Leap Finance Education Loan Eligibility, Interest Rate, Required Documents , Leap Finance abroad Education Loan, Leap Finance Loan For Students , Leap Finance loan in Hindi, Leap Finance se Education Loan Kaise milega, Leap Finance se Education Loan Kaise le
Leap Finance se Education Loan Kaise le – Leap Finance Education Loan से आप विदेश में पढ़ने के सपने को पूरा कर सकते है. अगर आप Abroad Study के लिए Loan की तलाश कर रहे है आज हम आपको ऐसे ही एक Finance Company के बारे में जानकारी देने वाले है जो आपको Instant या बहुत ही काम समय में $10,000 से लेकर आपकी जरूरत के अनुसार एजुकेशन लोन देती है. Laep Finance Education Loan For Abroad Studies के लिए स्टूडेंट्स के लिए बिना किसी Collateral के 3 दिन में कम ब्याजदर पर लोन प्रदान करती है.
Leap Finance se Education Loan Kaise le इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करंगे, और इस पोस्ट में हम आपको लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन लेने के दौरान Leap Finance education loan documents, eligibility, interest rate, processing fees और Full Application process के बारे जानकारी को प्राप्त करेंगे.तो दोस्तों आइये आगे इसके बारे में जानते है स्टेट बैंक से शिक्षा ऋण कैसे मिलेगा | SBI Education Loan In Hindi
Leap Finance Education Loan क्या है – What is Leap Finance Education Loan in Hindi
लेख में क्या है?
जब भी आपके परिवार में या आप स्वयं उच्च शिक्षा के लिए सोचते है या विदेश में Higher education लेना चाहते है तो यह काफी महँगी होती है. आज के दौर में एजुकेशन लोन लेना काफी मुश्किल हो गया है और उच्च शिक्षा बहुत ही महँगी होती जा रही है. ऐसे में सभी के लिए विदेश में शिक्षा के ऋण लेना आसान नहीं है. लोग अपने बच्चो की शिक्षा के लिए अपनी बचत को खर्च करने के लिए तत्पर रहते है और सारी बचत खर्च करने का बावजूद भी आप धन की पूर्ती नहीं कर पाते. लेकिन कभी-कभी यह भी पर्याप्त नहीं होती है. तब लोग लोन के लिए अपनी संपत्ति को गिरवी रखकर लोन के लिए जाते है. पर्सनल लोन लेना आसान लेकिन इसकी ब्याज दर एजुकेशन लोन के अपेक्षा काफी महँगी है इसलिए आपको शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण लेना ही बेहतर विकल्प है.
लीप फाइनेंस विदेशी शिक्षा के स्टूडेंट लोन को प्रदान करता है और इसके अंतर्गत शिक्षा के लिए सभी आवश्यक खर्चो जैसे Tuition Fees, Exam Fees, Lab Equipment, living and travel expenses आदि सभी प्रकार के खर्चो को कवर किया जाता है.
Leap Finance Students Loan For Abroad के लिए Graduate, Professional and Doctorate Courses और अन्य कई प्रकार के कोर्स के लिए लोन प्रदान करते है.
Leap Finance Education Loan Review
Leap Finance Student Loan के माध्यम से आपकी शिक्षा के लिए वित्तीय मदद प्रदान करता है.जिससे आप विदेश में जाकर Higher education को प्राप्त कर सके. वर्तमान समय में Abroad Education के लिए Leap Finance neo Bank India के अग्रणी बैंको में लोन प्रदान करने वाली संस्था है. इंडिया में रहने वाले छात्रो के लिए अपने भविष्य को सवारने के लिए Leap Finance Education Loan प्रदान करता है और यह अन्य सभी लोन प्रदान करने वाली Banks, NBFC के मुकाबले लीप फाइनेंस काफी आकर्षक ब्याज दरो पर लोन देता है.
अगर आपको एजुकेशन लोन लेना है और Abroad Study के लिए विदेश में जाना है तो Leap Finance के माध्यम से बहुत ही आसानी और कम समय में लोना को लिया जा सकता है.
Leap Finance Education Loan Amount – लीप फाइनेंस कितने अमाउंट का लोन देता है
विदेश में अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करना एक सपने के जैसा होता है लेकिन अगर कोई होनहार छात्र अपनी शिक्षा विदेश के किसी कॉलेज से पूरी करना चाहता है तो इसके लिए काफी धन की आवश्यता पड़ती है. अगर आप लीप फाइनेंस से स्टूडेंट लोन लेना चाहते है तो आपके मन में भी यह सवाल आता है कि Leap Finance Education loan for Abroad के लिए कितना ऋण प्रदान करता है. Leap Finance Education Loan $10,000 तक के Amount का Loan प्रदान करता है. यह लोन राशी आपके खर्चे के अनुरूप ज्यादा भी हो सकती है, इस लोन राशी में आपके अध्ययन के दौरान आने वाले सभी खर्चों को कवर किया जाता है. Leap Finance Student Loan को लेकर लाखो स्टूडेंट्स अपने सपनो को पूरा कर रहे है. जब आपकी शिक्षा पूरी हो जाती है तब आप अपने ऋण के भुगतान को कर सकते है.
Leap Finance Education loan Tenure – लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन कितने समय में चुकाना होता है?
अब बात आती है कि आपको एजुकेशन लोन चुकाने के लिए कितना समय दिया जाता है. कोई भी बैंक या वित्तीय संस्था अपने द्वारा प्रदान किये गए लोन को चुकाने की एक निश्चित समयावधि तय करती है. और आप इस लोन को ब्याज के सहित इस तय समय में चुका सकते है. Leap Finance Education Loan Amount $10,000 को ब्याज के सहित 10 वर्षो के अन्दर EMI के ररूप में भुगतान कर सकते है. लोन लेते समय आपको एक निश्चित EMI तय कर दी जाती है यह ऋणप्रदान करने वाली संस्था और आपके बीच सहमती से की जाती है. आप समय पर इन किस्तों का भुगतान करते है लेकिन अगर आप कभी क़िस्त भुगतान करने में देरी कर देते है तो आपको पेनाल्टी भी लगाई जा सकती है. Hero Housing Finance se Home Loan Kaise le |
Leap Finance Education Loan Interest Rate and Other Charges (ब्याजदर और अन्य शुल्क)
जैसा कि हम पहले ही आपको जानकारी दे चुके है कि लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन बहुत कम ब्याजदर प्रदान किया जाता है. लीप फाइनेंस इंटरेस्ट रेट की तुलना अगर अन्य बैंक या वित्तीय संस्था की जाये तो यह अन्य के मुकाबले काफी कम है. Leap Finance Education Loan interest Rate @8.25% – 9.85% APR लिया जाता है.
Education Loan Process In Hindi | कैसे मिलेगा उच्च शिक्षा ऋण
Leap Finance Education Loan Charges List नीचे दी गयी है-
Interest Rate (ब्याजदर) | 8.25% – 9.85% |
Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस) | 1.5% – 2% |
Collateral (गिरवी) | No |
Sanction Time (ऋण स्वीकृत का समय) | 3 Days |
Loan Sanction Size (ऋण का आकार) | Complete |
लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन ब्याजदर को प्रभावित करने वाले कारक कौन से है?
आपके द्वारा लिए जाने वाले शिक्षा ऋण पर पड़ने वाले ब्याज को नीचे दिए कारणों के की वजह से कम या ज्यादा किया जा सकता है. इन कारको की वजह से आपके एजुकेशनल लोन पर पड़ने वाला ब्याज कम या ज्यादा हो सकता है. आइये नीचे जानते है उन कारणों के बारे में- बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन | ₹20 लाख तक का
- चयन किया जाने वाला कॉलेज या यूनिवर्सिटी
- शिक्षा के लिए चयनित कोर्स
- शिक्षण के चयनित देश
- GRE और आपका सम्पूर्ण शैक्षणिक परफोर्मेंस
- कार्यानुभव
- लोन चुकाने का समय
- संपार्श्विक सहित या बिना किसी संपार्श्विक के
- निजीकृत ब्याज दर
- पूर्व भुगतान
Leap Finance Education Loan Eligibility – लीप फाइनेंस शिक्षा ऋण के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का निवासी हो.
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल हो.
- आवेदक की लोन हिस्ट्री अच्छी हो किसी बैंक का डिफाल्टर न हो.
- आवेदक का किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन हो चुका हो या एडमिशन के लिए चयन हो गया हो.
- आवेदक का CBIL Score 700 + हो.
लीप फाइनेंस एजूकेशन लोन आवश्यक दस्तावेज – Required Documents for Leap Finance Education loan
Student Documents :- Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le [2023] |
- आवेदन फॉर्म (पूरा भरा हुआ और हस्ताक्षर सहित)
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदक और सह आवेदक की)
- विश्वविद्यालय से प्रवेश पत्र (लेटरहेड पर संस्थान के पते के साथ)
- 10th और 12th की मार्कशीट के साथ साथ डिग्री सर्टिफकेट
- संस्थान के द्वारा प्रदत्त शिक्षा लागत का विवरण (ट्यूशन फीस को निर्दिष्ट करना- अवधि-वार, वर्ष-वार और कोई अन्य खर्च शामिल)
- स्कॉलरशिप दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण : पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आदि में से कोई एक
- एड्रेस प्रूफ : ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, आदि से कोई एक
- हलफनामा या घोषणा पत्र जो यह पुष्टि करता हो कि आपने किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान से कोई ऋण नहीं लिया गया है
- आयु प्रमाण : जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 10th प्रमाण पत्र
- वीजा अनुमोदन और यात्रा के कागजात
सह-आवेदक (वेतनभोगी) दस्तावेज (Co-applicant (Salaried) Documents)
- पहचान का प्रमाण : पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आदि में से कोई एक
- पते का प्रमाण : ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, आदि से कोई एक
- पिछले 2 वर्षों का फॉर्म 16 या पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न
- सिबिल रिपोर्ट
- पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण
- अन्य कोई आय का श्रोत हो तो उसका विवरण
सह-आवेदक (स्व-नियोजित) (Co-Applicant (Self-employed)
- पहचान का प्रमाण : पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आदि में से कोई एक
- पते का प्रमाण : ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, आदि से कोई एक
- पिछले 6 महीने का बैंक खाते का विवरण
- पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न
- कार्यालय का प्रमाण
- सिबिल रिपोर्ट
How To Apply Leap Finance Education Loan Online – लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आप Leap Finance की Official Website पर जाये.
- यहाँ आप Loan Section से Education Loan का चयन करे.
- यहाँ आप Education Loan for Abroad के लिए Apply Button पर Click करें.
- अब आपको अपना Mobile Number Inter करना है.
- आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डाले.
- अब आपके सामने Education Loan Application Form खुलेगा जहाँ आपको अपना नाम, पता, एजुकेशन की जानकारी भरनी है.
- अगले चरण में आपको अपने University Name, Country, Corse आदि की जानकारी भरनी है.
- आपको कितना लोन चाहिए यह Loan Amount भरना है.
- अपने KYC Documents Upload करने है.
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको Form Submit आर देना है.
- Leap Finance Team के द्वारा आपके Documents का सत्यापन होगा.
- अगर आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते है तो आपको लोन प्रदान कर दिया जायेगा.
Leap Finance Education Loan Contact Numbers
आप लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए Leap Finance customer care Number पर कॉल कर सकते है. Leap Finance se Education Loan Kaise le या आपको इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए Customer Care Numbers पर Call करके जानकारी हासिल कर सकते है- [LIC HFL] एलआईसी से होम लोन कैसे ले
- (080) 4718 4844
- +91 83101 56066
- Email : contact@leapfinance.com