Hero Housing Finance Home Loan in Hindi, HHFL Home Loan Interest Rate, Hero Home Loan Eligibility, Hero Housing Finance Home Loan Kise le, हीरो हाउसिंग फाइनेंस होम लोन अमाउंट, हीरो हाउसिंग फाइनेंस होम लोन कैसे मिलता है.
Hero Housing Finance se Home Loan Kaise le – Hero Housing Finance के माध्यम से होम लोन के बारे में आपको हम इस आर्टिकल में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है. Hero group आज देश का माना जाना ग्रुप है जो Automobile के क्षेत्र की बहुत बड़ी कंपनी है. हीरो ग्रुप के द्वारा हीरो हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HHFL) की शुरुआत की गयी थी जिसे Hero FinCorp के विस्तार माना जाता है.
HHFL के माध्यम से आप सरल, आसान और कम ब्याजदर पर होम लोन को ले सकते है, यह होम लोन की आशा रखने वाले ग्राहकों को डिजिटल तरीके से बहुत कम समय में होम लोन प्रदान कर देता है. आज हम आपको बताएँगे कि हीरो हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन कैसे ले और HHFL के माध्यम से कितने अमाउंट का लोन लिया जा सकता है इसके लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स और पात्रता के बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी मिलेगी.
Hero Housing Finance Home Loan क्या है – Hero Housing Finance Home Loan in Hindi
हीरो हाउसिंग फाइनेंस होम लोन (HHFL) के माध्यम से आप अपने नए घर के सपने को पूरा कर सकते है. हीरो होम लोन के अंतर्गत आपको Minimum ₹8 लाख और Maximum ₹5 करोड़ का लोन मिल जाता है. यह लोन अमाउंट आपकी आय, आपकी संम्पत्ति और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. Bandhan Bank Personal Loan Kaise Le
आप हीरो गृह ऋण के द्वारा प्राप्त लोन अमाउंट को 30 साल की आसान किस्तों में अदा कर सकते है. HHFL Housing Loan आपको बहुत ही कम समय में प्राप्त कर सकते है और यह डिजिटल प्रक्रिया के द्वारा प्रदान किया जाने वाला लोन है जहाँ आपको लोन लेने के लिए बहुत कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है.
Hero Housing Finance Home loan के लिए पात्रता – Eligibilty
- आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के मध्य होनी चाहिए (वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए)
- स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए उम्र सीमा 21 से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
- आवेदक एक वेतनभोगी या स्व नियोजित व्यक्ति होना चाहिए.
- आवेदक की नियमित इनकम होनी चाहिए.
- कार्य अनुभव – वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए कम से कम 2 साल और स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए कम से कम 3 वर्ष का होना चाहिए.
हीरो होम लोन के प्रकार – Types Of Hero Finance Home Loan
HHFL के द्वारा घर बनाने की जरूरत के अनुसार कई प्रकार की Home Loan Scheme को चलाया जाता है जो नीचे दी गयी है- बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन | ₹20 लाख तक का
1- Home Loan Plus– हीरो फाइनेंस होम लोन के द्वारा Home Loan Plus के माध्यम से लोन स्कीम को चलाया जाता है. जिसके तहत कोई भी Salaried Person अपनी Salary के 60% तक की EMI का लोन ले सकता है इसके अलावा Self-Employed 100% इनकम का भुगतान EMI के रूप में कर सकता है. यह लोन आपको 30 साल की लम्बी अवधि के लिए मिल सकता है.
HHFL Home Loan ऋण राशि 30 लाख रुपये तक, आप संपत्ति के बाजार मूल्य का 90% तक प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आपकी ऋण राशि 30 लाख से 75 लाख के बीच होती है, तो आप संपत्ति के बाजार मूल्य का 80% तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
अगर ऋण राशी 75 लाख से अधिक की होती है, तब आप संपत्ति के बाजार मूल्य का 75% तक प्राप्त कर सकते हैं.
2- Home Loan Purchase – अगर अपने पहले से किसी बैंक या वित्तीय संस्था से होम लोन ले रखा है और आपको बहुत ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है या आप उस संस्था के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से खुस नहीं है तो आप Hero Finance Home Loan Purchase Scheme के द्वारा लोन लेकर होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर का लाभ ले सकते है. HDFC Bank दे रहा है ₹40 लाख तक का लोन अभी अप्लाई करें >>>>>>
3- Home Construction/Extension/Improvement Loan– अगर आपके पास कोई भूखंड है और जिसपर आप घर का निर्माण करना चाहते है या अपने घर के विस्तार को करना चाहते है तो आप इसके लिए लोन ले सकते है यह लोन मौजूदा और नए ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है .
[LIC HFL] एलआईसी से होम लोन कैसे ले.
Home Credit Ujjwal Card Apply Online
हीरो फाइनेंस होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज –Required Documents for HHFl Home loan
- आईडी प्रूफ – आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड
- एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड.
- ऐज प्रूफ – आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस.
आय (केवल वेतनभोगी आवेदक के लिए)
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले 2 साल फॉर्म 16
- वेतन क्रेडिट को दर्शाने वाले पिछले 6 महीनों के बैंक खाते का विवरण
- वेतन ब्रेकअप के साथ नियुक्ति पत्र यदि वर्तमान रोजगार 1 वर्ष से कम पुराना है
संपत्ति से संबंधित दस्तावेज (यदि संपत्ति की पहचान की गई है)
- आवंटन पत्र / क्रेता समझौते / बिक्री विलेख की प्रति
- बिल्डर/डेवलपर/विक्रेता को किए गए भुगतान की रसीदें
अतिरिक्त दस्तावेज़
- पिछले 12 महीनों की बैंकिंग EMI/PEMI डेबिट दिखा रही है
- लॉगिन के समय BT ऋण का आरटीआर अनिवार्य है
- BT ऋण का SOA (पसंदीदा लेकिन जरूरी नहीं)।
- BT ऋण की स्वीकृति पत्र (पसंदीदा लेकिन जरूरी नहीं)।
Hero Finance Home Loan Interest Rate & Other Charges
ब्याज दर | फिक्स्ड लगभग 11.50% |
लोन एप्लीकेशन चार्ज | 3000 रुपये तक प्रारंभिक धन जमा। वेतनभोगी चेक के लिए + कर।5000 रुपये तक प्रारंभिक धन जमा। दूसरों के लिए + कर। |
Minimum Salary required | ₹15,000 |
Loan disbarment Charge | Upto 1% + Taxes for Cheque Salaried |
Processing Fees | Upto 3% + Tax |
Prepayment and For closure Charges | 3% +Tax |
Hero Finance Housing Loan EMI Calculator
अगर आप हीरो फाइनेंस से होम लोन लेना चाहते है तो आप Axis Bank Home Loan | Axis Bank Se Home Loan
Hero Finance Housing Loan EMI Calculator के माध्यम से अपनी EMI की जानकारी हासिल कर सकते है इसके लिए आपको अपना लोन अमाउंट, आय और कितने समय के लिए लोन चाहिए यह डालना होगा और आपके लोन पर पड़ने वाली ईएमई की जानकारी आपको मिल जाएगी.
Hero Finance Home Loan कैसे अप्लाई करे – How To Apply online HHFL Home Loan
- सबसे पहले आप herohousingfinace.com वेबसाइट पर जाये.
- यहाँ आप अपने लोन की स्कीम का चयन करे,
- अगले चरण में आपको अपनी बेसिक जानकारी देनी होगी.
- अपना नाम, पता, लोन अमाउंटआदि की जानकारी दिए गए फॉर्म में भरे.
- आपको अपनी इनकम और उसके श्रोत के बारे जानकारी प्रदान करनी होगी.
- जरूरी दस्तावेज उ[लोड करे.
- इस प्रकार आप HHFL Home Loan के लिए अप्लाई कर सकते है.
Hero Housing Finance se Home Loan Kaise le इस सम्बन्ध में यह जानकरी आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये और जानकरी पसंद आई हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें. Home Loan : होम लोन कैसे मिलेगा – जाने जरूरी
Hero Housing Finance ₹7 करोड़ तक का होम लोन प्रदान करता है
हीरो फाइनेंस होम लोन पर लगभग 12% pa की दर से ब्याज देना होता है .
HHFL Home Loan लेने के लिए 600 का सिबिल स्कोर होना चाहिए.