mPokket App से मिलेगा ₹30,000 तक का पर्सनल लोन | mPokket App se Personal Loan Kaise Le 2023

mPokket App se Personal Loan Kaise Le 2023: mPokket Personal Loan App, mPokket Loan App For Students and salaried person, mPokket App se personal Loan Kaise Le, एमपॉकेट ऐप से पर्सनल लोन कैसे मिलता है, mPokket App Loan For Students, एमपॉकेट एप्प से पर्सनल लोन कैसे लें.

mPokket App se Personal Loan Kaise Le 2023– आज के समय में पर्सनल लोन मिलना बहुत आसान है. लेकिन यह उनके लिए जिनकी मासिक इनकम या सैलरी अधिक होती है. परन्तु अगर आपकी मासिक आय कम है तो कोई भी बैंक या संस्था लोन प्रदान करने में दिक्कत करती है.

इसलिए आज हम आपको एक ऐसे ही ऐप के बारे में बताने वाले है जो आपको Instant Personal Loan प्रदान करता है. mPokket App se Personal Loan Kaise Le यह App है mPokket.  आप mPokket App के माध्यम से अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए Short Term Personal Loan ले सकते है. अगर आपको अपनी किसी भी जरूरत के लिए जैसे आकस्मिक उपचार के लिए, शादी में होने वाले खर्च के लिए अथवा अपने यात्रा व्यय के लिए पैसो की हो तो आपको mPokket App से पर्सनल लोन ले सकते है. mPokket Personal loan की मदद से आप अपने बच्चो की एजुकेशन फीस भर सकते है, Students Study Material buy कर सकते है, अपने कमरे का किराया भर सकते है, शॉपिंग कर सकते है और अपनी अन्य सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण का इस्तेमाल कर सकते है.

और mPokket Instant Personal Loan App उन वेतन भोगी व्यक्तियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिनका मासिक वेतन ₹9,000 या इससे अधिक है और वह किसी कारणवश लोन लेना चाहते है.

mPokket App क्या है – What is mPokket Loan App

Personal Loan प्रदान करने के क्षेत्र में mPokket App बहुत ही Popular App है, जो Salaried Person And Students के लिए ₹1000 से ₹30,000 तक का Instant Personal Loan Provide करता है. mPokket RBI के द्वारा Registered यह एक विस्वसनीय ऐप है, जो स्टूडेंट्स के अतिरिक्त Salaried Person के लिए पर्सनल लोन देता है. अहर आप कोई स्टूडेंट है तो आप बहुत ही कम Documents पर कुछ ही मिनटों में लोन ले सकता है और Loan Amount को Instant अपने Bank Account Transfer कर सकते है.

mPokket App se Personal Loan Kaise Le mPokket loan Short Term Personal Loan है जो 61 से 120 दिनों के Tenure पर दिया जाता है. जहाँ आपको आकर्षक ब्याजदर (Interest rates) ₹30,000 तक का Loan Amount प्रदान करता है. इस Loan Amount को अपने किसी भी Personal Use के लिए इस्तेमाल कर सकते है.MPokket Instant personal Loan आपको ऋण राशी को खर्च करने की आजादी प्रदान करता है. इसके लिए आपको कोई बाध्यता नहीं है. आप व्यक्तिगत ऋण को आसान किस्तों में 61 से 120दिनों में अदा करके अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा कर सकते है और अगर आप इसे समय पर जमा कर देते है तो mPokket App की तरफ से Credit Limit को भी बढ़ाया जा सकता है.

Myloanoffer.netCASHe App तुरंत दे रहा है ₹3 लाख तक का पर्सनल लोन

Myloanoffer.netबैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन : ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, पात्रता

Myloanoffer.netNAVI App से Loan कैसे ले | Navi Loan App

mPokket Personal Loan के लिए पत्रता – Eligibility Criteria for mPokket Personal Loan App

कोई भी बैंक या वित्तीय संस्था हो वह लोन देने के लिए कुछ पात्रता का निर्धारण करती है. mPokket App Instant Personal Loan Eligibility के निर्धारण के लिए कुछ शर्तों का पालन आवश्यक होता है. जितनी ज्यादा आय होगी उतना ज्यादा Loan Amount का Personal Loan मिल जाता है. आपको mPokket App से कितना लोन मिल सकता है यह आपकी सेलरी या बिज़नेस की Income पर निर्भर करता है.

Myloanoffer.netKissht App से लोन कैसे ले

इसके अतिरिक्त अन्य जोभी एमपॉकेट ऐप से लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए है वह नीचे दी गयी है-

  • अवेदक भारत का नागरिक हो.
  • स्टूडेंट लोन के लिए उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए.
  • स्टूडेंट के पास कॉलेज का आईडी कार्ड होना चाहिए.
  • सेलरी पर्सन की आय बैंक खाते में आती हो.
  • सेलरी ₹9,000 या इससे ऊपर होनी चाहिए.

mPokket App से पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज – Required Documents for mPokket Personal Loan

Online personal Loan Application को Submit करने से पहले हमें यह जान लेने जरूरी है कि mPokket App से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिया कौन से दस्तावेज लगेंगे? छात्रों के लिए पर्सनल लोन लेने के लिए और Salaried person के लिए Documents List को हम नीचे बता रहे है-

छात्रों के लिए डाक्यूमेंट्स- Documents For Students Personal Laon

  • पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट आदि
  • कॉलेज आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए- Documents For Salaried Person Loan

  • पहचान प्रमाण पत्र – वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि.
  • पैन कार्ड
  • Salaried Account Statement पिछले 3 महीने का

mPokket App व्यक्तिगत ऋण पर ब्याजदर – Rate of interest for mPokket app Personal Loan

पर्सनल लोन लेने के बाद mPokket App आपसे कुछ ब्याज लेता है जिसको आपको EMI के साथ जोड़कर भुगतान करना होता है. mPokket App आपको अन्य लोन एप्प की तुलना में कम ब्याज चार्ज करता है.

Myloanoffer.netCashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले

  • mPokket App ब्याजदर – 2% से 6% प्रतिमाह की दर
  • न्यूनतम ऋण राशी – ₹1,000
  • अधिकतम ऋण राशी – ₹30,000

mPokket App Personal Loan Amount

आप अपनी जरूरत के अनुसार mPokket App से Personal loan के लिए आवेदन कर सकते है, mPokket App कोई भी व्यक्ति ₹1,000 की राशी से लेकर ₹30,000 तक का लोन प्राप्त कर सकता है.

mPokket App पर्सनल लोन चुकाने की अवधि – Tenure

Loan Repayment  के लिए mPokket Instant Loan App 61 से 120 दिनों का समय देता है दिए गए समय के अनुसार आप अपने लोन का भुगतान कर सकते है. mPokket Instant Personal Loan को चुकाने के लिए कई विकल्पों का चयन कर सकते है. यहाँ आपको भुगतान के कई विकल्प मिल जाते है आप UPI, Wallet, Net Banking, Credit Card  के माध्यम से EMI का भुगतान कर सकते है.

Personal Loan processing fees mPokket app loan

ब्याज दर के अतिरिक्त लोन लेने पर अन्य कई प्रकार के शुल्क लिए जाते है, mPokket App Personal Loan Processing Fees के रूप में उधारकर्ता को ₹34 से लेकर ₹203 तक का चार्ज लिया जाता है और यह प्रोसेसिंग शुल्क आपके द्वारा ली जाने वाली ऋण राशी पर निर्भर करता है. Processing Fess के अतिरिक्त आपको 18%GST भी देनी होती है. SmartCoin App से Personal Loan कैसे ले

mPokket App Instant Personal Loan के फायदे

  • 100% डिजिटल लोन प्रक्रिया.
  • लोन अमाउंट का सीधे आपके खाते या PayTM Wallet में Transfer मात्र 2 मिनट में.
  • स्टूडेंट आईडी कार्ड के माध्यम से लोन
  • कुछ ही घंटो में ऋण की स्वीकृति
  • भुगतान के कई विकल्प
  • कम दस्तावेजों की जरूरत
  • Mobile के माध्यम से Direct Loan प्राप्त होना
  • लोन अमाउंट को अपनी जरूरत के अनुसार कार्यों में खर्च करने की आजादी

mPokket App se Personal Loan Kaise le – How to apply mPokket Personal Loan

  • सबसे पहले Google Play Store से mPokket Instant Loan App Download करे.
  • अब App के Dashboard से आपको Get Stared का Option मिलेगा वहां Click करें.
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Allow  और Click करना है.
  • अब आपके नंबर पर एक वेरीफिकेशन कोड आयेगा जो अपने आप Verify हो जायेगा.
  • अब आपको Sign Up करना है आप पाने Social Media Account , या Gmail से Sign up कर सकते है.
  • Sine up होने के बाद आपको Continue पर Click करना है.
  • यहाँ आपको अपना नाम, ईमेल आईडी डालनी होगी और अपना पासवर्ड बनाना होगा.
  • अब आपको अपना You Are Currently का Option मिलेगा जहाँ आपको Student और Employed में से अपने Option का चयन करना है.
  • अगर आप Employed  का Option Select करते है. आपको अपनी Profile Complete करनी होगी.
  • अब आपसे आपके डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर डालना है और अपने आधार और पैन की फोटो खीचकर Upload करना है.
  • अब आपको अपना फोटो लगाना है आप गैलरी से सेलेक्ट कर सकते है या सेल्फी ले सकते है.
  • अगले चरण में आपको अपना Address को भरना है.
  • अब आपको लोन लेने के लिए सेल्फ विडियो रिकॉर्ड करके डालना होगा कि आप लोन ले रहे है.
  • आप अपनी लिमिट के अनुसार लोन अमाउंट का चयन करे.
  • अब आपको अपना बैंक खाता से संबधित जानकरी भरनी होगी.
  • Paytm account में लोन राशी के लिए आप इसका चयन कर सकते है.
  • अंत में आपको Agree Terms पर Tick करके I Agree पर क्लिक कर दे.
  • अब आपको Loan Amount Approved होने के बाद राशी बैंक खाते में भेज दी जाएगी.

mPokket App Personal Loan Customer Care Number

mPokket App se Personal Loan Kaise Le

किसी भी सहायता के लिए आप mPokket Customer Care Number 033-6645 2400 को डायल कर सकते है यहाँ आपको सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:00 से शाम 7 बजे तक सहायता मिल जाती है.

Note – अधिक जानकारी के लिए mpokket.in वेबसाइट पर जाकर इससे सम्बंधित अन्य जानकारी ले सकते है. हमारे द्वारा mPokket App Personal Loan से सम्बंधित प्रदान की जाने जानकारी आपको इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करनी है आप किसी भी प्रकार के लोन को लेने से पहले इसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त कर ले.

mPokket से लोन कैसे मिलेगा?

mPokket Loan App से लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, आप अपने मोबाइल नंबर और जीमेल जी सहायता से रजिस्ट्रेशन करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. एम पॉकेट एप्लीकेशन के द्वारा मांगी गयी जानकारी प्रदान करने के बाद आपको लोन दे दिया जाता है.

mPokket से कितना लोन मिल सकता है?

mPokket App के माध्यम से आपको ₹30,000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है.

कौन सा ऐप तुरंत लोन देता है?

आज के समय में प्ले स्टोर पर कई सारे एप्प है जो इंस्टेंट लोन प्रदान करते है लेकिन अगर आप एम पॉकेट ऐप से लोन लेते है तो यह काफी सुरक्षित ऐप है और यह तुरंत लोन देता है .

क्या mPokket से लोन लेना सुरक्षित है?

mPokket App को RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह इसके दिशा निर्देशों का पालन करता है इस लिए हम कह सकते है की mPokket लोन लेना सुरक्षित है.

Conclusion

तो दोस्तों आपको mPokket Personal Loan  के सम्बन्ध में यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये mPokket App se Personal Loan Kaise Le के सम्बन्ध में कोई समस्या हो तो आप हमसे पूछ सकते है आपको हमारी तरफ से पूरी सहायता की जायेगी इसी प्रकार की लोन से जुडी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट myloanoffer.net पर Regular आते रहे.

Leave a Comment

x
%d bloggers like this: