Manappuram Gold Loan Kaise le | Manappuram Gold Loan : Rate Per Gram, Interest Rate, How To Apply & More in Hindi
Manappuram Gold Loan Kaise le : मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी इंडिया की जानी मानी गोल्ड लोन प्रदान करने वाले संस्था है आप भारत में कही भी रहते हो और आपको गोल्ड लोन की आवश्यकता पद जाये तो आपको Instant Gold Loan Manappuram के द्वारा मिल जाता है.
मणप्पुरम एक गैर बैंकिंग वित्तीय सुविधा प्रदान करने वाले (NBFC) कंपनी है और यह देश भर के 25 राज्यों में 4190 से अधिक ब्रांचो के साथ अपनी वित्तीय सेवाओ को ग्राहकों तक पंहुचा रही है. यह कंपनी गोल्ड लोन का अलावा अन्य भी वित्त्तीय सेवाओ जैसे Vehicle Insurance, म्यूचुअल फण्ड का वितरण करना और विदेशी मुद्रा के बदलने का कार्य भी करती है.
मणप्पुरम गोल्ड लोन क्या है – What Is Manappuram Gold Loan Hindi)
लेख में क्या है?
MAFIL Gold Loan के द्वारा लोग अपने सामने आने वाली वित्तीय जरूरत को पूरा करते है, अक्सर हमारे घरो में गहनों के रूप में सोना मौजूद होता है. अपने संसाधनों के मुताबिक और पारिवारिक स्थिति के अनुरूप यह कम या ज्यादा हो सकता है.
वर्तमान समय में पैसे की जरूरत को पूरा करने का सबसे उत्तम और कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन लेना एक अच्छा तरीका माना जाता है. आज के समय में कई बैंक या वित्तीय संस्थाए गोल्ड लोन प्रदान करती है. मणप्पुरम कंपनी भी आपके सोने पर ऋण प्रदान करने का कार्य करती है, इसके लिए आपके सोने को कंपनी अपने पास गिरवी रख लेती है और उसके एवज में आपको एक निश्चित धनराशी को प्रदान कर देती है जिसे आपको एक निश्चित समय में ब्याज सहित वापस करना होता है और अपने ऋण को अदा करने के पश्चात् आप अपने गोल्ड को वापस ले जा सकते है.
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन – ब्याज दर, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Le
मणप्पुरम गोल्ड लोन की खास बाते
अगर आप भी Manappuram Gold Loan लेना चाहते है तो आपके मन में यह प्रश्न जरूर अता होगा कि Manappuram Gold Loan Reviews क्या है और इसकी खास बातें क्या है.
मणप्पुरम से सोने पर ऋण लेने के लिए खास बातो को आप नीचे दिए गए बिन्दुओ से जान सकते है-
- मणप्पुरम गोल्ड लोन के माध्यम से आप 1 करोड़ तक का ऋण ले सकते है.
- आपके द्वारा प्रदान किये गए शुद्ध सोने की कीमत के 75% मूल्य के बराबर का लोन प्रदान किया जाता है.
- Manappuram Gold Loan Amount का निर्धारण आपके द्वारा प्रदत्त सोने की गुणवत्ता, उसके वजन और शुद्धता को ध्यान में रख कर किया जाता है.
- मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के पश्चात् ग्राहक अगर अपने लोन का Pre Payment करना चाहे तो उसे प्रे पेमेंट चार्ज नहीं देना होता है.
- एक लाख तक के लोन के भुगतान की राशी आपको नकद प्रदत्त कर दी जाती है.
- मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन के ब्याज का भुगतान अगर प्रत्येक महीने हो तो आपको EMI चुकाने की बाध्यता नहीं दी जाती है. आप एकमुश्त धनराशी को अंत में जमा कर सकते है.
- आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स देने होते है.
- Manappuram Finance Limited आपको Instant Gold Loan Provide करती है.
- मणप्पुरम गोल्ड लोन के लिए आपको क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती और यह किसी भी प्रकार से लोन को प्रभावित नहीं करता है.
मणप्पुरम गोल्ड लोन कितने प्रकार का होता है – Types of Manappuram Gold Loan
मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कई प्रकार की Manappuram Gold Loan Schemes चलाती है उनमे से कुछ के मुख्या Schemes के नाम हम आपको नीचे बता रहे है-
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन : ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया
- मणप्पुरम किसान गोल्ड लोन
- मणप्पुरम बिज़नस रिवाइवल गोल्ड लोन
- मणप्पुरम धन श्री गोल्ड लोन
- मणप्पुरम टेकओवर गोल्ड लोन
- स्वर्ण शक्ति गोल्ड लोन
- समाधान प्लस गोल्ड लोन
- एक्सप्रेस गोल्ड लोन
- प्रिविएगे लोन
इसके अतिरिक्त मणप्पुरम आपके लिए और आपकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए अन्य कई स्कीम चलती है जिसकी लिस्ट आप यहाँ चेक कर सकते है Click Hare
Manapputram Gold Loan Detail – मणप्पुरम गोल्ड लोन डिटेल इन हिंदी
Manappuram Finance Limited | Gold Loan |
Gold Loan Rate Per Gram Today | ₹ 3,226 Per Gram |
Max. Loan Amount | ₹ 1.5 करोड़ |
Maximum Loan to Gold Value Ratio | Up to 75% of Pure gold |
Eligible Gold for loan | 18 कैरेट से 24 कैरेट तक |
अधिकतम अवधि | 12 महीने |
प्रति लाख कम से कम क़िस्त की रकम | ₹ 9000 लगभग |
Manappuram Gold loan Interest rate | 12% से 26% तक |
मणप्पुरम गोल्ड लोन कितने समय के लिए मिलता है – Manappuram Gold Loan Tenure
कोई भी सोने पर लिया गया ऋण हो यह आपको कम समय के लिए मिलता है और मणप्पुरम आपको 3 महीने से 12 महीने तक के लिए स्वर्ण ऋण प्रदान करता है इस अवधि में आपको अपने लोन को ब्याज के सहित EMI के रूप में अदा करना होता है.
Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le
सभी संस्थाए गोल्ड लोन को अदा करने के लिए अपने सुविधा के अनुसार समय को सुनिश्चित करती है इसके लिए कोई एक निश्चित समय नहीं है.
मणप्पुरम गोल्ड लोन पर ब्याज दर – Interest Rate on manappuram Gold Loan
Manappuram Gold Loan Interest Rate की बात की जाये तो यह आपके द्वारा लिए गए लोन अमाउंट, आपके सोने की मात्रा,अदायगी एक लिए दिया गया समय और अन्य कई चीजो पर निर्भर करता है. साधारण तयः मणप्पुरम सोने को गिरवी रखकर लिए गए ऋण पर 12% से लेकर 26% तक का ब्याज लिया जाता है.
[LIC HFL] एलआईसी से होम लोन कैसे ले
मणप्पुरम गोल्ड लोन पर अतिरिक्त चार्ज – Other Charges on Manappuram Gold Loan
MANAPPURAM Gold Loan in Hindi से लिए गए ऋण पर अतिरिक्त चार्ज भी लिया जाता है
Processing Fee | 1% |
Premature loan Charges Range | 0-2% |
मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने की लिए पात्रता – Manappuram Gold Loan Eligibility Criteria
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
Axis Bank Home Loan | Axis Bank Se Home Loan Kaise Le
- आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष के मध्य हो.
- आवेदक गोल्ड का स्वामी या स्वामित्व का प्रमाण पात्र हो.
- 18 कैरेट से 24 कैरेट के सोने पर लोन मिलेगा.
- 10 गर्म से अधिक सोना होने पर ही गोल्ड लोन लिया जा सकता है.
Manappuram Gold Loan Calculator
अगर आप भी जानना चाहते है कि आज के दिन गोल्ड लोन प्रति ग्राम क्या रेट है और आपके क्षेत्र में या राज्य में आपको अपने सोने पर कितना लोन मिल सकता है रो आप मणप्पुरम गोल्ड लोन कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है
Mamappuram Gold Loan Calculator
मणप्पुरम गोल्ड लोन की राशी कितनी है – Manappuram Gold Loan amount
Manappuram Gold loan Amount in Hindi 2021 के माध्यम से आपको जानकारी देना चाहूँगा कि आपको ₹ 5,000 से ₹ 1.5 करोड़ की राशी का गोल्ड लोन मिल जाता है.
मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से गोल्ड लोन लेने के लिए अवश्यक कागजात – Documents for Manappuram gold loan
- ID Proof – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि
- पते का प्रमाण पात्र – आधार कार्ड, , वोटर कार्ड, पासपोर्ट, बिजली पानी का बिल आदि
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
मणप्पुरम गोल्ड लोन के आवेदन कैसे करे – How to Apply Gold Loan From Manappuram Finance Limited
Apply Manappuram Gold loan को आप दो तरह से अप्लाई कर सकते है आप मणप्पुरम की शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है अपने गोल्ड और जरूरी कागजात के साथ आपको MAFIL Branch में Visit करना होगा वहां आपको कुछ जरूरी फॉर्म को भरकर और मामूली कागजी कार्यवाही के बाद लोन दे दिया जाता है.
Manappuram Gold Loan App.
Manappuram gold loan लेने के लिए आप Manappuram Gold Loan OGL App को Google Play Store से Download करके इस्तेमाल कर सकते है. मणप्पुरम एप आपको गोल्ड लोन लेने से लेकर गोल्ड लोन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी और उसके भुगतान के बारे में जानकारी देता है. आप Manappuram Gold Loan App से loan Apply भी कर सकते है.
केनरा बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये
Apply Online For Manappuram Gold Loan – मणप्पुरम गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपको manappuram.com पर जाना होगा
- अब यहाँ आपको अपने जरूरत के अनुसार अपने राज्य की Manappuram gold Loan Scheme का चयन करना होगा.
- अब आपको एक फॉर्म मिलेगा वहां आपको अपने बेसिक जानकारी देनी होगी
- आप अपने कांटेक्ट नंबर लोन अमाउंट और गोल्ड की मात्रा के बारे में जानकारी देंगे
- आपके द्वारा भरी गयी जानकारी के बाद आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है.
- आपके लोन की एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद आपके पते पर कंपनी का एक कर्मचारी आयेगा
- वह आपसे कुछ अन्य जानकारी के बाद आपसे गोल्ड को लेकर आपके खाते में लोन राशी को ट्रान्सफर कर देगा.
मणप्पुरम गोल्ड लोन रेट प्रति ग्राम – Manappuram Gold Loan Rate Per Gram
Gold Quality | वजन | Gold Rate |
18 कैरेट | 10 ग्राम | ₹ 24,195 |
20 कैरेट | 10 ग्राम | ₹ 28,227 |
22 कैरेट | 10 ग्राम | ₹ 29,550 |
24 कैरेट | 10 ग्राम | ₹ 32,260 |
मणप्पुरम गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर
किसी भी एनी जानकारी के लिए या लोन लेने में समस्या आने पर आप Manappuram Gold Loan Customer Care Tollfree Number 1800 420 2233 पर कॉल कर सकते है.