किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये | KCC से लोन कैसे मिलता है

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये | Kisan Credit Card Scheme 2024 – Download KCC Form Pdf, Online Application Process, Documents, Interest Rate, Subsidy & more in Hindi

 किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये : भारत की शान, हमारा किसान आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है किसानो की लिए भारत सरकार के द्वारा 1998   में शुरू की गयी ऋण योजना किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, केसीसी पर कितना ब्याज पड़ता है? खेती पर लोन कैसे लिया जा सकता है? केसीसी के लिए क्या जरूरी है, इसं सभी मुद्दों पर बात करेंगे.

तो अगर आपका परिवार भी किसानी से ताल्लुक रखता है और आपको अचानक पैसो को आवश्यकता पड़ गयी है, तो आप अपने खेत पर बैंक के माध्यम से कम ब्याजदर पर लोन ले सकते है.

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है – Kisan Credit card in Hindi

केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) योजना भारत सरकार के माध्यम से किसानो को साहूकारों के चंगुल से मुक्त करने और उनके लिए कम ब्याज दर पर लोन को उपलब्ध करने की स्कीम है. जिसका लाभ किसानो को डायरेक्ट मिल रहा है और जो भी किसान इस लाभ से वंचित है और इसका लाभ लेना चाहते है वह किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये इस योजना के तहत किसान को अपने द्वारा लिए गए ऋण की राशी पर मात्र 2% की दर से ब्याज देकर ऋण ले सकता है. इसके अतिरिक्त किसी भी लोन पर इतनी कम ब्याजदर नहीं है. इसलिए किसान भाई KCC scheme के तहत लोन लेकर अपने खेत की जरूरतों को पूरा कर सकते है और फसल तैयार होने पर उसे बेचकर ऋण अदायगी कर सकते है.

Myloanoffer.net

Sarv Haryana Gramin Bank KCC Loan Kaise le

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ और इसकी विशेषता

Kisan Credit Card (KCC) के लाभ और इसकी विशेषताओ की निम्न रूप से वर्णित किया जा सकता है-

  • कम से कम ब्याज दर
  • फसल बीमा योजना का सीधे लाभ
  • 1.60 लाख के लोन पर कोई सिक्योरिटी नहीं
  • किसान का बीमा
  • ऋण धारक की म्रत्यु या स्थायी विकलांगता पर 50,000 रु. का बीमा कवरेज
  • अन्य किसी समस्या पर 25,000 की सहायता
  • शीघ्र भुगतान पर साधारण ब्याज दर
  • फसल की कटाई पर भुगतान संभव
  • कोई क़िस्त नही
  • 3 लाख तक की लोन राशी का भुगतान संभव
  • फसल नष्ट होने या प्राक्रतिक आपदा पर फसल बीमा के माध्यम से सहायता

PM Kisan Credit Card Yojana का लाभ प्रदान करने वाले बैंक

वर्तमान में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो भी किसान लाभान्वित हो रहे है,और वह किसान कार्ड बनवाना चाहते है. वह इसके लिए KCC Form Online Download PDF करके लोन का आवेदन कर सकते है.

Myloanoffer.netCanara Bank KCC Loan Kaise le

Myloanoffer.netकिसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर कर्ज होगा माफ़?

केसीसी योजना का लाभ पाने के लिये आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है इसके अतिरिक्त आप पीडीफ में डाउनलोड किये गए किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रपत्र को भरकर नजदीकी बैंक में जमा करा सकते है. KCC प्रदान करने वाले बैंको की लिस्ट हम नीचे दे रहे है.

List Of banks who provide KCC Loan

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB)एचडीएफसी बैंक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)एक्सिस बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंकआईसीआईसीआई बैंक
आर्यावर्त ग्रामीण बैंकओडिशा ग्राम्य बैंक
इलाहबाद बैंकआन्ध्रा बैंक

केसीसी ऋण की ब्याज दर कितनी है 2023

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज दर सभी बैंको की अलग अलग होती है लेकिन सामान्यतः 3 लाख तक के लोन पर 9% वार्षिक की दर से ब्याज का निर्धारण किया जाता है. परन्तु सरकार KCC पर 2% की सब्सिडी प्रदान करती है, तो यह KCC Interest Rate 7%  रह जाता है, अगर किसान समय पर अपने ऋण की अदायगी करता है तो उसे 3% की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है. इसलिए कहा जाये तो किसान कार्ड @ 4% वार्षिक की दर से ब्याज बैंको के द्वारा वसूल किया जाता है.

Myloanoffer.netShriram Finance Vehicle Loan Kaise Le

Myloanoffer.netबैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन : ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के Online Apply करने के लिए पात्रता

किसान कार्ड (के सी सी ) के आवेदन हेतु निम्नांकित शर्तो को पूरा करना जरूरी है-

  • वे सभी किसान जो अकेले या सामूहिक रूप से मिलकर खेती करते हो
  • किसान के पास भूमि का मालिकाना हक़ होना जरूरी है
  • पट्टेदार या बटाईदार किसान
  • किसान सम्बंधित बैंक के क्षेत्र का निवासी होना चाहिए
  • ऋण प्राप्तकर्ता किसान फसल उत्पादक या इससे सम्बंधित गतिविधि में शामिल हो

किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज : Documents For Apply KCC

  • पहचान का प्रमाण- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि.
  • पते का प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि.
  • खेत के मालिकाना हक़ का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • स्टाम्प ड्यूटी (राज्य के अनुसार)

प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये?

www pmkisan gov in साईट पर जाकर आप KCC के लिए Online Apply कर सकते है आइये आवेदन के Process को STEP By STEP जानते है-

  • सबसे पहले आप किसान कार्ड के लिए वेबसाइट पर जाये Click Here
  • यहाँ से PM Kisan Card Form को PDF Format में डाउनलोड करे
  • डाउनलोड किये गए फॉर्म को सही सही भरे
  • आवश्यक दस्तावेज को साथ में सल्लग्न करे
  • अब इस फॉर्म को नजदीकी बैंक में जमा करे

Bank की Official Website से online Apply

  • सबसे पहले आप सम्बंधित बैंक जो आपके क्षेत्र में लगती हो उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
  • यहाँ लोन Section से Apply for KCC के लिए क्लिक करे
  • यहाँ से प्रदान किये गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट करे
  • Application Form For Kisan Credit  Card को सही सही भरे
  • आवेदन के साथ अपने समस्त जरूरी दस्तावेज सल्लग्न करे
  • आवेदन पत्र को नजदीकी शाखा में जमा करे
  • बैंक कर्मचारी के द्वारा मांगी गयी जानकरी को प्रदान करे
  • ऋण मंजूर होने पर आपको सूचित कर दिया जायेगा

किसान कार्ड से सम्बंधित कस्टमर केयर नंबर

आप किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी सवाल के लिए Helpline Number 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते है.

FAQs About  Pm Kisan Credit card किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

किसान कार्ड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

किसान कार्ड के द्वारा लोन लेने के लिए कोई भी भारतीय किसान आवेदन कर सकता है.

किसान कार्ड केसीसी पर कितना ब्याज देना होता है?

केसीसी के माध्यम से लिए गए लोन पर 4 प्रतिशत की दर से ब्याज देना पड़ता है.

1बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?

सभी बैंक अपने नियमानुसार अनुसार ऋण राशी का निर्धारण करती है सामान्यतः एक बीघे जमीन पर 50,000 तक का लोन मिल जाता है.

Leave a Comment

x