- केवल दक्षिण भारत की शाखाओं में उपलब्ध
- लोन राशी – ₹1,500 से ₹50,000 तक
- ब्याज दर – 12% वार्षिक की दर से
6. Muthoot Advance Loan
मुथूट एडवांस लोन के तहत आप कम ब्याज दर पर 5 लाख तक का लोन ले सकते है. Google Pay se Loan kaise milega | Online Apply Google Pay Instant Loan
Kredit bee से पर्सनल लोन कैसे ले |
- लोन राशी – ₹1,500 से ₹5,00,000 तक
- समयावधि – एक वर्ष
- OGL – ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा उपलब्ध
- मुफ्त बीमा – गिरवी रखे गए सोने पर उपलब्ध
- ब्याज दर – 20% वार्षिक
- उत्तरी, पूर्वी, और पश्चिम भारत की शाखाओं में उपलब्ध
7. Muthoot Super Loan
Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le |
- लोन राशी – ₹1,500 से ₹99,900 तक
- समयावधि – एक वर्ष
- OGL – ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा उपलब्ध
- मुफ्त बीमा – गिरवी रखे गए सोने पर उपलब्ध
- ब्याज दर – 23% वार्षिक 2% कटौती के साथ यदि प्रति माह 100% ब्याज का भुगतान होता है.
8. Muthoot High Value Loan Plus (MHP)
- लोन राशी – ₹5 लाख से शुरू
- समयावधि – एक वर्ष
- OGL – ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा उपलब्ध
- मुफ्त बीमा – गिरवी रखे गए सोने पर उपलब्ध
- ब्याज दर – 12% वार्षिक
- सोने के अधिकतम मूल्य तक का ऋण
9. Muthoot High Value Loan (MHL)
Axis Bank Personal Loan Kaise le
Apna Sahakari Bank Limited se Personal Loan kaise le | Apna Bank se loan kaise milega.
- लोन राशी – ₹3 लाख से शुरू
- समयावधि – एक वर्ष
- OGL – ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा उपलब्ध
- मुफ्त बीमा – गिरवी रखे गए सोने पर उपलब्ध
- ब्याज दर – 18% वार्षिक
- सोने के अधिकतम मूल्य तक का ऋण
10. Muthoot Big Business Loan
स्टेट बैंक से शिक्षा ऋण कैसे मिलेगा | SBI Education Loan In Hindi
Education Loan Process In Hindi | कैसे मिलेगा उच्च शिक्षा ऋण
- लोन अवधि- 12 महीने
- मुफ्त बीमा– गिरवी रखे सोने के गहनों का
- OGL – ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा उपलब्ध
- ऋण राशि – ₹25 लाख से ₹500 लाख योजना के अनुसार
- ब्याजदर – मुथूट बिग बिजनेस लोन सिल्वर @ 10.5% प्रति वर्ष
- ब्याजदर – मुथूट बिग बिजनेस लोन प्लेटिनम @ 10.5% प्रति वर्ष
- ब्याजदर – मुथूट बिग बिजनेस लोन डायमंड @ 10% प्रति वर्ष।
- ब्याजदर – मुथूट बिग बिजनेस लोन एलीट @ 9.84% प्रति वर्ष
- अधिकतम (LTV) के साथ कम ब्याज दर
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Required Documents for Muthoot Gold Loan Scheme
- पहचान का प्रमाण (Identity Proof) – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि.
- पते का प्रमाण (Address Proof) – पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली/पानी/टेलीफोन का तीन माह तक पुराना बिल आदि
- फोटो – पासपोर्ट साइज़ दो फोटो
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कितनी अवधि के लिए दिया जाता है – Muthoot Gold Loan Tenure
Muthoot Gold Loan आपको Short Term के लिए मिलता है, आप अपनी तुरंत आवश्यकता को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन लेते है और उसके बाद अपनी ऋण राशी को EMI के रूप में ब्याज सहित वापस करते है. मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कम से कम 6 महीने और अधितम 36 महीने के लिए दिया जाता है. यह Gold Loan Tenure आपके द्वारा ली जाने वाली मुथूट गोल्ड लोन स्कीम पर निर्भर करता है.
Manappuram Gold Loan Kaise le | Manappuram Gold Loan in Hindi
Muthoot Finance सोने के कितने मूल्य तक का लोन देता है
अगर आप मुथूट फाइनेंस कंपनी के द्वारा ऋण के लिए आवेदन करते है, तो आपके द्वारा गिरवी रखे गये सोने की वैलुएशन करने के बाद 75% LTV के अनुपात में ऋण प्रदान करता है.
आज का सोने का भाव | आज सोने का रेट क्या है| गोल्ड रेट टुडे | Gold Price Today
मुथूट गोल्ड लोन पर ब्याज दर – Muthoot Finance Gold Loan Interest Rate
Muthoot Gold Loan Interest rate 12% से शुरू होता है, और आकर्षक ब्याज दरों पर लोन प्रदान किया जाता है.
Gold Loan from Bank of Baroda in Hindi | बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गोल्ड लोन कैसे ले
Muthoot Finance Gold Loan Processing Fees
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पर बहुत ही कम मात्रा में प्रासेसिंग फीस चार्ज करता है, अहर आपका सोना शुद्ध क्वालिटी का है तो आपसे 0.25% Processing Fees ली जाती है अन्यथा यह अधिकतम 1% भी (ऋण राशी का) हो सकती है.
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के आवेदन कैसे करे – How To apply Muthoot Gold Loan
आप Muthoot Gold Loan के लिए दो प्रकार से आवेदन कर सकते है-
- ऑफलाइन
- ऑनलाइन
1. मुथूट गोल्ड लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया – Apply Offline For Muthood Finance Gold Loan
आप नजदीकी मुथूट फाइनेंस की शाखा में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है. Muthoot gold Loan Offline Application के लिए आपको नजदीकी Muthood Finance Near Me जो भी ब्रांच है वहा अपने Documents और Gold के साथ Visit करना होगा वहां आपको Gold Loan Application Form को Fill करके और साथ में जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाकर जमा करने होगे. आपके डाक्यूमेंट्स के निरिक्षण के बाद आपको लोन दे दिया जाता है. इस प्रक्रिया में बहुत ही कम समय लगता है.
2. मुथूट गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – Online Apply For Muthood Finance Gold Loan
- सबसे पहले Muthoot finance की Official website muthootfinance.com पर जाये.
- यहाँ आप अपनी जरूरत के अनुसार गोल्ड लोन स्कीम का चयन करे.
- स्कीम से सम्बंधित सभी जानकारी और शर्तो को ध्यान पूर्वक पढ़े.
- नीचे Inquiry Now Button पर क्लिक करे.
- अब आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, अपने क्षेत्र का पिन कोड डालना है और Service में gold Loan Select करके Submit कर देना है.
- अब अगर आपके शहर अथवा क्षेत्र में Online Gold Loan Service उपलब्ध है तो आपको Mobile पर सूचना दे दी जाएगी और कंपनी का एक कर्मचारी आपके घर आकर आपसे बाकी आगे की प्रक्रिया को पूरी करवाकर लोन प्रदान कर देता है.
मुथूत फाइनेंस गोल्ड लोन कैलकुलेटर – Muthoot Gold Loan Calculator
अगर आप मुथूट गोल्ड लोन लेना चाहते है तो Muthoot Gold Loan Calculator का इस्तेमाल करके इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है. यह आपको गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट, लोन अमाउंट और समय के बारे में गणना करके सारी जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध करवाता है.
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कांटेक्ट नंबर्स – Muthoot Gold Loan Contact Number
गोल्ड लोन लेने से पहले अगर आप मुथूट गोल्ड लोन के बारे में कोई जानकारी चाहते है अथवा मुथूट फाइनेंस नियर मी कौन सी ब्रांच है इससे सम्बंधित जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Muthoot Finance Gold Loan Customer Care Toll Free Numbers पर संपर्क कर सकते है-
- साउथ इंडिया – 9946901212
- गुजरात और महाराष्ट्र के लिए – +91-8000451451
- Rest of India – 1800 313 1212
FAQs Muthoot Finance Gold Loan 2022 के बारे में
प्रश्न- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे मिलता है?
उत्तर- आपके सोने के गहनों और अन्य दूसरे प्रकार के सोने को गिरवी रखकर गोल्ड लोन मिलता है.
प्रश्न- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कितना मिलता है?
उत्तर- मुथूट फाइनेंस आपको कम से कम ₹1,500 से लेकर अनिश्चित सीमा तक का ऋण प्रदान करता है.
प्रश्न- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए कम से कम कितना सोना चाहिए?
उत्तर- 10ग्राम तक के सोने पर गोल्ड लोन ले सकते है.
प्रश्न- मुथूट गोल्ड लोन कितने समय के लिए मिलता है?
उत्तर- 6 महीने से लेकर 36 महीने तक.
प्रश्न- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है?
उत्तर- प्रश्न- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन 12 फीसदी वार्षिक ब्याज दर प्रदान किया जाता है.
प्रश्न- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए किसी गारंटर की जरूरत होती है?
उत्तर- नहीं.
प्रश्न- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए CBIL Score जरूरी है?
उत्तर- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए किसी क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं पड़ती.