Google Pay se Loan kaise milega | Online Apply Google Pay Instant Loan

 Google Pay se Loan kaise milega, Google Pay Personal Loan : How To Apply, Interest Rate, Loan Amount & More In Hindi

Google Pay आज के ज़माने में बहुत ही Popular UPI पर आधारित Secure Payment Service है. जिसके माध्यम से आप कई कार्य कर सकते है. लेकिन क्या आप जानते है कि Google Pay se laon kaise milega. अहर आप नही जानते तो हम आपको इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे.

Google Pay Se Loan Kaise Le अगर यह जानकारी आपको चाहिए तो आप अंत तक पोस्ट में बने रहे, इस पोस्ट में हम Google Pay से लोया पर कितना ब्याज पड़ता है? गूगल पे कितने दिनों के लिए लोन देता है? Google Pay App se loan lene par kitne documents lagenge. Google Pay App से कौन कौन लोन ले सकता है और गूगल पे एप से लोन कितने दिनों में वापस करना पड़ता है? आधार से लोन कैसे मिलता है, पैन कार्ड से कितना लोन मिलता है आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी मिलेगी.

Google Pay App क्या है : What is Google pay in Hindi

 Google Company के द्वारा निर्मित Google Pay App एक डिजिटल पेमेंट एप है, जो यूंपीआई पर आधारित है. इस सर्विस को NPCI के द्वारा संचालित किया जाता है. इसके माध्यम से आप Instant bank में पैसो को Transfer किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त आप Google Pay App  के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, EMI Payment आदि कर सकते है.

Google Pay se Loan kaise milega लेकिन लोग आज के समय में अपने कार्य को पूरा करने में Loan की जरूरत महसूस करते है. तो अपने मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले पेमेंट एप की तरफ भी देखते है. Google Pay App भी आपकी इसमें सहायता भी कर सकता है.

Google Pay Loan Kaise deta hai

गूगल आज के समय में इन्टरनेट की दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी है जो आज सभी प्रकार की सुविधाए प्रदान करती है. इसने Google Pay App के माध्यम से Money Transfer, Bil Payment की सुविधा के साथ Loan Provide करने वाली कम्पनीज के साथ मिलकर Personal Loan को उपलब्ध कराने का कार्य भी करती है.

Google स्वयं तो लोन नहीं देता परन्तु यह आपके लिए ऋण प्रदान करने की सुविधा और उन Companies  का डाटा प्रोवाइड कराती है जहा से आप आसानी से व्यक्तिगत ऋण को ले सकते है.

गूगल पे से लोन के लिए आवेदन कैसे  करे : How To apply Loan From Google Pay in Hindi

Google Pay Se Loan kaise  Le यह जानकारी आपको हम नीचे चरणबद्ध तरीके से दे रहे है –

  1. सबसे पहले Google Play Store से Google Pay App को डाउनलोड करे
  2. फिर अपने मोबाइल नंबर से इसमें Sign Up करे
  3. नीचे की तरफ Scroll  करनेपर आपको Business Explore  का Option मिलेगा जिस पर Click करना होगा.
  4. यहाँ आपको कई Option मिलेंगे जहाँ से आपको Finance के आप्शन का चयन करना होगा.
  5. अब आपको कई Companies की List और एप मिलेगे जो लोन देने का कार्य करते है.
  6. इनमे आपको Zest Money, CASHe, Money View Loan. बजाज फाइनेंस आदि के लिंक मिलते है
  7. आप अपनी सुविधा के अनुसार Company का चयन करके लोन के लिए अप्लाई बटन पर क्लिक करे.
  8. यहाँ आपको अपने बेसिक जानकारी डालना है
  9. अपनी कांटेक्ट डिटेल डाले
  10. फिर अपने KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करे
  11. आने बैंक खाते की जानकारी डालने के बाद आपको अपने application को Submit कर देना है.
  12. आपकी Application Approve हने के बाद आपके खाते में पैसो का स्थानान्तरण कर दिया जाता है.

Google Pay से पर्सनल लोन लेने पर लगने वाले दस्तावेज

अगर आप गूगल पे से ऋण लेने पर आपको निम्न डाक्यूमेंट्स देने पड़ते है

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ

गूगल पे से कितना लोन मिल सकता है

Google pay के माध्यम से आप  1000 रु से लेकर 5 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है.

यह भी पढ़े>>>>> फ़ोन पे से लोन कैसे मिलेगा तुरंत पाए बिना ब्याज के लोन 

Google Pay से लोन लेने के लिए पात्रता : Eligibility for Google Pay Personal Laon

  • आवेदक भारत का नागरिक हो
  • उसकी उम्र 21 वर्ष से कम न हो
  • उसकी कोई नियमित इनकम हो

गूगल पे से लोन पर कितना ब्याज लगता है : Interest Rate of google pay loan

गूगल पे से लोन पर आपको बहुत ही कम ब्याज देना पड़ता है यह 0% से लेकर 29% तक हो सकता है. यह आपके लोन अमाउंट लोन लेने के समय और आपकी पिछली लोन हिस्ट्री पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़े …..

पर्सनल लोन लेने से पहले जान ले ..

एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा .

होम लोन मिलने का आसान तरीका..

फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा..

Phon Pe लोन कैसे मिलता है..

बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले 

SBI Aurum credit card के है ..

Google Pay कितने समय के लिए लोन देता है

यह आपको 90 दिनों से लेकर 60 महीने तक के लिए लोन देता है Google Pay personal लोन को आप इस समय सीमा के अन्दर अदा कार सकते है. यह लोन आपको ब्याज सहित वापस करना पड़ता है.

यह भी पढ़े>>>>> फ़ोन पे से लोन कैसे मिलेगा तुरंत पाए बिना ब्याज के लोन 

धनी एप से लोन कैसे मिलेगा 

तो दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये Google Pay Se laon Kaise milta hai ya गूगल पे से लोन कैसे ले इस सम्बन्ध में आपको कोई परेशानी हो रही हिया तो आप हसे पूछ सकते है.

आप कमेन्ट बॉक्स में जाकर या हमें मेल भी कर सकते है हम आपकी पूरी तरह से सहायता करेंगे. पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे धन्यवाद!

Leave a Comment

x
%d bloggers like this:
Join WhatsApp Group