Fair Money App : Online Application Process, Interest Rate, Time, Documents, Eligibility, Loan Amount & More in Hindi
आज के डिजिटल युग में सभी लोग इन्टरनेट के माध्यम से लगभग अपने काम कर लेते है, और ऑनलाइन कम करना पसंद भी करते है. चाहे ऑनलाइन पैसा कमाना हो, ऑनलाइन पैसे भेजना हो या फिर ऑनलाइन लोन अप्लाई करना हो.
सारे काम आप घर बैठे कर सकते है, आज हम आपको एक ऎसी ही Loan App के बारे में बताने वाले है जो आपको आपकी जरूरत पड़ने पर घर बैठे आधार कार्ड के माध्यम से लोन प्रदान करती है.
आपके पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है, जिसके माध्यम से आप मात्र पांच मिनट में लोन को ले सकते है. जो एप इतना फ़ास्ट और Instant Loan Provide कराती है उसका नाम है Fair Money Loan App.
Fair Money Loan app के माध्यम से आप बहुत जल्दी अपने जरूरत के लिए लोन की धनराशी को प्राप्त कर सकते है. आज हम इस पोस्ट में फेयर मनी से लोन कैसे लिया जा सकता है, fair Money Loan Apply online, Fair Money से लोन पर ब्याज कितना पड़ता है, fairmoney से लोन लेने में कितना समय लगता है आदि विषय पर चर्चा करेंगे.
Fair Money Loan App क्या है : What is fair Money app
Fair Money एक Instant Loan App है, जो काफी सुरक्षित और फ्री है जिसे आप Google Play Store से डाउनलोड के सकते है. Fair Money Mobile Banking App के माध्यम से आप मात्र 5 मिनट में अपनी जरूरत के लिए लोन ले सकते है.
Fair Money Apollo financial के साथ मिलकर काम करता है, अपोलो फाइनेंस एक Trusted company है जो फाइनेंस का काम करती है.
इस एप की शुरुआत जनवरी 11, 2018 में हुई थी, और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अबतक इसको 5M+ लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है!
Fair Money App Reviews
App Name | Fair Money Loan App |
Downloads | 5M+ |
Relies Date | January 11, 2018 |
App Size | 6.9 MB |
Ratings | 4.4 |
Tag Line | Instant Loan With FairMoney – Instant Loan App |
Fair Money से लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे : Necessary Document For Personal laon from Fair Money Personal Loan
जब भी किसी बैंक या लोन देने वाली संस्था से पर्सनल लोन या किसी अन्य लोन के लिए आवेदन किया जाता है तो वह कई प्रकार के डाक्यूमेंट्स को मांगते हैं.
लेकिन फेयरमनी पर्सनल लोन एप के माध्यम से लोन लेना काफ़ी आसान है इसमें लगने वाले Documents की List नीचे दी गयी है-
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (pan Card)
FairMoney Personal Loan लेने में आपको केवल ऊपर दिए गए दो दस्तावेज ही लगते है और आपको ऋण दे दिया जाता है.
FairMoney Personal Loan के लिए जरूरी बाते : Eligibility Criteria For fairMoney Loan
अगर आप फेयर मनी से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए कुछ आसान शर्तो को रखा गया है जो निम्न है-
- लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक हो.
- उसकी उम्र 18 वर्ष या उससे ऊपर हो.
- उसके पास अपना आधार और पैन कार्ड होना चाहिए.
FairMoney लोन कितना मिलता है : Maximum Loan Amount From Fair Money Loan App
अगर आप Fair Money App से Loan Apply करते है तो आपको 750 रु. से लेकर 50 हजार तक का लोन ले सकते है. यह एप आपकी छोटी से छोटी जरूरत को ध्यान में रख कर बनाया गया है, जो आपके लिए आपकी जरूरत के हिसाब से ऋण का प्रबंध करता है.
Interest Rate On FairMoney Loan : फेयर मनी से ऋण पर ब्याज दर कितनी लगती है
आप अपने सुविधा के अनुसार जितने समय के लिए पैसे उधार लेते है, फेयर मनी उतने समय के लिए ही आपसे ब्याज लेता है. Fair Money App Personal Loan पर 12 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के माध्यम से ब्याज लगता है.
Fair Money Loan Processing Fee, Late Fee & Other Charge
ब्याज के अतिरिक्त आपसे अतिरिक्त शुल्क भी चार्ज किये जाते है आपको Processing Fee के रूप में 3% लेकर 12% तक लगायी जाती है. इसपर 18% GST अलग से आपको देनी होती है, तथा अगर आप अपनी EMI चुकाने में देरी करते है तो आपकी 0.2% प्रतिदिन के हिसाब से लेट फीस को लिया जाता है!
FairMoney loan की विशेषता
- मात्र 5 मिनट में लोन का अप्रूवल
- लोन कही से और कभी भी अप्लाई कर सकते है.
- Credit Score और लोन हिस्ट्री की जरूरत नहीं.
- पैसा सीधे आपके खाते में ट्रासफर
- लोन चुकाने के आधुनिक और कई तरीके
Fair Money Instant Personal Loan कितने दिनों के लिए मिलता है
इस एप के द्वारा आपको 61 से 180 दिनों तक का लोन दिया जाता है आपको इसे चुकाने के लिए कई विकल्प दिए जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप समय पर इसे चुका सकते है.
Fair Money से लोन के लिए आवेदन कैसे करे : How To Apply FairMoney Personal Loan
फेयर मनी से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा –
- सबसे पहले Google Play Store से Fair Money Loan App को Download करे.
- अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से Sign Up करे.
- अब app के होम पेज से लोन के लिए Apply बटन पर क्लिक करे.
- कुछ आसन से सवालो के जवाब दे.
- अपने पहचान को प्रमाणित करे.
- Loan Offer से अपने लिए Loan को चुने.
- अपने बैंक की डिटेल डाले जिसपर आपको पेमेंट रेसिव करना है.
इस प्रकार आप Fair Money Loan Apply कर सकते है बहुत ही सरल और कम समय में लोन प्रदान करने का तरीका है.
Fair Money Personal Loan Repay कैसे करे
अपने द्वारा लिए गए लोन को आप बहुत हेई आसानी से Repay कर सकते है इसके लिए आप UPI, Credit Card, Debit Card, Mobile Wallet अथवा Net Banking किसी का भी उपयोग कर सकते है.
अगर आप हर महीने पे करने से छुटकारा पाना चाहते है तो आप अपने Repay को Set Auto Debit पर सेट कर सकते है. आपके द्वारा दिए गए खाते से EMI Auto Debit हो जाएगी.
Fair Money Customer Care Number
फेयर मनी के कोई कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध नहीं है आप किसी भी समस्या, जानकारी के लिए Email ID help@fairmoney.in पर संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़े
शिक्षा के लिए लोन कैसे ले कम ब्याज दर पर PHONE PE लोन कैसे ले घर के लिए लोन कैसे लिया जाता है आधार कार्ड पर personal लोन लेने का तरीका
तो दोस्तों आपको Fair Money Se Loan kaise Milta hai या Fair Money Se Loan kaise le इस सम्बन्ध में जानकारी पढ़कर कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में जाकर जरूर बताये. अगर आपको फिर भी FairMoney Personal Loan लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप हमसे Share कर सकते है, हमारे तरफ से आपकी पूरी सहायता की जाएगी.
आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है यह जानकारी हमारी वेबसाइट आपको प्रदान करती रहेगी. धन्यवाद !