Kotak Mahindra Credit Card Status Check 2023 : How to Track Kotak bank Credit Card application Status in Hindi

Kotak Application Status, Kotak Credit Card Status Check Online, Kotak Mahindra Application For Credit Card Check status, Kotak bank application status

Kotak Mahindra Credit Card Status Check – आज के समय में क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाली कई कंपनियां मार्किट में है और रोज क्रेडिट कार्ड के लिए विज्ञापन आपको हर जगह देखने को मिल जाते है. Kotak Mahindra Bank भी अपने ग्रहको के लिए आकर्षक ब्याजदर और ऑफर्स के साथ क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है.

आज हम आपको Kotak Mahindra Bank credit card status check  करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिसके माध्यम से आप कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के स्टेटस के बारे में आसानी से जान पाएंगे की आपके द्वारा क्रेदिर कार्ड के आवेदन का क्या स्टेटस है.

Kotak Mahindra Credit Card Status Check in Hindi

Kotak Mahindra Bank credit card apply Online or Offline दोनों तरीकों से कर सकते है अगर आप कोटक कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है, तो आपको कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kotak.com/ पर जाना होगा यहाँ से आपको Explore Product menu में से Credit card का चयन करना होगा और आप दिए गए application form  को fill करके credit card apply कर सकते है.

How To Apply Kotak Mahindra Credit Card Offline

अगर आप Kotak credit card offline apply करना चाहते है तो आपको कोटक महिंद्रा बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा वहा आपको क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए एक Kotak Mahindra credit card application form को प्राप्त करना होगा. उस आवेदन फॉर्म को भरकर बैंक में जमा करना होगा. साथ में आपको जरूरी डाक्यूमेंट्स को सल्लग्न करना होगा. आपके डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन होने के बाद आपको बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जायेगा.

लेकिन अगर अपने पहले से ही कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के आवेदन किया हुआ है और आवेदन की स्थिति को जननां चाहते है तो Kotak Mahindra credit card application status check करने के तरीके के बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने वाले है. यहाँ आज हम आपको सभी तरीके बताएँगे जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर पाएंगे.

How To Track Kotak Credit Card Status Offline

Kotak Credit Card Status Check करने के लिए आपको अपने नजदीकी Kotak Mahindra Bank Branch में जाना होगा और यहाँ पर आपको कर्मचारी से अपने क्रेडिट कार्ड आवेदन की स्थिति जानने के लिए आग्रह करना होगा. आपको कुछ बेसिक जानकारी प्रदान करनी होगी. जब अपने कोटक क्रेडिट कार्ड ले अप्लाई किया था तो वहां से आपको कोई Application Number, Reference Number या क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन चेक करने के लिए कोई अन्य डॉक्यूमेंट नहीं दिया जाता है तो आप इसे बैंक कर्मचारी के माध्यम से जान सकते है. अगर आपके आवेदन को मंजूर कर लिए जाता है या आपकी Application Reject कर दी जाती है तो आपको बैंक के माध्यम से जानकारी प्रदान कर दी जायेगी.

SMS के द्वारा Kotak Mahindra Credit Card Status को check करें

अगर आप SMS के द्वारा Credit Card Status Check करना चाहते है तो आपको यह सुविधा कोटक बैंक के द्वारा प्रदान की जाती है. जब भी आप Kotak Mahindra Bank credit card apply करते है तो आप अपना एक नंबर प्रदान करते है.

Myloanoffer.netHero Housing Finance se Home Loan Kaise le

Myloanoffer.netSmartCoin App से Personal Loan कैसे ले

Myloanoffer.net Union Bank से पर्सनल लोन कैसे ले?

आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से टाइप करे K CCAPP और  उसे 5676788 या 9971056767 भेजना होता है, सन्देश भेजने के बाद आपको उसी नंबर पर एक सन्देश प्राप्त होगा जिसमे आपको Credit Card Application Status के बारे में जानकारी दी होगी.

How To Track Kotak credit card status using helpline number

अगर आप कोटक क्रेडिट कार्ड स्टेटस के बारे में हेल्पलाइन नंबर की मदद लेना चाहते है तो आपको Kota credit card helpline number 1800 266 2666 पर call करना होगा. यहाँ आपको ग्राहक सेवा प्रतिनिधि को Kota Credit Card Status Check करने के लिए कुछ जरूरी जानकारी मांगेगा. जैसे Credit Card Application Number या Credit Card Application Number जिसे आपको प्रदान करना होगा. वह प्रतिनिधि आपको आपके क्रेडिट कार्ड के स्टेटस केबारे में जानकारी प्रदान कर देगा. IDFC First Wealth Credit Card Kaise Banwaye |

Kotak Credit Card Status Check Online

Kotak Bank Credit Card Status को Online check करने के लिए आपको Form Number या Application Number की आवश्कता पड़ेगी. इसके बाद आपको हम Kotak Mahindra Bank Credit Card status check करने के Process को Step by Step नीचे बता रहे है.

  • सबसे पहले Kotak Bank की Official Website जाएँ.
  • यहाँ आप नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर आपको Customer Service का Option दिखेगा.
  • इस Option में नीचे की तरफ आपको Track Application Status का Option देखेगा उस पर Click करें.
  • अब आपको यहाँ कई तरह के मेनू मिलेंगे उसमे से आपको Credit Card को Select करना है.
  • अब आपको नीचे के आप्शन में एप्लीकेशन नंबर या फॉर्म नंबर डालना है जो आपके पास उपलब्ध है.
  • Application number or form number डालने के बाद आपको Submit Button पर Click कर देना है.
  • अब आपको आपकेद्वारा आवेदन किये गए क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकरी प्राप्त हो  जाएगी.
  • अगर आपका Kotak Credit Card Approved हुआ है या Application Process में है अथवा आपकी Application Decline कर दी गयी है सारी जानकरी खुलकर सामने आ जायेगी.
  • इस प्रकार आप अपने Kotak Credit Card application status Track कर सकते है. Bandhan Bank Personal Loan Kaise Le

Kotak Mahindra Bank Credit Card decline होने के कारण

कोटक क्रेडिट कार्ड आवेदन निरस्त होने के कई कारण हो सकते है लेकिन उनमे से कुछ प्रमुख कारण हम आपको नीचे बाता रहे है.

Dhani One Freedom Card क्या है

  1. ख़राब क्रेडिट स्कोर:- आज के समय में किसी भी प्रकार के लोन लेने या क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको अपना Cbil Score अच्छा करना होता है. अगर अपने अपने लिए गए लोन या क्रडिट कार्ड के बिल को समय पर नहीं जमा किया है या आपकी लोन हिस्ट्री अच्छी नहीं है तो आपका CBIL Score ख़राब होगा ऐसी अवस्था में आपकी Kotak Credit Card Application Decline कर दी जायेगी.
  2. Another Bank User :- Kotak Credit Card Application Reject or Decline होने के पीछे एक सबसे प्रमुख कारण यह भी होता है कि आपका कोटक बैंक में खाता न होना. अगर आपका Kotak Bank में Account नहीं है तो आपको ऑफलाइन आवेदन के लिए अपनी नजदीकी Kotak Mahindra Bank की Branch में जाकर Offline Application Form को भरकर जमा करना होगा.
  3. Loan Repayment :-  अगर आप अपने द्वारा पहले से लिए गए किसी भी प्रकार के लोन यस क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर जमा नहीं करते है तब भी आपकी Credit Card Application को Decline कर दिया जाता है.
  4. Duplicate Application :- Kotak Bank Credit Card Application Decline होने का एक कारण यह भी हो सकता है अगर अपने क्रडिट कार्ड के लिए कोई पहले से आवेदन कर रखा है और वह प्रोसेस में है लेकिन अगर अपने दुबारा से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर दिया तो आपके आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा. Bajaj Card कैसे बनता है | बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड क्या है

हमें आशा है, Kotak Mahindra Credit Card Status Check करने के आसान तरीको के बारे में जानकारी पाकर आपको सहायता मिली होगी. इसके अतिरिक्त अगर आपके मन में कोई सवाल है जो हमसे इस पोस्ट में छूट गया हो या जिसकी जानकारी आपको चाहिए हो उसे कमेन्ट बॉक्स में जाकर पूछ सकते है. आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.

Kotak Credit Card Status In Process का क्या मतलब है?

Kotak Mahindra Credit Card application In Process का मतलब होता है आपके द्वारा किये गए आवेदन की जाँच चल रही है और इसके बारे में जल्द ही जानकारी Update कर दी जाएगी.

कोटक क्रेडिट कार्ड Application Approved का क्या अर्थ है?

अगर आपके द्वारा प्रदान की गयी जानकारी और दस्तावेज जाँच में सही पाए जाते है और आप पात्रता की शर्तों को पूरा करते है तो Kotak credit Card Approved कर लिया जाता है इसके बाद Kotak Bank का कोई कर्मचारी आपसे संपर्क करके आगे की कार्यवाही करता है और Credit Card डाक के द्वारा आपके द्वारा प्रदान किये गए पते पर भेज दिया जाता है.

Kotak Credit Card Dispatch Status का क्या मतलब है?

Kotak Mahindra Credit Card Status Check करने पर अगर Status में Card Dispatch लिख कर आ रहा है इसका मतलब है आपका क्रेडिट कार्ड आपके पते पर भेज दिया गया है और आपको एक Tracking Number भी मिलेगा जिसको डालकर आप Kotak Credit Card को Track कर सकते है.

Leave a Comment

x
%d bloggers like this: