IDBI Bank KCC Loan – Interest Rate, Loan Amount How to Apply & More in Hindi
IDBI Bank KCC Loan Kaise le : आज के समय में किसानो की आर्थिक स्थति किसी से छुपी नहीं है, किसान जो सभी का पेट भरता है. उसकी आर्थिक स्थिती को सुधारने और किसानो को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए सरकार के नियमानुसार IDBI Bank KCC Loan के माध्यम किसानो को बहुत ही कम ब्याज दर पर कृषि जरूरतों के लिए ऋण को उपलब्ध कराया जाता है.
IDBI Bank Agri Loan से किसानो को उसकी फसल उत्पादन के समय और उत्पादन के बाद लगने वाली लागत के लिए लोन को उपलब्ध कराया जाता है, जिसको किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आईडीबीआई बैंक केसीसी लोन उपलब्ध कराता है. जिसके माध्यम से किसान अपनी फसल के उत्पादन और उसके बाद में लगने वाले खर्चो का प्रबंध कर सकते है.
इसके अतिरिक्त किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा उपलब्ध ऋण का उपयोग फार्मर अपने लिए अन्य खर्चो में भी कर सकता है, लेकिन बस फसल के तैयार होने पर उसकी अदायगी सुनिश्चित हो.
आईडीबीआई किसान कार्ड में किसान के लिए एक सीमा निश्चित कर दी जाती है की वह अमुक राशि तक का लोन ले सकता है और वह जितनी राशी को अपने उपयोग के लिए निकलता है उतने ही अमाउंट अप आईडीबीआई केसीसी लोन पर ब्याज लिया जाता है.
आज हम इस पोस्ट में आपको IDBI Bank Kisan credit card kaise banvaye? IDBI Bank KCC पर कितना ब्याज पड़ता है? आईडीबीआई बैंक से किसान कार्ड के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स लगते है? आईडीबीआई बैंक एक एकड़ जमीन पर कितना लोन देता है. आप इस पोस्ट के माध्यम से आईडीबीआई बैंक किसान कार्ड की पूरी जानकारी मिलेगी.
आईडीबीआई बैंक केसीसी लोन के लिए ध्यान देने वाली बाते
लेख में क्या है?
अगर आप के आसपास आई डी बी आई बैंक है और आप वहां से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको कुछ सामान्य सी बातो का ध्यान रखना होगा जैसे आईडीबीआई बैंक से केसीसी के लिए क्या कागज लगेंगे, किसान कार्ड बनवाने पर हमको कितना ब्याज देना पड़ेगा, हमें किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है. किसान कार्ड का लोन कितने दिनों में अदा करना होता है.
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Le
नीचे दिए गए बिंदु आपको IDBI Bank kcc loan में मदद करेंगे-
- आवश्यक दस्तावेज (Documents)
- पात्रता (Eligibility)
- ब्याज दर (Interest Rate)
- आवेदन कैसे करे (How To Apply)
- लाभ (Benefits)
- ऋण राशी (Loan Amount)
- ऋण की अदायगी
आईडीबीआई बैंक किसान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents For IDBI Bank KCC Loan
IDBI Bank Kisan Credit Card के लिए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स की List नीचे दी गयी है, आप इन दस्तावेजो को लगाकर अपने लिए ऋण ले सकते है, आप इन दस्तावेजो के माध्यम से सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक केसीसी लोन के लिए आवेदन कर सकते है-
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन : ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया
- आई डी प्रूफ – पैन कार्ड, आधार कार्ड,पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस.
- एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस टेलीफोन या बिजली बिल.
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जमीन के वैध दस्तावेज
- बचत खाता
- मनरेगा जॉब कार्ड
आई डी बी आई बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए – IDBI Bank Agriculture Loan Eligibility
आई डी बी आई बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए आपको नीचे दी गयी सह्रतो को पूरा करना होगा-
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
- वह सभी किसान चाहे वह स्वयं मालिक हो, संयुक्त किसान हो, बटाईदार हो या किराये अथवा पट्टे पर जमीन को जोत रहा हो.
- किसान की लोन हिस्ट्री अच्छी हो पहले से डिफाल्टर नहीं हो. अगर आप पहले से लोन डिफाल्टर है तो आपको लोन मिलने में समस्या हो सकती है.
- अगर आवेदक की उम्र 60 साल या उससे ऊपर है तो उसके साथ में एक सह आवेदक होना जरूरी है तथा यह वही व्यक्ति हो सकता है जो कानूनी रूप से आपका उत्तराधिकारी हो.
[LIC HFL] एलआईसी से होम लोन कैसे ले |
आई डी बी आई बैंक केसीसी लोन के लिए ब्याज दर – IDBI Bank Kisan card Interest rate
IDBI Bank KCC Loan लेने पर आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा? आइये यह जान लेते है आईडीबीआई बैंक किसान कार्ड पर किसान से लिए जाने वाले ब्याज पर सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है.
Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le |
किसान क्रेडिट कार्ड एक Short Terms Loan होता है जिसे आपको अपनी फसल के काटने पर उसकी अदायगी करनी जरूरी होता है.
जब भी आप समय पर किसान कार्ड ऋण को अदा करते है तो आपको ब्याज पर सब्सिडी मिल जाती है. लेकिन अगर आप समय पर IDBI Bank KCC Loan की अदायगी नही करते तो आपको ज्यादा ब्याज देना होता है.
किसान कार्ड पर पड़ने वाला ब्याज वार्षिक दर से काउंट किया जाता है, कोई भी बैंक या NBFS हो अपने द्वारा प्रदान किये जाने वाले लोन पर ब्याज लेता है. नीचे हम लिस्ट के माध्यम से आपको Canara Bank Agriculture Loan पर Interest Rate के बारे में विस्तार पूर्वक जानते है
लोन राशी | ब्याजदर | सब्सिडी |
₹ 3 लाख तक ले लोन अमाउंट पर | 9% | 2% |
₹ 3 लाख लोन समय पर अदायगी पर | 7% | 3% |
₹ 3 लाख से ऊपर लोन राशी पर | 9% | – |
यानि अगर आप तीन लाख तक का लोन लेते है और उसकी समय पर चुकौती करते है तो आपको मात्र 4% वार्षिक की दर से ब्याज देना होता है.
IDBI Bank किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के लिए आवेदन कैसे करे – How To apply IDBI Bank Agri (KCC) Loan
आई डी बी आई बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप Online और Offline दोनो तरह से आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले https://www.idbibank.in/ पर जाये
- यहाँ आपको IDBI bank KCC loan Section मिलेगा
- अब यहाँ Kisan Card Loan Apply पर क्लिक करे.
- यहाँ आपको अपने पर्सनल डिटेल डालनी होगी
- इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे आपको प्रिंट करके अपने नजदीकी IDBI Bank Branch Visit करना होगा.
- वहा सक्षम अधिकारी के पास अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ और हस्ताक्षरित फॉर्म जमा करना होगा.
- साथ में Supporting Documents भी सल्लग्न करने होगे.
- इसके बाद आपको आपकी खेती के अनुसार किसान कार्ड मंजूर कर दिया जायेगा
आई डी बी आई बैंक केसीसी ऋण से लाभ – Benefits For IDBI Bank Kisan Credit Card
- किसान क्रेडिट कार्ड एक Short Terms लोन होता है जिसे आप 6 महीने में भी समाप्त कर सकते है.
- केसीसी के माध्यम से जितनी रकम की निकासी की जाती है उसपर ही ब्याज लिया जाता है.
- KCC Loan को आप अर्धवार्षिक या वार्षिक किस्तों में भुगतान कर सकते है.
- किसानो की सुविधा के लिए रुपे डेबिट कार्ड को जारी किया गया है.
- 1 लाख तक के लोन के लिए किसी मार्जिन की आवश्यकता नहीं पड़ती है वही अगर आप 1लाख से ऊपर के लोन के लिए SOF के अनुसार फसल की रख रखाव से सम्बंधित गतिविधियों के लिए अनुमानित व्यय का 15% से लेकर 25% तक का मार्जिन लिया जाता है.
- आपको अपने खेत के अनुमानित लगत का 40% से लेकर 60% तक का लोन मिल जाता है.
FAQs About IDBI Bank Kcc Loan Hindi
सभी बैंको के द्वारा दिया जाने वाला लोन अलग अलग होताहै, प्रत्येक बीघा कितना लोन मिलेगा यह वहां की जमीन की कीमत और उसमे उत्पादित होने वाली फसल पर निर्भर करता है.
किसान कार्ड एक शोर्ट टर्म्स लोन होता है और आगर आप अपने लोन को सही समय पर अदा करते है तो आपको मात्र 4% तक का ब्याज देना होता है.
किसान कार्ड ऋण आपको पांच वर्ष के लिए दिया जाता है. लेकिन उसे प्रत्येक 6 माह और अधिकतम 12 महीने में उसको चुकाना जरूरी है अन्यथा आप ब्याज पर सब्सिडी का लाभ नहीं प्राप्त कर पाएंगे.