Mahila Group Loan Kaise Milega | Jana Bank Mahila Group Loan Kaise le 2023

Group Loan | Mahila Group Loan | महिला ग्रुप लोन लें | Mahila Group Loan Kaise Milega| Jana Small Finance Bank Group Loan | महिला ग्रुप से लोन कैसे ले?

Mahila Group Loan आज के समय में महिलाएं भी किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. और पुरुषों के कन्धे से कन्धा मिलाकर अपने परिवार समाज और देश की उन्नति में भागीदार बन रही है. लेकिन पिछले कुछ वर्षो में जबसे वैश्विक महामारी के दौर से दुनिया गुजर रही है, और लोगो को लॉक डाउन में अपने घर पर बैठना पड़ा. इसका असर यहाँ हुआ कि लोगो की नौकरियां चली गयी और जिनकी नहीं गयी उनको कम वेतन पर काम करने को मजबूर होना पड़ा.

अब ऐसे में सबसे बड़ा असर घर पर होने वाली जरूरी खर्चो पर पड़ा, और लोग उनमे कटौती करने को मजबूर हो गए. अब अगर घर की महिलाये भी किसी काम को या स्व-रोजगार करती तो शायद यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती.

सरकार के द्वारा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने और उनको आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रम और योजनाओ का सञ्चालन किया जा रहा है, इसमें से एक है महिला गुप्स. आज हम इस लेख में महिला ग्रुप्स लोन के बारे में आपको बताने वाले है और इसके माध्यम से यह जानेंगे कि महिला ग्रुप लोन क्या है? महिला ग्रुप लोन कैसे लिया जा सकता है? महिला ग्रुप लोन कौन प्रदान करता है? महिला ग्रुप लोन कैसे लिया जाता है?महिला ग्रुप लोन के क्या फायदे है?

महिला ग्रुप लोन क्या है? Mahila Group Loan Kaise Milega

Contents

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि यह लोन महिलाओं के लिए दिया जाने वाला ऋण है. लेकिन यह लोन कोई भी Individual Mahila नहीं ले सकती है इसके लिए महिलाओ को एक ग्रुप बनाना पड़ता है जिसमे 10 से 15 महिलाओ का एक समूह बनता है जो नजदीकी बैंक या लोन प्रदान करने वाली संस्था के अंतर्गत प्रमाणित होता है. और यह ग्रुप उस बैंक में अपने लेनदेन के लिए एक सामूहिक खाता खुलवाती है इसके लिए बैंक सखी की नियुक्ति की जाती है और यह बैंक सखी इस ग्रुप का सम्पूर्ण मार्ग दर्शन करती है.

यह महिला ग्रुप एक निश्चित राशी को प्रत्येक महीने अंश दान के रूप में जमा करता है. तथा जब यह ग्रुप संचालित होने लगता है तो बैंक इसमें शामिल महिलाओ को रोजगार के लिए लोन की स्वीकृति प्रदान करती है जिसको निकालकर वह समूह किसी रोजगार को कर सकता है.

Jana Bank Mahila Group Loan

महिला ग्रुप लोन प्रदान करने के लिए Jana Small Finance Bank limited एक विश्वसनीय संस्था है. जो Jana Bank Group Loan के रूप में महिलाओ को ऋण प्रदान करने का काम करती है. जाना बैंक के माध्यम से महिलाएं लोन को लेकर अपने सपनो को पूरा कर सकती है. Jana Group Loan For Woman महिला ग्रुप के लिए ₹15,000 से ₹60,000 का लोन बहुत ही आसानी से प्रदान करता है आप अपनी नजदीकी Jana bank Branch में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकती है. Trip Money Travel Loan | मेकमाईट्रिप से पर्सनल लोन कैसे मिलता है |

Jana Small Finance bank क्या है?

सार्वजानिक क्षेत्र की जन स्माल फाइनेंस बैंक एक बहुत अच्छी बैंक है, जो 2008 से कार्यरत है. 31  मार्च 2020 तक (IRR) आईआरआर की रिपोर्ट के अनुसार Small Finance Bank के क्षेत्र में अपनी जमा आकार, संपत्ति और प्रबंधन के मामले में अग्रणी बैंक है. जन स्माल फाइनेंस बैंक के आप 28 फरवरी 2021 तक 19 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 611 शाखाएं थी जिसमे से 166 Branches Unbanked Rural Centers में स्थित थी. इसके अतिरिक्त 134 ATMs इंडिया के 229 जिलों में स्थित है. जन बैंक ले पास 8 मिलियन कस्टमर है जिसमे से 3.05 Million Active customer है.

Myloanoffer.net

टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे ले

Myloanoffer.netSBI Personal Loan Kaise Le

Jana Small Finance Bank’s Group Loan क्या है?

महिलाओ की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से जन बैंक के द्वारा ग्रुप लोन को दिया जाता है. इसके माध्यम से महिलाये जरूरत पड़ने पर अपनी Financial Needs को पूरा कर सकती है. इसके तहत कोई भी महिला जिसकी उम्र 18  से 58 वर्ष के बीच है और वह लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्रुप की सदस्या है. आवेदन कर सकती है.

Myloanoffer.netHSBC se Personal Loan Kiase Le | HSBC Personal Loan in Hindi

Myloanoffer.netबैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन : ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया

जन बैंक के द्वारा प्रदान किया जाने वाला लोन 24 महीने के लिए दिया जाता है और इस अवधि में आप अपने लोन को चुका सकती है. अगर लोन को समय पर चूका दिया जाता है तो आपके लोन की सीमा बढ़ा दी जाती है और आपके ऋण सीमा ₹ 1लाख से ₹2 लाख तक हो सकती है. जन बैंक की मदद से कोई भी महिला समूह बनाकर लोन ले सकती है और अपने घर की जरूरतों की पूर्ती कर सकती है.

Jana Small Finance Bank Group Loan के फायदे

  • कोई भी विवाहित या अविवाहित महिला (जो उम्र के दायरे में आती हो) लोन ले सकती है.
  • किसी भी प्रकार Collateral की जरूरत नहीं पड़ती.
  • किसी भी प्रकार की संपत्ति का विवरण प्रदान नहीं करना होता.
  • किसी भी प्रकार की जमानत की आवश्यकता नहीं.
  • लोन राशी का प्रयोग अपनी जरूरत के अनुसार करने की छूट.

Jana Bank महिला ग्रुप लोन लेने के लिए पात्रता (Group Loan Eligibility)

  • महिला की उम्र 18 से 58 साल के मध्य होनी चाहिए.
  • लोन लेने वाली महिला के पास KYC के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है.
  • पहले कही से लोन न लिया गया हो.
  • क्रेडिट स्कोर नकारात्मक नहीं होना चाहिए.
  • जन स्माल फाइनेंस बैंक की शर्तो को पूरा करती हो.
  • महिला के पास एक बचत खाता होना जरूरी है.
  • महिला ग्रुप की सदस्य हो और एक दूसरे का गारंटर बनना पड़ेगा अगर कोई महिला ऋण नहीं चुकाती है तो सभी को मिलकर ऋण का भुगतान करना पड़ेगा. Indusind Bank Personal Loan | Indusind bank से पर्सनल लोन कैसे ले.

Jana Bank Group Loan के अवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्डअगर पैन कार्ड नहीं है तो फॉर्म 60 को भरना आवश्यक है और साथ में नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स में से किसी एक को लगाना आवश्यक है-
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पते का विवरण दिया हो.

निवास का प्रमाण

जन बैंक महिला ग्रुप लोन पर लिया जाने वाला ब्याज

महिला ग्रुप लोन लेने के लिए जन स्माल फाइनेंस बैंक 22% से 26%  प्रति वर्ष की दर से ब्याज चार्ज करती है.

Loan Amount

Jana Bank किसी भी महिला ग्रुप को जो इसके लिए आवेदन करती है और बैंक की शर्तो को पूरा करती है. वह 15 हजार रुपये से लेकर 60 हजार रुपये का लोन आसानी से प्राप्त कर सकती है.

Myloanoffer.netGoogle Pay se Loan kaise milega | Online Apply Google Pay Instant Loan

ऋण अदायगी का समय

आपके द्वारा लिया जाने वाले एक निश्चित समय में अदा करना होता है जन बैंक ग्रुप लोन लेने के बाद 24 महीने में इसका भुगतान करना पड़ता है.

Myloanoffer.netMuthoot Finance Gold Loan | जाने कैसे मिलेगा मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन

Jana Small Finance Bank Processing Fees & Other Charges

जन बैंक के द्वारा प्रदान किया जाने महिला ग्रुप लोन एक Short Term loan होता है और बैंक इसपर अतिरिक्त शुल्क बहुत कम लेती है. जिसकी लिस्ट नीचे दी गयी है

अतिरिक्त शुल्कग्रुप लोन पर
लोन प्रोसेसिंग फीस0 से 2%  + GST
डॉक्यूमेंट चार्जकुछ नहीं
प्रीपेमेंट चार्जकुछ नहीं
लेट पेमेंट चार्जकुछ नहीं
Foreclosure chargesकुछ नहीं

जन बैंक ग्रुप लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How To Apply Online Jana Bank Group Loan)

Mahila group loan लेने के लिए आप जन बैक की नजदीकी शाखा में जाकर संपर्क कर सकती है अगर आप नहीं जानती है कि आपको कहाँ जाना पड़ेगा तो मै आपको Online Application Process बता रहा हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप Mahila Group Loan के लिए आवेदन कर सकती है-

  • सबसे पहले आप jana Small Finance Bank की Official Website पर जाये.
  • यहाँ Dashboard के Menu Bar में आपको Individual का Option मिलगा वहा जाये.
  • यहाँ आपको नीचे कुछ आप्शन दिखेंगे जिसमे आपको Loan के Section से Group Loan पर Click करना है.
  • अब यहाँ आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस डालना है.
  • इसके बाद नीचे आपको अपने राज्य और जिले का चयन करना है और अपने क्षेत्र का पोस्टल पिन कोड डालना है.
  • अब आपको Captcha Fill करके Terms Condition के बॉक्स पर टिक करके सबमिट कर देना है.
  • आपके द्वारा प्रदान की गयी जानकारी बैंक द्वारा वेरीफाई होने के पश्चात् आपके पास बैंक के द्वारा एक कॉल की जाएगी.
  • वह आपको नजदीकी बैंक शाखा में अगली कार्यवाही के लिए बुलाएँगे.
  • आपको जरूरी दस्तावेज लेकर नजदीकी जन बैंक की शाखा में जाकर सबमिट करने होगे.
  • आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के पश्चात आपको लोन प्रदान कर दिया जायेगा. Manappuram Gold Loan Kaise le | Manappuram Gold Loan in Hindi

Jan Bank Mahila Group Loan Detail in Hindi

ऋण राशी ₹15,000 से ₹60,000 तक
ब्याज दर 22% वार्षिक से लेकर 26% वार्षिक तक
ऋण अवधि (Loan Tenure) 24 महीने
प्रोसेसिंग फीस 0.2% + GST
सिक्यूरिटी ग्रुप गारंटी
आवेदक की उम्र 18 से 58 वर्ष

Myloanoffer.netआज का सोने का भाव | आज सोने का रेट क्या है| गोल्ड रेट टुडे | Gold Price Today 2023

FAQ’s

महिला ग्रुप लोन कैसे मिलता है?

महिलाओ के द्वारा सामूहिक रूप से आवेदन करने पर महिला ग्रुप लोन मिलता है.

jana Bank Group Loan पर कितना ब्याज पड़ता है?

jana Bank के द्वारा Group Loan पर 22% से 26% वार्षिक की दर सेब्याज लिया जाता है.

जन बैंक ग्रुप लोन कितने समय में मंजूर हो जाता है?

जन बैंक के द्वारा बहुत ही कम समय में लोन प्रदान कर दिया जाता है. इसके लिए ज्यादा समय नहीं लगता है.

महिला ग्रुप लोन के लिए संपती की गारंटी देनी पड़ती है?

महिला ग्रुप लोन पर गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

जन बैंक ग्रुप लोन कितने समय में अदा करना जरूरी है?

जन बैंक ग्रुप लोन लोन को 24 महीने में अदा करना जरूरी होता है.

jana Small Finance Bank Group Loan कितना मिलता है?

जन बैंक महिला ग्रुप लोन के अंतर्गत महिलाओं के लिए 15 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक का लोन देती है.

Leave a Comment

x