FlashCash App : How To Apply, Interest Rate, Loan Amount, App Review & More In Hindi
FlashCash App se Loan Kaise le : Digital India Campaign के तहत बहुत सारी सेवाए ऑनलाइन मिल रही है, इसमें समय और पैसे दोनों की बचत होती है. तथा Fraud होने की सम्भावना भी कम रहती है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण है ऋण की आसानी से प्राप्ति, बैंक के माध्यम से लोन लेना काफी लेन्थी होता था, और बहुत सारे डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती थी.
लेकिन जबसे लोगो के पास मोबाइल केमाध्यम से Internet पंहुचा है, उनको बैंक जाना अब बहुत ही दुश्वारी का कार्य लगता है, क्योकि आज के समय में लोग अपने अधिकतर काम Mobile banking App के माध्यम से कर लेते है. लेकिन अब आप अपने Smart Phone App Loan भी ले सकते है.
Google Play Store पर कई ऐसे App मौजूद है, जो Instant Personal Loan Provide कराते है, आज हम एक ऐसे ही एप FlashCash Loan App Review करने वाले है, और जानेंगे कि फ़्लैश कॅश एप से लोन कैसे मिलता है, फ़्लैश कैश एप से लोन पर कितना ब्याज पड़ता है?
FlashCash App क्या है?
अगर आपको अचानक पैसो की जरूरत पड़ती है जैसे मेडिकल इमरजेंसी हो, या परिवार में या अपनी शादी हो, घर की मरमम्त करवानी हो तब Flace Cash App आपको Instant Loan प्रदान करता है.
FlashCash App JCFLASH Technology PVT LTD Company के द्वारा विकसित App है जो आपकी जरूरत के हिसाब से ऋण देता है. आप फ़्लैश कैश से इंस्टेंट लोन ले सकता है, तथा उसे EMI के रूप में धीरे – धीरे वापस कर सकते है.आइये जानते है FlashCash App se Loan Kaise le.
फ़्लैश कैश एप से कितना लोन ले सकते है – FlashCash App Loan Amount
अगर आपको किसी भी Emergency में ऋण की जरूरत पड़ती है तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से FlashCash Loan ले सकते है, FlashCash App Minimum 2,000रु. और Maximum 50,000रु. तक का लोन प्रदान करता है. लोन स्वीकृत होने के बाद ऋण की धनराशी को आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है.
FlashCash App कितने दिनों के लिए लोन देता है?
आप FlashCash App के द्वारा 91 दिनों से लेकर 365 दिनों तक के लिए लोन ले सकते है, आपको अपने द्वारा लिए गए लोन को इस Time Period में With Interest EMI के रूप में वापस करना होता है.
Interest Rate Of FlashCash Loan App – FlashCash App से लोन पर कितना ब्याज लगता है?
आपके द्वारा लिए गए व्यक्तिगत ऋण पर फ़्लैश कैश एप ब्याज लेता है, यह ब्याजदर कोई निश्चित नहीं होती है. FlashCash App Interest को प्रभावित करने के कई कारक होते है, जैसे आपके द्वारा लिए जाने वाला लोन अमाउंट, आपकी आय, आय का श्रोत, आपकी पिछली लोन हिस्ट्री, आदि.
इसलिए FlashCash App आपसे लिए कितना Interest लेगा यह निश्चित रूप से कह पाना मुश्किल है. लेकिन FlashCash app interest rate @ 0% to 29.95% वार्षिक ब्याज दर तक आपको देना पड़ता है.
उदाहरण के लिए
Interest Calculate of FlashCash App Loan
लोन अमाउंट- 12,000
ब्याज दर – 18%
समय – 240 दिन
कुल देय ब्याज 12000 x 18/100 x 240/365 = 819 रु.
Processing Fees And Other charge For FlashCash Loan
FlashCash App अपने द्वारा दिए गए पर्सनल लोन पर ब्याज के अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस के साथ अतिरिक्त शुल्क भी लेता है, यह भी आपके द्वारा लिए गए Loan Amount, लोन लेने की अवधि और आपके द्वारा प्रदान की गयी व्यक्तिगत जानकारी पर यह निर्धारित की जाती है.
अगर ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस को सबसे ज्यादा कोई चीज प्रभावित करती है तो वह है आपका क्रेडिट स्कोर. इसलिए हमेशा अपने क्रेडिट स्कोर को सही रखने का प्रयास करे. और अपने ऋण की समय पर अदायगी सुनिश्चित करे.
Processing Fees for short terms Loan | 61 दिनों के लिए जाने वाले लोन पर | 200 रु. से लेकर 1500 रु. Fixed |
Processing Fees for Installment Loan | 61 दिनों से ऊपर समय के लिए लोन पर | 350 रु. से लेकर 900 रु. Fixed |
FlashCash App Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप FlashCash App Loan Apply करते है तो आपको बैंक की तरह अधिक दस्तावेज नहीं देने पड़ते है. आपको मिनिमम डाक्यूमेंट्स लेकर लोन दे दिया जाता है. फ़्लैश कैश एप से लोन लेने के लिए आपको नेचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- सेल्फी
- बैंक खाते का स्टेटमेंट
लोन लेने के लिए पात्रता – Eligibility Criteria
अगर आप FlashCash Loan लेना चाहते है तो आपको निम्न शर्तो को पूरा करना होगा-
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर हो.
- आवेदक की कोई निश्चित मासिक आय हो.
- Monthly Income 18000 या इससे ऊपर हो.
जरूर पढ़े >>>>>> आईसीआईसीआई बिज़नेस लोन ले और अपना व्यापार स्टार्ट करे शिक्षा के लिए लोन कैसे ले कम ब्याज दर पर PHONE PE लोन कैसे ले घर के लिए लोन कैसे लिया जाता है Axis BAnk से पर्सनल लोन ब्याज बहुत ही कम SBI IRCTC Credit Card बुक करे फ्री टिकट
फ़्लैश कैश एप से लोन के लिए आवेदन कैसे करे – How to Apply Personal Loan from FlashCash app
FlashCash App se Loan Kaise le ? तो आपको बता दे FlashCash App se Personal Loan लेना बहुत ही आसान है, आपको बस कुछ ही घंटो में Loan Approve कर दिया जाता है. FlashCash company से Loan के लिए कैसे Apply करे आइये Step by Step जानते है-
- Step – 1. सबसे पहले Google Play Store पर जाकर FlashCash App को Download केरे.
- Step – 2. एप इनस्टॉल होने के बाद आपको अपना Mobile Number डालकर Sign Up करना है.
- Step – 3. आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा.
- Step – 4. FlashCash loan लेने के अगले चरण में आपको अपना आय का श्रोत डालना होगा जैसे आप नौकरी करते है या बिज़नेस.
- Step – 5. अब आपको Loan Section में जाकर Apply for Personal Loan पर क्लिक करना होगा.
- Step – 6. यहाँ आप अपने द्वारा लिए जाने वाले लोन अमाउंट को भरे.
- Step – 7. अब आपसे लिए जानेवाले लोन को कितने समय के लिए लेना है वह समय दर्ज करना होगा.
- Step – 8. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
- Step – 9. आपको अपनी आय की जानकारी देनी होगी.
- Step – 10. अपने Documents को upload करना होगा.
- Step – 11. डाक्यूमेंट्स अपलोड होने के बाद अपनी जानकारी को दुबारा चेक करने के बाद Application को Submit कर देना है.
- Step – 12. आपका ऋण के लिए आवेदन स्वीकृत होने के पश्चात् आपके लोन की धनराशी को आपके बैंक खाते में डाल दिया जाता है.
FlashCash App Customer care Number & Contact Support
अगर आपको फ़्लैश कैश लोन से सम्बंधित कोई जानकारी या शिकायत करनी है तो आप Flashcash App Loan Customer care Number 01204721900 पर कॉल कर सकते है.
या आप Emai ID service@flash4now.com पर जा सकते है.
FlashCash App Review & Detail
File Name | FlashCash-Quick and Easy Personal Loans App |
File Type | APK |
File Size | 14 Mb |
Version | Latest Version |
Downloads | 1M+ |
Ratings | 3+ |
आपके लिए महत्वपूर्ण लेख कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करे आधार कार्ड पर personal लोन लेने का तरीका LIC होम लोन सबसे कम ब्याज दर पर बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई पांच मिनट में २५ लाख खाते में Fair Money लोन किसे मिलेगा बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन : रेट प्रति ग्राम Gold Loan Kaise milega Bueno Finance से 10000 का लोन तुरंत प्राप्त करे
Q&A About Flash Loan App
Q. फ़्लैशकैश लोन एप से लोन मिलने में कितना समय लगता है?
A. FlashCash Instant personal Loan 30 मिनट से 2 घंटेमें मिल जाता है.
Q. Flashcash Loan app से लोन पर ब्याज कितना लगता है?
A. 29.96% Annual की दर से.
Q. Flashcash Loan prepayment Charge क्या है?
A. कोई चार्ज नहीं देना होता है.
Q. Flashcash App से पर्सनल Loan कितने समय में अदा करना जरूरी है?
A. 91 से 365 दिनों में.
Q. Flashcash App Loan का भुगतान किस प्रकार किया जा सकता है?
A. आप अपनी सुविधा अनुसार भुगतान के माध्यम को चुन सकते है जैसे UPI, Net Banking, Bank Account के द्वारा.
Q. Flashcash Loan पर लेट पेमेंट चार्ज क्या लगता है?
A. आपको Flashcash Loan पर प्रतिदिन के हिसाब से लेट पेमेंट चार्ज देना होता है.