Kredit bee से पर्सनल लोन कैसे ले |Kredit bee Personal Loan In Hindi

Kredit bee से पर्सनल लोन कैसे ले, Kredit Bee Loan App :  Review , Interest Rate, Loan Amount, Documents, Eligibility How To apply & More In Hindi

क्रेडिट बी लोन : आज Digital India Mission के तहत बहुत सारे कार्य ऑनलाइन हो गए है, और सबसे ज्यादा बैंक के कार्य को Digital कर दिया गया है.बैंको के डिजिटल हो जाने के कारण अब उनमे लगने वाली भीड़ को भी काफी कम किया जा चुका है.

अब लगभग सभी बैंक अपने मोबाइल एप को लांच कर चुकी है और ग्राहक अपने बैंकिंग कार्य को घर पर ही निपटा लेते है. सवसे फायदा आज इससे लोन लेने वाले व्यक्तियों को हो रहा है लोगो को अपनी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरत के लिए लोगो के पास हाँथ नही फैलाना पड़ता है, वह बस लोन अप्लाई होने के कुछ ही मिनटों में लोन को अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर करके रुपयों को निकल कर अपने काम को पूरा कर सकते है.

अगर आपको ऐसे ही किसी App के बारे में जानना है जो आपको Instant Personal Loan Provide करता हो. तो आपकी जानकारी के लिए आज हम एक ऐसी ही Mobile Application के बारे में बताने वाले है जो आपको 1000 रु. से लेकर 2,00,000 रु. तक का पर्सनल लोन देती है.

Kreditbee App Complete Review

आगे हम Live जानेंगे की Kredit bee Application से व्यक्तिगत ऋण कैसे ले? Kredit bee Personal  Loan Interest Rate क्या है, क्रेडिट बी लोन कितने समय के लिए मिलता है और क्रेडिट बी से लोन लेना सुरक्षित है. तू दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे हमें आपको पूरी जानकरी देंगे और यह भी बताएँगे की आप क्रेडिट बी लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है और क्रेडिट बी लोन को लेने में कितने डॉक्यूमेंट लगेंगे.

Kredit bee Personal Loan App क्या है – About Kredit bee loan

Kreditbee Personal loan app एक Instant Loan प्रदान करने वाला एप है, जिसके माध्यम से आप तुरंत दो लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है. क्रेडिटबी के माध्यम से बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन को लिया जा सकता है औत आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट लगाने की जरूरत नहीं होती.

क्रेडिटबी पर्सनल लोन एप से लोन लेने पर आपको किसी भी mortgage की आवश्यकता नहीं होती है. आपके द्वारा लिए गए व्यक्तिगत ऋण की राशी को आपके बैंक खाते में तुरंत स्थानांतरित कर दी जाती है और आप उसको कही भी अपने पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

KreditBee loan App से कितना लोन मिल सकता है – Kreditbee App Loan Amount

क्रेडिटबी से लोन लेने से पहले सबके मन में एक सवाल रहता है कि हमें कितना लोन अमाउंट मिल सकता है? तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि Kreditbee से आपको 1,000 रु. से लेकर 2,00,000 रु. तक का Instant personal Loan मिल सकता है. Kredit bee से पर्सनल लोन कैसे ले?
आप अपने जरूरत के हिसाब से Loan Amount को Select कर सकते है और Loan Apply कर सकते है. अगर आपकी ऋण लेने की हिस्ट्री और Credit Score सही है तो आपको लोन के राशी में कोई बदलाव नहीं किया जाता है और आपको बाद में अपने ऋण राशी के बढ़ाने का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाता है.

Kreditbee Loan App पर ब्याज दर क्या लगती है – Interest rate on Kreditbee Loan

क्रेडिटबी लोन लेने पर कोई Fixed Interest rate नहीं है यह ब्याज दर KreditBee Loan Amount, ऋण अदायगी की समय सीमा, Credit History और अन्य पहलुओ पर निर्भर करती  है.अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है तप आपको 0% ब्याजदर पर भी लोन दिया जा सकता है, जो Kredit App की खासियत को दर्शाता है.
Kreditbee Loan Interest Rate @ 0% to 29.95% की दर से सामान्यतः ब्याज लिया जाता है.

अवश्य पढ़े …

क्या Mi Company भी लोन देती है हम कितना लोन ले सकतेहै  

क्रेडिटबी लोन लेने के लिए पात्रता और शर्ते – Eligibility Criteria Of Kreditbee loan app

आप भी kreditbee से व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दी गयी शर्तो को पूरा करना होगा-
-    आवेदक भारत का नागरिक हो.
-    आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक हो.
-    आवेदक की कोई निश्चित मासिक आय हो.

Kredit bee Laon कितने प्रकार का है – Types Of Loan From Kreditbee loan

Types of LoansLoan AmountTenuresRequired Documets
Flexi Personal LoanRs-1,000 to 10,00062 Days to 6 MonthsPan card Aadhar Card
Personal Loan for SalariedRs. 10,000 to 2,00,003 to 15 monthsPan card Address proof, Salary Proof
Online Purchase Loan   
 
 

क्रेडिटबी से लोन लेने में लगने वाले दस्तावेज – Required Documents for Kreditbee loan

Creditbee से लोन लेने में आपको निम्न डाक्यूमेंट्स देने होते है-
1.  पैन कार्ड 
2.  निवास का प्रमाण 
3.  सैलरी का प्रमाण 

Kreditbee App से लोन का आवेदन कैसे करे – How To Apply Personal Loan From Kreditbee loan app

Kreditbee से Loan Apply करने का Process Step By Step हम नीचे बता रहे है –
1.  क्रेडिटबी लोन एप को Google Play Store से Download और Install करे
2.  Google या facebook के माध्यम से Login करे 
3.  कुछ बेसिक जानकारी को भरे जैसे नाम, पता, ईमेल, फ़ोन नंबर इत्यादि
4.  अगर आप Eligibility Check पर Click करे 
5.  Eligible होने पर अपने KYC Documents को Upload करें
6.  आपका लोन मनुर होने पर अपने खाते की जानकारी दर्ज करे जिसमे आपको लोन की राशी लेनी है..
7.  आपके लोन अमाउंट को आपके द्वारा दिए गए अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा

Kredibee app की खास बाते

अगर आपके मन में सवाल आता है की क्रेडिट बी से ही लोन क्यों ले , तो आपको हम Kreditbee Loan App की खासियत बताना चाहूँगा जो इसे अन्य लोन एप से अलग बनती है-
-    Kreditbee के माध्यम से सबसे तेज लोन Approval मात्र 15 मिनट में.
-    आपको अपने शोपिंग पर भी लोन लेने की सुविधा
-    RBI और NBFCs द्वारा Certified
-    आसान और कम ब्याज दर 

Kreditbee Customer Care Number क्या है

अगर आपको लोन लेने में या अपने लिए गए लोन को चुकाने में अथवा इससे सम्बंधित कोई जानकारी या शिकायत है तो आप Kreditbee Customer Care Number 08044292200 पर Call कर सकते है या help@kreditbee.in पर Mail करके जानकारी को ले सकते है.
यह भी पढ़े …..
 पर्सनल लोन लेने से पहले जान ले ..
 एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा .
 होम लोन मिलने का आसान तरीका..
 फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा..
 Phon Pe लोन कैसे मिलता है..
 बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले 
 SBI Aurum credit card क्या  है ..
निष्कर्ष 
Kreditbee App Review और Kredit bee से पर्सनल लोन कैसे ले के माध्यम से आज हमने इससे सम्बंधितपूरी जानकारी को कवर किया, तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये. और हां अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि आपके माध्यम से उनको भी लोन की आवश्यकता होने पर लोन लेने में Kredit app के इस्तेमाल में कोई परेशानी न हो.  

Leave a Comment

x