Kissht App : How to apply, Loan Amount, interest Rate, App Review & More In Hindi
आज के दौर में अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है और वह भी गहर बैठे, तो आप Kissht Loan App के माध्यम से बस कुछ मिनटों में लोन ले सकते है. Kissht App से लोन लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के मार्गेज को रखना नहीं पड़ता और आप बहुत ही कम समय में अपने किसी जरूरत के लिए ऋण ले सकते है.
Kossht Loan App Review
वर्तमान समय में देखा जाये तो सभी बैंक और फाइनेंसियल संस्थाएं अपने एप को लेकर अपने ग्राहकों को काफी जागरूक करती रहती है और अपने कई कार्य एप के माध्यम से निपटने में मदद करती है.
अगर आप इन एप्स से लोन लेना चाहते है तो आपको किसी Extra Effort का नहीं करना होता बस आप एप को डाउनलोड करके कुछ जरूरी दस्तावेज को अपलोड करके डायरेक्ट लोन को ले सकते है.
Kissht Loan App Personal Loan के लिए एक बहुत ही Popular App है जो आपको आपकी किसी भी वित्तीय जरूरत के लिए ऋण प्रदान करता है, आप अपने किसी भी व्यक्तिगत जरूरत को Kissht App से loan लेकर पूरा कर सकते है.
पर्सनल लोन आप किसी भी जरूरत जैसे स्कूल के फीस भरना, इलाज के लिए, घर की मरम्मत के लिए, किसी भी ट्रेवल के लिए, अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को चुकाने के लिए ले सकते है.
Kissht App क्या है – What Is Kissht Loan App
14 अगस्त 2015 को Kissht App को लांच किया गया था, किश्त एप RBI और NBFC के द्वारा Registered है. इस आप का संचालन Kissht Foundation के द्वारा किया जाता है और यह एक Indian App है. जो आपको पर्सनल लोन प्रदान करता है. इस किश्त अप्प की मदद से आप अपनी फाइनेंसियल जरूरत को पूरा कर सकते है, इसके अतरिक्त Kissht App EMI पर आपको Shopping की सुविधा भी प्रदान करता है.
अपने खरीदे गए सामान की EMI का भुगतान Kissht App के माध्यम से कर सकते है किश्त एप से आप बहुत ही आसानी से लोन ले सकते है. आइये जानते है कि किश्त लोन अप्प कितने प्रकार का लोन देता है
Kissht App से कितने प्रकार का लोन मिलता है
बात की जाये क़िस्त अप्प लोन की तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि Kissht App तीन प्रकार का लोन देता है जिसके बारे में नीचे दिया गया है-
1- ऑनलाइन शॉपिंग परचेस लोन (Online Shopping Perches Loan)
वर्तमान दौर में लोग शोपिंग के दौरान ऑनलाइन भुगतान करना ज्यादा पसंद करते है और लोग शोपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है. क्योकि सभी जरूरतों को एक साथ पूरा करना लगभग नामुमकिन होता है आपकी आय इसके लिए सक्षम नहीं होती है. इसलिए क्रेद्त कार्ड या लोन पर सामान की खरीदारी करना लोगो को पसंद है और उस सामान की कीमत का भुगतान वह EMI के रूप में धीरे-धीरे कर देते है. किश्त एप आपको आपके द्वारा की गयी खरीद की EMI का मासिक भुगतान कर सकते है आपके द्वारा खरीदे गए सामान की कीमत को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से 24 महीने के समय मिलता है और जिसपर 24% तक का APR लगता है.
2- व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)
Kissht App Instant Personal Loan Provide करने वाला एक बेहतरीन और Trusted App है जिसके माध्यम से लाखो लोगो ने लोन लिया है और अपने कार्य को पूरा किया है. किश्त एप्प आपको बहुत कम डॉक्यूमेंट पर और बिना किसी सिक्यूरिटी के इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है.
किस्त एप से आप ₹ 5 हजार से लेकर ₹ 1 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है, किश्त एप पर्सनल लोन को आप 3 महीने से 15 महीने के अन्तराल पर चूका सकते है और इसके लिए आपको 16% वार्षिक से लेकर 26% वार्षिक की दर से ब्याज देना होता है.
3- रिवॉल्विंग लाइन ऑफ क्रेडिट: (Revolving line of credit)
Kisst app रिवॉल्विंग क्रेडिट लाइन की पेशकश करता है जहां ग्राहक अगले 2 वर्षों के लिए क्रेडिट लाइन की सीमा का पुनर्भुगतान और पुन: उपयोग कर सकता है, जब तक कि ग्राहक समय पर भुगतान नहीं कर रहा हो। बेहतर क्रेडिट व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए, ग्राहक को समय पर पुनर्भुगतान पर शुल्क में कमी और किश्तों पर छूट की पेशकश की जाती है। ग्राहक ₹30,000 तक की रिवॉल्विंग क्रेडिट लाइन सीमा का लाभ उठा सकता है। APR 20% से 28% के बीच है।
Kissht App से कितना लोन मिलता है – Loan Amount of Kissht Laon App
पर्सनल लोन के रूप में आपको किश्त एप से ₹1,000 से लेकर ₹1,00,000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है जिसका उपयोग अपने किसी रुके हुए व्यक्तिगत काम में किया जा सकता है.
Kissht App पर्सनल लोन पर ब्याज दर क्या है
Kissht App से Personal loan लेने पर आपको 16% से लेकर 26% तक ब्याज देना होता है इसके अतिरिक्त आपको 2.5% Processing Charge अलग से देना होता है.
Kissht App Personal Loan के लिए पात्रता
किसी भी संस्था से अप्कोलोँ लेना हो वह एप अथवा संस्था लोन के लिए कुछ पत्रता की शर्ते रखती है जिसको आपको पूरा करना होता है. आप Kissht App Eligibility Check के माध्यम से अपने एलिजिबिलिटी को चेक कर सकते है.
किश्त एप लोन लेने के लिए आपको नीचे दी गयी शर्तो को पूरा करना जरूरी है अवश्य जाने …..Kredit bee से पर्सनल लोन कैसे ले
- आवेदक भारत का नागरिक हो
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष हो
- अवेद्का की कोई नियमित आय हो
- आवेदक की आय कम से कम ₹12,000 हो.
Kissht एप्प से लोन लेने के लिए आवश्यक कागजात – Document for personal Loan on kissht app
बैंक से लोन लेने पर आपको कई सारे कागज देने पड़ते है परन्तु क़िस्त एप आपको लोन के लिए बहुत कम डाक्यूमेंट्स लेता है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाते का स्टेटमेंट (3 माह का)
- सेल्फी
Kissht App Loan कितने समय के लिए मिलता है
Loan Repayment Period for kissht app loan क्या है आइये यह जानते है कोई भी संस्था या बैंक अथवा एप आपको एक निश्चित अवधि के लिए ऋण प्रदान करते है. और उस अवधि के दौरान आपको अपने द्वारा लिए गए लोन को ब्याज सहित वापस करना होता है. किश्त एप लोन रीपेमेंट का समय आपको 3 महीने से 15 महीने तक मिलता है इस अवशी के अन्दर आपको EMI के रूप में अपने ऋण का भुगतान करना होता है. यह भी पढ़े – LEND MALL LOAN kaise le | LEND MALL LOAN apply Online | Lend Mall Personal Loan Review
Kissht App से लोन लेने के फायदे
लोगो को अक्सर यह विचार आता है कि हम जिस भी एप्प के माध्यम से लोन Apply कर रहे है तो उससे हमको क्या बेनेफिट्स होगे.
नीचे हम आपको Benefits In Taking Personal Loan from Kissht app बता रहे है- FlashCash App पर्सनल लोन कैसे ले
- किश्त एप्प आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करता है.
- Kisst App के माध्यम से आप बहुत सारी Listed वेबसाइट और Shopping Stores से Shopping कर सकते है.
- क़िस्त एप्प आपको तुरंत पर्सनल लोन प्रदान करता है.
- Kissht App Repayment के लिए आप अपने सुविधा अनुसार विकल्पों का चयन कर सकते है.
Kissht App से लोन कैसे ले – How To apply Personal Loan on Kissht App
- सबसे पहले Google Play Store से Kissht App को अपने Smart Phone में इनस्टॉल करे.
- फिर Sign Up पर Click करे
- अपना मोबाइल नंबर डाले और Send OTP पर क्लिक करे.
- अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए One Time Password को Inter करे.
- Login होने के उपरांत Check Eligibility section पर Click करे.
- अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे.
- इसके बाद आपको एक Loan Agreement को भरकर साइन करना होगा.
- लोन एग्रीमेंट में अपनी पूरी डिटेल जैसे नाम पता, आय का विवरण, बैंक खाता संख्या आदि को डालना होगा.
- फिर आपको Loan Approve कर दिया जायेगा
- आपके द्वारा प्रदान किये गए खाते पर लोन राशी को ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.
Kissht App Download
Kissht App Customer Care Number
- Contact Number- 022 62820570
- WhatsApp Number- 022 48913044
- Email- care@kissht.com
Kissht App se Loan Kaise le यह जानकारी Hindi में पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताये, अहर आपको Kissht App Personal Loan लेने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें अपने समस्या से अवगत करा सकते है.
हमारे LoanOffer.net से सम्बंधित जानकारी के लिए और नए पोस्ट के Update सबसे पहले पाने के लिए News Latter को Subscribe करे और Notification को On करे. पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक सोशल मीडिया का माध्यम से शेयर करे. धन्यवाद
FAQs About Kissht App Personal Loan
Q. Kissht App कितना लोन देता है?
A. Kissht App से 1000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये की राशी का लोन मिलता है.
Q. Kissht App से Personal Loan कितने समय में मंजूर होता है?
A. Kissht App से 5 मिनट में पर्सनल लोन मिल जाता है.
Q. किश्त एप्प कितने समय के लिए लोन देता है?
A. Kissht App 3 महीने से 15 महीने तक का लोन देता है.
Q. Kissht App Loan Interest Rate क्या है?
A. Kissht App Loan Interest Rate @16% to 26% Annual