HSBC se Personal Loan Kiase Le | HSBC Personal Loan in Hindi

HSBC Personal Loan in Hindi : HSBC जिसका फुल फॉर्म है Hongkong And Shanghai Banking Corporation .

यह यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है इसके नाम के अनुरूप एचएसबीसी ने अपनी सेवा की शुरुआत ब्रिटेन के हांगकांग से की थी. वर्तमान समय में इसकी कुल संपत्ति 2.984 ट्रिलियन डॉलर है. इसकी स्थापना 3 मार्च 1885 को हुई थी. 25 मार्च 1991 को HSBC Holding PLC  की तरह नए समूह के रूप में कार्य करने के लिए लन्दन में इसके वर्तमान फार्म की स्थापना की गयी.

HSBC  वाणिज्यिक बैंकिंग , वैश्विक बैंकिंग, खुदरा बैंकिंग,निजी बैंकिंग और धन प्रबंध आदि के रूप मर कार्य करती है.

आज के समय में यूरोप. एशिया, मध्यपूर्व अफ्रीका, लैटिन अमेरिका इण्डिया जैसे 71 देशो में यह अपनी शाखाओं के माध्यम से कार्यरत है.आज हम एचएसबीसी के माध्यम से प्रदान किया जाने वाले पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है.

HSBC Personal Loan Interest Rate क्या है. HSBC से पर्सनल लोन कैसे ले. HSBC से कितना लोन मिल सकता है आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

HSBC Personal Loan क्या है – Why HSBC Personal Loan

HSBC Personal Loan आपके बुरे वक्त में आर्थिक मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है, चाहे आपके घर की मरम्मत करवानी हो, घर में होने वाली शादी में खर्चा करना हो, किसी मेडिकल इमरजेंसी या आपके बच्चे की शिक्षा खर्च के लिए. एचएसबीसी पर्सनल लोन आपकी सहायता में हमेसा तत्पर रहता है. और आपको आर्थिक संबल प्रदान करता है.

एचएसबीसी पर्सनल लोन के लिए पात्रता  – HSBC Personal loan eligibility

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 65 साल [ स्वरोजगार के लिए 60 वर्ष ] होनी चाहिए.
  • आवेदक मौजूदा एचएसबीसी का ग्राहक हो या कॉर्पोरेट में कार्यरत कर्मचारी.
  • कॉर्पोरेट कर्मचारी के लिए न्यूनतम आय ₹ 4,00,000 और अन्य सभी ग्राहकों के लिए ₹ 5,00,000 होनी आवश्यक है.

एचएसबीसी व्यल्तिगत ऋण के लिए डाक्यूमेंट्स – Documents for HSBC personal loan

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, कर्मचारी आईडी कार्ड आदि
  • निवास का प्रमाण – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली\पानी\टेलीफोन का बिल, संपत्ति कर का बिल आदि
  • आयु का प्रमाण – पासपोर्ट, प्रमाण पत्र, बोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रमाणपत्र

अन्य वित्तीय दस्तावेज

वेतनभोगी कर्मचारी के लिए – For Salaried Person

  • नवीनतम वेतन पर्ची ३
  • फॉर्म 16 ( company के अधिकृत व्यक्ति के द्वारा हस्ताक्षरित)
  • सेलरी खाते का स्टेटमेंट

स्वनियोजित व्यक्तियों के लिए वित्तीय दस्तावेज – Documents foe self employee

  • ITR Return पिछले दो वर्ष का.
  • 6 महीने का बैंक खाते के स्टेटमेंट
  • Balance Sheet और लाभ हानि खाते  का विवरण

एचएसबीसी से पर्सनल लोन के लिए रेट और चार्जेज

शुल्क का प्रकार  दर
वर्तमान ब्याज दर9.5 फ़ीसदी से 15 फ़ीसदी तक प्रति वार्षिक
प्रोसेसिंग फीसदी गयी लोन राशी पर 1%
Full/partial prepayment charges5% within 1 year of tenure, 4% within 2 years, 3% within 3 years, and 2 % after 3 years
Annual maintenance chargesNill
Late payment charges₹ 300+GST
Minimum payment due5% of the total payment due
Penal interest2% over and above the applicable rate of interest on the delayed payments

एचएसबीसी पर्सनल लोन में कितनी राशी का लोन देता है – Personal Loan Amount by HSBC

Loan TypeLoan Mount
HSBC Personal loan Amount₹ 15,00,000
For selected Customer₹ 30,00,000

HSBC Personal loan Tenure Time

एचएसबीसी व्यक्तिगत ऋण आपको 5 वर्षो के लिए दिया जाता है आप अपनी सुविधा के अनुसार भी EMI का निर्धारण करा सकते है आप 6,12,18,24,30,36,42,48,54,60 महीने के लिए अपने लोन को ले सकते है.

HSBC Personal loan interest rate  – एचएसबीसी व्यक्तिगत ऋण पर ब्याज दर

एचएसबीसी पर्सनल लोन पर आपको वार्षिक ब्याज दर से ब्याज का भुगतान करना होता है वर्तमान HSBC Personal Loan Interest rate 9.75 to 1535% p.a. है यह अलग-अलग कस्टमर्स के लिए Deferent हो सकती है. एचएसबीसी व्यक्तिगत ऋण के लिए ब्याज का निर्धारण आपके द्वारा लिए गए लोन अमाउंट, आपकी लोन हिस्ट्री और Tenure Time अदादी पर निर्भर करता है.

  HSBC Personal loan के लिए Apply कैसे करे

  • सबसे पहले आपको https://www.hsbc.co.in/  पर जाना होगा. Indusind bank से पर्सनल लोन कैसे ले.
  • यहाँ आपको product section मिलेगा उस पर जाना होगा.
  • अगले चरण में आपको यहाँ Personal Loan पर क्लिक करना होगा.
  • यहाँ आपको HSBC  Personal Loan से सम्बंधित जानकारी मिलेगी आप ध्यान पूर्वक उसे पढ़े
  • आप नीच जायेगे तो अप्लाई फॉर पर्सनल लोना का आप्शन मिलेगा
  • अगर आप पहले से HSBC Customer है तो आप Login करके Apply कर सकते है.
  • अगर आप नए ग्रझाक है तो आपको HSBC Eligibility Check पर हाकर अपनी बारे में बेसिक जानकारी देनी होगी और आपको लोन मिलेगा या नहीं यह पता चल जायेगा.
  • अगर आपको लोन मिलेगा तो आपको आगे के प्रोसेस के लिए एक फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.
  • जब आपका लोन मंजूर होगा आपको आपको लोन दे दिय जाएगा. Google Pay se Loan kaise milega |

HSBC Mobile Banking App Personal Loan apply

अगर आप HSBC के एप्प का इस्तेमाल करते है तो आप उसके माध्यम से भी HSBC Personal Loan in Hindi के लिए अप्लाई कर सकते है अगर आप HSBC Banking App Download करना चाहते है तो इसे Google play store , या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते है.

एचएसबीसी पर्सनल लोन की विशेषता

  • आपके जरूरत के लिए अधिकतम लोन अमाउंट Axis Bank Home Loan
  • 60 महीने का Tenure Time
  • EMI के द्वारा साधारण भुगतान प्रक्रिया
  • दूसरे बैंक में लोन ट्रान्सफर की सुविधा
  • किसी भी गारंटर या Collateral की आवश्यकता नही.
  • आसान Documentation और जल्द ही लोन की मंजूरी.
यह भी पढ़े…..
फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा..
Phon Pe लोन कैसे मिलता है..
बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले 
SBI Aurum credit card के है ..
पर्सनल लोन लेने से पहले जान ले ..
एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा .
होम लोन मिलने का आसान तरीका..
(केसीसी) किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे | किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है

 तो दोस्तों HSBC Personal Loan in Hindi से सम्बंधित यह जानकारी आपको कैसी लगी आगे आपको फिर भी लोन लेने में कोई समस्या आ रही है या कोई एनी जानकारी चाहते है तो आप कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

Leave a Comment

x
%d bloggers like this: