डीसीबी बैंक पर्सनल लोन लेने के बारे में अगर आप सोंच रहे है तो DCB Bank Personal Loan से Related यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी है. हम आपको यहाँ डीसीबी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है.
डीसीबी बैंक क्या है – About DCB Bank
DCB Bank India का एक माहत्वपूर्ण प्राइवेट सेक्टर का कामर्शियल बैंक है जिसका मुख्यालय मुंबई. महाराष्ट्र में स्थित है. 31 मई 1995 में DCB Bank की स्थापना की गयी थी. वर्तमान में डीसीबी बैंक की भारत भर में 350 से अधिक शाखाये और 800 ATM के साथ अपने ग्रहको तक सेवाओ को पहुचा रही है.
डीसीबी बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों तक सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाओ को पहुचाता है, यह बैंक देश के नागरिको तक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, गोल्ड लोन, बिज़नेस लोन आदि की सुविधा प्रदान करता है.
DCB Bank के द्वारा व्यक्तिगत, छोटे एवं माध्यम व्यवसायों और कॉर्पोरेट के लिए सभी प्रकार बैंकिंग सेवाओ की पहुच सुनिश्चित करता है.
अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है जिसका इस्तेमाल आप अपनी व्यक्तिगत जरूरत जैसे घर की मरम्मत, स्कूल की फीस भरने, यात्रा व्यय, मेडिकल इमरजेंसी आदि के लिए करना चाहते है तो आप डीसीबी बैंक से कम समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. DCB Bank से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा या डीसीबी बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? इससे सम्बंधित पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में प्रदान करने वाले है.
इस पोस्ट में हम आपको डीसीबी बैंक लोन लेने के लिए पात्रता, डाक्यूमेंट्स, ब्याज दर और समयावधि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे, इसलिए आप अंत तक इस पोस्ट को जरूर पढ़े. आपको इस पोस्ट में डीसीबी बैंक लोन से रिलेटेड सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी.
डीसीबी बैंक के द्वार प्रदान किये जाने वाले लोन के प्रकार – DCB Bank Loan Products
DCB Bank personal Loan के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की जरूरतों के हिसाब से लोन प्रदान करता है, आप अपनी आवश्यकता के अनुरूप Loan Products के लिए Apply कर सकते है. डीसीबी बैंक के द्वारा प्रदान किये जाने लोन इस प्रकार है-
- डीसीबी होम / माइक्रो होम लोन (DCB Home / Micro Home Loan)
- डीसीबी बिजनेस / माइक्रो बिजनेस लोन (DCB Business / Micro Business Loan)
- डीसीबी गोल्ड लोन (DCB Gold Loan)
- डीसीबी वाणिज्यिक वाहन ऋण (DCB Commercial Vehicle Loan)
- डीसीबी कार लोन (DCB Car Loan)
- डीसीबी ट्रैक्टर लोन (DCB Tractor Loan)
- डीसीबी केसीसी लोन (DCB KCC Loan)
- डीसीबी पर्सनल लोन (DCB Personal Loan)
- डीसीबी एसएमई लोन (DCB SME Loan)
- बीमा के लिए डीसीबी लोन (DCB Loan for Insurance)
डीसीबी बैंक पर्सनल लोन हाईलाइट
Loan Type | Peesonal Loan |
Loan देने संस्था | DCB Bank |
Interest Rate | 9.99% प्रतिवर्ष से शुरू |
Loan Amount | Minimum ₹ 1 Lakh Maximum ₹ 5 Lakh |
Eligibility Applicant Category | Salaried Individuals |
Applicant Age | 25 Years to 60 Years |
Processing Fees | Up To 3% of Loan Sanctioned |
Loan Tenure | 12 To 60 Months |
पूर्व भुगतान शुल्क | बकाया राशी का 5% |
CBIL Score | 750 या इससे अधिक |
डीसीबी बैंक पर्सनल लोन क्या है? What is DCB Personal Loan
DCB Personal Loan वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए प्रदान किया जाता है. इस लोन के लिए पब्लिक लिमिटेड कंपनियों, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों, केंद्र और राज्य सरकार के उपक्रम बहुराष्ट्रीय निगमों, प्रतिष्ठित साझेदारी फार्मों और नियमित रूप से सैलरी प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है.
अगर किसी भी Salaried Person को अपनी किसी भी जरूरत के लिए ऋण की आवश्यकता होती है तो वह DCB Bank Personal Loan Apply कर सकता है.
पर्सनल लोन एक असुरक्षित ऋण (Unsecured Loan) की श्रेणी मी आता है. जिसका उपयोग लोन लेने वाला व्यक्ति शादी के खर्चो, घर की मरम्मत, यात्रा व्यय, स्कूल या कॉलेज की फीस के लिए, किसी भी खरीदारी के लिए या अपनी अन्य जरूरतों के लिए कर सकता है.
DCB Bank अपने कुछ चुनिन्दा और पुराने ग्राहकों के लिए Instant personal loan Approved करता है जिससे आपकी जरूरत के लिए तुरंत धन की व्यवस्था हो जाती है.
डीसीबी बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं/लाभ
DCB Personal Loan की कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार है-
- डीसीबी बैंक पर्सनल लोन के लिए किसी भी प्रकार की गिरवी (Collateral) की आवश्यकता नहीं है.
- डीसीबी बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की जरूरत होती है.
- डीसीबी बैंक आकर्षक और कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है.
- डीसीबी बैंक के लोन लेने की प्रोसेसिंग फ़ास्ट है और आपको कम समय में लोन प्राप्त हो जाता है.
- फ्लेक्सिबल रीपेमेंट के कारण आपको लोन अदा करने में आसानी रहती है.
- डीसीबी बैंक के द्वारा प्रदान किया जाने वाला ऋण आप आसान किस्तों में अदा कर सकते है.
डीसीबी बैंक पर्सनल लोन पर लितना ब्याज पड़ता है – DCB Bank Personal Loan Interest rate
DCB bank Personal loan Interest Rate कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे कस्टमर की प्रोफाइल, लोन अमाउंट, लोन अदा करने की समय सीमा, आवेदक की मासिक आय, क्रेडिट स्कोर आदि.
लेकिन सामान्य तौर पर निम्न प्रकार से ब्याज दर चार्ज करती है-
DCB Bank Personal Loan Interest Rate And Other Charges
DCB Bank Personal Loan Amount | ₹ 1 Lakh To ₹ 5 lakh |
Interest Rare | 13% pa to 25%pa |
Loan Processing Fee | 2%-3% of Loan Amount |
Prepayment Charge | 5% of Out Standing Principal |
Penal Interest | 3.6%pa/3%pm of the irregular |
Cheque /ECS Swap Charge | ₹500/ per Event +GST |
Cheque Bounce Charge | ₹750/ Per Event +GST |
डीसीबी बैंक पर्सनल लोन के लोए पात्रता – Eligibility Criteria of DCB bank Personal Loan
डीसीबी बैंक से पर्सनल लोन लेने से पहले आपके लिए यह जान लेना आवश्यक है कि डीसीबी बैंक से लोन कौन ले सकता है या डीसीबी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी जरूरी है-
- डीसीबी बैंक पर्सनल लोन के ऐसे सभी व्यक्ति पात्र है जो नियमित वेतन प्राप्त करते हो जैसे निजी/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों, सरकारी कर्मचारी, बहुराष्ट्रीय निगमों, प्रतिष्ठित साझेदारी फर्मों और अन्य कंपनियों में काम करने वाले salaried Individuals आदि.
- इसके अतिरिक्त स्व-नियोजित (Self-Employed Professionals) व्यक्ति जैसे चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट वर्क अकाउंटेंट, डॉक्टर, इंजीनियर, कंपनी सेक्रेटरी, आर्किटेक्ट आदि भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
- इसके अतिरिक्त Self-employed non-professionals जैसे ट्रेडर्स,मर्चेंट्स, कंसलटेंट आदि भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
- प्राइवेट व्यवसाय के मालिक, भागीदार और निदेशक तथा लिमिटेड कंपनियां आदि के लिए लोन दिया जाता है.
- वेतनभोगी व्यक्तियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों को कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव होना आवश्यक है.
DCB Bank Personal Loan के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
डीसीबी बैंक से लोन लेने के लिए निम्न आयु वर्ग के लोग ही आवेदन कर सकते है-
- वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए 25 से 60 साल
- Self-employed Person के लिए 25 से 65 साल
DCB Bank Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
अगर आप डीसीबी बैंक से लोन के लिए अप्लाई करने जा रहे है तो आपके पास नीचे दिये गए दस्तावेज होने जरूरी है-
वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए | स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए |
पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि. निवास का प्रमाण – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि. वेतन पर्ची – पिछले 3 महीने की सैलरी खाते का स्टेटमेंट – पिछले 3 महीने का 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो कर्मचारी पहचान प्रमाण | पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि. कार्यालय निवास प्रमाण खाते का स्टेटमेंट – पिछले 3 महीने का आय का प्रमाण – पिछले 2 सालो की लाभ हानि खाते का विवरण 2पासपोर्ट साइज़ फोटो रोजगार का प्रमाण |
डीसीबी बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे? How To Apply DCB Bank Personal Loan
SBI e-Mudra Loan : पांच मिनट में ₹ 100000 का लोन तुरंत मिलेगा 2023
SBI Aurum Credit Card apply online
ICICI Bank Home Loan 2023 | आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे लें
डीसीबी बैंक के द्वारा लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. अगर आप ऑफलाइन लोन लेना चाहते है तो आपको डीसीबी बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगे और वहा आप पर्सनल लोन के आग्रह करेंगे.
बैंक के द्वारा आपको लोन से जुडी सारी जानकारी प्रदान की जाएगी और आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा जिसे आप भरकर जमा करदे साथ में आपको जरूरी दस्तावेज भी सल्लग्न करने होगे.
अब हम आपको नीचे डीसीबी बैंक से पर्सनल लोन के online Apply कैसे करे इसके बारे विस्तृत तरीके से बता रहे है-
- सबसे पहले आप डीसीबी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट dcbbank.com पर जाये.
यहाँ होम पेज में आपको NEED LOAN का Option दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपको Personal Option पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको Leave Your Number पर क्लिक करना होगा.
अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, स्टेट का नाम और सिटी का चयन करने के बाद सबमिट कर देना है.
- इस प्रकार बैंक के द्वारा आपके द्वारा दिए गये नंबर पर कॉल की जाएगी और आगे लोन के बारे जानकारी दी जाएगी और आपको आगे का प्रोसेस बताया जायेगा.
DCB Bank Personal Loan EMI Calculator
कोई भी व्यक्ति लोन लेने से पहले अपनी मासिक आय के अनुरूप ही किस्तों के भुगतान के लिए तैयार होता है इसके लिए आप डीसीबी बैंक की ईएमई की गणना के लिए DCB Bank Personal Loan EMI Calculator का इस्तेमाल कर सकते है.
EMI Calculation के लिए आपको Loan Amount, Tenure और Interest Rate डालना है और आपको ईएमई की जानकरी प्राप्त हो जाएगी..
Axis Bank Home Loan | एक्सिस बैंक से होम कैसे लें
SmartCoin App से Personal Loan कैसे ले
DCB Bank Personal Loan Customer Care Number
Personal Loan या अन्य किसी भी जानकरी के लिए आप डीसीबी बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है-
कस्टमर केयर नंबर (Toll Free) -1800 123 5363 अथवा 1800 209 5363
Email लोन से सम्बंधित : Loan@dcbbank.com
अनिवासी भारतीयों के लिए :-
Customer Care Number – +91 22 61271000
टोल-फ्री नंबर (भारत): 1800 123 5363 अथवा 1800 209 5363
Email : nri@dcbbank.com
डाक ब्यवहार का पता :-
डीसीबी बैंक लिमिटेड, पी.ओ. बॉक्स नंबर 7643,
मलाड (पश्चिम), मुंबई 400064, भारत