ICICI Bank से बिज़नेस लोन कैसे ले | Apply For Business Loan From ICICI Bank

ICICI Bank Business Loan : Interest Rate, Loan Amount, Documents, How To Apply, Eligibility & More In Hindi – आई सी आई सी आई बैंक ब्यापारिक ऋण : ब्याज दर, ऋण सीमा, आवेदन कैसे करे, पात्रता आदि की जानकारी हिंदी में

ICICI Bank से बिज़नेस लोन कैसे ले :- कोई भी व्यापार हो बिना पूँजी के उसे नहीं चलाया जा सकता, और पूँजी उस व्यापार के Nature पर निर्भर करती है. आप अगर कोई छोटा बिज़नेस करना चाहते है तो आप कम पूँजी में उसे शुरू कर सकते है लेकिन अगर आपका प्लान किसी बड़े बिज़नेस में हाथ अजमाने का है तो उसके लिए आपको काफी पूँजी की जरूरत पड़ती है.

आप नया बिज़नेस खड़ा करना चाहते है या Exiting Business को आगे बढ़ाना चाहते है तो आपके इस प्रयास को सफल बनाने और व्यापार को नयी दिशा प्रदान करने के लिए ICICI Bank Business Loan  आपकी सहायता करता है.

आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए ICICI Business Loan से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे और जानेंगे कि ICICI bank से व्यापारिक ऋण कैसे ले, ICICI Bank Business Loan पर कितना ब्याज पड़ता है, आईसीआईसीआई बैंक ब्यापारिक ऋण कितने समय के लिए मिलता है और ICICI Bank कितना बिज़नेस लोन देती है?

ICICI Bank बिज़नेस लोन क्या है?

किसी नए व्यापार को स्थापित करने अथवा पुराने व्यावसाय को बढ़ाने के लिए आवश्यक धन को ऋण के रूप में

आईसीआईसीआई बैंक देता है इसे ही आईसीआईसीआई बिज़नेस लोन कहा जाता है.

आईसीआईसीआई बैंक व्यापारिक ऋण के प्रकार : Types  of ICICI Business Loan.

ICICI Business Loan सभी व्य्यापरिक जरूरतों को ध्यान में रख कर Design किया गया है, आप बिज़नेस में होने वाली सभी जरूरतों के लिए ICICI Bank से लोन ले सकते है.

नई इकाई स्थापित करने के लिए लोन

अगर कोई उद्यमी के पास किसी बिज़नस को चलाने का कोई अच्छा प्लान है और वह अपने पूँजी की कमी के कारण उसे पूरा नहीं कर पा रहा है.

तो यह लोन उसकी सहायता करता है इसके अतिरिक्त अपने पुराने बिज़नेस की वित्तीय अवश्यकताओ की पूर्ती के लिए इस ऋण को लिया जा सकता है.

नए संस्थाओ के लिए लोन की कुछ ख़ास बाते-

नए व्यापार को स्थापित करने, वाणिज्यिक संपत्तियों को खरीदने, और व्यावसायिक विस्तार क्र लिए

  • 1 वर्ष से पुराने व्यापार के लिए उपलब्ध नकद लोन, निर्यात ऋण / ओवरड्राफ्ट के रूप में
  • खुदरा, थोक व्यापार और विनिर्माण सम्बन्धी और सेवा उद्योग इस लोन को ले सकते है.

Loan Without financials

छोटे आकार के (सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम) उद्यमों की वित्तीय जरूरतों के लिए ICICI Business Loan Without financials काफी सुविधाजनक है. यह लोन MSME के अंतर्गत दिया जाता है, जिसमे बहुत कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. इसकी पात्रता की शर्ते निम्न है-

  • 3 वर्ष पुराना व्यवसाय
  • 1 करोड़ तक की ऋण सीमा
  • पिछली लोन हिस्ट्री के आधार पर लोन / ओवरड्राफ्ट के सीमा का मूल्यांकन
  • किसी वित्तीय लेनदेन की लिखित जरूरत नहीं.

Collaterals-Free Loans

छोटे व्यवसायियों के पास अपने व्यावसाय को बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए इस लोन को बनाया गया है. इसे लेने के लिए किसी परिसंपत्ति को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है. यह लोन लघु उद्यमों को उनकी क्रेडिट गारंटी (CGTMSE) पर दिया जाता है. इसकी प्रमुख खास बाते निम्न है-

  • रिटेल ट्रेडर्स को छोड़ कर MSE भी इसके तहत लाभ ले सकते है.
  • इसका लाभ सोल प्रोपराइटरशिप फर्म, पब्लिक अथवा प्राइवेट लिमिटेड कंपनीज, पार्टनरशिप फर्म ले सकती है.
  • CGTMSE  के तहत 2 करोड़ तक का लोन बिना किसी परिसंपत्ति को गिरवी रखे मिल जाता है.

Superbiz : Flexi – Credit Business Loan

सुपरबिज़ सूक्ष्म, लघु, और माध्यम उद्यमों (MSME) के लिए बहुत लचीले और साधारण तरीके से लोन प्रदान करता है. यह लोनआवेदक अथवा सह अवेद्क के क्रेडिट इतिहास और नकदी प्रवाह को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है.

  • इसके तहत 15 करोड़ तक का व्यावसायिक ऋण दिया जा सकता है.
  • इसमें आपके लिए एक क्रेडिट लिमिट का निर्धारण कर दिया जाता है.
  • आप अपने बिज़नेस की आवश्यकता को ध्यान में रखकर राशी को निकल सकते है.
  • निकली गयी राखी पर ही ब्याज मानी होगा.
  • इसका उपयोग बिज़नेस के लिए आवासीय, वाणिज्यिक, और औद्योगिक संपत्तियों को खरीदने उनमे विस्तार करने के लिए किये जा सकता है.

ICICI Business Loan लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

आप बिज़नेस लोन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजो को लगा सकते है इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा आपके लोन के नेचर पर निर्भर करता है.

  • प्रथम आवेदक अथवा संगठन का पैन कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ का फोटो
  • आवेदन के लिए भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • एड्रेस प्रूफ – वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली/पानी/टेलीफोन का बिल, लीज़ डी आदि
  • कार्यालय या निवास के स्वामित्व का प्रमाणपत्र
  • व्यापार की निरंतरता का प्रमाण- जैसे बैंक खाते का स्टेटमेंट, ITR, साझेदारी का विलेख, बिक्री कर चालान आदि
  • व्यवसाय का वित्तीय लेखा जैसे बैलेंस शीट, लाभ हानि का विवरण (पंजीकृत चार्टर्ड एकाउन्टेंटद्वारा लिखित) ऋण विवरण पुस्तिका, लेनदारो का विवरण तीन माह का, और स्टोक की जानकारी आदि.

ICICI Bank Business Loan Eligibility

आईसीआईसीआई बैंक से ब्यासयिक ऋण लेने आपको Check Eligibility में आपको नीचे दी गयी जानकारी को भरना होगा और आप अपने बिज़नेस को लोन मिलेगा या नहीं यह जान सकते है-

  • वार्षिक टार्नओवर
  • पुराने या मौजूदा लोन का विवरण
  • आईटीआर और बिक्री कर रिटर्न
  • व्यापारिक कार्यालय के बारे में जानकारी
  • व्यवसाय की प्रकृति
  • बिज़नेस प्रॉफिटबिलिटी
  • आवेदक का CBIL score
  • आवेदक की उम्र

आईसीआईसीआई बैंक बिज़नेस लोन पर कितना ब्याज पड़ता है और क्या चार्जेज लगते है : Interest Rate , Fees & Other Charges on icici Bank Business Loan

ICICI Bank से बिज़नेस लोन कैसे ले

ब्याज दर (Interest Rate 2021)16% वार्षिक
प्रोसेसिंग फीस Other Chargeऋण राशी का 2% (+GST)
स्टाम्प शुल्क और अन्य शुल्कराज्यों में लागू कानूनों के अनुरूप
Commission on Letters of Credit & बैंक गारंटी चार्ज2%  वार्षिक की दर से
Commitment Feesस्वीकृत पत्र में दिए गए शर्तो और नियमो के अनुसार
Foreclosure Chargeस्वीकृत पत्र में दिए गए शर्तो और नियमो के अनुसार

आईसीआईसीआई बैंक से व्यावसायिक ऋण के आवेदन कैसे करे : How To apply online Business Loan from ICICI Bank

ICICI Business Loan लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को Follow करना पड़ेगा और आप Online Apply कर सकते है

स्टेप 1. ICICI Bank Online Business Loan के लिए आईसीआईसीआई बैंक की Official Website पर जाये.

स्टेप 2. यहाँ आपको Home Page में Business Loan section में जाना पड़ेगा.

स्टेप 3. यहाँ आपको Apply Now बटन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4. अब आपको एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा यहाँ आपको अपनी पूरी जानकारी सही-सही भरनी होगी.

स्टेप 5. भरे हुए फॉर्म की जानकारी को पुनः चेक करे और संतुष्ट होने के पश्चात् Submit कर दे.

स्टेप 6. आपकी Application को बैंक में रिव्यु करने के पश्चात् आपको आगे के प्रोसेस के लिए बैंक के द्वारा कॉल किया जायेगा और आपसे नजदीकी शाखा में अपने डॉक्यूमेंट के साथ जाना होगा.

इस प्रकार आप हमारे द्वारा बताये गए निर्देशों का पालन करके अपने व्यापरिक ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

FAQs Related ICICI Business Loan

Q. आईसीआईसीआई बिज़नेस लोन पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

A. आईसीआईसीआई से व्यावसायिक ऋण के लिए 16 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज देना पड़ता है.

Q. आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा लिए गए बिज़नस लोन को कितने दिनों में चुकाना पड़ता है?

A. आईसीआईसीआई बिज़नेस लोन पुनर्भुगतान आपको 7 वर्षो में करना पड़ता है.

Q. आईसीआईसीआई बैंक से बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?

A. जी हाँ आईसीआईसीआई बिज़नेस लोन के लिए Online Apply किया जा सकता है.

यह भी पढ़े >>

शिक्षा के लिए लोन कैसे ले कम ब्याज दर पर
PHONE PE लोन कैसे ले 
घर के लिए लोन कैसे लिया जाता है 
आधार कार्ड पर personal लोन लेने का तरीका  
LIC होम लोन सबसे कम ब्याज दर पर 
बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई पांच मिनट में  २५ लाख खाते में 
Fair Money लोन किसे मिलेगा 
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन : रेट प्रति ग्राम
 Gold Loan Kaise milega 
 Bueno Finance से 10000 का लोन तुरंत प्राप्त करे 

Leave a Comment

x
%d bloggers like this: