[Get] Indusind Bank Personal Loan | Indusind bank से पर्सनल लोन कैसे ले.

Indusind Bank Personal Loan – Loan Amount, Interest Rate, Documents, Eligibility & more in Hindi

लेख में क्या है?

इंडसइंड बैंक के द्वारा पर्सनल लोन कैसे ले. Indusind Bank personal Loan के माध्यम से लाखों कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा किया जा चुका है. इंडसइंड बैंक लिमिटेड भारत का एक निजी बैंक है जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.

Indusind Bank के स्थापना 1994 में हुई थी और उस समय के तत्कालीन वित्तमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस बैंक का उद्घाटन किया था. Indusind Bank India का New generation बैंक है उस समय इस बैंक ने ₹ 100 करोड़ की पूंजी के साथ परिचालन शुरू किया था जिसमे से ₹ 60 करोड़ की पूँजी भारतीयों से और ₹ 40 करोड़ अनिवासी भारतीयों के द्वारा जुटाए गए थे.

Indusind Bank सभी बैंकों की तरह बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है जैसे Account Opening, Loan, fixed Deposit, Online banking Services. आज हम इस आर्टिकल के माद्यम से इंडसइंड बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले. Indusind Bank Personal Loan Interest rate क्या है. इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत ऋण कितने समय के लिए मिलता है आदि के बारे में जानने वाले है.

इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत ऋण क्या है –What Is Indusind Bank Personal loan in Hindi

आज के समय में पर्सनल लोन लेना अन्य लोन के मुकाबले काफी सरल है और काफी कम डाक्यूमेंट्स में आपको Indusind personal Loan मिल जाता है. इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए आपकी एक निश्चित आय होनी आवश्यक है.

Indusind bank Personal Loan के इस्तेमाल की कोई शर्त नही है आप इस ऋण राशी का इस्तेमाल अपने किसी भी व्यतिगत कार्य को पूरा करने के लिए कर सकते है. जैसे स्कूल की फीस भरने के लिए, किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए, घर की मरम्मत करवाने के लिए या यात्रा व्यय के लिए इस्तेमाल में ला सकते है.

इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपको कोई Collateral या Security नहीं रखनी होती है Indusind Bank Existing customers को Instant Personal Loan Provide करता है. CashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन एक नजर में

Indusind Bank Personal Loan In Hindi
Interest Rate10.49% से शुरू
Loan amount₹ 50,000 से ₹ 15 लाख तक
लोन की अवधि12 से 60 महीने
प्रोसेसिंग फीस3% लोन अमाउंट पर
Types Of LoanHome Renovation Loan, Medical Expenses Loan, Wedding Loan and Personal Loan Balance Transfer

Indusind Bank Personal Loan पर ब्याज (Interest Rate) कितना लगता है

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज वसूल करती है. यह ब्याज दर आपके लोन अमाउंट, पिछली लोन हिस्ट्री, आपके द्वारा लिए जाने वाले लोन के समय और अन्य कई चीजो पर निर्भर करता है.

Indusind Bank Personal Loan Interest rate @ 10.49% To 31.50%तक रहती है. इसलिए आप अपने व्यक्तिगत ऋण को लेने से उसके बारे में सही जानकारी अवश्य प्राप्त करे तक भविष्य में आपको लोन के सम्बन्ध में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन अमाउंट

Indusind Bank Loan Apply करने पर आपको ₹ 50,000 से लेकर ₹ 15 लाख तक का लोन मिल जाता है और इस लोन राशी का इस्तेमाल आप अपने किसी भी व्यक्तिगत काम के लिए कर सकते है.

Eligibility of Indusind Bank Personal Loan –  इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्रता

अगर आप भी इंडसइंड बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको Indusind Bank Personal Loan Eligibility Check पर जाकर अपनी बेसिक जानकारी भरकर पात्रता जाँच सकते है.

Indusind Bank दो प्रकार के लोगो के लिए ऋण देता है –

  1. वेतन भोगियों के लिए
  2. स्व-नियोजित पेशेवर के लिए

वेतन भोगियो के लिए पात्रता

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक एक Salaried Employee होना चाहिए.
  • आवेदक की मासिक आय ₹ 25, 000 होनी आवश्यक है.
  • आवेदक अवर्तमान स्थान पर कम से कम एक वर्ष से कार्यरत हो.
  • वर्तमन निवास पर वह एक वर्ष से अधिक समय से रह रहा हो.

स्व- नियोजित पेशेवर आवेदको के लिए पात्रता

  • आवेदक कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष का होना चाहिए.
  • आवेदक का नियोजन कम से कम 4 साल पुराना होना चाहिए.
  • आवेदक की वर्षीक आय ₹ 4.8 या इससे अधिक होनी चाहिए.

Indusind Bank personal Loan डाक्यूमेंट्स

  • आई डी प्रूफ – पैन कार्ड, आधार कार्ड,पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस.
  • एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस टेलीफोन या बिजली बिल.
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो.
  • आय प्रमाण पात्र ( नवीनतम 3 माह की वेतन पर्ची, ITR, Form 16)

Indusind Bank personal Loan कितने समय के लिए मिलता है

कोई भी ऋण को उसको Finance करने वाले संस्था, बैंक उस ऋण की अदायगी के लिए एक समय निश्चित करती है या यूं कहे कि लोन किसी निश्चत समय के लिए दिया जाता है, और उस ऋण को ब्याज सहित EMI के रूप में ऋणी को वापस करना होता है.

Tenure of indusind bank personal loan है 12 से 60 महीने. आपको अपने लिए गए ऋण को पांच वर्ष में अदा करना होता है.

Indusind Bank personal Loan Fee And Other Charges

Processing FeesUp to 3%  Of loan Maount
Prepayment Charge4% of the principle outstanding after repayment of 12 EMIS
Payment Dishonour Charges₹  450/- plus tax
Cheque/ECS/SI Swapping charge₹  500/- plus tax
Duplicate No DUES Certificate₹  250/- plus tax
Duplicate Amortization scheduale charge₹  250/- plus tax
Loan Re- Booking / Rescheduling Charge₹  250/- plus tax
Loan Cancellation Charges₹  1000/- plus tax
Charges for Photocopy of Agreement / Documents₹  250/- plus tax
Penal Charges₹  150/- plus tax per EMI Delay  beyond 5 Days
Stamp DutyAs Per State Law
CBIL Report₹  50/- plus tax

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन  के लिए आवेदन कैसे करे – How to Apply Indusind Bank Personal Loan

अगर आप पात्र है और आप इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको का इस्तेमाल करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है ICICI Bank से बिज़नेस लोन कैसे ले | Apply For Business Loan From ICICI Bank

Indusind Bank Personal Loan Apply Online

Online Application Process of indusind Bank Personal Loan के लिए आपको नीचे के Steps को Follow करना होगा-

  1. सबसे पहले https://www.indusind.com/  पर जाना होगा.
  2. वहा आपको Home Page से Product Section पर जाकर personal Loan को सेलेक्ट करना होगा.
  3. अगले चरण में आपको पर्सनल लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध होगी जिसे आपको पढ़कर Next करना है.
  4. अब आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपनी बेसिक जानकारी भरना है.
  5. अपनी जानकारी और कांटेक्ट डिटेल भरकर आपको सबमिट कर देना है.
  6. इसके बाद आपके पास नजदीकी बैंक से डाक्यूमेंट्स वैरी फिकेशन के लिए संपर्क किया जायेगा.
  7. Documents Verification के बाद आपको लोन अप्रूव कर दिया जायेगा.

 इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

  • इंडसइंड बैंक की नजदीकी शाखा में जाये
  • यहाँ आपको पर्सनल लोन के लिए लोन अधिकारी से मिलना होगा.
  • वह आपको पर्सनल लोन से सम्बंधित समस्त जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके द्वारा प्रदान दस्तावेज के आधार पर आपकी पात्रता की जाँच की जाएगी.
  • आपको एक आवेदन पत्र दिया जायेगा जिसको भरकर और अपने हस्ताक्षर करके सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स के साथ आपको बैंक में जमा करना होगा. आईडीबीआई बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये
  • आपके Documents Verify होने के बाद आपको लोन मंजूर कर दिया जाता है.

Indusind Bank Personal Loan EMI Calculator

आप अपने लोन की EMI को हमारी साईट myloanoffer.net के Calculator के माध्यम से या Indusind Bank Personal Loan EMI Calculator  के द्वारा जान सकते है. . बिज़नेस लोन कैसे मिलेगा |

Indusind Bank Customer Care Number

Customer Care Number -18602677777 / +91 22 44066666

Emai ID – reachus@indusind.com

SMS – PL to 5676757

Leave a Comment

x
%d bloggers like this: