SBI IRCTC Platinum Credit Card | फ्री में बुक करे ट्रेन टिकट, शानदार कैश बैक, और अन्य फायदे in Hindi

SBI IRCTC Platinum Credit Card , IRCTC SBI Credit Card : Features, Benefits, How To Apply, Charges & More in Hindi

SBI Credit Card ने IRCTC के साथ मिलकर संयुक्त रूप से एक कार्ड को लांच किया है, जिसका नाम है, IRCTC SBI Platinum Card.

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड आपको भारतीय रेलवे से जुड़ी तमाम सुविधों के लिए क्रेडिट लिमिट को देता है.

इस कार्ड के माध्यम से आप रेलवे का टिकट फ्री में बुक कर सकते है, इस कार्ड से के माध्यम से आप यात्रा से सम्बंधित खर्चो को कर सकते है. भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने एक साथ मिलकर ग्राहकों के लिए इस कार्ड की शुरुआत की है.

IRCTC SBI Platinum Credit Card क्या है?

SBI और IRCTC के द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित क्रेडिट कार्ड उन लोगो को ध्यान में रख कर बनाया गया है जिनको अपने काम से अक्सर सफर करना पड़ता है. यह कार्ड उन लोगो के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है.

इस Platinum Credit Card के इस्तेमाल से आप रेलवे का टिकट बुक कर सकते है, और यात्रा के दौरान कैटरिंग के बिल का भुगतान कर सकते है.

यात्रा के दौरान कई ऐसे खर्चे लगते है जिनका आपको नकद भुगतान भुगतान करना होता है, लेकिन Travel में धिक् पैसो को लेकर चलने में जोखिम होता है, इसलिए आप अपने सभी यात्रा खर्चो के लिए Sbi Irctc Platinum Credit Card को ले सकते है.

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड लेने के लिए पात्रता : Eligibility For SBI IRCTC Platinum Credit Card

अगर आप भी SBI Card का लाभ लेना चाहते है तो आप आवेदन करते समय नीच दी गयी शर्तो को पूरा करे तभी आप Platinum Credit Card के लिए Apply कर पाएंगे-

  • आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
  • आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहए.
  • आवेदक के पास KYC के लिए वैध इंडियन डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.
  • आवेदक की एक निश्चित आय होनी चाहिए.

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड लेने में लगने वाले दस्तावेज : Documents  For SBI IRCTC Platinum Credit Card

अगर आप State Bank Of India Irctc Platinum credit card के लिए Apply करते है तो आपको जैसे अन्य क्रेडिट कार्ड को लेने में डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, उन्ही डाक्यूमेंट्स के साथ आप इस कार्ड को भी ले सकते है.

इसमें लगने वाले डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गयी है-

  • पहचान का प्रमाण पात्र :- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि
  • पते का प्रमाण :- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली/पानी/टेलीफोन का बिल आदि
  • Credit Score
  • आय का प्रमाण :- सेलरी स्लिप, बैंक खाते का स्टेट मेंट, इनकम टैक्स रिटर्न, व्यापार का प्रमाण पत्र.

SBI IRCTC Platinum Credit Card पर मिलने वाले ऑफर्स, कैशबैक और रिवार्ड्स

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप रेलवे के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी या एसी चेयर के टिकट को खरीदते है तो आपको 10%  तक का कैश बैक मिल जाता है. इसके अलावा आप अगर इस कार्ड से कुछ चुनिन्दा Stores पर खरीद करते है तो आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट भी मिलते है.

आप इस Rewards Points को Redeem करके Cash में परिवर्तित कर सकते है, जो काफी लाभ दायक रहता है.

   IRCTC SBI Platinum card पर लगने वाले चार्जेज

स्टेट बैंक द्वारा जारी किये गए इस क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क की जानकारी हम यहाँ आपको प्रदान कर रहे है जो निम्न है-

Annual Fees (वार्षिक शुल्क)500 रु.
Renewal Charge (नवीनीकरण शुल्क)300 रु.
ब्याज दर (Interest Rate)3.35% मासिक
ब्याज मुक्त अवधिRetail Shopping  पर 20 से 50 दिन तक
न्यूनतम बकाया राशी और उसपर लगने वाला ब्याजकमसे कम 200रु. और ब्याज बकाया राशी पर 5%
Cash को नकद निकलने की सीमाएक दिन में क्रेडिट लिमिट का 80% या अधिकतम 15,000 जो भी कम हो
नकद निकलने पर शुल्क3.35% प्रति माह
Late Fees (भुगतान में देरी होने पर चार्ज)0 से 500रु.तक पे = 0 500 से 1000 रु. तक पर  = 400 रु. 1000 से 10,000 रु. तक पर = 750 रु. 10,000 से ज्यादा पर = 950 रु.
  
जरूर पढ़े   >>>>>>
आईसीआईसीआई बिज़नेस लोन ले और अपना व्यापार स्टार्ट करे 
शिक्षा के लिए लोन कैसे ले कम ब्याज दर पर
PHONE PE लोन कैसे ले 
घर के लिए लोन कैसे लिया जाता है 
Axis BAnk से पर्सनल लोन ब्याज बहुत ही कम 

एसबीआई (SBI) आईआरसीटीसी (IRCTC) Credit Card की विशेषता और लाभ

  • अगर आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर टिकट को बुक करते है और इस कार्ड के माध्यम से भुगतान करते है तो 1.8% की दर से लगने वाला Transaction Charge माफ़ हो जाता है.
  • अगर आप इस कार्ड का उपयोग पेट्रोल पम्प पर ईधन खरीदने के लिए करते है तो 500 रुपये लेकर 3000 तक के ईधन की खरीद पर 1%  Fuel Surcharge माफ़ हो जाता है.
  • इस कार्ड के माध्यम से आप विश्व भर में कही भी नकदी निकल सकते है. यह कार विश्व भर के ATM को सपोर्ट करता है.
  • यह क्रेडिट कार्ड सभी प्रकार के बिलों के भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे बिजली, पानी, टेलीफोन. और इन बिलों को आप सेड्युल भी कर सकते है.
  • आप इसके माध्यम से अपने Insurance को भी भर सकते है.
  •  किसी भी रिटेल खरीद पर  प्रति 125 रु. पर आपको एक रिवार्ड पॉइंट मिलता है जिसकी कीमत एक रुपये के बराबर होती है.
  • इस कार्ड का इस्तेमाल दुनिया भर के 190 देशो के 20 लाख से ज्यादा ATM में किया जा सकता है, और इसके अलावा SBI  के द्वारा देश में लगाये गये 43 हजार के करीब ATM  से नकद राशी को निकला जा सकता है.

IRCTC SBI Credit card के लिए कैसे Apply करे

अगर आप इस कार्ड के लिए Online Apply करना चाहते है तो आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  1. सबसे पहले आपको SBI Card की Website www.sbicard.com पर जाना होगा.
  2. वहां से आपको IRCTC SBI Platinum card पर जाना होगा.
  3. अब आपको Online Apply का Option मिलेगा उस पर क्लिक करे.
  4. आगे Tab आपको एक Form मिलेगा वहा आपको अपने बारे में पपूरी जानकारी देनी होगी जैसे नाम, पता, E-Mail Address, मोबाइल नंबर आदि. जानकारी डालने के बाद send otp पर Click  करे.
  5. अगले चरण में आपको आपके मोबाइल पर नंबर पर भेजा गया OTP डालकर वेरीफाई करना होगा.
  6. अगले चरण में आपसे अन्य जानकारी मांगी जाएगी जिसे भरने के पश्चात् आपको फॉर्म Submit कर देना है.
आपके लिए महत्वपूर्ण लेख 
आधार कार्ड पर personal लोन लेने का तरीका  
LIC होम लोन सबसे कम ब्याज दर पर 
बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई पांच मिनट में  २५ लाख खाते में 
Fair Money लोन किसे मिलेगा 
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन : रेट प्रति ग्राम
Gold Loan Kaise milega 
Bueno Finance से 10000 का लोन तुरंत प्राप्त करे 

FAQs

प्रश्न. IRCTC SBI card की रेन्यूअल फीस कितनी पड़ती है?

इसके लिए आपको 300 रुपये देने पड़ते है.

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड का वार्षिक शुल्क क्या है?

500 रु

आईआरसीटीसी (IRCTC) एसबीआई (SBI) प्लैटिनम कार्ड  पर कितना ब्याज लगता है?

3.35% मासिक

आईआरसीटीसी (IRCTC) एसबीआई (SBI) प्लैटिनम कार्ड से एक दिन में नकदी निकलने की क्या सीमा है?

क्रेडिट लिमिट का 80% या 15,000 रु. जो भी अधिक हो

Leave a Comment

x