ICICI Bank Home Loan 2023 | आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे मिलेगा?

ICICI Bank Home Loan in Hindi, ICICI Bank se Home Loan Kaise le, ICICI Bank ghar banana ke liye loan kaise deta hai, icici bank home loan par interest rate kya hai, आईसीआईसीआई बैंक होम लोन लेने के लिए क्या करना होगा, आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन पर ब्याज दर, ICICI Bank Home loan document, icici bank home loan amount, आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे मिलेगा. आईसीआईसीआई बैंक घर बनाने के लिए कितना लोन देता है.

ICICI Bank Home Loan आईसीआईसीआई बैंक होम लोन 2023 : वर्तमान समय में घर बनाना समय के साथ काफी महंगा होता जा रहा है. लोग अपनी समस्त बचत को घर बनाने पर खर्च कर देते है परन्तु वह भी कम पड़ जाती है. एक सुन्दर अपना घर सभी का सपना होता है. और इसी सपने को पूरा करता है आईसीआईसीआई बैंक. ICICI Bank Home Loan Scheme आपको अपने घर के सपने को पूरा करने में मदद करती है. अगर आप भी अपना घर बनवाना चाहते है तो आप आईसीआईसीआई बैंक गृह ऋण को लेकर घर का निर्माण कर सकते है.

आज हम आपके लिए ICICI Bank Home Loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान पाएंगे कि आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए कितनी राशी का ऋण प्रदान करता है. हम आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे ले सकते है और इस पर कितना ब्याज लगता है. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन क्या है यह पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है.

ICICI Bank Home Loan : आईसीआईसीआई बैंक होम लोन

आईसीआईसीआई बैंक घर के निर्माण और उसके नवीनीकरण के लिए लोन प्रदान करता है. होम लोन Secured Loan होता है और आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दर पर गृह ऋण प्रदान करती है. ICICI Bank Home Loan Interest Rate @6.70% pa की दर से शुरू होती है. आप आईसीआईसीआई बैंक होम लोन 30 वर्ष के लिए ले सकते है और इस अवधि में आपको EMI के रूप में अपने लोन को चुका सकते है.

यह भी जाने >>>>>

Myloanoffer.net

Home Credit Ujjwal Card Apply Online

Myloanoffer.netPhonepe से लोन कैसे ले

Myloanoffer.netAxis Bank Home Loan के बारे में पूरी जानकारी

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज बहुत कम यानि 1% की न्यूनतम दर से लिया जाता है. आप अपने घर बनाने की जरूरत के लिए आईसीआईसीआई बैंक गृह ऋण का लाभ उठा सकते है. अगर आप ICICI Bank Home Loan लेना चाहते है तो आपका CBIL Score अच्छा होना चाहिए तभी आप न्यूनतम ब्याज दर पर लोन का लाभ उठा सकते है. इसके अतिरिक्त अगर आप अपने घर को बनाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक होम लोन लेना चाहते है और सरकारी सब्सिडी का लाभ लेना चाहते है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी भी पा सकते है.

 आईसीआईसीआई बैंक होम लोन क्या है?

अगर आप नया घर खरीदना चाहते है या अपने आप घर का निर्माण करना चाहते है और आपके पास इसके इए पूंजी की कमी है तो आप आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के माध्यम से घर का निर्माण कर सकते है. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए कई प्रकार की स्कीम चलाता है आप किसी भी स्कीम में लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन स्कीम : Types of Home Loan Schemes ICICI Bank Home Loan

ICICI Bank Home Loan Schemes के अंतर्गत आप अपनी पसंद की होम लोन लोन स्कीम का चयन कर सकते है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है. यहाँ हम आपको ICICI Bank Home Loan के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली स्कीम के बारे आपको विस्तृत तरीके से बता रहे है-

ICICI Bank Home Loan

कोई भी नौकरीपेशा व्यक्ति या स्व-रोजगार करने वाला व्यक्ति इसके तहत आवेदन कर सकता है होम लोन को आप घर खरीदने या नए घर के निर्माण के लिए ले सकते है. इसके लिए वही व्यक्ति पात्र है जिनकी कोई निश्चित आय हो और वह नियमत तरीके से आ रही हो.

आवेदक का प्रकारवेतनभोगी  व्यक्ति (Salaried Person) या स्व-नियोजित व्यक्ति (Self-Employed Person)
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन ब्याज दर (ICICI Bank Home Loan Interest Rate)वेतनभोगी  व्यक्तियों के लिए :- ₹ 35 लाख तक के लोन राशी पर 6.75 से 7.30% तक स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए :- ₹ 35 लाख तक के लोन राशी पर 6.90 से 7.30% तक
लोन चुकौती अवधि (Tenure)30 साल
ऋण राशी (Loan Amount)प्रॉपर्टी मूल्य पर निर्भर
प्रोसेसिंग शुक (Processing Fees)लोन राशी पर 0.50% से 2%+GST या अधिकतम ₹1500

ICICI NRI Home Loan

आईसीआईसीआई बैंक अप्रवासी भारतीय व्यक्तिओ के लिए ICICI NRI Home Loan Scheme के अंतर्गत लोन प्रदान करता है. अगर आप अप्रवासी भारतीय है और भारत में घर खरीदना चाहते है या इसका निर्माण करना चाहते है तो आप आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन ले सकते है.

आवेदक का प्रकारवेतनभोगी  व्यक्ति (Salaried Person) या स्व-नियोजित व्यक्ति (Self-Employed Person)
आईसीआईसीआई बैंक अप्रवासी भारतीय होम लोन ब्याज दर (ICICI Bank NRI Home Loan Interest Rate)CBIL Score पर निर्भर
लोन चुकौती अवधि (Tenure)30 साल
आय  Amount)प्रॉपर्टी मूल्य पर निर्भर
प्रोसेसिंग शुक (Processing Fees)लोन राशी पर 0.50% से 2%+GST या अधिकतम ₹1500

ICICI Bank Extra Home Loan

आईसीआईसीआई बैंक एक्स्ट्रा होम लोन की सुविधा देश के कुछ प्रमुख शहरों में लागू है इस लोन स्कीम के तहत आप लोन की रकम को जरूरत पड़ने पर 20% तक बढ़ा सकते है. यह लोन स्कीम आपको बहुत ज्यादा अमाउंट तक का लोन प्रदान करती है.

आवेदक का प्रकारवेतनभोगी  व्यक्ति (Salaried Person) या स्व-नियोजित व्यक्ति (Self-Employed Person)
आईसीआईसीआई बैंक एक्स्ट्रा होम लोन ब्याज दर (ICICI Bank  Extra Home Loan Interest Rate)वेतनभोगी  व्यक्तियों के लिए :- ₹ 35 लाख तक के लोन राशी पर 7% से 7.40% तक
स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए :- ₹ 35 लाख तक के लोन राशी पर 7.15% से 7.55% तक
लोन चुकौती अवधि (Tenure)आवेदक 65 साल की उम्र तक लोन को चुका सकता है
ऋण राशी (Loan Amount)₹2 करोड़ तक
प्रोसेसिंग शुक (Processing Fees)लोन राशी पर 1%+GST

ICICI Bank Express Home Loan

आईसीआईसीआई बैंक एक्सप्रेस होम लोन को ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस लोन को प्राप्त करने में आपको 6 माह का समय लग जाता है. इस अवधि में आपको आईसीआईसीआई बबैंक ई तरफ से लोन प्रदान कर दिया जाता है.

आवेदक का प्रकारवेतनभोगी  व्यक्ति (Salaried Person) या स्व-नियोजित व्यक्ति (Self-Employed Person)
आईसीआईसीआई बैंक एक्सप्रेस होम लोन ब्याज दर (ICICI Bank  Express Home Loan Interest Rate)6.75% वार्षिक से शुरू
लोन चुकौती अवधि (Tenure)30 साल
ऋण राशी (Loan Amount)₹5 करोड़ तक
प्रोसेसिंग शुक (Processing Fees)लोन राशी पर 0.50% से 2%+GST या अधिकतम ₹1500

ICICI Bank Land Loan

आवेदक का प्रकारवेतनभोगी  व्यक्ति (Salaried Person) या स्व-नियोजित व्यक्ति (Self-Employed Person)
आईसीआईसीआई बैंक लैंड होम लोन ब्याज दर (ICICI Bank  Land Home Loan Interest Rate)वेतनभोगी  व्यक्तियों के लिए :- ₹ 35 लाख तक के लोन राशी पर 7% से 7.40% तक स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए :- ₹ 35 लाख तक के लोन राशी पर 7.15% से 7.55% तक
लोन चुकौती अवधि (Tenure)20 साल
ऋण राशी (Loan Amount)₹8 लाख से ₹3 करोड़ तक
प्रोसेसिंग शुक (Processing Fees)लोन राशी पर 1%+GST

अगर आपके पास अपनी जमीन नहीं है और आप घर बनाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको इसके लिए जमीन को खरीदना होगा. आईसीआईसीआई बैंक लैंड लोन आपको प्लाट खरीदने के लिए भी लोन देता है. लेकिन इसकी एक शर्त है कि आपके द्वारा लोन लेने के 2 साल के अन्दर आपका घर बन जाना आवश्यक है.

Myloanoffer.netHero Housing Finance se Home Loan Kaise le

Myloanoffer.netMI Credit Loan कैसे मिलेगा

Myloanoffer.net[LIC HFL] एलआईसी से होम लोन कैसे ले

ICICI Bank Pratham Home Loan

आईसीआईसीआई बैंक प्रथम होम लोन स्कीम के तहत Salaried Persona और Self- Employed के लिए ₹5 लाख से लेकर ₹50 लाख तक का होम लोन दिया जाता है. कोई भी व्यक्ति जिसकी निश्चित इनकम है वह इसके लिए आवेदन कर सकता है.

आवेदक का प्रकारवेतनभोगी  व्यक्ति (Salaried Person) या स्व-नियोजित व्यक्ति (Self-Employed Person)
आईसीआईसीआई बैंक प्रथम होम लोन ब्याज दर (ICICI Bank  Pratham Home Loan Interest Rate)वेतनभोगी  व्यक्तियों के लिए :- ₹ 35 लाख तक के लोन राशी पर 6.75% से शुरू स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए :- ₹ 35 लाख तक के लोन राशी पर
लोन चुकौती अवधि (Tenure)30 साल
ऋण राशी (Loan Amount)₹5 लाख से ₹50 लाख तक 
प्रोसेसिंग शुक (Processing Fees)लोन राशी पर 2%+GST

ICICI Bank Instant Home Loan

अगर आपको अपने घर को बनाने के लिए तुरंत लोन चाहिए तो आप ICICI Bank Instant Home Loan के लिए जा सकते है. यह लोन पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से दिया जाता है. आवेदन के कुछ घंटो में ही लोन का Approval मिल जाता है. इसमें कॉर्पोरेट लोगो के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाती है.अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप इसके तहत होम लोन पा सकते है.

आवेदक का प्रकारवेतनभोगी  व्यक्ति (Salaried Person) या स्व-नियोजित व्यक्ति (Self-Employed Person)
आईसीआईसीआई बैंक इंस्टेंट होम लोन ब्याज दर (ICICI Bank  instant Home Loan Interest Rate)वेतनभोगी  व्यक्तियों के लिए :- ₹ 35 लाख तक के लोन राशी पर 7.50%  से 7.80% तक स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए :- ₹ 35 लाख तक के लोन राशी पर 7.65%  से 7.95% तक
लोन चुकौती अवधि (Tenure)30 साल
ऋण राशी (Loan Amount)क्रेडिट स्कोर पर निर्भर 
प्रोसेसिंग शुक (Processing Fees)लोन राशी पर 0.25%+GST

ICICI Top Up Home Loan

आईसीआईसीआई बैंक टॉपअप होम लोन के माध्यम से कम ब्याजदर पर लोन प्रदान करता है. अगर घर बनाते समय लोन की राशी कम पैड जाती है या आपको कम अमाउंट का लोन चाहिए तो आप इस लोन स्कीम के लिए आवेदन कर सकते है.

आवेदक का प्रकारवेतनभोगी  व्यक्ति (Salaried Person) या स्व-नियोजित व्यक्ति (Self-Employed Person)
ऋण राशी (Loan Amount)₹50,000
आईसीआईसीआई बैंक टॉपअप होम लोन ब्याज दर (ICICI Bank  TOP UP Home Loan Interest Rate)क्रेडिट स्कोर पर निर्भर
प्रोसेसिंग शुक (Processing Fees)ऋण राशी पर 0.25% +GST
लोन चुकौती अवधि (Tenure)20 साल

ICICI Bank Insta Top Up Loan

आवेदक का प्रकारवेतनभोगी  व्यक्ति (Salaried Person) या स्व-नियोजित व्यक्ति (Self-Employed Person)
ऋण राशी (Loan Amount)₹1 करोड़
आईसीआईसीआई बैंक इन्स्टा टॉपअप होम लोन ब्याज दर (ICICI Bank  Insta TOP UP Home Loan Interest Rate)क्रेडिट स्कोर पर निर्भर
प्रोसेसिंग शुक (Processing Fees)ऋण राशी पर 0.25% +GST
लोन चुकौती अवधि (Tenure)10 साल

आईसीआईसीआई बैंक की तरफ अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए pre-Approved Home Loan प्रदान किया जाता है. इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होता है.

 ICICI Bank 24 Hours Top Up Loan

आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से मात्र 24 घंटे में होम लोन पाने के लिए आप 24 hours top up home loan के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको बहुत कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है और आपका लोन मंजूर कर दिया जाता है.

आवेदक का प्रकारवेतनभोगी  व्यक्ति (Salaried Person) या स्व-नियोजित व्यक्ति (Self-Employed Person)
ऋण राशी (Loan Amount)होम लोन के सामान 100% लोन अमाउंट
आईसीआईसीआई बैंक 24 घंटे टॉपअप होम लोन ब्याज दर (ICICI Bank  24 Hours TOP UP Home Loan Interest Rate)क्रेडिट स्कोर पर निर्भर
प्रोसेसिंग शुक (Processing Fees)ऋण राशी पर 0.25% +GST
लोन चुकौती अवधि (Tenure)10 साल

ICICI Balance Transfer Plus Top Up

अगर अपने पहले से कही होम लोन ले रखा है और उसकी महंगी ब्याजदर से छुटकारा पाना चाहते है. तो आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस ट्रान्सफर प्लस टॉपअप का लाभ ले सकते है. यह लोन राशी सीधे होम फिनान्सर के खाते में स्थानांतरित कर दी जायेगी.

ऋण राशी (Amount)होम लोन राशी के बराबर
ब्याज दरक्रेडिट स्कोर के अनुसार
चुकौती अवधि20 साल

ICICI Bank Pradhanmantri Aawaas Yojana (PMAY)

भारत सरकार की प्रधान मंत्री आवास योजना एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत सभी के लिए घर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना है. आईसीआईसीआई बैंक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन पर 5.14% की सस्ती ब्याजदर से होम लोन प्रदान करती है. 15 लाख रुपये वार्षिक आय वाला परिवार पहली बार घर खरीदने के लिए इस योजना के अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक से 25  लाख का होम लोन ले सकता है जिसके लिए 9.10% वार्षिक की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा. इसके अतिरिक्त 2.50लाख की सब्सिडी भी PMAY के तहत सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है.

आईसीआईसीआई होम लोन के लिए पात्रता (ICICI Home Loan Eligibility)

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते है. तो आप होम लोन की सभी शर्तो को पूरा करे. अगर आप पात्र होंगे तो आपको कम समय में लोन अप्रूवल मिल जाता है. आप आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ELIGIBILITY Calculator के माध्यम से अपनी पात्रता कीजाँच आकर सकते है.

  • कोई भी व्यक्ति वेतनभोगी  व्यक्ति (Salaried Person) या स्व-नियोजित व्यक्ति (Self-Employed Person) आईसीआईसीआई होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • वेतन भोगी व्यक्ति की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • स्व-नियोजित व्यक्ति 21 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए.
  • आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की राशी को बढाने के लिए सह आवेदक को जोड़ा जा सकता है.
  • होम लोन की पात्रता की गणना आयु, क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, आदि को ध्यान में रखकर की जाती है.

ICICI Bank Home Loan Required Documents ( आवश्यक दस्तावेज)

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन लेने से पहले आपके पास नीचे दिया गए डाक्यूमेंट्स होनेआवश्यक है-

  • पहचान का प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
  • पते का प्रमाण – आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस बिजली/पानी/टेलीफोन/गैस का बिल.
  • संम्पत्ति के कागज
  • पिछले 6 महीने के सभी बैंक खातो का विवरण.
  • आय का प्रमाण – पिछले तीन महीने की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण, दो वर्ष का फॉर्म 16 की प्रति, दो वर्षो का आयकर रिटर्न. (वेतन भोगियो के लिए)
  • आय का प्रमाण – व्यवसाय का पता, तीन वर्षो का आयकर रिटर्न, बैलेंस शीट, तीन वर्षो के लाभ हानि खाते का विवरण, व्यापार लाइसेंस, फॉर्म 16.
  • सीए द्वारा जारी योग्यता प्रमाणपत्र

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए आवेदन कैसे करे? How To Apply ICICI Bank Home Loan

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आप दो माध्यमो का इस्तेमाल कर सकते है. पहला है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफ लाइन.

नीचे हम आपको दोनों माध्यमो से एप्लीकेशन प्रक्रिया के बारे में जानने वाले है.

ICICI Bank Home loan apply online

Online Apply करने के लिए आपको Step by Step process को Follow करना होगा-

  • सबसे पहले ICICI Bank की Official Website पर जाये.
  • यहाँ आपको होम पेज पर लोन आप्शन से Home Loan को Select करना पड़ेगा.
  • Home Loan Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम लोन से जुडी जानकारी मिलेगी जिसे आपको ध्यान से पढना है.
  • इसके बाद आपको Avail Home Loan के Option पर क्लिक करना है.
  • यहाँ आपको दो आप्शन दिखेंगे Existing Customer, और New Customer
  • अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के पुराने गग्राहक है तो Existing Customer का चयन करे अन्यथा NEW Customer पर Click करे.
  • अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, और फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी सही-सही भरनी है.
  • फॉर्म भरने के बाद आपको आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपका फॉर्म Submit हो जायेगा.
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद बैंक के माध्यम से आपसे संपर्क किया जायेगा.
  • बैंक के माध्यम से आपको अगली प्रक्रिया के लिए आपको बैंक का कर्मचारी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद होम लोन की राशी आपके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
  • इस प्रकार आप आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

ICICI Home Loan Apply Offline

अगर आप आईसीआईसीआई होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए तरीके को अपनाये-

  • सबसे पहले आप नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जाये.
  • बैंक में आपको बैंक अधिकारी से संपर्क करे.
  • यहाँ आपको होम लोन के आवेदन करने के बारे में बैंक कर्मचारी से बताना होगा.
  • बैंक के माध्यम से आपको आईसीआईसीआई बैंक होम लोन से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान की जाएगी.
  • अब आपसे कुछ बेसिक जानकारी लेकर आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जायेगा.
  • CBIL Score चेक करने के बाद आपके दस्तावेज की जाँच की जाएगी.
  • अगर बैंक के द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी शर्तों को आप पूरा करते है तो होम लोन के लिए आपको आगे की प्रक्रिया के लिए फॉर्म प्रदान किया जाता है.
  • फॉर्म को भरने के बाद उसमे सभी जरूरी दस्तावेज सलग्न करने के बाद आप उसे बैंक में जमा कर दे.
  • फॉर्म चेक होने के बाद और आवेदन मंजूर होने के बाद आपके होम लोन की राशी को आपके खाते में भेज दिया जाता है.

ICICI bank Home Loan Application Status Check करे.

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के आवेदन के समय आपको एक Application Number दिया जाता है. अगर अपने आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए आवेदन किया है तो आप उसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है-

  • सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
  • यहाँ आपको होम पेज से Home Loan Option पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज में आपको Track Application Status का Option मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना Application Number और Mobile Number डालकर track Button पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आपके द्वारा आवेदन किये गए होम लोन एप्लीकेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

ICICI Bank Home Loan EMI Calculator

आईसीआईसीआई होम लोन लेने से पहले आप आईसीआईसीआई बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से अपनी EMI की गणना कर सकते है. ताकि लोन लेने के बाद आपको इसकी EMI भरने और लोन अमाउंट का चयन करने में कोई परेशानी न हो.

इसलिए अपने लोन को लेने से पहले आप ICICI bank EMI Calculator के माध्यम से अपनी ईएमआई की गणना अवश्य करे.

ICICI Bank Hoe Loan Customer Care Number

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन से सम्बंधित्त किसी भी जानकारी के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है-

  • ICICI Bank Customer Care Toll Free Numbers : 1800 120 7777 और 1800 103 8181 (24×7)
  • ICICI Bank Home Loan helpline number : 022-26538027

तो दोस्तों आज हमने ICICI Bank Home Loan Hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. हमें आशा है इस ICICI bank Home Loan से सम्बंधित इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के बारे में सारे Doubts Clear हो गए होंगे. अब आप जान चुके होंगे कि आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे ले? अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेन्ट करके उसके बारे में बता सकते है. हम आपकी हर प्रकार से सहायता के लिए उपलब्ध है.

FAQ’s

आईसीआईसीआई बैंक किसे होम लोन देता है?

कोई भी व्यक्ति जो वेतनभोगी हो या स्व-नियोजित हो ICICI Bank से Home Loan के लिए आवेदन कर सकता है.

ICICI Bank Home Loan Interest Rate क्या है?

आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा होम लोन ब्याज दर 6.70% वार्षिक से शुरू होती है.

आईसीआईसीआई होम लोन के लिए क्या जरूरी है?

आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपकी कोई निश्चित मासिक इनकम होनी चाहिए.

ICICI Bank कितनी राशी तक का होम लोन देता है?

आवेदक अपनी आय और चुकौती क्षमता के अनुसार लोन प्राप्त कर सकता है.

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन को चुकाने के लिए कितना समय दिया जाता है?

ICICI Bank Home Loan Tenure 30 वर्ष है इस अवधि में आपको अपनी EMI के माध्यम से लोन चुकाना होता है.

क्या प्लाट खरीदने के लिए भी होम लोन मिल सकता है?

ICICI Bank Land Loan की मदद से आप प्लाट को खरीदने के लिए भी लोन ले सकते है.

Leave a Comment

x