Dhani App se Loan Kaise Le | Get Instant Loan Up to 15 Lakh from Dhani App

Dhani App se Loan Kaise Le, Dhani App Loan Review – Apply, Loan amount, Time, Documents, Interest Rate & More

Dhani App Loan के बारे में जानने से पहले यह जान ले कि Dhani App का पूरा नाम क्या है? Dhani App se Loan Kaise Le. तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि Dhani App का पूरा नाम है Indianbulls Dhani App.

आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको Dhani App Loan Detail in Hindi के माध्यम से जानेंगे कि धनी एप से लोन कैसे मिलता है? Dhani App कौन-कौन से लोन देता है? Dhani app कितना लोन देता है?

इस संसार में लोग पैसो को कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते है, लेकिन कभी – कभी क्सोई ऐसा अवसर आता है कि हमारी जमा पूँजी भी आवश्यकता को पूरा नहीं कर पाती.

तो ऐसी परिस्थिति में हम पैसे उधार लेने का बारे में सोचते है, और अपने सगे संबंधियों, दोस्तों से  Contact करते है, तथा उनसे अपनी परेशानी शेयर करते है!

लेकिन कभी – कभी हमें उनकी तरफ से निराशा हाथ लगती है, अब हमारे पास दूसरा विकल्प बचता है लोन लेना. आज के Digital युग में आप घर बैठे Online Loan Apply कर सकते है, और मिनटों में अपना लोन ले सकते है!

लेकिन अगर हम बैंक से लोन लेने की लिए संपर्क करेंगे तो वहां बहुत अधिक समय लगता है, इसलिए आज हम एक ऐसे एप के बारे में बताने वाले है जो आपको कुछ समय में ही उचित ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करता है.

 धनी एप क्या है – About Dhani App

What is Dhani app ? यह सवाल अक्सर लोगो के मन में आता है!  Dhani App instant loan provide करने वाली App है, जो अपनी फ़ास्ट सर्विस के बारे में लोगो की पसंद बन चुकी है! Dhani App के फाउंडर और चेयरमैन समीर गहलोत के द्वारा इस कंपनी के शुरुआत 2000 में की गयी थी. पहले इसका नाम IndiaBulls था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Dhani App कर दिया गया था.

फ़िलहाल इसके CEO अजीज मित्तल है, यह कंपनी मुख्या रूप से Real Estate Business करती है. इस कंपनी के द्वारा Housing Loan, Consumer Finance and Securities आदि देने का कम भी किया जाता है.

Indiabulls Dhani बहत पुरानी और विश्वसनीय कंपनी है, आज के समय में Dhani app काफी लोकप्रिय ऋण प्रदान करने का साधन बन चूका है. और लोग इसको बहुत पसंद कर रहे है, अभी तक इसको 100M+ लोगो द्वारा Download किया जा चूका है!

Dhani App कौन से लोन देता है

धनी एप के द्वारा आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से कई प्रकार क्र लोन दिए जाते है, जिनको काफी कम समय में मंजूर किया जाता है Dhani aap के द्वारा दिए जाने वाले Loan की List  नीचे दी गयी है-

  • पर्सनल लोन (Personal Loan)
  • बिज़नेस लोन (Business Loan)
  • एजुकेशन लोन (Education Loan)
  •  कार लोन (car Loan)
  • होम लों (Home Loan)
  • टू-व्हीलर लोन (Two-Wheeler Loan)
  • ट्रेवल लोन (Travel Loan)
  • वेडिंग लोन (Wedding Loan)
  • मेडिकल लोन (Medical Loan)

Required Document For Get Loan From Dhani App – धनी एप से लोन लेने के लिए अवश्यक दस्तावेज

 Dhani App के द्वारा Loan apply करने के लिए बहुत कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, आपको बस नीचे दिए गए दस्तावेज लेकर आवेदन करना है और आप पांच मिनट में 15 लाख तक का लोन मंजूर करा सकते है-

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. पैन कार्ड  (Pan Card)
  3. इनकम प्रूफ (Income Proof)
  4. मोबाइल नंबर ( Mobile Number)
  5. ईमेल आईडी (E-Mail ID)

इसके अलावा आपको Dhani app Personal Loan लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं लगेंगे, आप इन सभी  दस्तावेजो की मदद से EKYC करने के उपरांत लोन ले सकते है.

Dhani App se Loan Kaise Le Eligibility

  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक हो.
  • Past Loan history ख़राब नहीं होनी चाहिए.
  • आपका नियमित आय का साधन होना चाहिए.

धनी एप को कैसे Download करे?

Dhani App Android And IOS दोनों Platform पर उपलब्ध है, आप अपने System की Requirement के अनुसार अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है.

आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Dhani App Install  कर सकते है-

Step- 1.

 Google Play Store या Apple App Store में जाये और dhani app search करे या हमारे लिंक पर जाकर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है.

Step-2.

Application Download होने के बाद उसे Install करे.

Step -3.

एप इनस्टॉल होने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर की साहयता से अपना अकाउंट बनाये.

Dhani App से Loan कैसे ले

आप जब अपने Smart Phone में IndiaBulls Dhani App Download कर चुके होते है, उसके पश्चात आप अपने अकाउंट को बनाते है. अकाउंट बनाने के पश्चात आप लोन के लिए Online Apply कर सकते है.

आगे के चरणों में हम आपको उन तरीको को बताने वाले है जिनके माध्यम से आप आसानी से धनी एप से लोन के लिए आवेदन कर सकते है-

Step -1.

एप के इंस्टाल होने के बाद आपने मोबाइल में धनी एप्प को खोले.

Step -2.

यहाँ आपको Login/Sign up  के Option पर Click करे, और अपना मोबाइल नंबर डाले.

Step -3.

दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको Inter करना होगा.

Step -4.

Login होने के पश्चात आपको आपके Dashboard में लोन की लिस्ट मिलेगी जहाँ से आपको Personal लोन को select करना होगा.

Step -5.

 अब आप Loan Application पर क्लिक करे, जहाँ आपको दो आप्शन मिलेगे 1. Salary, 2. Self Employer

आप उनमे से अपनी income  के अनुसार selection करे.

Step -6.

अब एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी डिटेल जैसे नाम, पता, इनकम, ईमेल, पैन नंबर, आधार नंबर आदि को Fill करना होगा और Next Button पर Click करे.

Step -7.

अब अपने लिए मंजूर की जाने वाली राशी को भरे, Dhani app के माध्यम से आपको 1,000 से लेकर 15,00,000 तक का लोन मिल सकता है.

Step -8

अब आपको अपनी जानकारी सही-सही भरकर और चेक करने के उपरांत उसे सबमिट कर दे, आपके द्वारा भेजी गयी एप्लीकेशन को Indiabulls की टीम सत्यापित करती है! सत्यापन करने के उपरांत आपके द्वारा दिए गए Contact Number और Email ID पर आपको सूचित कर दिया जाता है!

अगर आपका लोन Approve हो जाता है तो आपके द्वारा दी गयी जानकारी, आय के श्रोत और CBIL Score को देखते हुए आपके लोन के राशी की जानकारी और आगे के प्रोसेस के बारे में आपको सूचित कर दिया जाता है.

Interest rate of Dhani App Loan – धनी अप्प के द्वारा ऋण पर ब्याज दर क्या लगती है?

कोई भी ऋण प्रदान करने वाली संस्था हो वह प्रदान किये जाने वाले लोन पर ब्याज वसूल करती है! परन्तु इनमे कोई समानता नहीं होती है, प्रत्येक बैंक, ऋण दाई संस्था, कंपनी की अपनी अलग ब्याज दर होती है!

इस लिए किसी भी एप या लोन देने वाली संस्था से लोन लेने से पहले उसके ब्याज दर और लोन पर लेने वाले अतिरिक्त शुल्क की जानकारी अवश्य कर ले.

Dhani App की ब्याज दर काफी कम है अगर आप धनी एप से व्यक्तिगत ऋण लेते है तो आपको 11.99% की दर से ब्याज देना पड़ता है<

इसके अलावा लोन पर 3% Processing Fee भी Charge के जाती है, अगर अन्य बैंक या App से Dhani App को Compare किया जाये तो आपको लोन लेने के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है.

Dhani App से कितना लोन मिल सकता है?

Loan Amount की बात करे तो धनि अप्प आपको आपकी आय के अनुसार और आपके क्रेडिट स्कोर को देखते हुए आपके लोन की राशी को तय करता है. समय तौर पर आपको Dhani App के माध्यम से रु.1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन मिल जाता है.

EMI कैसे तय की जाती है

Dhani App EMI के द्वारा आपको अपने द्वारा ली गयी धनराशी को वापस करने का विकल्प देता है, आप अपनी सुविधानुसार अपनी ईएमआई को तय करवा सकते है.

आपको अपने Form को Fill करते समय अपने EMI Option को सेलेक्ट करना होता है, आप अपने लोन की क़िस्त को अपने क्रेडिट कार्ड, बैंक खाते के माध्यम से अदा कर सकते है!

धनी एप से लोन की किस्तों को आप तीन महीने से लेकर चौबीस महीने तक तय करवा सकते है, पहले इसमे 48 महीने का आप्शन भी दिया जाता था. अधिक जानकारी के लिए Dhani App Official Website indiabullsdhani.com पर जा सकते है.

आप जिस भी खाते से अपनी EMI भरना चाहते है, उस खाते की Detail को प्रदान करना पड़ता है.फिर आपकी क़िस्त automatic तरीके से कट जाती है.

Dhani app के फायदे

धनी एप के इस्तेमाल करने के कई फायदे है, अन्य  लोन देने वाली एप की तुलना में  लोग इसका इस्तेमाल ज्यादा कर रहे है, आइये जानते है कि Dhani app Use करने के क्या Benefits है-

  • यह एप एक तरह से पूर्ण भारतीय एप है.
  • Dhani Loan app काफी ज्यादा Popular है, यह बहुत आसानी से ऋण देता है.
  • लोन लेने के लिए ज्यादा Documents की जरूरत नही पड़ती.
  • आधार कार्ड से लोन लेने का बहुत ही अच्छा विकल्प.
  • मात्र पांच मिनट में लोन अप्रूव होने की सुविधा.
  • 12 लाख तक का लोन मात्र कुछ मिनट में.
  • कम ब्याज दर पर EMI की सुविधा.
  • अपनी सुविधानुसार  EMI तय करने की सुविधा.
  • Low processing Fee पर ऋण की उपलब्धता.

यह भी जाने ………

पर्सनल लोन लेने से पहले जान ले ..

एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा .

होम लोन मिलने का आसान तरीका..

फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा..

Phon Pe लोन कैसे मिलता है..

बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले 

SBI Aurum credit card के है ..

FAQs  About Dhani App

Dhani app क्या है?

Dhani App Indiabulls Company द्वार संचालित एक Loan app है, जहाँ से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे मात्र आधार और पैन की मदद से रु. 1000 से रु. 15,00,000 तक का लोन ले सकते है!

धनी लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

Dhani App से लोन लेने पर आपको 11.99 प्प्रतिशत की दर से ब्याज देना पड़ता है!

Dhani App से कितना लोन मिल सकता है?

Dhani App से पन्द्रह लाख तक का लोन मिल सकता है.

Dhani Loan Customer Care Number क्या है?

धनी पर्सनल लोन कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर है 18604193333 यह चौबीसों घंटे सेवा उपलब्ध करता है! इसके अतिरिक्त आप Dhani Loans: 0124-6165722 पर भी कॉल कर सकते है.

Leave a Comment

x