Jupiter Saving Account Open Online Free ,100% Digital Banking , Jupiter Digital Account Kya Hai , Jupiter Account Kaise Kholte Hai – Jupiter Digital Account Review, Jupiter Bank Account Kaise Khole
Jupiter Bank Account Kaise Khole – आज के समय में जहाँ सारी दुनिया डिजिटल माध्यम से जुड़ रही है, और सारे काम अत्याधुनिक और डिजिटल तरीके से किया जा रहे है. जिसके कारण पैसे और समय की बचत होती है, और पारदर्शिता भी रहती है. तो आज हम आपको ऐसे एक बचत खाते को खोलें के तरीके के बारे में बताएँगे जो आप जीरो बैलेंस पर खोल सकते है और इसके लिए आपको किसी बैंक के चक्कर लगाने किसी विशेष डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. आप घर बैठे अपने मोबाइल से Digital Saving Account Open कर सकते है और जिसका इस्तेमाल आप सामान्य बचत खाते के रूप में कर सकते है. इसके अतिरिक्त आप Jupitar Digital Account को UPI, Phonepe, GooglePay, Paytm आदि के माध्यम से भुगतान करने के लिए उपयोग में ला सकते है.
Jupiter Bank Digital Account क्या है?
लेख में क्या है?
Saving Bank Account के माध्यम से आप अपने पैसे को जमा कर सकते है निकाल सकते है और उसको कही भी और कभी भी ट्रान्सफर कर सकते है. यह सभी कार्य आप Jupiter Digital Account इ माध्यम से बहुत ही आसानी से कर सकते है. जुपिटर डिजिटल अकाउंट आप बस कुछ ही मिनटों में खोल सकते है, यह एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होता है जिसे आप Jupiter App या Website के माध्यम से खोल सकते है. Jupiter Bank Saving Account Kaise Khole आइये इस बारे में जानते है-
अगर आपको कही से Loan लेना है या पैसे को अपने खाते में Transfer करवाना है तो आप Jupiter Account का इस्तेमाल कर सकते है. जुपिटर बचत खाता आपको Online Shopping, Bill Payment, Loan EMI Payment आदि अन्य सभी प्रकार के Online Transaction की सुविधा Free में प्रदान करता है.
जुपिटर डिजिटल अकाउंट के फायदे
- यह एक Zero Balance खाता है और आपको कोई Minimum Balance रखने की आवश्यकता नहीं है.
- Jupiter Account पूरी तरह से एक डिजिटल खाता है.
- इसमें आपसे कोई Hidden Charge नहीं लिया जाता है.
- UPI, Debit Card payment पर आपको 1% कमीशन भी दिया जाता है.
- आप तीन मिनट में अपना अकाउंट ओपन कर सकते है.
- यहाँ आपको 24×7 Customer Support मिलता है.
- खाते पर कोई Maintenance Fees या Annual Charge नहीं लिया जाता है.
- अपने Visa Debit Card को आप Jupiter App के माध्यम से नियंत्रित कर सकते है और ऐप से उसे Freeze/Unfreeze कर सकते है.
Jupiter Digital Account खोलने के लिए Eligibility
आइये अब जानते है कि जुपिटर बैंक अकाउंट कौन खुलवा सकता है-
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर हो.
- आवेदक के पास आधार कार्ड हो.
जुपिटर अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
Jupiter Digital Account की खास बातें – Jupiter Bank Account Review
Jupiter Bank Account Review के माध्यम आइये अब जानते है कि एक जुपिटर अकाउंट के माध्यम से कौन से कार्य संभव है और इसकी क्या खास बातें है/ हमें जुपिटर डिजिटल खाता क्यों खोलने चाहिए-
- बचत के लिए जरूरी – आप Jupiter Digital Account में अपनी जरूरत के हिसाब से कितनी भी धनराशी को रख सकते है, और जरूरत पड़ने पर आप उसे निकाल सकते है इसके लिए कोई सीमा नहीं है.
- 1% Rewards – आप Debit Card और UPI के माध्यम से Payment करने पर 1% का रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते है जो तुरंत क्रेडिट हो जाते है और यह कभी भी आप रेडीम कर सकते है.
- Loan, Credit Score, Balance Check – जुपिटर खाते के अतिरिक्त आप Jupiter App में अन्य बैंको के खाते को ऐड कर सकते है और उन एकाउंट्स के बैलेंस, लोन अमाउंट और क्रेडिट स्कोर को एक ही ऐप के माध्यम से देख सकते है.
- UPI का इस्तेमाल – Jupiter app का इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी बैंक खाते के माध्यम से UPI Payment कर सकते है या Payment Receive कर सकते है.
Jupiter App के माध्यम से आप किन बैंको के खाते को Add और Track कर सकते है
अगर आपके पास पहले से अन्य किसी बैंक का खाता मौजूद है तो आप उन सबको Jupiter App में जोड़ सकते है और उनके लेनदेन को नियंत्रित कर सकते है, Bajaj Card कैसे लें यह जाने
हम उन Banks की List प्रदान कर रहे है जिनको आप यहाँ ऐड कर सकते है
ICICI Bank | Kotak Mahindra Bank |
HDFC Bank | SBI |
Yes Bank | Canara Bank |
Punjab National Bank | Axis Bank |
Bank of Baroda | Citi Bank |
Jupiter Bank Digital Account खोलने और उसपर लगने वाले Fee और Charges
जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके है कि जुपिटर अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस खाता है और इसको खोलने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. SBI Aurum Credit Card apply online करने का पूरा प्रोसेस
आपको इसमें कोई Balance Maintain रखने की शर्त है आपको कोई Forex fee देने की जरूरत नहीं है. केवल आप अगर ATM से पैसे निकालते है तो ATM Transaction Charge जो सामान्य सभी बैंको के लिए देय होता है, वही लिया जाता है.
जुपिटर डिजिटल खाता कैसे खोले – How To Open Jupiter Digital Bank Account in Hindi
- सबसे पहले आप Google Play Store से Jupiter – New Way of Banking App Download करे.
- Jupiter Neobank App को Open करे.
- यहाँ आप Sign up करें.
- Sign Up करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डाले.
- अब आपके नंबर पर एक OTP आयेगा उसे Verify करे.
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और KYC Process को पूरा करना है.
- बस कुछ ही मिनट में आपका Zero Balance Digital Account खुल जायेगा और आपको वेर्चुअल डेबिट कार्ड प्रदान कर दिया जायेगा.
- अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप Jupiter Customer Support Helpline Number पर संपर्क कर सकते है.
Jupiter Bank Customer Care Number
अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप Jupiter Neobank App पर 24×7 Support प्राप्त कर सकते है या आप Jupiter Customer Support E-mail ID: Support@jupiter.mony पर मेल कर सकते है .
Dhani One Freedom Card क्या है | Dhani One Freedom Card Apply Online
फ़िलहाल Jupiter Bank Customer Helpline Number उपलब्ध नहीं है.
तो दोस्तों Jupiter Bank Account Kaise Khole पोस्ट के माध्यम से प्रदान की गयी जानकारी आपको कैसी लगी और Jupiter Bank Digital Account Kaise Khole से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है या आप जुपिटर जीरो बैलेंस अकाउंट के सम्बन्ध में कोई सहायता चाहते है तो आप कमेन्ट सेक्शन में हमसे पूछ सकते है. आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताये और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले.