Home Credit Ujjwal Card Appl | How To Apply Ujjwal Credit card, Ujjwal Card Eligibility | Home Credit से उज्जवल कार्ड कैसे बनवाये, Ujjwal Card Documents, होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के क्या फायदे है. Ujjwal EMI Card Apply, Home EMI Card Kya Hai, Home Credit Ujjwal Card Kaise Milega
Home Credit Ujjwal Card Apply Online 2023: अगर आप किसी ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश में है जिसकी मदद से आप EMI पर खरीदारी कर सके और आपको उसके लिए ज्यादा चार्ज भी न Pay करना पड़े. तो आज हम आपको ऐसे ही एक क्रडिट कार्ड के बारे में बताने वाले है जिसका नाम है Home Credit Ujjwal Card.
आज के समय में क्रेडिट कार्ड लेना काफी आसान है और कई बैंक और कंपनियां आकर्षक ऑफर के तहत क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाती है. लेकिन होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड इन सबसे क्यों अलग है हम इसके बारे में आपको विस्तृत तरीके से बताने वाले है.
यह भी पढ़े>>>>Phonepe से लोन कैसे ले
Home Credit Ujjwall Card आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफार्म से खरीद में मदद करता है आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से कोई भी सामान खरीदते है जैसे मोबाइल, कपडे, घर के इस्तेमाल का कोई सामान, एलईडी टीवी या फ्रिज कूलर एसी आदि. आपको अपने सामान के भुगतान के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है आप अपने द्वारा खरीदे गए सामान के पैसो का भुगतान एकमुश्त न करके होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड की सहायता से EMI के रूप में कर सकते है.
Kotak Mahindra Credit Card Status Check 2023>>>>>
Aadhar Card se Paise Kaise Nikale
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन : ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, पात्रता
Home Credit Ujjwal Card
यह क्रेडिट कार्ड Home Credit Company के द्वारा प्रदान किया जाता है. Home Credit India की एक बेहतरीन Finance Company है और जो NBFC के अंतर्गत Registered है. होम क्रेडिट इंडिया, Home Credit Group का ही एक हिस्सा है, जिसकी स्थापना 1977 में हुई थी. और तब से यह कंपनी लोगो को वित्तीय सेवाओ को पंहुचा रही है. भारत में इस कंपनी ने 20122 में प्रवेश किया और अब तक इसके माध्यम से 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी सेवा पंहुचा चुकी है. वर्तमान में दुनिया भर के 9 देशो में होम क्रेडिट अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.
IDFC First Wealth Credit Card Kaise Banwaye
Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le
Home Credit Ujjwal Card Kya Hai : What Is Home Credit Ujjwal Card In Hindi
Ujjwal Card को EMI card कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी क्योकि Home Credit Ujjwal Card एक ऐसा कार्ड है जो आपकी जरूरत के लिए खरीदे गए किसी भी सामान EMI पर खरीदने की सुविधा प्रदान करता है. इसीलिये इसे Ujjwal (EMI) card भी कहा जाता है.
आप इसके दिए गए शॉपिंग स्टोर से ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार की खरीद कर सकते है. और उसके भुगतान को EMI के रूप में कर सकते है ताकि आपकी आय पर कोई अतिरिक्त बोझ न पड़े. SBI IRCTC Platinum Credit Card | फ्री में बुक करे ट्रेन टिकट
Home Credit card को आप 100% Online और Paperless तरीके से Apply कर सकते है. यह अपने ग्राहक को Monthly ₹10,000 से ₹50,000 तक की Credit Limit प्रदान करता है. SBI Aurum Credit Card apply online in Hindi
अगर बात की जाए इसके Partners Shopping Store और Shops की, तो इसकी मोबाइल एप्लीकेशन पर वर्तमान में 31,000 से भी ज्यादा दुकाने और मॉल मौजूद है जहाँ से आप Online or Offline Shopping कर सकते है.
Popular Online Stores जैसे Amazon, Flipcart, TATA CLIQ, Make My Trip, Home Credit Electronics, EMI Store, Big Bazar, Home Town जैसे अन्य कई स्टोर से इलेक्ट्रॉनिक सामान आसान मासिक किस्तों में खरीदा जा सकता है. इसके अतिरिक्त यह भारत के 300 से भी ज्यादा शहरों में पर्सनल लोन भी प्रदान करता है आप जिसके लिए अप्लाई कर सकते है. SBI Personal Loan Kaise Le
होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के फायदे
- आप इस कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद कर सकते है.
- महंगे से महंगे सामान को आसान किस्तों में खरीद की सुविधा प्रदान करता है.
- होम क्रेडिट ईएमआई कार्ड के आवेदन में आपको बहुत कम दस्तावेज देने होते है.
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तब भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है.
- इस कार्ड के माध्यम से आप 3000 से ज्यादा पार्टनर्स शॉप में खरीद कर सकते है.
- समय पर भुगतान से आपकी क्रेडिट लिमिट को बढ़ा दिया जाता है.
- आपको पर्सनल लोन के लिए भी आप्शन मिल जाता है.
- 1 लाख का Life Insurance आपको साथ में दिया जाता है.
- 50000 का दुर्घटना बीमा भी साथ में मिल जाता है.
Home Credit ujjwal Card के लिए Eligibility
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के मध्य होनी चाहिए.
- आवेदक की आय का कोई नियमित श्रोत होना चाहिए.
- आवेदक के पास कोई बैंक अकाउंट होना चाहिए.
होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
Ujjwal EMI Card Fees & Charges
जोइनिंग फीस | ₹549 तक |
सालाना मेम्बरशिप चार्ज | ₹99 (पुराने ग्राहक के लिए नही) |
Late Payment | EMI की देय तिथि के 5 दिनों के अन्दर भुगतान करने पर पर कोई फीस नहीं |
Processing Fee | ₹799 तक |
APR | UP to 2% |
Taxe | 18% GST for all charges |
Days Past Due | 1 Day – 180 Days |
Late Payment Chages | ₹350 – ₹750 |
होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे : How To Apply Home credit ujjwal card
Home Credit Ujjwal Card Apply करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर ले कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी नहीं है तो आपको उज्जवल कार्ड मिलने में परेशानी हो सकती है और आपकी एप्लीकेशन निरस्त की जा सकती है. इसलिय होम क्रेडिट से कार्ड लेने के लिए आपका CBIL Score 700 या इससे ऊपर होना चाहिए.
Home Credit EMI Card को Online और Offline दोनों तरीको से Apply किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है जिसके माध्यम से आप Dijital KYC के माध्यम से अप्लाई कर सकते है. Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le
Online Apply Home Credit Ujjwal Card
- सबसे पहले Google Play Store से Home Credit App Install करे.
- अब अपने मोबाइल नंबर को डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करे.
- इसके बाद एप्लीकेशन को शुरू करे.
- अब अपनी मासिक आय को भरे.
- इसके बाद कुछ जानकारी भरकर Check Eligibility पर Click करे.
- पात्र होने पर आपको नेक्स्ट स्टेप को पूरा करना है.
- अब दिए गए फॉर्म में अपनी पर्सनल जानकारी भरे.
- इसके बाद अपना पूरा पता भरे.
- अब EKY के लिए अपना दस्तावेज अपलोड करे.
- अब आपका अकाउंट खुल जायेगा.
Offline Apply For Home Credit Ujjwal Card
अगर आप ऑफलाइन होम क्रेडिट ईएमआई कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको नजदीकी होम क्रेडिट स्टोर पर जाना होगा और वहा से आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. CashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले
Ujjwal Card Interest Rate
होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए आपको 0% से लेकर 40% तक मासिक ब्याजदर से ब्याज का भुगतान करना होता है. यह ब्याजदर आपके आय के श्रोत, क्रेडिट हिस्ट्री आदि पर निर्भर होती है. इसके अतिरिक्त आपको प्रोसेसिंग फीस, लेट फीस और अन्य शुल्क का भुगतान भी करना होता है.
Ujjwal card की लिमिट क्या है
होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड पर ₹50,000 तक की क्रेडिट लिमिट मिलजाती है. लेकिन शुरूआती दौर में आपको केवल ₹10,000 की लिमिट प्रदान की जाती है परन्तु समय पर भुगतान के माध्यम से आप इसे बढ़ा सकते है.
Home Credit के अन्य प्रोडक्ट्स
होम क्रडिट कंपनी EMI Card के अलावा भी अन्य कई प्रकार के वित्तीय प्रोडक्ट अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाती है जो नीचे दिए गए है-
- Home Appliances on EMIs
- Mobile Phone on EMIS
- Personal Loan
- Two-Wheeler Loan
- Home Credit Ujjwal card
- Home Loan
- Insurance
- Health Insurance
- Pocket Insurance
- Two Wheeler Insurance
होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड Helpline कस्टमर केयर नंबर
Customer care Number- 0124-662-8888 (Between 9:00am To 6:00pm)
Email – care@homecredit.co.in
Live Chat की सुविधा Website पर और App पर मौजूद है.
डिस्क्लेमर
Home Credit Ujjwal Card Apply के माध्यम से आज हमने होम क्रेडिट उज्जवल (EMI) कार्ड कहाँ से ले, और Home Credit Ujjwal Card Review की जानकारी प्रदान की है. आप क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय अपने जानकारी का इस्तेमाल करे. और जरूरत होने पर ही लोन के लिए जाये. किसी भी लोन या क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले उसके टर्म्स और कंडीशन को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़े.