Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le | Kotak Mahindra Personal Loan in Hindi

Personal Loan From Kotak Mahindra Bank : Loan Amount, Interest Rate, Documents, Eligibility, EMI & More In Hindi

लेख में क्या है?

Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le :- कोटक महिंद्रा बैंक एक निजी क्षेत्र का बहुत बड़ा बैंक है, यह बैंक अपने ग्राहकों के लिए सभी बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करता है. आज भारत में यह बैंक अपनी 1369 शाखाओं और 2,169 ATM के माध्यम से अपनी Services Provide कर रहा है, इस बैंक के माध्यम से आप सभी प्रकार के Accounts Like Saving  Account, Current Account, Fixed Deposit, Personal Loan, Business Loan, Vehicle Loan, Gold Loan, Credit card जैसी सेवाओं का लाभ ले सकते है.

आपको भी अपने किसी व्यक्तिगत कार्य से लोन को लेना चाहते है तो कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन आपकी सहायता कर सकता है. यह बैंक इसके अतिरिक्त किसानो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन योजना, MSME Loan, Car Loan को प्रदान करता है. आप अपने जरूरत के हिसाब से Kotak Mahindra Bank Personal Loan In Hindi की Detail को पढ़कर लोन ले सकते है.

Kotak Mahindra Bank Personal Loan क्या है : What Is Kotak Mahindra Bank Personal Loan in Hindi

कोई भी व्यक्तिगत ऋण हो वह एक Unsecured Loan होता है, इस लोन को लेने में आपको किसी मार्गेज को नहीं रखना पड़ता है.Kotak Mahindra Personal Loan लेने के लिए आपका CBIL Score अच्छा होना जरूरी है, अगर अपने अपने पुराने लोन्स को समय पर अदा किया किया है तो आपकी लोन हिस्ट्री अच्छी होगी.

Personal loan बिज़नस लोन या अन्य किसी भी ऋण के मुकाबले बहुत ही आसानी से लिया जा सकता है, आप कोटक महिंद्रा पर्सनल लोन का उपयोग अपनी किसी भी जरूरत जैसे अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के शादी के लिए, यात्रा के लिए, घर की मरम्मत के लिए.

कोटक महिंद्रा बैंक आपको आपकी हर जरूरत के लिए लोन देती है और उसका उपयोग आप सही मकसद के लिए करे.

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की खास बातें

तो दोस्तों Kotak Mahindra Personal Loan Apply करने से पहले कोटक महिंद्रा व्यक्तिगत ऋण की के विशेषताएं है और इसके क्या लाभ है जान लेते है-

  • कोटक महिंद्रा बैंक आपकी व्यक्तिगत जरूरत के लिए रु.50,000 से लेकर रु.30,00,000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के प्रदान करता है.
  • Kotak Mahindra Personal Loan पर आपको जो ब्याज पड़ता है उसकी एक दर निश्चित कर दी जाती है और उसी Fixed Interest rate पर आपको अपना पूरा लोन अमाउंट ब्याज के सहित अदा करना पड़ता है.
  • अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको बहुत ही कम दस्तावेज देने पड़ते है. Minimum Documents के साथ आप लोन को ले सकते है.
  • यह लोन आपको 60 महीने के लिए मिलाता है और आप इसका भुगतान 12 महीने से 60 महीने के अन्दर अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते है.
  • अगर आपने कही पहले से अधिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले रखा है तो आप अपने पुराने ऋण को कोटक महिंद्रा बैंक में ट्रांसफ़र कर सकते है और काम ब्याज दर का लाभ ले सकते है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन पर कोई Hidden Charges नहीं लगाती है आपसे कम से कम Other चार्ज लिया जाता है.

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज दर क्या है

Kotak Mahindra Bank personal Loan Interest Rate  @ 10.75% Fixed है इस ब्याज दर पर आपको व्यक्तिगत ऋण कोटक महिंद्रा बैंक प्रदान करता है.

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन Fees और Charges क्या है

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Fees and Charges को हम्नीचे दिए गए चार्ट से समझेंगे-

लोन प्रोसेसिंग चार्जलोन अमाउंट का 2.5% + जीएसटी
क्रेडिट एडमिनिस्ट्रेशन चार्जऋण राशी का 5% या अधिकतम 7500 जीएसटी सहित
क्रेडिट अप्प्रैसल चार्जऋण राशी का 5% या अधिकतम 7500 जीएसटी सहित
ओवरड्यू इंटरेस्ट3% प्रति महीने के दर से
कलेक्शन चार्ज30% जीएसटी और अन्य लगने वाले चार्ज जैसे चेक बुक आदि के सहित
DIshonour charge per Instance750 per Instance जीएसटी सहित  
स्वैप चार्ज500 per swap
CBIL Report Charge50+GST
Transaction  Record Copy Chargeसाल में एक बार लेने पर निः शुल्क अन्यथा 200 रु.
स्टाम्प ड्यूटीराज्य सरकार के अनुसार

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता : Kotak Mahindra bank Personal Loan Eligibility

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको बैंक द्वारा निर्धारित कुछ नियमों का पालन करना होगा. आप बैंक द्वारा ELIGIBILTY CHECK पर जाकर अपनी पात्रता को जान सकते है.

इसके अतिरिक्त कुछ मुख्य शर्ते निम्न है-

  • आवेदक भारत का निवासी हो.
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आप MNC , सार्वजानिक क्षेत्र अथवा निजी क्षेत्र की कंपनी में कार्यरत हो.
  • आपका वेतन 25000रु. हो.
  • आवेदक कमसे कम स्नातक तक पढ़ा हो.
  • आवेदक वर्तमान शहर में अपने निवास पर पिछले एक साल से नियमित रह रहा हो.
  • आवेदक को कम से कम एक साल का कार्यानुभव होना जरूरी है.

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर लगने वाले दस्तावेज : Required  Documents For personal Loan From Kotak Mahindra Bank

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोटक महिंद्रा बैंक जिन डाक्यूमेंट्स को मांगता है उनकी सूची नीचे दी गयी है. आप अगर वेतनभोगी कर्मचारी है तो आपको अलग Documents  लगेंगे तथा बिज़नेस Person के लिए अलग

Salaried Employee के लिए

  • पहचान प्रमाण पत्र :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • पते का प्रमाण : पासपोर्ट, बिजली/पानी/टेलीफोन का बिल केवल तीन माह पुराना लाइसेंस एग्रीमेंट आदि.
  • तीन महीने की सेलरी स्लिप.
  • सैलेरी खाते का स्टेटमेंट तीन महीने का
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो 2
जरूर पढ़े   >>>>>>
आईसीआईसीआई बिज़नेस लोन ले और अपना व्यापार स्टार्ट करे 
शिक्षा के लिए लोन कैसे ले कम ब्याज दर पर
PHONE PE लोन कैसे ले 
घर के लिए लोन कैसे लिया जाता है 
Axis BAnk से पर्सनल लोन ब्याज बहुत ही कम 
SBI IRCTC Credit Card बुक करे फ्री टिकट 

व्यापार करने वाले व्यक्तियों के लिए

  • पहचान प्रमाण पत्र :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • पते का प्रमाण :-  पासपोर्ट, बिजली/पानी/टेलीफोन का बिल केवल तीन माह पुराना लाइसेंस एग्रीमेंट आदि.
  • Business registration proof
  • 6 महीने का खाते का स्टेटमेंट
  • निवास या कार्यालय के मालिकाना हक़ का प्रमाण

Kotak Mahindra Bank Personal Loan apply online

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान है हम आपको How To Apply Online For Kotak Mahindra Bank Personal Loan की Step by Step जानकारी दे रहे है-

  1. सबसे पहले Kotak Mahindra Bank की Official website पर जाये.
  2. वहां लोन सेक्शन में पर्सनल लोन को सेलेक्ट करे.
  3. आप Kotak Mahindra Personal Loan Form में अपनी जानकारी को भरे.
  4. फॉर्म में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, आय का श्रोत, महीने की इनकम आदि को भरकर सबमिट कर दे.
  5. आपका फॉर्म बैंक के पास रिव्यु के लिए चला जाता है जब आपकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर ली जाएगी तो आपको बैंक द्वारा आगे की कार्यवाही के लिए सूचित कर दिया जायेगा.

Kotak Mahindra Bank EMI calculator

आप अपने लिए जाने वाले लोन की जानकारी और इसकी किस्तों को बहुत ही आसानी से  Kotak Mahindra Bank EMI calculator या Myloanoffer.net EMI Calculator  की सहायता से निकाल सकते है.

आपके लिए महत्वपूर्ण लेख 
आधार कार्ड पर personal लोन लेने का तरीका  
LIC होम लोन सबसे कम ब्याज दर पर 
बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई पांच मिनट में  २५ लाख खाते में 
Fair Money लोन किसे मिलेगा 
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन : रेट प्रति ग्राम
Gold Loan Kaise milega 
Bueno Finance से 10000 का लोन तुरंत प्राप्त करे 

कोटक महिंद्रा बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Kotak Mahindra Bank customer care number पर Call  करके आप किसी भी जानकारी को ले सकते है, इसके अतिरिक्त आप ईमेल से भी संपर्क कर सकते है-

Toll Free Customer Care Number – 1800 266 2666

FAQs

Q. कोटक महिंद्रा बैंक कितन पर्सनल लोन देता है?

A.  कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा आप 30 लाख तक का लोन ले सकते है.

Q. कोटक महिंद्रा पर्सनल लोन कितने प्रकार का होता है?

A.  चार प्रकार का-

  1. शादी के लिए पर्सनल लोन
  2. यात्रा हेतु पर्सनल लोन
  3. मेडिकल इमरजेंसी हेतु
  4. घर के नवीनीकरण हेतु पर्सनल लोन
Q. कोटक महिंद्रा बैंक personal Loan Top-Up की सुविधा देता है.

A. हाँ आप अपने लोन पर टॉप अप भी ले सकते है.

Q. क्या कोटक पर्सनल लोन का प्री पेमेंट किया जा सकता है?

A. नहीं कोटक महिंद्रा बैंक में पार्ट प्री पेमेंट की सुविधा नहीं है.

Q. क्या पर्सनल लोन की EMI को पुनर्निर्धारित किया जा सकता है?

A. हाँ आप अपने पर्सनल लोन की क़िस्त का किसी भी महीने की 2 से 10 तारिख के बीच बैंक के माध्यम से पुनर्निर्धारण करवा सकते है.

Leave a Comment

x
%d bloggers like this: