IDFC First Wealth Credit Card Kaise Banwaye | IDFC First Bank Credit Card Apply Online in Hindi 2024

IDFC First Bank Wealth Credit card – आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड कैसे ले- IDFC First Wealth Credit Card Kaise BanwayeIDFC Wealth Credit Card Apply – IDFC Bank Credit Card Kaise Banta Hai

IDFC First Bank आज के समय में Privet Sector का जाना माना बैंक है जो कई प्रकार की बैंकिंग सुविधाओ को प्रदान करता है जैसे IDFC First Personal Loan, Credit Card, Home Loan, Saving Bank Account, Current Account, Fixed Deposit, Loan Against Property, Two Wheeler Loan और Recurring Deposit.

लेकिन आज हम आपको IDFC First Bank के द्वारा प्रदान किये जाने वाले क्रेडिट कार्ड IDFC First Wealth Credit Card के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है. जिसके माध्यम से आप आईडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करे, इसके क्या फायदे है और आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे. आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को हासिल करेंगे.

आईडीएफसी बैंक का इतिहास (History of IDFC First Bank)

Contents

IDFC First Bank का इतिहास बहुत ही दिलचस्प और पुराना है, IDFC Bank के Founder श्री वी. वैद्यनाथन के द्वारा कैपिटल फर्स्ट के नाम से 2012 में इसकी स्थापना की गयी. इससे पहले श्री वी. वैद्यनाथन 2000 से 2009 तक आईसीआईसीआई बैंक के खुदरा बैंकिंग के व्यवसाय को देखते थे और 2009-10 में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ भी रहे.

आईडीएफसी बैंक के निर्माण से पहले आईडीएफसी लिमिटेड के माध्यम से इसकी परियोजना और निर्माण के लिए निजी क्षेत्र से पूँजी जुटाने के लिए एक वित्तपोषण कंपनी के रूप 2014 में स्थापना की गयी. फिर 2014 RBI के द्वारा IDFC Limited को सैद्धांतिक रूप से बैंक स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की गयी.

Myloanoffer.net

Dhani One Freedom Card लेना चाहते है >>>>>>>

Myloanoffer.net₹20 लाख का लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर | बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन कैसे ले

सन 2015 में IDFC Bank ने अक्टूबर माह में अपना परिचालन प्रारम्भ किया. अगले तीन वर्षो में इसने अपने सभी क्षेत्रो में काफी बेहतर काम किया और बुनियादी ढांचे के निर्माण को बढाया. Bajaj Card कैसे लें यह जाने

2018  में IDFC Bank और कैपिटल फर्स्ट ने आपस में विलय की घोषणा की और इस प्रकार दिसंबर में इन दोनों संस्थानों के विलय के परिणाम स्वरूप जनवरी 2019 IDFC First Bank के नाम से बैंकिंग के क्षेत्र में कदम रखा.

IDFC First Wealth Credit Card Kaise Banwaye

IDFC First Bank अपने ग्राहकों के लिए Wealth Credit Card के रूप में बेहतरीन क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है. आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप कई प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते है. वेल्थ व्क्रेडिट कार्ड आपको लाइफ टाइम के लिए प्रदान किया जाने वाला कार्ड है. जिसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं प्रदान करना पड़ता है.IDFC First Bank के द्वारा प्रदान किया जाने वाला लाइफ टाइम फ्री प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप फ्री इंटरनेशनल एअरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्री रेलवे लाउंज, इंटरनेशनल स्पा, फ्री इंश्योरेंस और गोल्ड एक्सेस के साथ Accident Warranty भी प्राप्त होती है.

उज्जीवन बैंक दे रहा है सबको तुरंत लोन Ujjivan Bank Personal Loan

Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le

इन सभी खूबियों के अतिरिक्त आपको इसके जोइनिंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है और न ही कोई वार्षिक शुल्क देय होता है. इसके इस्तेमाल पर आपको कई प्रकार के ऑफर्स मिलते है जिनका लाभ आप उठा सकते है.  जितना ज्यादा आप इसका इस्तेमाल करेंगे आपको इसमें पॉइंट मिलेंगे जिनको रिडीम करके आप लाभ ले सकते है.

अब हम आपको IDFC First Wealth Credit Card Offers, Privilege, Rewards, Welcome Offers और Reward Points के बारे बताते है.

IDFC First Premium Wealth Credit Card के फायदे और उपयोग करने पर लाभ (Features, Benefits % Privileges)

IDFC First Wealth Credit Card Kaise Banwaye -आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते है और इसके उपयोग पर आपको कई ऑफर्स मिलते है. आप अन्य बैंक के credit Card की तुलना इसके माध्यम सा कर सकते है.

SBI IRCTC Platinum Credit Card के द्वारा फ्री में रेल टिकट कैसे बुक करे

आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड वेलकम ऑफर (IDFC First Wealth Credit Card Joining Offer)

  • Idfc Credit Card मिलने के 90 दिन के अन्दर ₹15,000 खर्च करने पर आपको ₹500 का गिफ्ट वाउचर प्राप्त होता है, आप अपनी सुविधा के अनुसार अमेज़न, फ्लिपकार्ट, Myntra आदि के वाउचर का चयन कर सकते है, और वहां से खरीद पर आपको ₹500 का वेलकम बोनस प्राप्त हो जाता है.
  • 90 दिन के भीतर किसी भी EMI के भुगतान पर आपको पहले भुगतान की राशी पर 5% का Cash Back प्राप्त होता है.

Life Time Free Credit Card

IDFC First Wealth Credit Card को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Joining Fees या Annual Charge नहीं देना होता है. यह आपको जीवन पर्यंत मुफ्त में प्रदान होता है. जहाँ अन्य कई बैंक सालाना क्रेडिट कार्ड पर ₹ 2000 तक का वार्षिक शुल्क लगाती है IDFC First Bank आपको फ्री में प्रदान करती है.

रिंग ऐप से लोन कैसे लें

SBI Aurum Credit Card apply online

IDFC First Wealth Credit Card Privileges

मूवी,ऑनलाइन और डाइनिंग पर छूट

  • महीने में दो बार Paytm mobile App के द्वारा ₹500 तक के Movies Tickets के खरीद पर ‘Buy One, Get One’ का लाभ.
  • 50 से ज्यादा Apps है जिनके द्वारा भुगतान करने पर डिस्काउंट ऑफर का लाभ मिलता है.
  • 1500+ रेस्टोरेंट्स में जाने पर और वहां खर्चा करने पर आपको 20% का डिस्काउंट प्राप्त होता है.
  • 3000+ Health And Wellness Outlets पर आपको 15% Discount मिलता है.

Premium Benefits

  • प्रत्येक तिमाही में चार बार कॉम्प्लीमेंट्री घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट लाउंज या स्पा विजिट प्राप्त होते है.
  • इस कार्ड पर आपको प्रत्येक तिमाही में चार फ्री रेलवे लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है और आप नई दिल्ली, कोलकाता (सियालदह), जयपुर, अहमदाबाद, आगरा और मदुरै आदि में इसका लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • हर महीने दो बार कॉम्प्लीमेंट्री गोल्फ राउंड प्राप्त होते है.

बीमा और सड़क सहायता (Insurance and Road Assistance)

  • ₹1399 के धनराशी कॉम्प्लीमेंट्री सड़क सुरक्षा के लिए प्राप्त होती है.
  • पूरे भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट जोकि अधिकतम ₹400/माह तक हो सकती है.
  • ₹1 करोड़ का हवाई दुर्घटना कवर म्रत्यु होने पर या स्थाई विकलांगता पर.
  • ₹10,00,000 का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर. कार्ड धारक की म्रत्यु या स्थाई विकलांगता ई दसा में
  • कार्ड खो जाने पर ₹50,000 तक का लाइबिलिटी कवर.
  • ट्रेवल इन्शुरेंस के तौर पर ₹22,500 तक का कवर.बैगेज गम हो जाने, बैगेज में देरी, फ्लाइट में देरी, पासपोर्ट खो जाने पर या प्लेन के हाइजैक होने की दसा में.

Note:- उपरोक्त बीमा कवर को प्राप्त करने या दावा करने के सम्बन्ध में आप Help Line Number 1860 500 1111 पर कॉल कर सकते है.

IDFC First Card के द्वारा प्राप्त सुविधाएँ (Convenience)

  • आप ₹ 2,500 से ऊपर के सभी लेन-देन को अपने मोबाइल ऐप के द्वारा  आसान और सुविधाजनक EMI के रूप में बदल सकते है. यानि आप ज्यादा राशी के भुगतान और खरीद के मूल्य को ईएमई के रूप में चूका सकते है.
  • बैंक के ओटीपी पेज पर ₹ 2,500 से ऊपर के सभी ऑनलाइन लेनदेन के लिए तत्काल ईएमआई  में बदलने की सुविधा प्राप्त होती है, जहाँ से आप आसानी से EMI के विकल्प का चयन कर सकते है.
  • बैंक ट्रान्सफर की सुविधा के द्वारा आप अन्य किसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से राशी के ट्रान्सफर तुरंत कर सकते है.

 अन्य लाभ

  • यह कार्ड आपको फ्री लाइफ टाइम ऐडऑन के सुविधा प्रदान करता है जिसके तहत आप अपने किसी परिवार के सदस्य को जोड़ सकते है.
  • आप किसी भी ATM से बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के Cash Withdrawal को कर सकते है.
  • IDFC Credit Card आपको कम ब्याज दर पर (0.75% से 9% सालाना) पर कार्ड प्रदान करता है जोकि बहुत ही कम है.
  • POS मशीन के द्वारा आप बिना पिन कोड के ₹5000 का Transaction कर सकते है.

IDFC First Wealth Credit Card Rewards Program की जानकारी

IDFC First Wealth Credit Card Kaise Banwaye यह जानने से पहले आइये आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड के लाभ और इसकी विशेषता के बारे में हमने आपको बताया. लेकिन यह एक प्रीमियम कार्ड है और इसके इस्तेमाल पर आपको समय-समय पर कई प्रकार के Rewards Point मिलते है. जिसके माध्यम से आप इन रिवार्ड्स पॉइंट्स को रेडीम करके अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते है. आइये रिवार्ड्स पॉइंट प्रोगाम के बारे में जानते है-

  • अगर आप प्रति महीने ₹20,000 से अधिक खर्च करते है या अपने जन्म दिन पर कोई भी खर्चा करते है तो आपको सामान्य से ज्यादा यानि 10x के गुणांक में रिवार्ड्स पॉइंट प्राप्त होते है.
  • प्रत्येक महीने ₹20,000 तक के खर्च पर आपको ऑनलाइन स्टोर से खरीद पर 6x और ऑफलाइन स्टोर से खरीद पर 3x रिवार्ड्स पॉइंट प्राप्त होते है.
  • आपके द्वारा अर्जित किये गए रिवार्ड्स पॉइंट्स के वैधता अनलिमिटेड होती है, यह कभी भी एक्सपायर नहीं होते है.
  • अर्जित किये गए रिवार्ड्स पॉइंट्स को ऑनलाइन अथवा इन लाइन स्टोर से खरीद पर भुगतान के लिए इस्तेमाल किये जा सकते है.
  • अगर आप अपने रिवार्ड्स पॉइंट को रेडीम करना चाहते है तो बिना किसी शुल्क के इनको रेडीम कर सकते है.

Rewards Points detail

1x = ₹100 खर्च करने पर 1 Reward Point

1 Reward Point = ₹0.25

नोट:- IDFC First Wealth Credit Card Reward Program फ्यूल, इंश्योरेंस, नकद निकासी, EMI के भुगतान पर लागू नहीं होता है.

IDFC First Wealth Credit Card की लिमिट कितनी है और यह कैसे निर्धारित होती है?

अगर आप आईडीएफसी वेल्थ कार्ड लेना चाहते है तो आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि इस क्रेडिट कार्ड में आपको कितनी लिमिट मिल सकती है. जैसा की यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है तो आपको यह ₹1 लाख से लेकर ₹15 लाख तक की लिमिट प्रदान करता है. लेकिन यह लिमिट आपकी Credit History पर निर्भर करता है. आपका CBIL Score जितना अच्छा होगा आपकी लिमिट उतनी ही ज्यादा होगी.

Loan Tap App Personal Loan कैसे लें |

इस लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ मानक नीचे दिए गए है-

  • आपके पास पहले से 3-4 क्रेडिट कार्ड से अधिक कार्ड न हो नहीं तो आपकी क्रेडिट लिमिट कम हो सकती है.
  • अगर अपने पहले से कोई क्रेडिट कार्ड या लोन लिया है तो उसका समय पर भुगतान करते है या नहीं, यह आपकी क्रेडिट लिमिट को प्रभावित करता है.

IDFC First Wealth Credit Card के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

  • प्राथमिक कार्ड धारक की उम्र 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • ऐड ऑन कार्ड धारक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक भारत के निवासी हो.
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के पास आवेदन स्वीकार या अस्वीकार करने का पूरा अधिकार है.

 आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड पर लिए जाने वाला ब्याज, फीस और चार्जेज

IDFC First Wealth Credit CardInterest Rate, Fees, Charges
वार्षिक फीस (Annual Charge)नहीं
ब्याज दर (Interest Rate)0.75% से 3% मासिक 9% से 36% वार्षिक
घरेलू और अंतरष्ट्रीय ATM से ब्याज मुक्त नकद निकासीअग्रिम शुल्क ₹250 प्रति ट्रांजेक्शन (48 दिनों तक)
ओवर लिमिट फीसनहीं
रिवॉर्ड पॉइंट रेडीम शुल्कनहीं
लेट फीसबकाया राशी पर 15% (न्यूनतम ₹100 और अधिकतम ₹1,000)
फारेक्स मार्कअप फीस1.5% (इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन पर)

आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Required Documents For Apply IDFC First wealth Credit Card)

  • पहचान का प्रमाण (ID Proof) – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक
  • निवास का प्रमाण (Address Proof) – आधार कार्ड, पानी/बिजली/टेलीफोन का बिल, रेंट एग्रीमेंट आदि.
  • पैन कार्ड
  • आय का प्रमाण (Income Proof) – सेलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट
  • फोटो – पासपोर्ट साइज़

Note- IDFC First Wealth Credit Card Kaise Banwaye ऊपर बताये गए डाक्यूमेंट्स आपको क्रेडिट कार्ड के आवेदन के समय प्रस्तुत करने होगे, जोकि जरूरी दस्तावेज है. इसके अतिरिक्त आपके द्वारा अप्लाई करने के समय अन्य कोई और दस्तावेज मांगे जा सकते है जो आपको समय पर प्रस्तुत करना होगा.

Myloanoffer.netATM Se Paise Kaise Nikale | एटीएम से पैसे निकालने का नया तरीका

आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे (How To apply idfc first wealth credit card in hindi)

Myloanoffer.netबंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे मिल सकता है

Myloanoffer.netसमूह सखी कैसे बने 2023 | समूह सखी क्या है

आइये जानते है कि IDFC First Wealth Credit Card Kaise Banwaye के बारे में आवेदन प्रक्रिया के बारे में-

  • सबसे पहले IDFC First Bank की Official Website पर जाये.
  • यहाँ आपको Home Page में Credit Card Section पर Click करना होगा.
  • अब आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको दिए गए फॉर्म में अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर डालना होगा और Get OTP पर Click करना होगा.
  • आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी इंटर करे और टर्म्स और कंडीशन के चेक बॉक्स को सेलेक्ट करके Proceed  पर क्लिक करे.
  • अब आपको अपना Pan Card Number, जेंडर, वर्तमान पता, और पिन कोड डालना है और प्रोसीड पर क्लीक करना है.
  • अब आपके सामने क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सारी डिटेल ओपन हो जाएगी जैसे आप किस क्रेडिट कार्ड के Eligible है, क्रेडिट लिमिट और ब्याज के बारे में पूरी जानकारी दिखेगी.
  • यहाँ से आप वेल्थ क्रेडिट कार्ड का चयन करे और प्रोसीड पर क्लिक करे.
  • अगले चरण में आपको अपनी कंपनी की जानकारी, नाम, पता, और पिन कोड डालना है और प्रोसीड पर क्लिक करे.
  • अब आपको अपना डाक पता डालना है जहाँ आप क्रेडिट कार्ड मंगवाना चाहते है.
  • अंत में आपके नंबर पर भेजी गयी OTP Inter करके उसे वेरीफाई करना है.
  • आपके द्वारा अप्लाई करने के 5 से 10 दिनों के अन्दर क्रेडिट कार्ड आपके द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया जायेगा.

तो दोस्तों हमने IDFC First Wealth Credit Card Kaise Banwaye के बारे ऊपर सम्पूर्ण जानकारी आपको प्रदान की है आपको हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकरी कैसी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये. अगर हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया है तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे और आपको हमारी वेबसाइट Myloanoffer.net से और कौन सी जानकारी चाहिए आप हमें कॉमेट सेक्शन में जाकर लिख कर बता सकते है

IDFC First Wealth Credit Card के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले सवाल और उनके उत्तर (FAQs)

आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ATM से पैसे निकले जा सकते है?

जी हाँ! आपके द्वारा प्रथम 48 दिनों तक क्रेडिट कार्ड के द्वारा नकद निकासी पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.

IDFC Wealth Credit Card पर कितना ब्याज लगता है?

आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड पर 9% से 36% वार्षिक की दर से ब्याज लिया जाता है

मेरे द्वारा अर्जित रिवार्ड्स पॉइंट कितने समय के लिए मिलते है?

IDFC Wealth Credit Card Rewards Point को आप Life Time के लिए इस्तेमाल कर सकते है इनके समाप्ति की कोई तिथि नहीं है.

IDFC First Wealth Credit Card की ज्वाइनिंग फीस और वार्षिक शुल्क क्या है?

आपको इस प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के लिए कोई एनुअल चार्ज और Joining Fees नहीं देनी होती है.

क्या आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड फ्री है?

हाँ! आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम के लिए फ्री है.

क्या मेरा IDFC Wealth Credit Card कोई दूसरा सदस्य इस्तेमाल कर सकता है?

जी हाँ! आपके द्वारा ऐड किया गया परिवार का सदस्य इसका इस्तेमाल कर सकता है.

Leave a Comment

x