Loan Tap App Personal Loan कैसे लें | तत्काल व्यक्तिगत ऋण के लिए अभी आवेदन करे

Loan Tap App Personal Loan के लिए आवेदन , लोनटैप से लोन कैसे लें, लोनटैप ऐप से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है, LoanTap App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, क्या मै भी लोन टैप एप्लीकेशन से लोन ले सकता हूँ? Loan Tap से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से है? आदि सवाल अगर आपके मन में है तो आज आपको इस पोस्ट में लोनटैप एप्लीकेशन और इसके द्वारा प्रदान किये जाने वाले लोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी  मिलने वाली है.

दोस्तों आज के समय में लोग अपनी किसी भी जरूरत के लिए किसी से भी पैसे उधार मांगने की अपेक्षा Instant  loan लेने पर ज्यादा विस्वास करते है. और इसका मुख्य कारण है कि आज के समय में कई प्रकार की मोबाइल एप्लीकेशन है जो इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है. लोनटैप भी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से आप अपनी किसी भी जरूरत के तुरंत लोन ले सकते है.

तो आइये जानते है कि loantap financial technologies किस प्रकार लोन प्रदान करती है और Loan Tap App Personal Loan के अतिरिक्त Top Up Loan कैसे ले सकते है.

loantap financial technologies क्या है?

loantap financial technologies के बारे में जानकारी के लिए हमने लोनटैप की ऑफिसियल वेबसाइट loantap.in पर Visit किया लेकिन हमें यहाँ से इस कंपनी के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिली. Loantap के About us पेज पर इस कंपनी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी. इसके बाद हमने इस कंपनी के सोशल मीडिया पेज के माध्यम से कुछ जानकारी प्राप्त की.

यहाँ हम आपको जो जानकरी प्रदान करने वाले है यह हमें Loan Tap के linkedin पेज से मिली है-

WebsiteLoantap.in
IndustryFinancial Service
Company Size51-200 Employees
HeadquartersPune, Maharshtra
Company TypePrivet
Founded2016

इसके अतिरिक्त हमें इसके बरे में कुछ जानकरी और प्राप्त हुई कि इस loantap financial technologies के CEO Satyam Kumar है जो इसके Co-Founder भी है, इसके अलावा विकास कुमार loantap financial technologies के Co-Founder है और गौतम सिन्हा इसमें काम करते है Navin Honagudi इसके Managing Partner  है.

Awards

जैसे की इसके loantap financial technologies के Linkedin पेज पर दिया है कि loantap financial technologies ने Bharat Insurance&Fintech Summit & Awards 2023  के लिए Best NBFC in SME Co-Lending के लिए प्राप्त किया है.

इसके अतिरिक्त ASSOCHAM (The Associated Chambers of Commerce and Industry of India) 18th Annual Summit & Awards on Banking & Financial Sector Lending Companies. 19 अक्टूबर 2023 को जीता है.यह तो रही इस कंपनी के बारे में कुछ जानकरी अब आगे Loantap App से Personal Loan Process और About Loan Tap Application के बारे में जानकारी प्राप्त करते है.

 Loan Tap App  क्या है?

लोनटैप ऐप 18th Annual Summit & Awards on Banking & Financial Sector Lending Companies. के द्वारा ऑनलाइन इंस्टेंट लोन प्रदान करने का एक प्लेटफार्म है जहाँ से कोई भी 18 वर्ष या इससे ऊपर का व्यक्ति अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

यहाँ हमें Loan Tap Instant Personal Loan App के लांच डेट की बारे में कोई जानकारी नहीं मिली लेकिन यहाँ से एक जानकारी और प्राप्त हुई कि loantap financial technologies के द्वारा LoanTap – Instant Personal Loan App के अतिरिक्त दो अन्य ऐप भी संचालित किये जा रहे थे जिनका नाम है LT Plus – LoanTap Partner App और  iLoan – MSME Business Loan.

LT Plus App के Released  Date 4 दिसम्बर 2020 दिखाई जा रही थी और iLoan की Release Date 23 अप्रैल 2021 दी हुई थी.

Loan Tap से कितने प्रकार का लोन प्राप्त होता है

अगर आप लोन टैप ऐप से लोन लेना चाहते है तो आपको अपनी जरूरत के लिए निम्न प्रकार के लोन प्राप्त होते है-

  • Holiday Loan (अवकाश लोन)
  • Medical Loan (चिकित्सा लोन)
  • EMI Free Loan (ईएमआई मुक्त लोन)
  • Personal Loan (व्यक्तिगत कर्ज़)
  • Merriage Loan (विवाह ऋण)
  • House Owner Loan (हाउस ओनर लोन)
  • Rental Deposit Loan (किराया जमा लोन)
  • Premium Bike Loan (प्रीमियम बाइक लोन)
  • After Pay Marchant (पे मर्चेंट लोन)
  • Advance Salary Loan (अग्रिम वेतन लोन)
  • Credit Card Takeover Loan (क्रेडिट कार्ड अधिग्रहण लोन)
  • Personal Overdraft Loan (व्यक्तिगत ओवरड्राफ्ट लोन)
  • Electric Two-Wheeler Loan (इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लोन)
  • Two-Wheeler Loan (दोपहिया लोन)
  • Working Capital Loan (कार्यशील पूंजी लोन)

लोनटैप ऐप के फायदे

Loan Tap App के माध्यम से लोन लेने के निम्न फायदे है-

1. तत्पर ग्राहक सेवा: Loan Tap टीम 24×7 उपलब्ध है ताकि आप किसी भी समय संपर्क कर सकें और आपके सभी प्रश्नों का तत्परता से उत्तर प्राप्त कर सकें।

2. आसान आवेदन प्रक्रिया: Loan Tap पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया बहुत आसान है और उसे पूरा करने में मिनिमम समय लगता है, ताकि आप जल्दी से लोन प्राप्त कर सकें।

3. सुरक्षितता और गोपनीयता: लोनटैप  प्रक्रियाएं उच्च स्तरीय सुरक्षा द्वारा संरक्षित हैं, और Loan Tap  App ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी की पूरी गोपनीयता सुनिश्चित करते हैं।

4. तेज़ डिस्बर्समेंट: लोन मंजूरी के बाद 24-36 घंटों के भीतर तेज़ी से डिस्बर्समेंट प्रदान करते हैं, ताकि आप आपकी जरूरतों को तत्परता से पूरा कर सकें।

5. उच्च ऋण राशि का विकल्प: Loan Tap App आपको आपकी आवश्यकता के हिसाब से 50,000 से 10,00,000 तक की उच्च ऋण राशि का लोन प्राप्त करने विकल्प प्रदान करता हैं।

6. लंबी लोन अवधि: Loan Tap App  आपको आपकी ईएमआई को अधिक किफायती बनाने के लिए 6 महीने से 60 महीने तक की लंबी लोन अवधि चुनने का विकल्प प्रदान करता हैं।

7. न्यूनतम दस्तावेज़ की आवश्यकता: Loan Tap App अपने सभी विशेषज्ञ व्यक्तिगत लोन उत्पादों के लिए केवल न्यूनतम दस्तावेज़ आवश्यकता होती  हैं, जिससे ग्राहक को परेशानी मुक्त और तत्परता से लोन मिल सके।

LoanTap App की विशेषताएं

  • ₹10,00,000 तक का Instant Personal Loan
  • 18% से 30% वार्षिक ब्याजदर
  • Loan Tenure  3 से 60 महीने
  • 24 घंटे में डिस्बर्सल
  • बहुत ही कम दस्तवेज
  • लचीली ईएमआई क विकल्प
  • ₹3,00,000 की न्यूनतम आय सीमा
  • कोई प्री क्लोज़र शुल्क नहीं
  • कोई संपार्श्विक या सुरक्षा जमा नहीं

लोनटैप ऐप से लोन लेने की पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चहिये
  • .आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की मासिक आय ₹30,000 होनी चाहिए.

LoanTap App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से है?

यदि आप लोनटैप एप्लीकेशन के माध्यम से अपने मोबाइल से लोन लेना चाहते है, तो आपके पास निचे दिए गए दस्तावेज होने जरूरी है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • वेतन पर्ची (पिछले 3 महीने की)
  • बैंक खाता विवरण (3 से 6 महीने का)
  • पते का प्रमाण

लोन टैप एप्प से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है?

LoanTap App Personal Loan लेने पर आपको 18% से 36% वार्षिक ब्याज दर से ब्याज देना होता है. यह ब्याजदर आपके द्वारा लिए जाने वाली ऋण राशी, समयावधि, आय क्रेडिट स्कोर और अन्य कारको पर निर्धारित की जाती है. इसके अतिरिक्त आपको अन्य कई शुल्क जैसे प्रोसेसिंग फीस और टैक्स भी प्रदान करना होता है.

LoanTap App Personal Loan Amount (ऋण राशी)

अगर आपको अपनी किसी भी व्यक्तिगत जरूरत के लिए लोन की आवश्यकता है तो आप लोन टैप ऐप से ₹50,000 से लेकर ₹10,00,000 तक का Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते है.

Myloanoffer.netKotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le

लोनटैप से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?

कोई भी बैंक या NBFC हो वह एक निश्चित समय के लिए ग्राहक को लोन प्रदान करती है और उस अवधि में ग्राहक को उसे ब्याज सहित संस्था को वापस करना होता है. लोनटैप एप्प आपको 3 महीने से लेकर 60 महीने की अवधि का व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है. आप अपने हिसाब से पर्सनल लोन के आवेदन करते वक्त समय का चुनाव कर सकते है.

Loan Tap App Personal Loan Processing Fees

लोन टैप एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने पर आपको न्यूनतम ₹100+GST और अधिकतम ₹5,000+GST प्रोसेसिंग फीस के रूप में एक बार भुगतान करना होता है यह प्रोसेसिंग फीस लोन प्रदान करते समय आपकी राशी से काट लिया जाता है.

Myloanoffer.netApna Sahakari Bank Limited se Personal Loan kaise le

Loan Tap Example (लोन टैप पर्सनल लोन ब्याज दर का उदहारण)

ऋण राशि: ₹1,00,000

कार्यकाल: 36 महीने

ब्याज दर: @18%* (कम करने के आधार पर)

ईएमआई: ₹3,615

कुल देय ब्याज: ₹3,615 x 36 महीने – ₹1,00,000 मूलधन = ₹30,140

प्रसंस्करण शुल्क (@ 2%) = ₹2,000 + जीएसटी = ₹2,360

वितरित राशि: ₹1,00,000 – ₹2,360 = ₹97,640

कुल देय राशि: ₹3,615 x 36 महीने = ₹1,30,140

ऋण का कुल खर्च = ब्याज राशि + प्रसंस्करण शुल्क = ₹30,140 + ₹2,360 = ₹32,500

लोनटैप ऐप से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे? How To Apply Loan Tap Personal Loan

यहाँ हम नीचे आपको Step By Step Loan Tap Personal Loan Application Process के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है-

Myloanoffer.netDhani App se Loan Kaise Le

  1. सबसे पहले आप Google Play Store जाये.
  2. यहाँ से LoanTap – Instant Personal Loan App को अपने मोबाइल में Install करे.
  3. Application Install होने के बाद इसे Open करे.
  4. अब अपने ईमेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना अकाउंट बनाये.
  5. अकाउंट बनाने के बाद आप अपना ईमेल और अपना पता डालकर साइन इन करे.
  6. अब यहाँ आपको कुछ लोन विकल्प मिलेंगे आप अपने लोन का चयन करे.
  7. विकल्प का चयन करने के बाद नीचे दिए गये Apply Button पर Click  करे.
  8. अब आपके सामने एक एप्लीकेशन ओपन होगी जिसमे मांगी गयी जानकारी को सही सही भरे.
  9. इसके बाद आप अपने व्यवसाय का चुनाव करे.
  10. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  11. अब आपको अपने पैन कार्ड की जानकारी भरनी होगी.
  12. अपनी EMI का चुनाव करे.
  13. सारी जानकारी प्रदान करने के बाद आवेदन को सबमिट कर दे.
  14. इसके बाद अपने दस्तावेजो को अपलोड करे.
  15. यहाँ eKYC  करे या अपने आधार को अपलोड करे.
  16. एप्लीकेशन के सबमिट होने के बाद आपका लोन मंजूर कर लिए जाता है और लोन राशी आपके खाते में भेज दी जाती है

      लोनटैप ऐप किन शहरो के लिए लोन प्रदान करता है?

      लोनटैप एप्लीकेशन के द्वारा भारत के कुछ चुनिन्दा शहरों के निवासियों को ही लोन प्रदान करने की सुविधा है यहाँ निम्न है-

      Myloanoffer.netक्या Mi Company भी लोन देती है हम कितना लोन ले सकतेहै  

      अहमदाबाद, बैंगलोर, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, हावड़ा, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, , रायपुर, वडोदरा, मुंबई, नवी मुंबई, नागपुर, नासिक, पुणे।

      लोनटैप से पर्सनल लोन क्यों लें?

      Loan Tap Personal Loan लेने के कई कारण हो सकते है जैसे किसी आपात स्थिति में आपको पैसो की जरूरत पड़ जाती है या कोई मेडिकल इमरजेंसी हो या किसी शादी या घर की मरम्मत के लिए आपको इंस्टेंट पैसों की जरूरत है तो आप अपने विवेक के अनुसार इसके लिए आवेदन करके कम समय में अपने लिए पैसो का प्रबंध कर सकते है.

      LoanTap App Personal Loan Customer  Care Number / लोनटैप कस्टमर केयर नंबर और सपोर्ट

      कस्टमर केयर नंबर: +91 788 804 0000

      ई-मेल: info@loantap.in

      ऑफिसियल वेबसाइट: https://loantap.in/ 

      पता: Hermes Waves Office No:103 Central Avenue Road Kalyani Nagar, Pune:41100, INDIA

      Application: LoanTap App

      Disclaimer- इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है और हम नहीं गारंटी कर सकते कि यह जानकारी सबसे नवीन और सटीक है। इसमें बदलते समय और ऐप की नई शर्तों का ध्यान रखा जाना चाहिए। हम इस जानकारी के उपयोग से होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। लोन के लिए आवेदन करने से पहले, सभी शर्तों और नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने निर्णय को विचारशीलता से लें। हम इस वेबसाइट पर केवल आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा मंजूर लोन आवेदनों की जानकारी प्रदान करते हैं और लोन की स्वीकृति या अस्वीकृति के लिए इसका कोई हक़ नहीं रखते हैं।

      LoanTap fake है या real?

      LoanTap RBI के द्वारा एप्रूव्ड एक NBFC है जो लोन प्रदान करने की सुविधा प्रदान करती है.

      लोनटैप नकली है या असली?

      लोनटैप ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और यह एक भारतीय ऐप है इसकी कंपनी का मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र में स्थित है. यह आरबीआई के द्वारा एप्रूव्ड एक NBFC संस्था है.

      लोनटैप कैसे काम करता है?

      लोनटैप के द्वारा ग्राहकों को 18%से 36% वार्षिक ब्याजदर से देश के चुनिन्दा शहरों के नागरिको तुरतं व्यक्तिगत ऋण प्रदान किया जाता है और यह 3 माह से 60 महीने की अवधि के लिए दिया जाता है.

      लोनटैप में कितना समय लगता है?

      लोन टैप के माध्यम से लोन लेने में आमतौर से 24 से 36 घंटे का समय लग जाता है कभी-कभी यह ज्यादा भी हो सकता है . यह समयावधि आपके द्वारा KYC के समय प्रदान किये जाने वाले दस्तावजो पर निर्भर करती है.

      Leave a Comment

      x
      %d bloggers like this:
      Join WhatsApp Group